टॉप 15+ हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड करें (Hath Se Khelne Wala Game)

दोस्तों आज का लेख उन लोगों के लिए है, जो लोग अपने घर पर ही मोबाइल से गेम खेलना पसंद करते है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको हाथ से खेलने वाला गेम (Hath Se Khelne Wala Game) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे।

अगर आपको भी Hath Se Khelne Wala Game Chahie अथवा Hath Se Khelne Wala Game Gadi Wala के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में शुरू अंत तक बने रहे है। यहाँ पर हम आपको 15+ हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है।

टॉप 15+ हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड करें (Hath Se Khelne Wala Game)

कुछ साल पहले तक लोग सिर्फ अपने डेस्कटॉप और कंप्यूटर पर ही गेम खेलते थे, परंतु जब से जिओ लांच हुआ, तब से देश में स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ गई, जिसे देखते हुए गेमिंग कंपनियों के द्वारा मोबाइल में खेले जाने वाली गेम्स को बड़े पैमाने पर डेवलप किया गया, जो काफी ज्यादा सफल भी हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसका प्रमुख उदाहरण पबजी और फ्री फायर जैसी गेम है। गेम्स टाइम पास करने का एक अच्छा जरिया होती है। हमारे देश के लोग विभिन्न टाइप की गेम खेलते हैं, जिनमें से हाथ से खेलने वाला गेम भी शामिल होती है।

यदि आप हाथ से खेलने वाला गेम खेलने में रुचि रखती है, तो चलिए इस पेज पर जानते हैं की बेस्ट Haath Se Khelne Wala Game और हाथ से खेलने वाला गेम कौन सा है।

हाथ से खेलने वाला गेम अभी डाउनलोड करें!

हाथ से खेलने वाला गेम से तात्पर्य ऐसी गेम से है, जिसे खेलने के लिए हमें अपने हाथ के साथ ही साथ अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल करना होता है। ऐसी बहुत सारी गेम्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगी, जिन्हें हाथ से खेला जा सकता है।

परंतु जहां तक हमें पता है कि, आप नहीं जानते हैं कि, बेस्ट हैंड गेम कौन सी है, तभी तो आप इंटरनेट पर आप यह सर्च कर रहे हैं कि, दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? या सबसे अच्छा हाथ से खेलने वाला गेम कौन सा है।

आप चिंता ना करें! हम आपको इस आर्टिकल में जो भी गेम बताएंगे, वह सभी हाथ से खेली जाएंगी और ऐसी गेम खेलने में आपको काफी ज्यादा मजा भी आएगा।

सबसे अच्छा हाथ से खेलने वाला गेम की लिस्ट (Hath Se Khelne Wala Game)

अपने मोबाइल में हाथों की उंगली अथवा अंगूठे का इस्तेमाल करते हुए खेली जाने वाली कुछ बेहतरीन Hand Mobile Games के नाम निम्न अनुसार है।

#1. Subway Princess RunnerDownload link
#2. Temple Runअभी डाउनलोड करे
#3. Angry Birds 2  जल्दी डाउनलोड करे
#4. My Talking Tome यहाँ से डाउनलोड करें
#5. Minion Rushडाउनलोड करें
#6. Subway Hero Runअभी डाउनलोड करे
#7. Candy Crush Sagaजल्दी डाउनलोड करे
#8. Hill Climb Racing यहाँ से डाउनलोड करें
#9. Sonic Dash  डाउनलोड करें
#10. Carrom Pool  अभी डाउनलोड करे
#11. Bubble Shooter RainbowDownload link
#12. Ludo Kingजल्दी डाउनलोड करे
#13. Cricket Leagueयहाँ से डाउनलोड करें
#14. Traffic Riderडाउनलोड करें
15. Payback 2Download link

1: Subway Princess Runner – भागने वाला गेम

सबवे प्रिंसेस रनर हाथ से खेलने वाला एक बेहतरीन गेम है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। तकरीबन 500 Million से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया हुआ है। इस गेम को मोटर बस रनर या जंगल डैस के नाम से भी जाना जाता है।

 गेम में आपको रेल की पटरी पर अपने कैरेक्टर को अलग-अलग स्टॉपेज से बचाते हुए लगातार आगे ले जाना होता है और बीच-बीच में जो भी Gold Coin आते हैं, उन्हें इकट्ठा करना होता है। इसी गोल्ड कॉइन से आपके पॉइंट बढते हैं, साथ ही पॉइंट को आप चाहे तो अपने कैरेक्टर की नई ड्रेस के लिए, मास्क के लिए या अन्य हथियारों के लिए रिडीम कर सकते हैं।

