Facebook Se Paise Kaise Kamaye – मै यह कह सकता हूं कि आज लगभग सभी लोग Facebook से परिचित है और हर कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है।अगर आपको भी फेसबुक से पैसे कैसे कमाए सोचते है तो इस लेख में बने रहे।
लेकिन क्या आपने कभी फेसबुक का इस्तेमाल Facebook Reels देखने या मनोरंजन के अलावा पैसे कमाने के लिए किया है? शायद आपका जवाब ना हो। इसलिए आपको फेसबुक से पैसे कमाना है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
क्यों कि यहाँ पर हम आपको Facebook Kya Hai और फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए? अथवा इसके अलवा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं की सम्पूर्ण तरीका शेयर किया है, जिस में आपको अपने घर बैठे ही आसानी से लाखों रुपये कमाने मौका प्रदान करता है।
आजकल काफी सारे लोग फेसबुक से लाखों रूपये कमा रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए कर रहे है। उन्हे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में कुछ भी नही पता है।
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फेसबुक से पैसा कमाने के 12+आसान तरीको के बारें में बताएंगे। जिसे पढने के बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल शुरू करते है और जानते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi सभी जानकारी।
फेसबुक क्या है (Facebook Kya Hai)
फेसबुक आज के समय लोकप्रिय Social Media Platform में से एक है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने रिश्तेदारो से जुड सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में।
वैसे Facebook की शुरूआत 4 फरवरी 2004 में की गई है। जिसके फाउंडर Mark Zuckerberg है।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए (Facebook Account Kaise Banaye)
यदि आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आपको अपना Facebook Account बनाना होगा।
यदि आपने अभी तक कोई फेसबुक अकाउंट नही बनाया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले फेसबुक को ऑपन करके “Create New” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप Date of birth और अन्य Details डाले।
- इसके बाद आप अपने लिए कोई पासवर्ड बनाए।
- पासवर्ड बना लेने के बाद आप Facebook पर login कर सकते है।
- लॉग इन करने के बाद Edit Profile पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल एडिट कर सकते है।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए
यदि आप Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारें में सोच रहे है तो इससे पहले आपको कुछ सामान्य चीजो की जरुरत पडेगी। जैसे-
- क्रिएटिविटी
- अपना स्मार्ट फोन या लेपटॉप
- स्वंय का FB Account
- इंटरनेट कनेक्शन
- टार्गेटेड ऑडियंश
- बैंक अकाउंट. पैन कार्ड, यूपीआई आईडी
Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
यदि आपके अंदर Skills और क्रिएटीविटी है तो आप निश्चित रुप से फेसबुक से पैसा कमाने के किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते है। यदि आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप में फेसबुक ऐप को डाउनलोड करे।
- इसके बाद आप उसमें अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट करे।
- इसके बाद आप अपने दोस्तो को इनवाइट करे और followers को बढ़ाए।
- जब आपके फॉलोवर्स कम से कम 10,000 या उससे ज्यादा हो जाते है तो उसके नीचे बताए गए किसी भी तरीके से आसानी से पैसे कमा सकते है।
Facebook से Paise कमाने के तरीके (12 आसान तरीके)
वैसे आज फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको की कोई कमी नही है लेकिन आज हम फेसबुक से पैसा कमाने के 12+ आसान तरीको के बारें में जानेंगे। जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते है।
1. Facebook Reels बनाकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
जब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टिकटोक जैसे एप लॉच हुए तब Shorts Video बनाना और देखना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा।
क्योंकि इससे कई सारे लोगो को पैसा भी मिलता था, लेकिन भारत में टिकटोक और अन्य ऐप बैन हो जाने से कई सारे लोग परेशान हो गए।
इस वजह से जल्द ही Facebook ने अपने Users को Shorts Video अपलोड करने का फीचर्स दिया। जिससे अब यूजर्स अपने Facebook Page पर 15 सेकेंड से 1 मिनट तक के शॉर्टस विडियो अपलोड कर सकते है।
Facebook Reels Upload करके पैसा कमाने से पहले आपको Facebook Criteria को पूरा करना होगा।
Facebook ने Shorts बनाने वाले यूजर्स को प्रमोट करने के लिए 22 Feb 2022 को Facebook Reels Play Bonus फीचर को लॉच किया। इस फीचर के तहत रिल्स क्रिएटर को कुछ पैसे इनाम के रुप में दिए जाएंगे।
Note – Facebook पर Reels upload करके पैसे कमाने के लिए आपको अपने Facebook Account को प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा।
