आज हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहता है, परंतु वे नहीं जानते है कि वे अपना Business kaise kare या अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें मै आपको इस आर्टिकल मे बताउंगा कि आप Business Kaise Shuru Kare।
बहुत से लोग होते है जो बिना किसी जानकारी और अनुभव के बिजनेस शुरु कर देते है और अपना पैसा बिजनेस मे लगा देते है। ऐसे लोग मार्केट मे लम्बे समय तक अपना बिजनेस नही चला पाते है और उन्हे बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
तथा वे अपने बिजनेस मे फैल हो जाते है और हार मानकर बैठ जाते है। जो लोग बिजनेस कैसे करें या खुद का बिजनेस कैसे शुरु करें? तथा बिजनेस को शुरु करने की प्लानिंग के साथ बिजनेस स्टार्ट करते है वे मार्केट मे अपने बिजनेस को बनाए रखते है।
यदि आप जानना चाहते है कि Khud Ka Business Kaise Shuru Kare तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े।
Business Kaise Shuru Kare – अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
हैलो दोस्तो यदि आप अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें जानना चाहते है तो मै आपको इस आर्टिकल मे बताउंगा कि नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपको क्या करना चाहिए। जिससे आप एक सफल बिजनेस को शुरु कर सके। किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले यह जनना बहुत जरुरी है कि इस बिजनेस की मार्केट मे कितनी डिमांड है।
आप जिस बिजनेस को शुरु करना चाहते है उसे आप कैसे शुरु करेंगें? यह जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। इस आर्टिकल मे आप पढ़ेगें कि आप स्टेप बाइ स्टेप बिजनेस कैसे करें? आप भी इस आर्टिकल को पुरा पढ़कर अपना खुद का नया Business Kaise Kare In Hindi में जानकर आसानी से कर सकते है।
1. हमेशा पॉजिटीव सोचना
पॉजिटीव सोच किसी भी काम को सफल करने का आधारभुत स्टेप होता है। जो व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा ही होता है। यदि कोई व्यक्ति किसी काम के सफल होने के बारें मे सोचे और अपना प्रयास करता रहता है तो वह एक दिन सफल जरुर हो जाता है। कहा भी जाता है-
मन के हारे, हार है। मन के जीते, जीत है।।
इसका अर्थ है जो व्यक्ति काम के शुरु होने से पहले या कभी भी हार मान लें या असफलताओं के बारें मे सोचें तो कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। और यदि कोई व्यक्ति किसी काम को करने की ठान लें या उसके सफल होने के बारें मे सोचकर प्रयास करे तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
इसलिए हमे हमेशा पॉजिटीव या सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सकरात्मक सोच आपको बिजनेस को शुरु करने और उसे सफल बनाने के लिए काफी मदद् करता है।
2. बैस्ट बिजनेस आइडिया सोचे (Business kaise kare)
अपना बिजनेस शुरु कैसे कर सकते है तो सबसे पहले आप एक बैस्ट बिजनेस आईडिया सोचना होगा। आप यह बिजनेस आईडिया मार्केट मे चल रहे किसी प्रोडक्ट की डिमांड के आधार पर अनुमन लगा सकते है। आप उसी बैस्ट बिजनेस आइडिया को चुने जिसकी मार्केट मे डिमांड बहुत ज्यादा है और इसका कम्पीटिशन हो।
तथा आप Naya Business Kaise Shuru Kare के बारें मे सोचे जिसकी डिमांड को बैहतर तरीके से आप पुरा कर सके और लोगो या ग्राहको को बैस्ट प्रोडक्ट दे सके।
3. बिजनेस करने की प्लानिंग
किसी भी काम को शुरु करने से पहले उसकी प्लानिंग करना बहुत जरुरी होती है। क्योंकि आपकी प्लानिंग बताएगी कि आपको इस बिजनेस मे आपको कितना नुकसान होगा और कितना प्रोफिट होने की संभावना रहेगी। बिजनेस प्लानिंग के जरिए आप बिजनेस को समझ सकेंगे कि इस बिजनेस मे क्या चाहिए और कितना चाहिए।
बिजनेस प्लानिंग मे बिजनेस मे होने वाला खर्च और मजदुरो की सैलेरी तथा दुकान का किराया और अन्य खर्चे को पहले से ही अनुमान लगाया जाता है, जिससे आपको इस बिजनेस मे होने वाले हानि- लाभ का पता चल जाता है। जिस बिजनेस मे आपको लाभ मिलता है और मार्केट मे अधिक डिमांड वाले बिजनेस को शुरु करना चाहिए।
