फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज जिन से हर महीने होगी बंपर कमाई (Future Business Ideas)

दोस्तों स्वागत है आपको हमरा एक और नए और लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में, में आपको इस लेख में फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज (Future Business Ideas) से जुडी सभी जानकारी बताने वाले है, जिन्हें शुरू करके आप आसानी घर बैठे लाखों-करोड़ो पैसे कमा सकते है।

आज से लगभग 10-20 साल पहले भारत में हर कोई शिक्षा इसीलिए हासिल करता था ताकि पढ लिखकर उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाए लेकिन अब समय ऐसा आ चुका है कि लोगों का नौकरी में कुछ खास इंटरेस्ट बचा ही नहीं है।

Top 20+ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज से भविष्य में लाखों की कमाई करें (Future Business Ideas)

इसकी सबसे बड़ी वजह है इंटरनेट ! इंटरनेट के आ जाने के बाद काफी सारी चीजों में बदलाव हुआ है और इसका असर लोगों के Carreer Options में भी देखने को मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले जहां सिर्फ कुछ लोग बिजनेस करते थे वहीं अब हर कोई बिजनेस में ही अपना पैर जमाना चाहता है। क्योंकि सभी को पता है कि जॉब से कई ज्यादा पैसे वह बिजनेस में कमा लेंगे। पर जैसा कि आपको पता ही है कि कोई भी बिजनेस करने के लिए एक अच्छे आईडिया की जरूरत होती है। अगर आपके पास आईडिया ही नहीं है ‌तो आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में जिन लोगों के पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया है वो तो अपना बिजनेस कर रहे हैं लेकिन जिनके पास बिजनेस आइडिया नहीं है उनके लिए मैंने ये आर्टिकल लिखा है! ताकि इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Future Business Ideas के बारे में बता सकूं।

इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन Future Business Ideas In Hindi में बताया है वो आने वाले समय में बहुत ही तेजी से Grow होने वाले हैं। इतना ही नहीं ये बिजनेस आइडिया 2025, 2030 यहां तक कि फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज २०५० में भी डिमांड में रहेगी। तो इस आर्टिकल में बताई गई हर बात को ध्यान से पढ़ें।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज (Future Business Ideas 2025 – 2050)

इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत में बिजनेस करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हर कोई चाहता है कि वो बिजनेस करके सफल हो जाए। लेकिन 10 में से 8 बिजनेस अपना शुरुआत के 5 सालों में ही खत्म हो जाते हैं।

ऐसा इसीलिए होता है कि लोग बिना जाने सोचे समझे कोई भी बिजनेस आइडिया पर काम करने लगते हैं।आज फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी है।

ऐसा इसीलिए है क्योंकि Mark Zuckerberg ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर फेसबुक को बनाया था कि लोग एक दूसरे से जुड़ सकें। पर आज समय आ चुका है कि अगर आपको कोई बिजनेस आइडिया भी आता हैं। तो भी आप यही पाएंगे कि पहले से ही लोग इस बिजनेस पर काम कर रहे हैं।

इसीलिए अब अगर किसी को बिजनेस करके सफल होना है तो उन्हें किसी ऐसे बिजनेस आइडिया को चुनना होगा जिसमें उनका इंटरेस्ट हो। और फिर आइडिया चुन लेने के बाद उन्हें उस आइडिया पर काम करना होगा।

नीचे मैंने कुछ Future Business Ideas In India की List Share की है, ये लिस्ट आपको अपने पसंद के बिजनेस को चुनने में मदद करेगा।

1. Drop Servicing Business

दोस्तों, Drop Servicing एक ऐसा बिजनेस है जो अभी इंडिया में बहुत ही कम लोग कर रहे हैं। जबकि इसकी डिमांड आने वाले समय में बहुत ज्यादा होने वाली है क्योंकि इंटरनेट की वजह से हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन काम करना चाहता है।

लेकिन परेशानी ये है कि लोगों के लिए ऑनलाइन काम ढूंढना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि उन्हें काम ढूंढना कहां हैं? ऐसे में Drop Servicing Business करके आप इस Gap को पूरा कर सकते हैं।