Subway Princess Runner Game को खेलने के लिए आपको बस अपने हाथ में मोबाइल पकड़ना होता है और दोनों हाथ के दोनों अंगूठे का इस्तेमाल आपको करना होता है‌। Subway Princess Runner गेम की साइज सिर्फ 133 MB है और इसे 3+ Star की रेटिंग मिली हुई है। इस गेम को खेलने के लिए आपके एंड्रॉयड का Version (Android 4.4 & Up) होना चाहिए।

2: Temple Run

Temple Run गेम तो हमने खुद भी खेला हुआ है। हम इस Train Wala Game Hath Se Khelne Wala की जितनी तारीफ करें, उतनी ही कम है। यहां पर आपको कुल मिलाकर फुल एंटरटेनमेंट मिलती है। इसमें भी आपको रेलवे की पटरी पर अपने कैरेक्टर को अलग-अलग प्रकार की रूकावटों से बचाते हुए और पॉइंट कलेक्ट करते हुए आगे ले जाना होता है।

बीच-बीच में आपके सामने से Train भी आ जाती है जिससे आपको बचना होता है। इसके अलावा आपके पीछे एक पुलिस वाला और उसका कुत्ता भी लगा होता है, उनसे भी आपको बचना होता है और ज्यादा से ज्यादा कॉइन को इकट्ठा करना होता है, ताकि आप अपने कैरेक्टर के लिए अमेजिंग सूट और गैजेट की खरीदारी कर सके।

 आप यकिन नहीं करेंगे की Temple Run Game को गूगल प्ले स्टोर से 500 Million से भी ज्यादा डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं, जो खुद इस बात को चीख चीख कर कह रहे है कि, लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

3: Angry Birds 2 – गेम खेलने वाला गेम

अपने हाथ की दोनों उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए Angry Birds 2 को आप खेल सकते हैं। इसे चिड़िया वाला गेम भी कहा जाता है। एंग्री बर्ड गेम में आपको अपने कैरेक्टर के सामने निश्चित दूरी पर एक ऑब्जेक्ट दिखाई पड़ता है। आपको एंग्री बर्ड के माध्यम से उस ऑब्जेक्ट पर निशान लगाना होता है।

निशाना लगाने के बाद यदि ऑब्जेक्ट Crack हो जाता है तो आपको पॉइंट मिलते हैं। हालांकि यहां पर समय सीमा भी होती है। समय सीमा के भीतर ही आपको ज्यादा से ज्यादा ऑब्जेक्ट का खात्मा करना होता है।

रोज यहां पर नए Challenge आते रहते हैं, जिन्हें कंप्लीट करके रिवॉर्ड हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा स्कोर बना करके Level Up कर सकते हैं।

4: My Talking Tome – वीडियो गेम वीडियो गेम

यह एक बहुत ही मजेदार सबसे ज्यादा हाथ से खेलने वाला गेम है, जिसमें एक बिल्ली होती है। यह Cat आप अपने मुंह से जो कुछ भी कहेंगे, उसे फिर से दोहराती है। जैसे कि आपने अपने मुंह से कहा कि, आज का मौसम कैसा है, तो बिल्ली भी अपने मुंह से आज का मौसम कैसा है यही कहेगी।

इसके अलावा अगर आप बिल्ली के पेट पर अंगुली के द्वारा गोल-गोल घुमाएंगे, तो बिल्ली चेहरे का एक्सप्रेशन बनाएंगी। वहीं अगर बिल्ली के मुंह पर आप जोर से अपनी उंगली रखेंगे, तो बिल्ली को मुका लगेगा। कुल मिलाकर यह एक एंटरटेनिंग गेम है, जिसे आप अपने बच्चों को हंसाने के लिए ट्राई कर सकते हैं। आपका बच्चा भी अगर कुछ बोलेगा, तो वह भी Talking Tom के द्वारा बोला जाएगा।

5: Minion Rush

यह एक Running Game है, जिसमें आपको अलग-अलग जगह पर भागना होता है और अलग-अलग टाइप के कॉइन और प्राइस कलेक्ट करने होते हैं। जब आप यहां पर ठीक-ठाक कोईन इकट्ठा कर लेते हैं, तो उसका इस्तेमाल आप अपने कैरेक्टर के लिए Dress खरीदने के लिए कर सकते हैं।