4. दुसरों से सलाह लेना (अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें)
हम जिस काम को शुरु करते है या कर रहे होते है तो हमे उस बिजनेस मे ज्यादा अनुभव और दुरदर्शिता न होने के कारण हम उस काम या बिजनेस मे होने वाले लाभ–हानि और बिजनेस मे आने वाली समस्याओ से बैखबर होते है। और हमे बाद में समस्याओ का सामना करना पड़ता है तथा बिजनेस असफल रहता है।
इसलिए हमे कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले बिजनेस के अनुभवी व्यक्तियों से चर्चा कर सलाह अवश्य लेनी चाहिए। दुसरें अनुभवीं व्यक्तियों से सलाह लेने से आप बिजनेस के लाभ-हानि और इसमे आने वाली समस्याओं के बारें मे आपको जानकारी हो जाती है। इससे आप बिजनेस मे आने वाली समस्याओं का सामाधान पहले से ही कर पाते है।
Business Kaise Shuru Kare तो इसी समय हमे एक बार दुसरों से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए, भले ही आपको इसके बारें मे अनुभव हो। परंतु दुसरों से सलाह लेने के बाद उस पर विचार करे अपने दिमाग और अनुभव से सोच समझकर बिजनेस को शुरु करना चाहिए।
5. बिजनेस का अच्छा नाम सोचे (Business Kaise Shuru Kare)
बिजनेस की प्लानिंग करने के बाद अपने बिजनेस का एक अच्छा-सा नाम सोचना चाहिए। बिजनेस का नाम ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़कर हर किसी को पत्ता चलना चाहिए की यह बिजनेस कौनसा है। बिजनेस का नाम ऐसा सोचे की एक बार नाम पढ़ने पर दुसरों के दिलों-दिमाग मे छप जाए।
जिससे किसी व्यक्ति सीधे ही आपका नाम लेकर सामान खरीदे। बिजनेस का नाम छोटा होना चाहिए। हालांकि कोई भी बिजनेस अपने नाम से नही काम से लोकप्रिय होता है। यदि आपका बिजनेस नाम बड़ा है तो आप इसका लघु रुप भी इस्तेमाल कर सकते है, जिससे ग्राहको को नाम याद रखने मे आसानी होगी।
6. बिजनेस के बारे मे जानना
दोस्तो आप जिस काम को करना चाहते है उस काम या बिजनेस के बारे मे पुरी जानकारी लेना अति आवश्यक है। कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले आपको पत्ता होना चाहिए कि आप जो प्रोडक्ट बनाएगें उसकी मार्केट मे डिमांड कितनी है। और क्या इस प्रोडक्ट के बिक्री पर आपको लाभ होगा या नहीं, की जानकारी होना अति आवश्यक है।
आप जिस बिजनेस को शुरु करना चाहते है। आप उस बिजनेस की पहले परिकल्पना करें और सोचे की आप किस प्रकार प्रोडक्ट को बनाएगें और उसे ग्राहको और जरुरतमंदों के पास कैसे पहुँचाएगें। इससे आपको बिजनेस मे आने वाली समस्या के बारे मे जानकारी हो जाएगी।
आप उस बिजनेस के भविष्य के बारें मे सोचे कि क्या यह बिजनेस भविष्य मे चल पाएगा और इस बिजनेस की लोगों को कितनी जरुरत है। आप इस बिजनेस के बारे मे मार्केट से छोटी से छोटी जानकारी होसिल करें जो आपको बिजनेस को चलाने मे काफी मददगार होगी।
7. बिजनेस की मार्केट मे डिमांड देखे
बिजनेस की मार्केट डिमांडिंग देखना बहुत ही जरुरी है। आप यह जानने का प्रयास करें कि मार्केट मे आपके बिजनेस की क्या डिमांड है? तथा यह भी देखे कि उस बिजनेस मे आपको प्रोफिट होगा कि नहीं। मार्केट डिमांडिंग आपको बताएगी आपका बिजनेस कैसा चलेगा।
8. अपना लक्ष्य निर्धारित करें
बिजनेस को एक ऊँची बुलंदी तक पहुँचाने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी। तथा हर दिन, सप्ताह, महिना, वर्ष के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर काम करें और उस लक्ष्य को पाने की भरपुर कोशिश करें। जब तक आप लक्ष्य बनाकर काम नही करेंगे तो आपको अपने बिजनेस पर फोकस नही रहेगा और आप बिजनेस मे असफल हो सकते है।
आप यह लक्ष्य बनाए कि इस निश्चित समय मे आप यह टास्क पुरा करके ही रहेगें चाहे कुछ भी हो जाए। इससे आप आसानी से धीरे धीरे अपने लक्ष्यो को प्राप्त करते जाएगें और आप एक सफल बिजनेसमैन जाएंगे।
9. बिजनेस की अच्छी लोकेशन ढुँढे
बिजनेस को तभी सफल बनाया जा सकता है जब उसकी मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंट सही जगह पर होती है। जब आपका बिजनेस एक अच्छे लोकेशन पर होगा तो आपके बिजनेस की प्रोडक्ट वैल्यु उच्चतम होगी और इससे आपको अत्यधिक लाभ होगा।