जिन लोगों को जॉब की जरूरत है उन्हें ऐसे लोगों से कांटेक्ट करा सकते हैं जिन्हें Employees की जरूरत है। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आप को खुद कोई स्किल सीखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

बल्कि आप दूसरों कि मदद करके इसमें पैसे कमा सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको करना ये है कि पहले आप को कुछ Clients को ढूंढना है जिन्हें आपकी सर्विस की जरूरत है। फिर आपको ऐसे लोगों को ढूंढना है जो पैसे के लिए आपका काम कर सके।

उसके बाद आपको Freelancer से काम कराकर उसकी सर्विस Client को देनी पड़ेगी। आप चाहे तो कुछ लोगों की टीम बनाकर भी ये काम कर सकते हैं। ये बिजनेस आइडिया अभी ज्यादा पॉपुलर नहीं है!

इसी वजह से इसमें प्रॉफिट कमाने का काफी अच्छा मौका है। इस बिजनेस को करके आप बिना कुछ किए ही 50%, 70% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। वैसे मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस को करके आप महीने के 30000 से ₹50000 तो आसानी से कमा सकते हैं।

और अगर आप Foreign Client के साथ काम करते हैं तो आप लाख रुपए घर बैठे ही कमा लेंगे। इस बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे करने के लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। मतलब अब बिना इन्वेस्टमेंट के ही इस बिजनेस आइडिया से प्रॉफिट कमाना शुरू कर सकते हैं।

  • Profit Margin – 50% – 70%
  • Investment – 0
  • Income – 30k – 50k

2. Digital Marketing Agency

पिछले 10 सालों में डिजिटल मार्केटिंग लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है अब शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता ना हो! ऐसे में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोई बिजनेस करते हैं तो इससे आपको फ्यूचर में काफी फायदा हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग में जितने भी काम होते हैं उन सभी में डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी सबसे अच्छा होता है क्योंकि इसमें आपको कंपनियों को अपनी सर्विस देनी होती हैं। और SEO, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोट करना होता है।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू करने के लिए आप को अपनी एक टीम बनानी होगी। शुरुआत में अगर आपको ज्यादा लोग नहीं मिल रहे हैं तो आप दो-तीन लोगों से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता जाए वैसे वैसे आप लोगों को अपने बिजनेस में लेते जाइए।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के द्वारा आप हंस कर 40 से ₹50000 कमा लेंगे। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा खर्च करना होगा।

  • Profit Margin – 20 – 30%
  • Investment – 60k – 70k
  • Income – 40k – 50k

3. Cloud Kitchen

आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन खाना मंगा कर खाते हैं खासकर वो लोग जो Single हैं और अकेले रहकर अपना काम करते हैं। ऐसे लोगों के पास समय नहीं होता है कि वो अपना खाना खुद बना सके।

इसलिए उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उन्हें घर जैसा खाना दे सके। पर Restaurant में खाने की कीमत ज्यादा होती है और उसे रोज-रोज खाया भी नहीं जा सकता है।

ऐसे में अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप अपने Kitchen को अपने Business में बदल सकते हैं। ‌इसके लिए आपको FASSAI And Commercial Kitchen Certification लेना होगा।

उसके बाद आप Zomato, Swiggy जैसे फूड डिलीवरी बिजनेस से कांटेक्ट करके अपना काम शुरू कर सकते हैं। आपको बस खाना बनाना है बाकी के काम डिलीवरी करने वाली कंपनी खुद कर लेंगी।

क्योंकि आने वाले समय में लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी अपने कामों में काफी बिजी होने वाली है इसीलिए उस समय इस फूड बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा रहेगी।

ऐसे में अगर आप अभी इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आने वाले समय में आप काफी Grow कर चुके होंगे। और सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को आप अपने किचन से ही संभालना है।

तो आपको इसमें अलग से इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। मतलब आप कम खर्चे पानी में अपना बिजनेस करके प्रॉफिट कमा सकते हैं।