रास्ते पर रनिंग करने के दौरान आपको बहुत सारे Banana भी दिखाई पड़ते हैं, जिसे आपको कलेक्ट करना होता है। हालांकि आप यहां पर अकेले नहीं भागते हैं। आपके पीछे एक और करैक्टर भागता है, जो आपका दुश्मन होता है।

आपको उससे लड़ते झगड़ते लगातार आगे निकलना होता है और उससे ज्यादा पॉइंट हासिल करने होते हैं। गेम की एक और अच्छी बात है कि, अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है और आपने गेम डाउनलोड करके रखा है तो उसे Offline भी आप खेल सकते हैं।

6: Subway Hero Run

इस हैंड गेम का कॉन्सेप्ट बहुत ही बढ़िया है। कॉन्सेप्ट के अनुसार कुछ खूंखार लोगों के द्वारा एक शहर को हाईजैक कर लिया गया है। ऐसे में आपका जो कैरेक्टर होता है, उसके पास कुछ सुपर पावर होती है और आपको यह जिम्मा दिया जाता है कि, आप खूंखार अपराधियों से शहर को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल करें।

जब आप इस गेम को खेलते हैं, तो बीच-बीच में आपको बहुत सारे Rewards भी मिलते रहते हैं, जिन्हें आपको कलेक्ट करना होता है। इस गेम में जो शहर है वह एशिया, यूरोप, अमेरिका जैसे शहर ही होते हैं। आप गेम के अंदर न सिर्फ रेलवे की पटरी पर बल्कि हाईवे, अलग-अलग जगह और जंगल में भी घूम सकते हैं।

इसके अलावा गेम में मल्टीप्ल गेम मोड होते हैं जैसे कि, Classic Mode, Battle Mode, Rush Mode, Ability Mode इत्यादि। अगर आप दोस्तों के साथ कोई हाथ से खेलने वाला गेम खेलना चाहते हैं, तो Subway Hero Run को एक बार जरूर ट्राई करें।

7: Candy Crush Saga

84 MB की साइज वाली कैंडी क्रश सागा को प्ले स्टोर पर 1 बिलियन डाउनलोड हासिल हुए हैं। कैंडी क्रश सागा गेम में आपको बहुत सारी कैंडी दिखाई पड़ती है, जिनमें से आपको तीन कैंडी को आपस में मैच करना होता है। जैसे ही तीन कैंडी आपस में मैच होती है, वैसे ही वह ऑटोमेटिक फूट कर गायब हो जाती है और ऐसा होते ही आपके पॉइंट बढ़ते हैं।

जितनी ज्यादा आप तीन कैंडी को आपस में मैच करेंगे, उतने ही ज्यादा आपके पॉइंट यहां पर बढ़ते हैं। ध्यान दें कि, कैंडी मैच करने के लिए आपको निश्चित समय भी दिया जाता है। जैसे-जैसे आप कैंडी को खत्म करते हैं, वैसे-वैसे नई कैंडी भी नीचे जनरेट होकर आने लगती है।

Candy Crush Saga गेम को भी खेलने के लिए आपको बस अपने हाथ की उंगलियों का इस्तेमाल करना होता है। इस गेम को आसानी से बिस्तर पर लेटे-लेटे खेला जा सकता है। हर 2 हफ्ते में Candy Crush Saga प्लेटफार्म पर नए पजल भी शामिल किए जाते रहते हैं। इसलिए आपको यहां पर अलग-अलग गेम खेलने को मिलती है, जिससे आपको बोरियत महसूस नहीं होती है।

8: Hill Climb Racing – हाथ से खेलने वाला कार का गेम

यह एक कार वाला गेम हाथ से खेलने वाला है। इसमें आपको लाल रंग की एक गाड़ी मिलती है, जिससे आपको ऊंचे पहाड़ों पर ऐसे रास्ते पर चलना होता है, जो रास्ता कभी ऊपर तो कभी नीचे होता है। आपको इस हाथ से खेलने वाला कार का गेम में अपने मोबाइल में नीचे की तरफ एक्सीलेटर और ब्रेक मिल जाती है। आपको ध्यानपूर्वक अपनी गाड़ी को टेढ़े-मेढ़े और ऊपर नीचे वाले रास्ते पर आगे बढ़ाना होता है और अपनी गाड़ी को पलटने से बचाना होता है।