Facebook से पैसे कमाने के लिए Facebook Criteria Kya Hai
- Minimum 5000 Followers
- 60,000 min watch time in last 60 days
- Must have at least 5 reels uploaded
2. फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आजकल कई सारी बडी बडी कंपनियां अपने Product की Online Advertising करने के लिए लोगो को Facebook page पर ads दिखाने के लाखो रुपये देती है।
अगर आप भी Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 जानना चाहते है तो यह फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका आपके लिए ही है।
हालांकि इसके लिए आपके पास स्वंय का Facebook Page होना जरुरी है। जिस पर कई सारे Followers हो और आपकी पोस्ट लाखो में Views आते हो।
यदि आप Facebook Page Kaise Banaye, यह सोच रहे है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को Follow करके फेसबुक पैज बना सकते है-
- अपने Facebook account को ऑपन करके Profile के आइकल पर क्लिक करे।
- अब आप “Page” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Create” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Get Started” पर जाए औऱ अपने फेसबुक पेज का नाम लिखे।
- अब अपना Goal चुने और अपना फोटो अपलोड करे।
- इसके बाद अपने दोस्तो को इनवाइट कर सकते है।
- अब आपका Facebook page बनकर तैयार है।
Facebook page से पैसा कमाने के तरीके
- फेसबुक पैज पर एड लगाकर
- Facebook page पर पैड पोस्ट करके
- Facebook page को sell करके
- फेसबुक पैज पर प्रोडक्ट बेचकर
- डिजिटल कंटेट या कोर्स बेंचकर
3. Facebook Market Place – फेसबुक से पैसा कमाने का आसान तरीका
अगर आप कोई Business या व्यापार है और आप Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारें में सोच रहे है तो यह तरीका सिर्फ आपके लिए है।
दरअसल Facebook अपने उद्यमी यूजर्स को Marketplace का फीचर्स प्रदान करता है। जिसकी मदद से वह अपने प्रो़डक्ट Online Sell करके अधिक कमाई कर सकते है।
Facebook Marketplace se paise kaise kamaye
- सबसे पहले फेसबुक ऑपन करके Profile पर जाए।
- इसके बाद “marketplace” पर क्लिक करे.
- इसके बाद “sell” के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने तीन विकल्प (Items, vehicles, home for sell or rent) आएंगे। जिसमें से आप किसी एक को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आप अपने Product की Details और फोटो अपलोड करके “Publish” के बटन पर क्लिक करे।
4. Group बनाकर फेसबुक से पैसे कमाए
फेसबुक अपने यूजर्स को Whatsapp Group की तरह Facebook Group बनाने का फीचर्स भी देता है। जिसमें आप Blog, Photos, Post, Video आदि शेयर कर सकते है।
यदि आपने अपना Facebook Group बना रखा है और उस पर कई सारे लोग जुडे है तो आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है।
क्योंकि ऐसे ग्रुप जिनसे कई सारे जुडे हुए होते है, उन्हे कई सारी कंपनिया अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने का काम देती है।
ध्यान रखे कि अगर आप Facebook group बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ग्रुप पर एक्टिव रहना होगा। इसके लिए आप किसी ब्लोग पोस्ट, लिंक, विडियो, फोटो आदि की मदद ले सकते है।
5. Ads लगाकर कमाए
अगर आप कोई छोटे बडे बिजनेसमैन या व्यापारी है और फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो आप Facebook पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Ads दे सकते है।
जिससे आपके प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी कम समय में अधिक लोग तक पहुंचेगी। जिससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री काफी गुना बढ़ जाएगी।
चुंकि Facebook लोकप्रिय और विस्तृत Social Media Platform है। जिसका इस्तेमाल करोडो लोग कर रहे है।
6. Freelancing करके पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई विशेष Skills जैसे Content Writing, Story writing, Data entry, web designing, App Developer. Video editing, Photo editing आदि है।
तो आप इन स्किल का उपयोग Facebook पर freelancing का काम कर सकते है चुंकि फेसबुक पर ऐसे कई सारे ग्रुप है। जहां पर आप अपनी स्किल की जानकारी देकर क्लाइंट के लिए काम कर सकते है।
7. Sponsorship करके फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका
क्या आप फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका की तलाश कर रहे है जिससे आप कम समय में अच्छी कमाई कर सके तो यह तरीका सिर्फ आपके लिए है।
Sponsorship के अंदर बडी बडी कंपनीयां या ब्रांड वाले आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कहते है। हालांकि Sponsorship से अच्छी कमाई करने के लिए आपके पास काफी सारे Active Followers होने चाहिए।
8. फेसबुक अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाए
क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि ये बडे बडे सेलिब्रिटी और एक्टर इतने व्यस्त होने के बावजुद भी Facebook पर इतना active कैसे रहते है?