माना कि कोई व्यक्ति चाय की दुकान किसी आवासीय क्षैत्रों मे लगाता है तो उसे उतना मुनाफा नही होगा। और यदि वह चाय की दुकान को रेल्वे स्टेशन, होस्पीटल, मार्केट या भीड़ भाड़ वाले इलाके मे लगाता है तो उस कई गुना अत्यधिक लाभ होता है। बिजनेस के लिए ऐसी लोकेशन ढुँढे जहां पर आपके बिजनेस की डिमांड ज्यादा हो।
10. बिजनेस मे लगने वाला खर्च
यदि आप अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इसके लिए आपको पैसो की जरुरत होगी। आप बिजनेस मे होने वाले खर्चो का अनुमान लगाए जिससे आप समय पर पैसो का इंतेजाम कर सके। यदि आपके पास पैसे है तो आप आपने बिजनेस को आसानी से शुरु कर सकते है।
अगर यदि आपके पास पैसे नही है और आपको बिजनेस शुरु करने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत है तो आप इसके किसी इन्वेस्टर्स को ढुँढ सकते है जो आपको पैसे देकर आपकी मदद करें। इसके अलावा यदि आप इन्वेस्टर्स शामिल नही करना चाहते है तो आप बैंक से लोन ले सकते है।
बैंक लोन के लिए आप परिचित बैंक से लोन लेने का प्रयास करें ताकि वह आपको जल्द से जल्द लोन दे दे।
11. अपनी एक टीम तैयार करें
किसी बिजनेस को उच्चतम शिखर तक ले जाने के लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए जिससे आपका काम आसान हो जाता है। टीम मे मिल झुलकर काम किया जाता है। टीम को बनाने से बिजनेस को हैण्डल करना आसान हो जाता है और इससे आपके प्रोडक्टविटी मे तेजी सुधार तथा वृध्दि होती है।
12. जरुरी टैक्स तथा लाइंसेस रजिस्ट्रेशन करें
अपने बिजनेस को कानुनी रुप से मान्यता प्राप्त कराने और कानुनी बनाने के लिए आपको बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करते है तो आपके पास इस बिजनेस को चलाने का लाइंसेस प्राप्त हो जाता है।
आपको अपने बिजनेस से सबंधित सभी कानुनी रजिस्ट्रेशन और अनुमती प्राप्त करनी होगी। आपको बिजनेस का टैक्स लाइंसेस भी प्राप्त होता है जिससे आपको सरकार को तय समय पर टैक्स जमा कराना होता है।
बिजनेस रजिस्ट्रेशन करने से आपको मालिकाना अधिकार और स्वामित्व प्राप्त हो जाता है।
13. मार्केट रिसर्च करें
बिजनेस मे मार्केट रिसर्च बहुत जरुरी होती है, मार्केट रिसर्च करके आप पत्ता लगा सकते है कि आपके बिजनेस की मार्केट मे कितनी डिमांड है। मार्केट रिसर्च करने के बाद ही किसी बिजनेस की शुरुआत होती है।
मार्केट रिसर्च से आप अपना कम्पीटिशन लेवल देख सकते है कि आप जो बिजनेस कर रहे है उस बिजनेस को क्या कोई बेहतर तरिके से कर रहा है या नही यदि कर रहा है तो आप उससे अच्छा बैहतर प्रदर्शन करे।
बिजनेस को चलाने के लिए आपको निरंतर मार्किट रिसर्च करनी होगी। आपको देखना होगा कि ग्राहक आपके बिजनेस से किस प्रोडक्ट और गुणवता की डिमांड करते है। साथ ही मार्केट मे ग्राहको की डिमांड के अनुसार अपने प्रोडक्ट को एडवांस बनाकर लोगो तक पहुँचाना होता है।
बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस को ग्राहको तक आप किस प्रकार पहुँचाएगें ताकि ग्राहक आपकी सर्विस से खुश रहे। इस तरह के बहुत सवालों को आप मार्केट रिसर्च कर के पत्ता लगा सकते है। मार्केट रिसर्च करने से आप हमेशा अपने प्रोडक्ट ग्राहको की डिमांड के अनुसार अपडेट कर पाएगें।
14. टेक्नोलोजी का उपयोग करें
अब तकनिकी का युग चल रहा है इसलिए हमे भी अपने बिजनेस मे टेक्नोलोजी का इस्तेमाल कर के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बिजनेस सबंधित पेज बनाकर अपने बिजनेस के प्रोडक्ट और सर्विस के बारें मे जानकारी को लोगो तक पहुँचाए। सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है।
यदि आपको सोशल मीडिया पर मार्केटिगं की जानकारी नहीं है तो आप इसके लिए किसी प्रोफेशनल मीडिया मार्केटर को रख सकते है, जो आपके बिजनेस से सबंधित जानकारी को लोगो तक रोजाना पहुँचाने का कार्य करेंगा। इससे आपका बिजनेस तेजी से आगे बढेगा और आपके बिजनेस के बारें लोग जानने लगेंगे।
आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को जरुरतमंद लोगो तक ऑनलाइन डिलिवरी के जरिए पहुँचा सकते है। इससे आपके बिजनेस प्रोडक्ट की सेलिंग भी बढ जाएगी।
15. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें (Business kaise kare)
बिजनेस को बढ़ाने के आपको प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है। मार्केटिंग करके आप लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारें मे जानकारी देते है और उनको इनका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते है। प्रोडक्ट मार्केटिंग से आप अपने नए प्रोडक्ट के बारें मे लोगों को आसानी से जानकारी दे पाएगें।
जब तक लोगों को आपको प्रोडक्ट के बारें मे जानकारी नही होगी वे आपके प्रोडक्ट को नही खरीद पाएंगें। प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आप अपने मुनाफे से अलग से हिस्सा निकालें। प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया और न्युजपेपर मे विज्ञापन दे सकते है। साथ ही आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग सोशल मीडिया पर कर सकते है।
16. कभी हार नही मानना
जीवन हो या बिजनेस उसमे हार जीत तो चलती रहती है। बिजनेस मे कभी भी हार नही माननी चाहिए, हार को देखकर बिजनेस को नही छोड़ना चाहिए बल्कि अपनी कमियों को ढुँढकर उसमे सुधार करना चाहिए। बिजनेस मे हार मानकर नही बैठना चाहिए।
हार नही मानकर आपने जो गलतियां की है उसे दुबारा ना दोहराए और अपने बिजनेस को पुन: दुगुने जोश के साथ खड़ा करें।
17. बैहतर करने की कोशिश करे
कोई भी काम पुरी तरह से परफेक्ट नही होता है इसलिए हमे हमेशा बैहतर करने की कोशिश करते रहना चाहिए। बिजनेस मे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की कमियों को निकालकर उसे सुधारना चाहिए। तथा अपने प्रोडक्ट को ग्राहको की आवश्यताओं के अनुसार अपडेट कर प्रोडक्ट को बैहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
अपने बिजनेस को पिछली बार से बैहतर तरिके से आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आप अच्छा कर रहे है तो आप अगली बार उससे भी अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए। अपने काम को पिछले बार की तुलना मे बैहतर करने वाला ही कामयाब होता है। ऐसे ही लगातार बैहतर करने वाले का बिजनेस एक दिन सफल हो जाता है।
18. ग्राहको के साथ अच्छा व्यवहार करें
हम भारत के लोग अपनी दुकान या बिजनेस पर आने वाले ग्राहको को भगवान का रुप माना जाता है। हमे हमेशा अपने ग्राहको से नम्र तरिके से व्यवहार करना चाहिए। कहा भी जाता है कि जो व्यक्ति कड़वा बोलता है तो उसकी मिठाई भी नही बिकती है, जबकी मीठा बोलने वालें की मिर्च भी बिक जाती है।
अत: लोग व्यक्ति का व्यवहार देख कर ही उससे बोलते है और उनके साथ बिजनेस करते है। यदि आप ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और उनके अनुसार आप सर्विस देते है तो ग्राहक हमारे प्रोडक्ट के बारे मे दुसरों के बारे मे बताता है तथा लोगों को आपका प्रोडक्ट लेने की सलाह देता है।
19. ग्राहको के हित मे सोचे
बिजनेस मे हमेशा ग्राहको की आवश्यकता के अनुसार उनको सर्विस देनी चाहिए, जिससे ग्राहक आपकी सर्विस से खुश होकर जाता है। तथा दुसरी बार सामान लेना हो तो वापस आपके पास ही आता है।
20. अपने प्रोडक्ट को हमेशा अपडेट करें
बिजनेस को सफल बनाने के लिए आप सबसे पहले मार्केट मे ग्राहको की डिमांड के बारें मे जाने और फिर आप उनकी डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट को अपडेट कर उन तक पहुँचाए। जब आप ग्राहको की डिमांड के अनुसार अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अपडेट करते है तो लोग आपके सर्विस से संतुष्ट रहते है।
FAQs: अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
आइए अब हम अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारें मे पुछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्नो के बारें मे जानेगें-
प्रश्न1. अपना स्वयं का बिजनेस शुरु करने के लिए क्या करें?