  • Profit Margin – 20-30%
  • Investment – 20-30k
  • Income – 30-40k

4. Solar Panel Business

दुनिया में जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और जनसंख्या की पूर्ति के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं खासकर कोयला पेट्रोल जैसी चीजें तो बिल्कुल खत्म ही होने वाली है ऐसे में बिजली का निर्माण जो कि कोयला से किया जाता है फ्यूचर में इसकी काफी किल्लत देखने को मिल सकती हैं।

इसीलिए बिजली बनाने के लिए कोयला का इस्तेमाल ना करके। अगर आप सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं तो सोलर एनर्जी के द्वारा भारत के हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाना मुमकिन हो सकता है।

इतना ही नहीं भविष्य में बिजली का निर्माण सोलर पैनल के द्वारा ही किया जाएगा। ऐसे में अगर आप सोलर पैनल का बिजनेस शुरू करते हैं तो भविष्य में सोलर पैनल की डिमांड बहुत ज्यादा होगी।

जिसकी वजह से आपका बिजनेस आगे और भी ज्यादा ग्रो करेगा। इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज को चलाने के लिए आपको Wholesale में Solar Pannel के चीजों को खरीदना होगा और फिर उसी चीज को आप को Retail में बेचना है।

क्योंकि ये एक भविष्य में काम आने वाला Future Business Ideas 2030 है तो इसे शुरू करने के लिए आपको अभी तो लगभग 1 लाख रूपए खर्च करने होंगे। इस तरह के बिजनेस को करके आप 50,000 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

  • Profit Margin – 30-40%
  • Investment – 1 Lakh +
  • Income – 50k

5. Iot Service

दोस्तों, Alexa जैसे AI की डिमांड आने वाले समय में बहुत ज्यादा होने वाली है क्योंकि लोगों में AI को लेकर Craze बढ़ता ही जा रहा है। और इस बात में कोई शक भी नहीं है कि आज से कुछ सालों बाद ज्यादातर लोग AI का इस्तेमाल करके अपने फोन से ना सिर्फ AC, TV, Door बल्कि और चीजों को भी कंट्रोल करेंगे।

ऐसे में अगर आप अभी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं जो लोगों को फ्यूचर में उनकी मर्जी अनुसार ये AI Setup करने में मदत करें तो आपका बिजनेस सबसे यूनिक ही नहीं होगा बल्कि वो तेजी से Grow भी करेगा। मैं आपको एक बात बता दूं कि Iot सर्विस का बिजनेस आपको तभी शुरू करना चाहिए। जब आप के पास अच्छा खासा Budget हो।

क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में आपको लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आप मानो या ना मानो लेकिन इस तरह के बिजनेस की डिमांड 2030 तक बहुत ज्यादा रहेगी।

  • Profit Margin – 10-20%
  • Investment – 2 Lakh
  • Income – 3 – 4 Lakh

6. SEO Service Provider

Google हो या Youtube किसी भी Content को लोगों की नजरों में लाना है तो उसके लिए उसे Google First Page पर Rank करना बहुत ज्यादा जरूरी है। और कोई भी वेबसाइट गूगल पर तभी Rank हो सकती है जब उसमें अच्छे से SEO किया गया हो।

ऐसे में कंपनी को अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रमोशन करने के लिए SEO Experts की जरूरत पड़ती है। अगर आप Seo करना जानते हैं, तो आप लोगों को अपनी ये सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इस Future Business Ideas 2050 को थोड़े बड़े लेवल पर चलाना चाहते हैं तो आप कुछ लोगों की टीम बनाकर उन्हें SEO करना सिखा सकते हैं और फिर अपनी टीम के साथ मिलकर दूसरों को अपनी SEO सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

सभी फ्यूचर बिजनेस आइडियाज में SEO Service सबसे खास है क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपको लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप बिना किसी पैसे से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

  • Profit Margin – 15-20%
  • Investment – 2 Lakh
  • Income – 1 Lakh

7. Robots Vacuum Cleaner Service

देखो इस बात में कोई शक नहीं है कि आने वाला समय पूरी तरह से AI और Robots पर ही निर्भर होने वाला है। ऐसे में अगर आप अभी से ही किसी ऐसे बिजनेस आइडिया पर काम करते हैं। जो Robots से जुड़ा हो तो भविष्य में आप के बिजनेस के Grow होने के Chance बढ़ जाते हैं।

जैसा की मैंने कहा भविष्य में कई सारे ऐसे काम होंगे जो रोबोट अपने आप ही कर लेंगे और साफ-सफाई भी उनमें से ही एक हैं। ऐसे में अगर आप रोबोट वेक्यूम क्लीनर सर्विस का बिजनेस शुरू करते हैं तो ये आगे काफी चलने वाला है।

आपको करना ये है कि जो कंपनी वेक्यूम क्लीनर सर्विस देने वाली रोबोट बनाती है आपको उनसे Contact करना है और Wholesale पर Robots खरीद कर उसे Retail में बेचना होगा।

हो सकता है की अगर आप अभी इस बिजनेस को शुरू करें तो आपको ज्यादा ग्राहक ना मिले लेकिन 2025 के बाद से ये बिजनेस काफी तेजी से रफ्तार पकड़ लेगी। हालांकि रोबोट तो आपको 10-20 हजार में मिलेंगे नहीं इसीलिए इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज २०३० को करने में लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

  • Profit Margin – 20-30%
  • Investment – 5-8 Lakh
  • Income – 3-5 Lakh

8. Import Export Business

अगर आपका कोई रिश्तेदार ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में काम करता है तो आपको पता ही होगा की ट्रांसपोर्ट में कितना पैसा होता है! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्रांसपोर्ट के काम में मुख्य रूप से इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना पड़ता है।

तो जिस इंपोर्ट एक्सपोर्ट से लोगों को इतना फायदा होता है अगर आप उसी का बिजनेस शुरू कर लें तब आपके लिए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि आप इससे कितने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

चाहे आज की बात हुई या फिर Future की इंपोर्ट एक्सपोर्ट ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा बरकरार रहने वाली है। इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने के लिए आपको विदेश से कम दाम पर प्रोडक्ट को इंपोर्ट करना होगा और फिर उसे अपने देश में थोड़े महंगे दामों पर बेचना होगा।

अगर आप यह बिज़नस इंटरनेशनल लेवल पर नहीं कर सकते हैं तो आप इसे नेशनल लेवल पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक राज्य से कम कीमत पर समान खरीद के उसे ज्यादा कीमत पर दूसरे राज्य में बेचना है।

  • Profit Margin – 20-30%
  • Investment – 10 Lakh +
  • Income – 5 Lakh +

9. Paper Bags Business

हमारे पर्यावरण को दूषित करने में Plastic Bags का बहुत बड़ा हाथ है। यही कारण है की अब Plastic Bags के इस्तेमाल में तेजी से रोक लगाया जा रहा है। पर Plastic Bags के जगह पर पेपर बैग महंगे होने की वजह से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं।

लेकिन समझने वाली बात यहां ये है कि पेपर बैग की कीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन आने वाले समय में लोगों को इसी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसकी वजह से पेपर बैग का बिजनेस काफी ग्रो करेगा।

ऐसे में अगर आप पेपर बैग का बिजनेस करते हैं तो भविष्य में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि फ्यूचर में भी आपके बिजनेस की डिमांड वैसी ही होगी जैसे अब है।

पर अभी जो पेपर बैग्स बनाए जाते हैं वो दिखने में काफी बोरिंग होते हैं और उनमें रंगों का भी कुछ खास इस्तेमाल नहीं किया जाता है। पर अगर आप ऐसा पेपर बैग बनाए जो कलरफुल हो और अलग-अलग Designs के हो।

तब लोगों को आपके बैग खरीदने का मन करेगा। इस बिजनेस की दो खासियत है पहला तो ये कि आप इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और दूसरा ये कि इस बिजनेस को शुरू करके आप पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।

  • Profit Margin – 20 – 30%
  • Investment – 40k – 50k
  • Income – 50k – 60k

10. Web Designing Business

आजकल जिसे देखो वो अपनी वेबसाइट बना रहा है इसीलिए वेबसाइट डिजाइन करने वाले लोगों की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। इस Growth को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2025 से 2030 तक Web Designing Business और भी रफ्तार पकड़ने वाली है।

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको भविष्य में इससे बहुत फायदा मिल सकता है। इंटरनेट के आ जाने से ऐसा हो गया है कि लोग अपनी छोटी सी छोटी प्रॉब्लम जी गूगल पर सर्च करते हैं।

तो भले ही दुनिया कितनी ही आगे क्यों ना चली जाए, मुझे लगता है कि गूगल और उसके वेबसाइट वैसे ही रहेंगे। जिसकी वजह से अगर आपको वेब डिजाइनिंग करना आता है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस में आपको अपनी तरफ से पैसे लगाने की जरूरत नहीं है आपको बस अपना लैपटॉप लेना है और काम करना शुरू कर देना हैं।

आप लोगों को जितना अच्छा काम करके देंगे वो आपको उतना ही ज्यादा पैसा Pay करेंगे। दिक्कत यह है की हममें से ज्यादा लोगों को वेब डिजाइनिंग आती नहीं है पर अगर आपको आती है तो ये मौका आपको हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।

  • Profit Margin – 50-70%
  • Investment – 0 या फिर लैपटॉप लेने का खर्च
  • Income – 30,000 से ऊपर की कमाई!

11. Investment Business

स्टॉक मार्केट अब काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है इसीलिए हर किसी को स्टॉक मार्केट में अपने पैसे निवेश करके अमीर बनना है। ऐसे में अगर आपको इन्वेस्टमेंट की समझ आए तो आप उन्हें उनका पहला शेयर खरीदने में मदत कर सकते हैं।

इस तरह के बिजनेस आजकल काफी चल रहे हैं क्योंकि सभी लोगों को इन्वेस्टमेंट मैनेजर की गाइडेंस की जरूरत होती है। तो आप लोगों को वो गाइडेंस देकर उन्हें स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का सही तरीका बता सकते हैं और अपनी इस सर्विस के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट बिजनेस आज का बिजनेस नहीं है बल्कि ये काफी पुराना बिजनेस है। पर देखो अब इस बिजनेस की डिमांड वैसे ही है जैसे आज से 10 साल पहले रही होगी। ठीक उसी तरह इस बिजनेस की डिमांड आने वाले भविष्य में भी वैसे ही रहेगी।

  • Profit Margin – 60-70%
  • Investment – 0
  • Income – 20k

12. Courier Service

E Commerce Business के पॉपुलर होने की वजह भारत में कूरियर सर्विस काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है ऐसे में अगर आप अभी इस बिज़नेस में भी हाथ जमा देते हैं। तो आपको उसका फायदा फ्यूचर में भी होगा क्योंकि Future में भी इस बिजनेस की डिमांड उतनी ही रहेगी जितनी आज है।

हाल ही में कुछ नई कंपनियों ने कूरियर सर्विस शुरू किया था जिन्हें कुछ ही सालों में काफी बड़ा Push मिला है ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप भी अच्छे प्रॉफिट की उम्मीद रख सकते हैं।

कोरियर सर्विस का जो बिजनेस है वो तभी सफल होगा जब आप Intra-City और Intercity Courier Services के मॉडल पर काम करें। आप अपनी सर्विस अपने शहर के लोगों को देखकर पैसे कमा सकते हैं। अभी कोरियर सर्विस के बिजनेस में ज्यादा लोग घुसे नहीं हैं।

तो आपके पास यही मौका है कि आप इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में जाकर अपने बिजनेस को कामयाब बिजनेस बना सकते हैं। इस तरह के बिजनेस को करने में शुरुआत में पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन बाद में आपको प्रॉफिट भी उतना ही मिलेगा।

  • Profit Margin – 30-40%
  • Investment – 50k+
  • Income – 20k – 30k

13. Biometric Sensor Locks

जितनी तेजी से दुनिया आगे बढ़ रही है उतनी ही तेजी से क्राइम भी बढ़ रही है। इसीलिए अपने पैसों को, गहनों को चोरों से बचाने के लिए ऐसे लोग का इस्तेमाल किया जाने लगा है जिसे खोलने के लिए फिंगर प्रिंट की जरूरत पड़े आपने इस तरह का लॉक मूवी में देखा होगा।

पर आने वाले समय में जब सारी चीजें बहुत एडवांस हो चुकी होंगी तब इस तरह के Biometric Sensor Locks की जरूरत घर-घर में पड़ेगी। इसीलिए अगर आप में अभी इस Future Business Ideas की शुरुआत करते हैं तो आप भविष्य में काफी आगे जा सकते हैं।

अगर आपको Lock बनाना आता है तो आप Lock के Hardware Part को बना सकते हैं या फिर अगर आपको सॉफ्टवेयर आता है तो आप Biometric Sensor Lock के लिए पूरा का पूरा हार्डवेयर सॉफ्टवेयर Lock खुद ही Create कर सकते हैं।

इस तरह के बिजनेस को करने के लिए आपको काफी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी साथ ही साथ आप को एक दो लोगों की भी जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर इस Future Business Ideas को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पूरी की पूरी टीम की जरूरत पड़ेगी।

  • Profit Margin – 40-50%
  • Investment – 20 Lakh
  • Income – 10 Lakh

14. Broadband Business

Work From Home की वजह से आजकल हर कोई अपने घर पर Wifi लगवा रहा है ऐसे में Broadband की डिमांड बढ़ती जा रही है। और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में अधिकतर लोग Office Culture Follow करने के जगह Work From Home में ही काम करेंगे।

जिसके लिए उन्हें वाईफाई की जरूरत होगी और जब वाईफाई की जरूरत होगी तो Broadband Business की डिमांड अपने आप ही आ जाएगी। अगर आप अभी Broadband Business शुरू करते हैं, तो आप का ये बिजनेस काफी जल्दी ग्रो हो जाएगा।

क्योंकि ये ऐसा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है जिसकी डिमांड आज से तीन चार साल बाद नहीं बल्कि अभी से ही लगातार बढ़ रही है। इस Kam Paison Mein Achcha Business को करने में भी आपको पैसे लगाने पड़ेंगे। पर एक बार पैसा लगाकर आप इससे बार-बार पैसा कमा सकते हैं।

  • Profit Margin – 50-60%
  • Investment – 50k+
  • Income – 30k +

15. Book Selling

Books ऐसी चीज है जो कभी भी खत्म नहीं होने वाली चाहे पुराने जमाने की बात हो या फिर आज का समय किताबों की डिमांड हमेशा ही एक जैसी रहती है। भविष्य में भी किताबों का डिमांड उतना ही रहेगा जैसे आज और पहले था।

रिपोर्ट में ये भी पाया गया है कि Book Selling Business में 4.41% का Growth देखने को मिला है। अगर आप इंडिया में बुक सेलिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

चाहे आप ऑनलाइन किताबे बेचें या फिर अपना Offline दुकान खोल लें! किताबों के बिजनेस में काफी ज्यादा फायदा है। अगर आपको किताबें अच्छी लगती है तो आप ये बिजनेस कर सकते हैं।

  • Profit Margin – 30-40%
  • Investment – 50k
  • Income – 30k

16. Online Course

ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कमाना एक ऐसा पैसा कमाने वाला बिजनेस बन चुका है, जिसे फलों करके लोग काफी जल्दी अमीर बन रहे हैं।‌ ये बात कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की ज्यादातर जो लोग हैं वो ऑनलाइन कोर्स के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं।

लेकिन अगर आपको किसी भी विषय में गहरी जानकारी है और आपको लगता है की आप उस चीज को दूसरों को सिखा सकते हैं तो उसका कोर्स बनाकर आप उससे पैसे कमा सकते हैं।

Online Course बनाकर बेचना काफी आसान होता है इसमें आपको पहले कुछ महीनों तक काम करके एक Course बनाना पड़ता है और फिर Promotion करके लोगों को Course खरीदने के लिए Influence करना पड़ता है।

ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अभी करने के साथ-साथ फ्यूचर में भी इसका फायदा ले सकते हैं। इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज को करने के लिए भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेकिन हां, अगर आप अच्छा कोर्स बनाते हैं और लोगों को अपने कोर्स से संतुष्ट करते हैं। तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।

  • Profit Margin – 60 – 70%
  • Investment – 20k – 30k
  • Income – 20k Min

17. 3D Printing Business

आपने देखा होगा की लोग अपने घर को सजाने के लिए काफी सुंदर और यूनिक Canvas का इस्तेमाल करते हैं और अपने घरों पर अलग-अलग तरह की चीज ही रखते हैं।

लेकिन इन चीजों में Customised Product काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जैसे कि फोन के Back Cover पर तस्वीर प्रिंट करना या फिर तकिए में तस्वीर प्रिंट करना। इस तरह की चीजों की डिमांड लोगों के द्वारा बढ़ती ही जा रही है।

ऐसे में अगर आपको Design, Creativity जैसी चीजें बहुत अच्छी लगती है तो आप 3D Printing Business शुरू कर सकते हैं। आपको बस लोगों के दिमाग पर उनके लिए उनके बताए गए प्रोडक्ट के ऊपर उनके द्वारा दी गई डिजाइन प्रिंट कर देनी है।

जितना ज्यादा आपका बिजनेस पॉपुलर होगा उतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। वैसे मैं आपको एक बात बता दूं कि 3D Printing Business करने के लिए आपको पहले 3D Printer खरीदना पड़ेगा।

ताकि आप उसका इस्तेमाल करके प्रोडक्ट पर डिजाइन Print कर सके। जिसे खरीदने में 50 से 70 हजार रुपए तक खर्च हो सकते हैं। पर एक बार Install पर खर्च कर लेने के बाद आप जिंदगी भर इससे कमाई कर सकते हैं।

  • Profit Margin – 10-20%
  • Investment – 70k – 2 Lakh
  • Income – 50k+

18. Cyber Security Business

जैसा की मैंने आपको बताया जिस तरह से टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन विकसित हो रही है उसी तरह से Crime भी बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा नहीं है कि क्राइम नहीं होने वाला है।

जब सारी चीजें ऑनलाइन होंगी तो Crime भी ऑनलाइन ही होगा। इसीलिए इस Future Business Ideas 2030 In India की भी काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप थोड़ी गहराई से देखें तो साइबर सिक्योरिटी एक ऐसी सर्विस है जिसकी जरूरत Individual, Organization दोनों को ही पड़ती है।

खासकर जो बड़े-बड़े कंपनी होती हैं उन्हें अपने डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए साइबरसिक्योरिटी की ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसीलिए इस तरह की परेशानी से बचने के लिए वे Cyber Experts की मदद लेते हैं।

अगर आपने साइबर सिक्योरिटी के बारे में पढ़ाई की है या फिर आप इस फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप इस बिजनेस आइडिया को चुन सकते हैं क्योंकि इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज २०५० की डिमांड तो फ्यूचर में रहेगी ही लेकिन अभी भी इसकी डिमांड कुछ कम नहीं है।

साइबर सिक्योरिटी बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को एक जगह लेनी पड़ेगी कुछ लोगों को ट्रेन करना होगा। और फिर टीम बनाकर कंपनियों को अपनी साइबर सिक्योरिटी सर्विस देनी होंगी।

  • Profit Margin – 50 – 70 Lakh
  • Investment – 8 Lakh
  • Income – 10 Lakh – 20 Lakh

19. Social Media Management

जिसे देखो उसने अपने नाम पर एक नहीं बल्कि कई सारे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोल कर रखा है और उस सोशल अकाउंट को मैनेज करने के लिए उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत है जो प्रोफेशनल तरीके से उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करें और उनके अकाउंट को ग्रो करें।

ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब की समझ है और आप इन सोशल मीडिया अकाउंट को Grow करने की नॉलेज रखते हैं तो आप इस सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं कि आने वाले समय में और भी लोग सोशल मीडिया पर जोड़ने वाले हैं तो अगर आप अभी से इस बिज़नेस में लग जाते हैं तब आपको Future Business Ideas In Hindi में बहुत फायदा मिलने वाला है।

