Home Reselling Money Earning App In India 2023: घर बैठे पैसा कमाने के लिए अलग-अलग तरीके ट्राई करके अगर आप थक चुके हैं और आपको पेमेंट नहीं मिली है, तो अब आपको हम जो ऑनलाइन मनी अर्निंग एप बता रहे हैं, उसे भी एक बार ट्राई करना चाहिए। हम मीशो के बारे में बात कर रहे हैं, जोकी एक ऑनलाइन स्टोर है। आप यहां से ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ ही साथ इनकम भी कर सकते हैं।
क्या है मीशो
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली वेबसाइट है। इस एप्लीकेशन पर कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम एंड किचन जैसी बहुत सारी चीज मिल जाती है। आप इन प्रोडक्ट को बेच करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। पैसा कमाने की कोई लिमिट भी नहीं है।
आप यहां पर जितना ज्यादा काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी। प्ले स्टोर से आप मीशो को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड कर लेना होता है।
कैसे कमाएं Meesho App से पैसे
पैसा कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में लर्न अर्न विद मीशो वाला ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मीशो रेसेलिंग बिजनेस या फिर मीशो एप दिखेगा, जिसमें यह बताया जाएगा की पैसे कैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो दिखाई देगा, जिसे आप पूरा देख सकते हैं।
उसके बाद आपको अगले स्टेप में जाना है। इसके बाद Add a product you like to cart के आइकॉन पर क्लिक करना है। अगर आप प्रोडक्ट की बिक्री करना चाहते हैं, तो सेलेक्ट करने के लिए व्हाट्सएप का आइकन दिखाई देगा। इस पर शेयर नाऊ पर जाकर के क्लिक कर दें।
अब आप जिसे भी आइटम शेयर करना चाहते हैं, उसे शेयर कर दें। ऐसा करने पर उसे सिर्फ फोटो और साइज ही दिखाई देगी। कीमत की जानकारी उसे नहीं मिलेगी। अगर कस्टमर को आपका आइटम पसंद आता है, तो वह आपको ऑर्डर करने के लिए कहेगा। इसके बाद आपको आइटम को ओपन करना है और फिर साइज़ सेलेक्ट करके ऐड कार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद कार्ट में जाना है और कंटिन्यू बटन दबाना है। इसके बाद डिलीवरी एड्रेस में कस्टमर का डिलीवरी एड्रेस डालना है और पेमेंट ऑप्शन में कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन का चुनाव करना है। इसके बाद आइटम का मार्जिन सेट करना है। जैसे कि अगर कोई आइटम ₹100 का है, तो आप मार्जिन में ₹50 डाल सकते हैं। इससे जिस किसी भी कस्टमर के पास यह आइटम डिलीवर होगा, उसे प्राइस 150 रुपए दिखाई देगी। ऐसा करने पर आपको ₹50 का प्रॉफिट मिल जाएगा।
कितनी कमाई होगी मीशो से
मीशो से होने वाली इनकम आपकी सेल्स पर डिपेंड करती है। आप रोज कितना प्रोडक्ट बुक करते हैं, इसी पर आपकी कमाई डिपेंड करती है, साथ ही कितनी मार्जिन मनी आपको मिल रही है। यह भी आपकी कमाई में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। हालांकि कई इंटरनेट वेबसाइट पर यह कहा गया है कि, एक मीशो रिसेलर हर महीने शुरुआत में 12 से ₹13000 तो आसानी से कमा सकता है और एक्सपर्ट हो जाने के बाद और भी ज्यादा उसकी कमाई हो सकती है।