आजके जमाने में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है। या फिर बिजनेस करने के लिए कर्ज का फैसला लेना पड़ता है। लेकिन अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहें हर व्यक्ति सोचता है की कम निवेश करके कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए, जिससे हर दिन मुनाफा हो सकें। यदि आप भी ऐसा सोचते है तो आपको वाटर सप्लाई का बिजनेस शुरू करना चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस जिससे कम लागत में शुरू करके बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
पानी है तो जहान है और पानी नहीं है तो खुछ भी नहीं है। पानी का इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है क्योंकि पानी बिना जिंदा कोई रह ही नहीं सकता। इसलिए पानी का बिजनेस बड़ा बिजनेस की लिस्ट में है। आप भी पानी का बिजनेस कुछ ही रूपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस बनाना होगा। इसके बाद आप पानी का सप्लाई करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। आइये जानते है इस बिजनेस को कैसे शुरू करें।
कैसे शुरू करें इस बिजनेस को
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको वाटर प्लांट लगाना होगा, और उसकी सप्लाई का बिजनेस शुरू करना होगा। प्लांट लगाने के लिए आपको एक मिनरल वाटर मशीन खरीदनी पड़ेगी। मार्केट में इस मशीन की कीमत 70 हजार से 1 लाख तक में आ सकती है। यही मशीन नार्मल पानी को साफ करके आरओ पानी में बदल देती है। इस मशीन से आप जमीन के अंदर से पानी को निकालकर प्युरीफाई कर सकते है। इसके बाद आरओ पानी के लिए तयार करना होगा। इस पानी को स्टोर करने के लिए आप जार और बोतल का इस्तेमाल कर सकते है।
प्युरीफाई किया हुआ पानी को दुकान, होल सेलर दुकान, छोटे दुकान, होटल, ऑफिस, घर इत्यादि दुकानों में सप्लाई कर सकते है। मार्केट में पानी भरने वाली मशीन आती है जो मिनटों में बोतल या जार में पानी को भर देती है। और उसी के साथ जार या बोतल को पैक कर देती है। आपको यह मशीन भी खरीद लेना है। आपको अधिक से अधिक जार या बोतल को खरीदना होगा जिसके लिए जार वा बोतल बनाने वाली कंपनी से आप संपर्क कर सकते है।
कितनी लागत होगी
पिने पानी का कारोबार एक बिजनेस है, जिसे कम लागत में शुरू करके बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक पानी की बोतल 15 से 20 रूपये में मिलती है वहीं एक पानी जार 30 से 40 रूपये में मिलती है। जबकि इसकी लागत बहुत कम है। यानि देखा जाए तो यह बिजनेस कम लागत में ही ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस साबित हो सकता है। इसकी निवेश की बात करें तो यह बिजनस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 4 लाख रूपये का निवेश करना पड़ सकता है। अपने घर या कोई भी ऐसी जगह हो जहाँ पानी की सुविधा हो। आप मिनरल वाटर का प्लांट वहां पर लगा सकते है। इसमें आपको मिनरल वाटर मशीन की जरूरत होगी।
कितनी कमाई होगी
मार्केट में एक लीटर मिनरल वाटर की बोतल 15 से 20 रूपये में मितली है। वहीं घरों या ऑफिस में पानी की जार के लिए 30 से 40 रूपये में मिलती है। आपको महीने में अच्छा खासा आर्डर मिलने पर पानी सप्लाई का बिजनेस में आप 60 हजार से 1 लाख तक महीने के कमा सकते है। इसी के साथ आपकी खपत बढती है तो आप इससे भी ज्यादा कमा सकते है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है इससे आप हर महीने कमाई कर सकते है।
Latest Business Post:
गांव में मशीनरी बिजनेस कैसे शुरू करें
₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार प्रतिमाह ₹35000 रुपये कमाए
भारत के सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप व्यापार विचारों आज से शुरू करके लाखों रुपये कमाए