ट्विटर से पैसे कैसे कमाए – 2024 – नमस्कार मित्रो, यदि आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीको की तलाश कर रहे है तो आज आप सही पोस्ट पढ़ रहे है, क्योंकि आज आपको इस पोस्ट में Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2024 के बारें में बताने वाले है।
आज कल बहुत सारे लोग ट्विटर से लाखों रुपये घर बैठे कमा रहा है, इसलिए अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो अभी Twitter App Download करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
लेकिन ट्विटर से पैसे कमाने से पहले आपको Twitter Kya Hai और ट्विटर क्या है कैसे यूज़ करें जानना बेहद जरूरी है , ताकि आप भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें।
हालांकि कुछ लोग X और Twitter को लेकर भी काफी भ्रमित है लेकिन आप चिंता न करे क्योंकि इस लेख में सबसे पहले ट्विटर और X क्या है, इसके बारें में जानेंगे, तत्पश्चात Twitter (X) से पैसे कमाने के तरीके जानेंगे।
ट्विटर यानि X से पैसे कैसे कमाए, से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
Twitter क्या है – Twitter Kya Hai
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि X और Twitter दोनो एक ही है। दरअसल पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था लेकिन हाल ही में इसे एलन मस्क द्वारा खरीद लिया गया है। इसके बाद इसका नाम और Logo दोनो बदलकर “X” कर दिया है।
Twitter भी Instragram और Facebook की तरह एक लोकप्रिय Social Media platform है। जिसके 330 million एक्टिव यूजर्स है और प्रतिदिन 145 मिलियन यूजर्स इसका इस्तेमाल करते है।
ट्विटर को 2006 में Jacky Dorsey, Evan Williams, Biz Stone और Noah Glass ने मिलकर लॉंच किया था। जिसे अक्टूम्बर 2022 में एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर देकर खरीदे।
ट्विटर से पैसे कैसे कमाए (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)
जब हम ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीको के बारें में सोचते है तो अधिकतर लोगो के मन में YouTube, Instragram, Facebook ही आता है। हालांकि यह सही भी है लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि Twitter Se Paise Kaise Kamaye In Hindi?
हां यह बिल्कुल सच है कि आप YouTube, Instragram, Facebook की तरह X से भी पैसे कमा सकते है।
यह बहुत कम लोग जानते है कि भले ही ट्विटर (X) इस्ट्राग्राम या फेसबुक जितना पॉपुलर न हो लेकिन उसके यूजर्स मिलियन्स में है। कई सारे बङे बङे नेता, सेलिब्रिटी, बिजनेस मेन इसका इस्तेमाल करते है।
Twitter से पैसे कैसे कमाए, के बारें में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Twitter और X दोनो अलग अलग प्लेटफॉर्म है या एक ही है।
X से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे
यदि आप X या Twitter Se Paise Kaise Kamaye और इसके कौनसी चीजो की आवश्यकता है के बारें में जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि X से पैसे कमाने के लिए सिर्फ कुछ सामान्य चीजो की आवश्यकता पङती है। जैसे-
- स्मार्ट फोन
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- स्वंय का twitter या X Account
- Followers
मै यह मानकर चल रहा हूं कि आपने अपना Twitter या X Account बना चुके। यदि आपने अभी तक X Account बनाया है तो आप हमारे ब्लोग Twitter / X Account kaise banaye लिख कर सर्च कर सकते है।
इसके अलावा आप इसके ऑफिशियल पेज पर भी जाकर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पता कर सकते है।
8+ तरीके X यानि Twitter से Paise कैसे कमाए
चलिए अब हम Twitter Se Paise Kaise Kamaye के बारें में जानते है। जिसमें मैं आपकोबेहतरीन 8 Twitter (X) पैसे कमाने के तरीकेके बारें में बताउंगा।