बीच-बीच में आपको बहुत Coin मिलते हैं। उन्हें इकट्ठा करना होता है। इससे आपके पॉइंट बढ़ते हैं। इसके अलावा डीजल खत्म होने से पहले ही आपको रास्ते में जो डीजल का सिंबल होता है, उसे भी टच करना होता है।

ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फिर से ऑटोमेटिक Diesel भरा जाता है और आप लगातार गेम में आगे बढ़ते रहते हैं। जब आप इस गेम में 1 Level को पार कर लेते हैं, तो दूसरा लेवल आ जाता है, जिसमें पहले वाले लेवल के मुकाबले में थोड़ी सी ज्यादा कठिनाई होती है। इसी प्रकार से आगे बढ़ने पर लेवल कठिन होते जाते हैं।

9: Sonic Dash

इस हाथ से खेलने वाला गेम में आपका कैरेक्टर एक रंग बिरंगी बिल्ला होता है, जिसे आपको एक रास्ते पर दौड़ाना होता है और बीच में जो भी रुकावटें आती है, उनसे बचकर आपको पॉइंट इकट्ठा करने होते हैं। बीच में आपको कई प्रकार के दूसरे कैरेक्टर मिलते है, जिससे आपको लड़ाई झगड़ा करके आगे निकलना होता है।

गेम के डाउनलोड के बारे में बात करें तो 100 Million डाउनलोड इसे मिले हैं और साइज की बात करें तो सिर्फ 138 MB की यह गेम है। हमने खुद कभी इस गेम को अपने मोबाइल में खेला हुआ था, तो हम आपको यह कह सकते हैं कि, इसका ग्राफिक काफी बेहतरीन है, जिसकी वजह से गेम को खेलने में आपको बोरियत महसूस नहीं होगी।

10: Carrom Pool – हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड

कैरम गेम खेलने के शौकीन लोग Carrom Pool गेम को ट्राई कर सकते हैं। इसे आप अपने हाथ की एक उंगली से भी खेल सकते हैं। यह एक बेहतरीन आसानी से खेली जाने वाली मल्टी बोर्ड गेम है। कैरम पूल गेम के डेवलपर ने गेम प्ले काफी आसान बनाया हुआ है और इसके फिजिक्स भी काफी बढ़िया है।

आपको यहां पर जीतने के लिए दूसरे खिलाड़ी से पहले ज्यादा से ज्यादा गोटी को Carrom Board के चारों तरफ खाने में डालना होता है। कैरम पूल पर आप अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा यहां पर बहुत सारे इंटरनेशनल लोग भी अलग-अलग देश से होते हैं, जिनके साथ Carrom की गेम खेली जा सकती है।

11: Bubble Shooter Rainbow

Bubble Shooter Rainbow गेम खेलने के शौकीन लोग हाथ से गेम खेलने के लिए बबल शूटर रैंबो गेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर गेम खेलना काफी आसान है। आपको यहां पर कलरफुल और इंटरेस्टिंग बबल दिखाई पड़ते हैं। तकरीबन 10000 से भी ज्यादा लेवल यहां पर अवेलेबल है।

आप बबल शूटर में जितने ज्यादा स्कोर हासिल करते हैं, उतने ही ज्यादा आपको Star प्राप्त होते हैं। अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो भी बबल वाली गेम Bubble Shooter Rainbow पर आप खेल सकते हैं। इसमें आपको Pointer के द्वारा स्क्रीन पर ऊपर दिखाई दे रहे तीन बबल को आपस में मैच करके उन्हें Kill करना होता है।

12: Ludo King – Ludo Game Hath Se Khelne Wala

हाथ से लूडो वाला गेम Ludo King पर खेल सकते हैं। लूडो किंग पर गेम खेलने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। आप लूडो किंग पर कंप्यूटर के खिलाफ गेम खेल सकते हैं या फिर अपने फैमिली और दोस्तों के खिलाफ भी लोकल और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड के माध्यम से गेम खेल सकते हैं।

