यदि आप ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करना चाहते है तो बड़ी आसानी कर कर पाएंगे इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, यहाँ पर हम ईपीएफ पासबुक की जांच कैसे कर सकते है पूरी जानकारी देने वाले है। epf passbook download करना उन उन कर्मचारियों के लिए जरुरी है जिन्होंने पहले से ईपीएफओ पोर्टल पर अपना यूएएन नंबर रजिस्टर्ड किया है। epf passbook login करके अपना पासबुक चेक करना काफी आसान हो गया है। ईपीएफ पासबुक sms तथा ऑनलाइन पोर्टल के जरिये आसानी से अपना Passbook Check करके डाउनलोड कर पाएंगे।
हमने यहाँ पर कुछ स्टेप्स बता रहे है जिसके जरिये सभी कर्मचारी epfo member passbook Download कर पाएंगे।
कैसे करें ईपीएफ पासबुक चेक
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं, https://passbook।epfindia।gov।in/MemberPassBook/login
- हमने यहाँ पर लिंक दी है जिसपर क्लिक करके डायरेक्ट लॉग इन पेज पर जाए।
- यहाँ पर अपना UAN और Password डालना है और Captcha Code डालकर साइन इन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी ईपीएफ अकाउंट की डिटेल्स देख पाएंगे।
- अब आपको ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करनी है इसके लिए “डाउनलोड ई-पासबुक” पर क्लिक करें।
- अब वित्तीय वर्ष का चयन करे और उपलब्ध कैप्चा कोड दर्ज करें।
- यहाँ पर डाउनलोड का विकल्प मिलेगा जिसकार क्लिक करने की आवश्कता है।
यदि आप ईपीएफ पासबुक एसएमएस के जरिये चेक करना चाहते है तो यहाँ पर कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्कता होगी।
कैसे करें एसएमएस के जरिये ईपीएफ पासबुक चेक
epf passbook SMS के जरिये चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाए और उसमे टाइप करें <EPFOHO UAN ENG> और 7738299899 पर एसएमएस भेजें। यहाँ पर कुछ बातों की ध्यान देने की आवश्यक है, SMS सर्विस, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु,मलयालम और गुजराती सहित कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है। एसएमएस में अंतिम तीन अक्षर जैसे की “ENG” आपकी पसंदीदा भाषा दर्शाते हैं।
अपने मोबाइल से एसएमएस भेजने के बाद थोड़ा इंतजार करें। ईपीएफओ एक एसएमएस के साथ आपको जवाब देगा।