#1. X Monetization करके X Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो अगर आप ट्विटर (X) से पैसा कमाने के तरीके जानना चाहते है तो आप X के Monetization फीचर्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
जैसा कि आपको पता है कि हाल ही में एलन मस्क द्वारा Twitter को खरीद लिया गया है और अब उस नाम Twitter से बदलकर X कर दिया है।
अब हाल ही एलन मस्क द्वारा Monetization का Feature लॉंच किया है। जिसका उपयोग करके आप X से पैसे कमा सकते है।
आपको X में प्रोफाइल की सेटिंग में “Monetization” का विकल्प दिखाई देगा। जहां से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है
1. Subscription देकर पैसे कमाए
X के इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी Content के लिए लोगो को मासिक सदस्या देकर पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके कुछ Criteria तय किया गया है। जिसे आप पूरा करने के बाद ही पैसे कमा सकते है-
- इससे पैसे कमाने के लिए आपको वेरीफाई होने चाहिए। Verified होने के लिए आपको इनका प्लान खरीदना होगा। यहां पर आप Individual या Organization के रूप में वेरीफाई हो सकते है।
- कम से कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए।
- पिछले 30 दिनो से लगातार एक्टिव होने चाहिए।
- आपकी कम्र 18 से कम होनी चाहिए।
ध्यान दे – Individual Plans में Basic, Premium, Premium+ और Organization Plans में Basic and Full Access शामिल है।
2. Add Revenue Sharing Se Paise Kamaye
हाल ही में X ने Ads Revenue Program को लॉच किया है। जिसमें कंपनी एड से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा X के एलिजिबल क्रीएटर्स को देती है।
हालांकि Ads Revenue Program से पैसे कमाने के लिए आपको इसका Criteria पूरा करना होगा। जो निम्न है-
- आपका अकाउंट एक्स (X) पर वेरी फाईड होना चाहिए।
- आपकी पोस्ट पर पिछले तीन महीनो में 5 मिलियन का इम्प्रेशन होना चाहिए।
- आपके पास कम से कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए।
ध्यान दे- इसके लिए आपका X अकाउंट Stripe Account से कनेक्ट होना चाहिए।
#2. Affiliate marketing करके ट्विटर यानि X से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing हमारा ट्विटर से पैसे कैसे कमाए का दुसरा तरीका है। एफ्लिएट मार्केटिंग आपके लिए बेहतरी विकल्प हो सकता है। इसमें आपको सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और उसे बेचना पङता है।
यदि आपने पहले से ही किसी विशेष Niche पर अकाउंट बना रखा है तो आप उसका इस्तेमाल करके टारगेट ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट बेच सकते है और ट्विटर(X) से पैसे कमा सकते है।
X पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
- इसके लिए आप सबसे पहले किसी अच्छी कंपनी के Affiliate Program को जॉइन करे।
- उसके बाद आप उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट का फोटो को अपने अकाउंट पर पोस्ट करके उसके डिस्क्रीप्शन बॉक्स में प्रोडक्ट की लिंक शेयर करे।
- यदि कोई व्यक्ति इस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
इस तरह से आप ट्विटर या एक्स का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास X यानि ट्विटर पर अकाउंट होना चाहिए और कई सारे फॉलोवर्स भी होने चाहिए।
कुछ लोकप्रिय एफ्लिएट प्रोग्राम कंपनियां
- Flipkart
- Amazon
- ClickBank
- Digi Store 24
- vCommission
- Share A Sale
- CJ Affiliate Network
#3. Sponsor Tweet करके X से पैसे कमाए
आज के समय में पैसा कमाने के आसान और बेहतरीन तरीको में से एक तरीका Sponsor Post करके पैसे कमाना भी है। जिसका इस्तेमाल करके कई सारे Social Media Platform users लाखो रुपये कमा रहे है।
अन्य सभी Social Media Platform की तरह ही आप X (पूर्व में ट्विटर) पर भी Sponsorship Tweet करके लाखो रुपये कमा सकते है।
Sponsorship में आपको केवल अपनी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस से संबधित पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करनी होगी। Sponsorship में आपका मुख्य कार्य सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करना और उसकी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना होता है।
Sponsorship Se Paise Kaise Kamaye
- Sponsor Tweet करके एक्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी niche पर X Account बनाना होगा ।
- इसके बाद आपको उस पर कई सारे Followers बनाने होंगे।
- जब आपके अकाउंट पर कम से कम 500 Followers बन जाते है तो उसके बाद किसी छोटी – बङी कंपनी या ब्रांड को Sponsor Post के लिए संपर्क कर सकते है।
#4. Product sell करके X से पैसे कैसे कमाए
यदि आप कोई बिजनेस करते है या आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप अपने ग्राहको को बेंच सकते है तो आप अपने ट्विटर यानि एक्स का उपयोग करके फ्री में अपने प्रोडक्ट या बिजनेस को प्रमोट कर सकते है और उन्हे बेंचकर पैसे कमा सकते है।
यदि आपके पास कोई बिजनेस या फिजिकल प्रोडक्ट नही है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे E-courses, E-book, Hosting, Domain आदि भी बेंच सकते है।
हालांकि ट्विटर से पैसे कमाने के लिए टार्गेट ऑडियंस होनी चाहिए क्योंकि आपकी ऑडियंस जितनी अधिक होगी उतनी ही अधिक आपकी बिक्री भी होगी।
सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप एक बार Audience को Target कर लेते है तो आप X से अच्छी कमाई कर सकते है क्योंकि ट्विटर (X) पर अधिकांश लोग इंस्ट्रग्राम या फेसबुक की तरह मनोरंजन करने के लिए नही आते है।
#5. Cross Promotion करके X (पूर्व में Twitter) से पैसे कैसे कमाए
Cross Promotion हमारी पोस्ट (Twitter यानि X से पैसे कैसे कमाए) का पांचवा तरीका है। हालांकि अभी आपके मन में यह सवाला आ रहा होगा कि Cross Promotion क्या है?
तो मै आपको बता दूं कि क्रॉस प्रमोशन का मतलब अपने किसी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अन्य Online Platform जैसे की Blog, Youtube channel, Instragram आदि पर ट्राफिक भेजना है।
Cross Promotion करके ट्विटर (X) से पैसे कमाए
- सबसे पहले आप अपना X account तैयार करे और फॉलोवर्स बनाए।
- इसके बाद आप अपने अकाउंट पर अपने blog, YouTube Channel, Instrgram या Facebook की लिंक शेयर करे।
- इससे आपके अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्राफिक आने लगेगा। जिससे आप पैसे कमा सकते है।
- यदि आपका स्वंय का कोई Blog, YouTube Channel आदि नही है तो आप किसी दुसरे लोगो के Blog, YouTube चैनल आदि पर ट्राफिक भेजकर उनसे पैसे कमा सकते है।
#6. यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाए
यूआर एल शॉर्टनर X से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। जिसमें आप किसी लिंक शॉर्टनर वेबसाइट की मदद से किसी लिंक को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। हालांकि आप Link Shortener के इस्तेमाल से अधिक कमाई नही कर सकते है।
URL Shortener से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले किसी Link Shortener Website पर जाए । जैसे – Shorte.st, Short.am, Ouo.io, Adf.ly, Shorte.le आदि।
- वहां से आप किसी भी लिंक को छोटा करे।
- इसके बाद आप उस लिंक को अपने X के अकाउंट पर शेयर करे।
- यदि कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है तो सबसे पहले उसे विज्ञापन दिखाया जाता है और उसके बाद वह उस वेबसाइट पर पहुंच जाता है।
- जिसके लिए आपको पैसे मिलते है।
#7. रेफर करके X यानि Twitter Se Paise Kaise Kamaye – 2024
ऑनलाइन आपको ऐसी कई सारे पैसे कमाने वाला ऐप मिल जाएंगे। जहां पर आपको Refer and Earn का विकल्प मिलता है और जिन्हे रेफर करके आप पैसे कमा सकते है।
यदि आपने X यानि ट्विटर पर अकाउंट बना रखा है, और उस पर कई सारे फॉलोवर्स है तो आप इन Apps की रेफर लिंक को X पर शेयर कर सकते है, और रेफर से पैसे कमा सकते है।
#8. X अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
यदि आपके पास पहले से कोई X Account बना हुआ है और उस पर कई सारे फॉलोवर्स बने हुए है। जहां पर आपकी एक पोस्ट पर मिलियनस Views आते है तो आप X Account को बेचकर भी लाखो रुपये कमा सकते है।
दरअसल हमारे जैसे कई सारे लोग X से पैसे कमा रहे है और कई सारे ऐसे लोग भी है जो X या ट्विटर से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है लेकिन उनके पास स्वंय का कोई X या Twitter अकाउंट नही है। ये दुसरे लोगो से बना बनाया एक्स या ट्विटर अकाउंट को खरीदते है।
यह हमारी पोस्ट (Twitter Se Paise Kaise Kamaye) का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन यह इतना आसान नही है क्योंकि इसके लिए आपको कई सारे फॉलोवर्स की आवश्यकता बनाने पङते है जो कि कोई आसान काम नही है।
यदि आप किसी X (पूर्व में ट्विटर) Account को Grow करने में एक्सपर्ट बन चुके है तो आप ट्विटर अकाउंट को बेचकर लाखो रुपये कमा सकते है।
FAQs:
अब तक हमने लेख (ट्विटर यानि X से पैसे कैसे कमाए – 2024) में X से पैसे कमाने के सारे तरीको के बारें में जाना लेकिन अब हम लोगो द्वारा X (Formally Twitter) से संबधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नो के जवाब जानेंगे।
प्र. ट्विटर और X में क्या अंतर है?
उत्तर: मित्रो Twitter और X कोई अलग प्लेटफॉर्म नही है। दरअसल हाल ही में Twitter को एलन मस्क ने खरीद लिया है और अब उन्होने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है। इसके साथ ही उन्होने इसका logo भी बदल दिया है। इस तरह Twitter और X दोनो एक ही है हालांकिअब इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोङ दिए गए है।
प्र. लोग X यानि Twitter से पैसे कैसे कमाते है?
उत्तर: वैसे ट्विटर पैसे कमाने के कई सारे अन्य तरीके मौजुद है। जैसे – X Monetization, Cross Promotion, Sponsor Tweet, Product Selling, X Account Selling आदि। जिनका इस्तेमाल लोग लाखो रुपये कमा रहे है।
प्र. Twitter (X) से कितना पैसा मिलता है?
उत्तर: वैसे आज Twitter यानि X से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जैसे X Monetization, Cross Promotion, Sponsor Tweet, Product Selling, X Account Selling आदि। जिनसे आप लाखो रुपये कमा सकते है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि X से पैसे कमाने का कौनसा तरीका अपनाते है।
प्र. X monetization क्या होता है?
उत्तर: X Monetization X (Twitter) का एक नया फीचर है, जिसे हाल ही में लॉंच किया गया है। जिसका इस्तेमाल करके अब कोई भी व्यक्ति X से पैसे कमा सकते है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है, Ads Revenue, और Subscription.
प्र. ट्विटर से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?
उत्तर: ट्विटर यानि X से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 500 फॉलोवर्स और पिछले 3 महीनो में कम से कम 5 मिलियन इम्प्रेशन होना चाहिए।
Conclusion:
तो आज आपने इस लेख में (X यानि Twitter Se Paise Kaise Kamaye – 2024) में 8 बेहतरीन ट्विटर यानि X से पैसे कमाने के तरीके के बारें में जान चुके है। इसके अलावा आपने X से सबंधित पूछे गए महत्वपूर्ण सवालो के जवाबों के बारें में भी जाना।
अगर आपको भी ट्विटर से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो सबसे Twitter Download करके अकाउंट बना लेना है, और हमरे दिए गये तरीको को इस्तेमाल करना है। यदि आप सही तरह से इस टिप्स फॉलो करते है तो अवश्य पैसे कमाने में सफल हो सकते है।
यदि आप इसी तरह के पैसे कमाने के तरीको के बारें में जानना चाहते है तो आप हमारे ब्लोग पर बने रहे। क्योंकि हमारे ब्लोग पर केवल उन्ही तरीको के बारें में बताया जाएगा, जिनसे आप भारत में रहकर लाखो रुपये कमा सकते है।