लूडो किंग पर 2 से 6 Player का लोकल मल्टीप्लेयर मोड अवेलेबल है। आप यहां पर अपने फेसबुक के दोस्तों को भी इनवाइट करके प्राइवेट गेम रूम बना सकते हैं और उन्हें Ludo में हरा सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर आपको फेसबुक फ्रेंड और दोस्तों के साथ Chat करने की सुविधा भी मिलती है। लूडो के अलावा Snake and Ladders गेम्स के 7 अलग-अलग वेरिएशन भी यहां पर खेले जा सकते हैं।

13: Cricket League

Cricket League एक बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाला गेम है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से 50 Million से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। अगर आप क्रिकेट खेलने में इंटरेस्ट रखते हैं, तो अपने हाथ की उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए क्रिकेट लीग पर क्रिकेट गेम खेल सकते हैं। यह एक मल्टीप्लेयर क्रिकेट स्पोर्ट्स गेम है, जहां पर बैटिंग और बॉलिंग करना काफी सरल है।

अगर आप यहां पर गेम खेल कर Match जीतते हैं, तो आपको Coin मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल ड्रीम टीम क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी क्रिकेट लीग पर गेम खेली जा सकती है। इन्होंने अपने प्लेटफार्म के ग्राफिक को 3D में क्रिएट किया हुआ है। इसलिए जब आप गेम खेलेंगे, तो ऐसा लगेगा कि, आप किसी वास्तविक मैदान में गेम खेल रहे हैं।

14: Traffic Rider – Hath Se Khelne Wala Game Gadi Wala

यह हाथ की उंगलियों से खेली जाने वाली मोटरसाइकिल चलाने वाली गेम है। इस गेम में आपको 34 Motor Bike में से अपनी पसंदीदा मोटरबाइक का चुनाव करने का मौका मिलता है, साथ ही जब आप बाइक चलाते हैं, तो रियल मोटर बाइक की तरह ही साइलेंसर की आवाज निकलती है।

इसके अलावा गेम में Day और Night वेरिएशन भी आपको मिल जाते हैं। ट्रैफिक राइडर में करियर मॉड के साथ ही साथ 90 से भी ज्यादा मिशन अवेलेबल है। इसके अलावा 30 से भी ज्यादा अचीवमेंट भी यहां पर है, जिसे आप अच्छा स्कोर करके हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बताना चाहेंगे कि, इस प्लेटफार्म को 19 अलग-अलग लैंग्वेज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

15: Payback 2

Apex Design Games LLP के द्वारा इस कार वाली गेम का निर्माण किया गया है। हमने खुद भी इस गेम को खेला हुआ है। गेम के ग्राफ़िक्स काफी ज्यादा शानदार है। आपको इस कार वाली गेम में अपनी कार को शहर में यहां वहां घुमाना होता है और अगर रास्ते में कोई दूसरी गाड़ी आती है, तो आप उसके साथ टक्कर भी कर सकते हैं।

इस गाड़ी वाली गेम में आपको हर घंटे, रोज और हर सप्ताह नए चैलेंज मिलते रहते हैं, तो यहां पर आपको एक ही टाइप की Game खेलने से बोरियत का एहसास नहीं होगा। गेम में आपको टैंक भी मिल जाते हैं, तो ऐसे में अगर आप अपनी कार को छोड़कर टैंक चलाना चाहते हैं, तो Tank भी आप चला सकते हैं।

FAQs:

Q: 10 गेम का नाम क्या है?

ANS: pubg, free Fire, ludo ninja, cricket fantasy, Carrom, Rummy, Teenpatti, poker, tennis, Puzzle

Q: 10 साल के बच्चों को कौन सा गेम खेलना चाहिए?

ANS: Talking Tom, Candy Saga

Q: ज्यादा खेलने वाला गेम कौन सा है?

ANS: Candy Crush Saga

Q: हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड कैसे करें?

ANS: गूगल प्ले स्टोर से

Conclusion:

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद हाथ से खेलने वाला गेम के नाम की लिस्ट आप जान गए होंगे! इस लेख में हम आपको बेहतरीन हाथ से खेलने वाला गेम की जानकारी दी है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर मोनोरंजन कर सकते है।

यदि आपको हमरा यह Hath Se Khelne Wala Game Gadi Wala पसंद आया है तो अपने उन दोस्तों को हसरे करे, जो हाथ से खेलने वाला गेम डाउनलोड करना चाहते है।

इस पोस्ट को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में बताएं! साथ ही लेख पसंद आये तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना बिलकुल न भोले !

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment