आजकल के युवाओं को नौकरी ना मिलने के कारण खुदका बिजनेस करना पसदं करते है। क्या आप भी कोई बिजनेस करना चाहते है और सोच रहें है की कोनसा बिजनेस करें और कोनसा बिजनेस में कम लागत और ज्यादा प्रॉफिट है तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आईडिया लेकर आए है। जिसे आप कम लागत में शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते है। अगर आप खुदका बिजनेस करना चाहते है तो वर्तमान समय में आपको टेंट हाउस का बिजनेस करना चाहिए।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप जिंदगी भर कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को गांव से लेकर बड़े शहर में भी शुरू किया जा सकता है। इसमें घटा लगने की कोई बात नहीं है। आजके समय में कोई छोटी से लेकर बड़ी काम बिना टेंट हाउस के करना बहुत मुशिकल है। यहां तक की छोटी-छोटी मीटिंग के लिए भी लोग टेंट हाउस का इस्तेमाल करते है। टेंट हाउस का ज्यादातर इस्तेमाल शादियों में या किसी प्रकार का फंक्शन के लिए किया जाता है। हमारे देश में हर साल कोई न कोई त्यौहार या फंक्शन होते रहते है। ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
कैसे शुरू इस बिजनेस को
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए टेंट हाउस से जुड़ी समाग्री को जरूरत पड़ती है। टेंट में लागने के लिए बास या लकड़ी के डंडे या फिर लोहें के पाइप की जरूरत है। टेंट लग जाने के बाद लोगों को बेठने के लिए खुर्सी चाहिए और इसी के साथ दरी, लाईट, पंखे, गद्दे, चादर और सिरहाने इत्यादि की भी जरूरत पड़ती है। इन सबको आपको अधिक मात्रा में खरीदना होगा। लोगों को खाने के लिए खाना बनने एवं खाना परोसने के लिए सभी प्रकार का बर्तनों की जरूरत पड़ती है।
साथ में खाना बनाने के लिए बड़ा गैस चूल्हा होना भी जरूरी है। इसी के साथ पानी पिने और अन्य कमों में इस्तेमाल के लिए बड़ा ड्रम होना चाहिए। शादी फंक्शन में अक्सर करके कई तरह के डेकोरेशन किया जाता है। तो आपको डेकोरेशन से जुड़ा समान जैसे कई तरह के लाइटें, कारपेट, म्यूजिक सिस्टम और विभिन्न प्रकार के फुल इत्यादि चीजें को खरीदना जरूरी है। इसी के साथ आपको और भी कई तरह के छोटी-छोटी समान को खरीदना पड़ेगा। इन सारा सामान को खरीदकर आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है।
कितनी लागत होगी
टेंट हाउस बिजनेस का लागत की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है की आप इसे किस प्रकार शुरू कर रहें है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इसे छोटे लेवल पर शुरू कर सकते है। छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने पर आपकी 1.5 लाख से 2 लाख तक का लागत लग सकता है। वहीं आपके पास पैसा ज्यादा है तो इसे आप बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है जिसकी लागत कम से कम 5 लाख रूपये तक हो सकती है।
कितनी कमाई होगी
यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप 12 महीने पैसे कमा सकते है। अगर आपके इलाके में टेंट हाउस नहीं है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। जब हमारे देश में शदियों के सीजन आते है तो टेंट हाउस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आप इस बिजनेस से शादियों के सीजन में 2-3 गुना कमाई को बढ़ा सकते है। अगर आप किसी शादी या पार्टी का टेंडर 50000 में लेते है तो आप अपनी पूरी लागत को घटाकर 25000 तक मुनाफा कमा सकते है।