तो हम आपको बता दे कि ये सेलिब्रिटी Facebook Manager को हायर करके रखते है, जो उनके Facebook account को manage करते है और उनसे संबधित सभी गतिविधियो को Facebook पर डालते है।
यदि आप Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे है तो आप फेसबुक से पैसे कमाने के इस तरीके पर विचार कर सकते है।
यदि आप Facebook Manager बनते है तो आपको हर महीने एक अच्छी सैलरी मिलती है, जो कि साक्षात्कार के समय तय की जाती है।
9. URl Shortner Website द्वारा कमाए
अगर आप URL Shortner Websites के बारें में नही जानते है तो मैं आपको बता दूं कि ये ऐसी वेबसाइट होती है। जिसकी मदद से आप किसी ब्लोग या वेबसाइट की लिंक छोटा कर सकते है।
यदि कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है तो सबसे पहले उसे Ads दिखाई देती है और उसके बाद वह मुख्य वेबसाइट या ब्लोग पर पहुंचता है। जिसके लिए ये वेबसाइट आपको पैसे देती है।
अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट बना रखा है, जिस पर कई सारे Followers है तो आप फैसबुक से पैसा कमाने के इस तरीके को चुन सकते है। हालांकि आप इन यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से ज्यादा अच्छी कमाई नही कर पाएँगे।
10. PPC Website द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
PPC का फुल फॉर्म Pay Par Click है। ये सुनने में और पढ़ने में लगभग PPD Website जैसा लगता है लेकिन ये दोनो एक दुसरे से अलग है।
PPD में आपको किसी डॉक्युमेंट को डाउनलोड करने के लिए पैसे मिलते थे लेकिन PPC Website में आपको प्रति व्यक्ति एड पर क्लिक करने के लिए पैसे मिलते है।
यदि आप फेसबुक से पैसा कमाने के आसान तरीको की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्योंकि PPC Network आपको Ads पर प्रति क्लिक के लिए पैसा देता है। हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको स्वंय का ब्लोग या वेबसाइट बनाना होगा। उसके बाद आपको PPC Website पर आवेदन करना होगा।
जब आपको PPC Website द्वारा अप्रुवल मिल जाता है, उसके बाद आप PPC Network की विज्ञापन को अपने ब्लोग पर लगाकर इससे पैसे कमा सकते है।
11. PPD Website से कमाए
वैसे PPD का पूरा नाम Pay Per Download है। PPD Website आपको डॉक्युमेंट या फाइल को डाउनलोड करने के लिए पैसे देती है।
मतलब कि सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपने कोई डॉक्युमेंट, फाइल या ऐप आदि को अपलोड करना है।
उसके बाद आपको इसकी डाउनलोड लिंक अपने दोस्तो को भेजनी होगी और यदि कोई इस लिंक की मदद से उस डॉक्युमेंट, फाइल या ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको इसके लिए पैसे मिलते है।
यदि आपके पास कोई FB Account है जिससे कई सारे लोग जुडे हुए है तो आप इन डाउनलोड लिंक को वहां पर शेयर करके आसानी से पैसा कमा सकते है।
Best PPD Websites
- AdscendMedia
- DollarUpload
- UploadOcean
- ShareCash
- Up-Load.io Etc.
12. FB Account बेंचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
यदि आपने पहले से ही अपना Facebook account बनाकर रखा है और उस पर कई सारे Followers जुडे है तो उस Facebook account या Facebook group को बेच सकते है और लाखो रुपये कमा सकते है।
आज के समय में पुराने फेसबुक ग्रुप को खरीदकर या बेंचकर फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका काफी ट्रेंड में है क्योंकि Facebook पुराने Facebook account को ज्यादा preference देता है।
यह तरीका आज की पोस्ट Facebook Se Paise Kaise Kamaye का सबसे ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है। जिससे आप एक साथ लाखो रुपये कमा सकते है लेकिन यह इतना आसान नही है क्योंकि फेसबुक ग्रुप को ग्रो करने में काफी समय लगता है।
FAQs:
अब तक आप इस पोस्ट में फेसबुक से पैसा कमाने के 12+ बेहतरीन तरीको के बारें में जान चुके है। चलिए अब हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye से संबधित लोगो द्वारा पूछें जाने वाले सामान्य सवाल और उनके जवाब को जानते है।
1. Facebook Se Pasie Kaise Kamaye 2024?
फेसबुक पैज बनाकर, रिल्स बनाकर, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, स्पोनसर पोस्ट करके आदि कई सारे तरीको से आप पैसे कमा सकते है।
2. Facebook Par Kitne Followers Par Pasie Milte Hain?
यदि फेसबुक से पैसा कमाने चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स की आवश्यकता होगी।
3. Facebook Criteria क्या है?
फेसबुक ने एक क्राइटेरिया तय करके रखा है। यदि आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको यह क्राइटेरिया पूरा करना होगा। जो निम्न है-
1. Minimum 5000 Followers
2. 60,000 min watch time in last 60 days
3. Must have at least 5 reels uploade
4. फेसबुक से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
फेसबुक से पैसै कमाने की कोई सीमा नही है। यदि आप कोई अच्छा तरीका अपनाता है तो आप इससे लाखो रुपये तक कमा सकते है। जैसे – स्पोनसरशिप, FB Account sellingआदि।
Conclusion:
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye? फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। मैने यहां पर उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।
मुझे पूरी यक्कीन है कि आपको फेसबुक से जरूर पैसे कमाएंगे, बशर्ते आपको मेहनत लगातार करनी होगी। जब तक आप सफल नही हो जाते है, तब तक आपको लगातार मेहनत करनी है। हमारी पूरी टीम की शुभकामनाएं आपके साथ है।
कृपया इस आर्टिकल को उन फ्रेंड्स के साथ पक्का शेयर करें, जो जानना चाहते है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?