इस Kam Paise Wala Business की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको बस अपना काम करना है व लोगों के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना है। जितने अच्छी तरीके से आप सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करेंगे आप उतने पैसे कमा सकते हैं।

  • Profit Margin – 60-70%
  • Investment – 0
  • Income – 30k +

20 Electric Scooter Business

पेट्रोल डीजल की इतनी ज्यादा खपत होने की वजह से अब डीजल और पेट्रोल लगातार कम होते जा रहे हैं और वो समय दूर नहीं है जब ये इंधन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। यही वजह है की विदेशों में Electricity से चलने वाले Car Scooter बनाए जा रहे हैं ताकि डीजल और पेट्रोल को खत्म होने से बचाया जा सके।

भारत में भी धीरे-धीरे बिजली से चलने वाले स्कूटर बनाए जा रहे हैं। क्योंकि इससे डीजल की खपत कम होती है और दूसरा वातावरण प्रदूषण भी कम होता है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है।

हालांकि अभी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल लोग बहुत ज्यादा नहीं कर रहे हैं लेकिन 2025 के बाद आपके अनुमान लगा सकते हैं कि अधिकतर लोग आपको इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले स्कूटर पर भी नजर आएंगे।

ऐसे में अगर आपके पास पैसा है कि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर का बिजनेस शुरू कर सके तो आपको अपने पैसों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस Kam Kharch Mein Business से आपको नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा ही फायदा होगा।

  • Profit Margin – 30 – 40%
  • Investment – 1 Lakh +
  • Income – 1.5 Lakh – 2 Lakh

Disclaimer दोस्तों, इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है उनकी प्रॉफिट और इन्वेस्टमेंट ऊपर नीचे हो सकती है। ये आंकड़े जो मैंने आपको बताए हैं वो Research के आधार पर बताए गए हैं।

newbusinessideasinhindi.com: Business Ideas

फ्यूचर बिजनेस आइडिया 2023

ऊपर मैंने आपको उन सभी फ्यूचर बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है जो दो-तीन साल बाद या पांच से दस साल बाद काफी तेजी से पॉपुलर हो जाएंगे। लेकिन अगर मैं अभी की बात करूं तो कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिसे अगर आप अभी शुरू करते हैं।

तो 2024 के अंत में या फिर 2025 तक आपको काफी सफलता मिल जाएगी। इस तरह के Future Business Ideas की लिस्ट मैंने नीचे शेयर कर दी है तो आप एक नजर उस पर डाल सकते हैं –

  1. Blogging
  2. Youtube
  3. Software Development
  4. Electric Recharging Business
  5. Graphic Designing Business
  6. Video Editing Business
  7. Parking Station Business
  8. Automation Business
  9. Virtual Reality
  10. Data Science
  11. Vertical Farming
  12. Real State Business
  13. Food Vending
  14. E-Commerce Store
  15. Mobile Wallets
  16. Domain Selling
  17. Freelancing Services
  18. Pet Shops & Veterinarians
  19. Content Marketing
  20. Dealers & Distributors, Drop Shipping

FAQs: Future Business Ideas In Hindi

भविष्य में कौन सा बिजनेस चलेगा?

भविष्य में Cloud Kitchen, Courier Service, SEO Service खूब चलने वाले हैं।

आजकल सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

आज कल कोचिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा बिजनेस है।

नया बिजनेस कौन सा करें 2023?

2023 में आप आर्टिकल में बताए गए बिजनेस आइडिया में से कोई भी बिजनेस आगे चुन कर उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

कैटरिंग का बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है।

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में बताया है मुझे लगता है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आप शेयर किए हुए लिस्ट से कोई Future Business Ideas सुनकर उस पर मन लगाकर काम करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।‌

लेकिन हां, अपनी बात खत्म करने से पहले मैं आपको बता दूं कि कोई भी बिजनेस आइडिया को सुन लेने के बाद आपको खुद भी उसमें रिसर्च करना चाहिए। इस Future Business Ideas In Hindi की आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment