कंपनी को जेनरेटिव AI का फायदा होते हुए बन गई दुनिया के नं 1 कंपनी Microsoft, Apple को भी मार गिराया

कंपनी को जेनरेटिव AI का फायदा होते हुए बन गई दुनिया के नं 1 कंपनी Microsoft,Apple को भी मार गिराया

11 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को पछाड़ कर मार गिराया और वैल्यूएशन के लिहाज से बन गई दुनिया की एक बड़ी कंपनी, 2024 में डिमांड को लेकर चिताओं के कारण से एप्पल के शेरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।


11 जनवरी को कारोबार के दौरान माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के शेरों में 1.6 पर्सेंटेज की बढ़ोतरी थी इस आधार से 2.875 लाख करोड रुपए डॉलर मार्केट वैल्यूएशन हो गया था,माइक्रोसॉफ्ट कंपनी जेनरेटिव AI से पैसे कमाने की दौड़ में बढ़ते जा रही है इसलिए निवेशकों को यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आकर्षित कर रही है।


यहीं पर देखा जाए तो 11 जनवरी को एप्पल का शेयर 0.9 परसेंटेज नीचे कारोबार कर रहा था और इसके बाद मार्केट कैपिटल 2.871 लाख करोड डॉलर पर पहुंच गया था, सन 2021 के बाद पहली बार देखने को मिला है कि इसका वैल्यूएशन माइक्रोसॉफ्ट से कम हुआ है। देखा जाए तो इस 2024 के जनवरी में एप्पल की शेयर में 3.3 परसेंटेज की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं पर माइक्रोसॉफ्ट में 1.8 परसेंटेज की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़ें:

अपने मोबाइल से फ्री में हजारो रुपये कमाए हर दिन, ज्यादा लोगों को पता नहीं


एक शक्तिशाली देश अमेरिका के शेयर बाजार की अनुभवी एक्सपोर्ट ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट की जेनरेटिव AI का फायदा मिलती हुई यह लगभग माना गया था की माइक्रोसॉफ्ट एप्पल से आगे निकल जाएगी । एप्पल कंपनी की शेयर में कमजोरी देखने से पहले ही कंपनी की रेटिंग को कई बार डाउनग्रेड किया जा चुका है, जिससे आईफोन को बिक्री को लेकर समस्या बन गई है।


2023 दिसंबर 14 को एप्पल का मार्केट कैपिटल ठीक था उसे टाइम पर मार्केट की कैपिटल 3.081 लाख करोड डालर था देखा जाए तो पिछले वर्ष एक पल की शेयर में 48 परसेंटेज से बढ़ोतरी देखने को मिली है हालांकि अब माइक्रोसॉफ्ट के शेरों में 57 परसेंटेज की बढ़ोतरी रही है।

पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़ें:

2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (मेरी तरह रोज़ाना ₹2200)

15 तरीके Telegram से Paise कैसे कमाए – हर महीने ₹60K कमाए

Leave a Comment