हमारी वेबसाइट पर आपको हर दिन अच्छी-अच्छी बिजनेस आइडियाज देती रहती है, आज फिर से एक जबरदस्त बिजनेस आईडिया तथा मनी मेकिंग मशीन आप लोगों के लिए लेकर आए हैं। दोस्तों, हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वालें है, जिसकी मांग 12 महीने रहती है। हमारे देश भारत में सभी धर्मों के लोग रहते है। जिसमे सबसे ज्यादा हिंन्दु रहते है। हिंन्दु धर्म में सर्व सम्मति देवी देवताओं की पूजा बहुत महत्व दिया जाता है।
हिंन्दु धर्म में देवी देवताओं की पूजा के लिए विभिन्न सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे रोली, पुष्प, धुप, और दीप इत्यादि। ये सभी सामग्रियां देवी देवता की पूजा के लिए बेहद जरूरी है। इस लिए आज हम आपके लिए पूजा में उपयोग होने वाली सामानों से जुड़ी बिजनेस लेकर आए है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे हम विस्तार से जानने वाले है।
बिजनेस आईडिया
भारत के हर घर में पूजा पाठ के दौरान दीपक जलाए जाते है। जिसमें बाती जलती हुई रुई से बनाई जाती है। दोस्तों हम आपको कपास से फुल लैंप बनाने का बिजनेस के बारे में बता रहें है।
रुई से बत्तिया दो तरह के बनाई जाती है। एक का आकार लंबा और दूसरा का आकार गोला है। पर हम आपको फुल (गोल) बनाने का बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको महीने की अच्छी खासी कमाई होगी और तो और त्यौहार के समय में 2-3 गुना कमाई कर सकते है।
कैसे शुरू करें इस बिजनेस को
अगर आप फ्लावेर लाईट का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इस बिजनेस का सही योजना बनाना पड़ेगा। उसके बाद आपको अपने बजट के अनुसार फ्लावेर लाईट का बिजनेस शुरू करना चाहिए। फुलवती बनाने के लिए आप मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।
फूलवती बनाने का दो प्रकार का मशीन आता है। एक मैनुअल मशीन दूसरा ऑटोमेटिक मशीन है। मार्केट में मैनुअल मशीन 20 हाजर का आता है,वहीं ऑटोमेटिक मशीन 30 से 35 तक आता है। आपके पास इतना बजट नहीं है तो इसे आप हाथ से भी बना सकते है।
रुई बती बनाने के लिए हाथ की वजाय मशीन का इस्तेमाल करें। क्योंकि मशीन से सुंदर और अच्छा लैंप बनाता है और इसे चलाना भी बहुत आसान है। जिसके लिए सबसे पहले आपको रुई को दो भागों में बाटना होगा। उसके बाद कॉटन के हिस्सों को मशीन में डालना होगा। थोड़ी समय बाद कपास काटा जाता है और मशीन के सहायता से बाहर निकल जाता है। अब इसको पैकेट बनाकर मार्केट में बेचें।
कितनी लागत होगी
आप कपास बेचने का बिजनेस दो तरह से शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिजनेस को मैनुअल मशीन से शुरू करते है तो आपको 20 से 25 हजार तक का निवेश करना पड़ेगा। ऑटोमेटिक वाले मशीन से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 30 से 40 हजार तक का निवेश करना होगा। इतनी निवेश के साथ आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है। क्योंकि इस बिजनेस में आपको सिर्फ मशीन में ही खर्च करना पड़ेगा और कपास पर आपको कुछ ही पैसा खर्च करना पड़ेगा।
कितना मुनाफा होगा
रुई बत्ती बनाने का बिजनेस से होने वाला मुनाफा की बात करें तो आप इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। जैसे की आप 1 किलो कपास से 300 में खरीदते है। और इस 1 किलों रुई से 100 बतियों के पैकेट बना सकते है। मार्केट में 1 पैकेट बतियों की कीमत 10 रुपये है।
इसी प्रकार आप 100 पैकेट बना सकते है और उन्हें 1000 रूपये में बेच सकते है। तो आप आसानी से कपास की कीमत 300 रूपये कम करके 700 रूपये कमा सकते है। कुल मिलाकर 300 रूपये खर्च करके आप 700 रूपये कमा सकते है।