उतर: यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने बिजनेस का प्रकार तय करें कि आपका बिजनेस किस प्रकार है अर्थात् कोई बिजनेस आइडिया सोचे। इसके बाद आप बिजनेस की प्लानिंग, रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग आदि करें।
प्रश्न2. बिजनेस शुरु करने से पहले क्या करना चाहिए?
उतर: बिजनेस को शुरु करने से पहले आप इसके बारे मे जानकारी ले, और उस बिजनेस के बारें मे दुसरों से सलाह लेनी चाहिए। साथ ही बिजनेस को शुरु करने से पहले बिजनेस की मार्केट मे डिमांड का पता लगाना चाहिए। बिजनेस के लिए एक अच्छी जगह भी ढुँढे। तथा बिजनेस के लाभ – हानि के बारें मे जानकर ही बिजनेस को शुरु करना चाहिए।
प्रश्न3. बिजनेसमैन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?
उतर: बिजनेसमैन बनने के आप बीए, बीकॉम, बीबीए, एमबीए, एमकॉम कर सकते है। तथा बिजनेस के बारे मे जानकारी लेने के लिए किसी सफल बिजनेसमैन की किताब तथा अन्य बिजनेस की किताबे पढ़ सकते है।
प्रश्न4. सबसे आसान बिजनेस कौनसा है?
उतर: आज के इस तकनीकि दौर मे सबसे आसान बिजनेस वो है जिसे ऑनलाइन चलाया जा सके। क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस मे ना तो दिन रात मैहनत करनी पड़ती है और ना ज्यादा लागत लगती है, इसमे केवल आपका हुन्नर काम आता है।
प्रश्न5. बिजनेसमैन की सैलेरी कितनी होती है?
उतर: किसी बिजनेसमैन की कोई सैलेरी नही होती है वह अपने बिजनेस का मालिक होता है। बिजनेसमैन अपने बिजनेस मे काम करने वाले कर्मचारियों को सैलेरी देता है। बिजनेसमैन को अपने बिजनेस पर मुनाफा होता है, यह मुनाफा बिजनेस पर निर्भर करता है कि आपका बिजनेस किस प्रकार का है और कितना बड़ा है। बिजनेसमैन को महिने मे अपने बिजनेस पर 50 हजार से लेकर करोड़ो तक का मुनाफा होता है।
प्रश्न6. घर से बिजनेस कैसे शुरु करें?
उतर: घर से आप ऑनलाइन होने वाले बिजनेस को शुरु कर सकते है। जिसमे आप फोटो एडिटिंग, ब्लोगिंग, वैब डेवलोपर जैसे अन्य बहुत से बिजनेस शुरु कर सकते है।
Conclusion:
दोस्तो उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे मे आपने स्टेप बाई स्टेप बताये है। इस आर्टिकल मे हमने बताया आप Business Kaise Kare In Hindi में जाने है। बिजनेस को शुरु करते समय बिजनेस के बारें मे पुरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
आप उसी बिजनेस को शुरु करें जिसमे आपको अच्छा लाभ हो। आप अपने बिजनेस को फैलाने के लिए सोशल मीडिया और एड्स का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपको यह Chota Business Kaise Kare आर्टिकल पसंद आया है और इससे आप अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारें मे जाना है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें, जो अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहता है।