छात्रों के लिए व्यापार विचारों | कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार प्रतिमाह ₹35000 रुपये कमाए

Student Business Ideas In Hindi List: आज के समय मे हर कोई सरकारी नौकरी या अच्छी प्राइवेट जॉब पाने के लिए पढ़ाई कर रहा है। लेकिन आज का समय मे जीतनी पढ़ाई करें कम है। ऐसे छात्र जो पढ़ाई के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। इस पेज पर छात्रों के लिए व्यापार विचारों तथा कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार क्या है? अच्छी तरह जानेगे।

ऐसे भी बहुत से छात्र होते है जिनको पढ़ाई मे कुछ ज्यादा रुचि नहीं होती है। वे केवल डिग्री हासिल कर अपना खुद का बिजनेस या दुकान खोलना चाहते है। ऐसे छात्र चाहते है की पढ़ाई के साथ घर बैठे ऑनलाइन काम या अपना खुदका बिजनेस करें जिनसे उनकी पढ़ाई खराब ना हो और वे स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के साथ अपनी पढ़ाई कर सके।

छात्रों के लिए व्यापार विचारों | कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार (Student Business Ideas In Hindi)
स्टूडेंट बिज़नेस आइडियाज

ऐसे भी बहुत से छात्र होते है खास तौर पर गांव वाले जो अपने घरों को छोड़कर दुसरें शहर पढ़ाई करने जाते है। छात्रों को पढ़ाई करने के लिए माता पिता उन्हे कुछ पैसे देते है। परंतु वे पैसे छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ जरुरत की अन्य चीजे और सामान लाने के कम पड़ जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे मे भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तथा स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस आइडिया कौन सा है? ढुढंते है।

यदि आप एक स्टुडेंट है और स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? जानना चाहते है तो मैं आपके लिए ऐसे Business Ideas For Students Without Investment के लिए लेकर आया हुं जिनके द्वारा आप पढ़ाई करने के साथ पैसे कमा सकते है।

Table of Contents

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

स्टूडेंट लाइफ में बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो, दो तरीके से पैसा कमा सकते है।

  1. घर बैठे ऑनलाइन काम करके स्टूडेंट पैसे कमाए
  2. ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन बिजनेस करके स्टूडेंट पैसे कमाए

यदि आप स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? सोच रहे है तो इसके लिए कई सारे पैसा कमाने वाला गेम, रियल पैसे कमाने वाला ऐप तथा ऑनलाइन पैसा कमाने का आसान तरीका उपलब्ध है जिससे एक दिन में हजारों रुपये कमा सकते है।

Student Life Business Ideas काफी महत्वपूर्ण होते है जिसके बारे में जानना बेहत जरुरी है। यहाँ पर उन स्टूडेंट लाइफ बिजनेस आइडियाज से लाखो रुपये कैसे कमाए जाते है अच्छी तरह जानेगे।

छात्रों के लिए व्यापार विचारों क्या है?

जो छात्र पढ़ाई करते है या पढ़ाई पुरी हो चुकी है और नौकरी की तैयारी कर रहे है, वे हमारें द्वारा बताए गए Students Business Ideas को पढ़कर अपना खुद का पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। और अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद उसे अपना बड़ा बिजनेस खोल सकते है।

ऐसे छात्र जो पढ़ाई करने के बाद अपना नया व्यापार क्या करे?, ऐसे छात्रों को पढ़ाई करने के साथ अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरु करना चाहिए जिसे वे बाद मे बड़े बिजनेस मे परिवर्तित कर सकते है।

छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या करें?

कुछ छात्र गरीब होते है तो वे अपने माता- पिता से पैसे लेने से इतराते है, वे Student Related Business Ideas को पढ़कर पैसे कमा सकते है तथा इन पैसे से अपने लिए जरुरी सामान ले सकते है। इसके साथ ही वे इन पैसे से अपने माता –पिता को देकर उनकी सहायता कर सकते है। जो छात्र कम उम्र मे पैसे कमाने लग जाते है, उनका परिवार तथा रिश्तेदार वाले उसे सम्मान देते है।

कुछ छात्रों की पोकेट मनी ज्यादा ना होने के कारण वे अच्छे कपड़ें और खाना खाने, अच्छे तरीके से रहने से वचिंत रह जाते है। कम पैसे के कारण वे दोस्तों के साथ घुमने- फिरने के लिए बाहर नहीं जा पाते है। यदि आप भी इन छात्रों मे से है जो कम पैसो से झुँझ रहे है, वे आगे बताए गए पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कैसे कमाए?

छात्रों के लिए बिजनेस आइडियाज को पढ़कर आप इतने पैसे कमा सकते है की जिनसे आप अपनी आवश्यक जरुरतों को पुरा करने के साथ अपने माता –पिता की आर्थिक मदद कर सकते है। वे छात्र जो पढ़ाई के साथ पैसे कमाते है, उनके माता –पिता का सिर सम्मान से उठ जाता है और समाज तथा दोस्त उनके साथ मित्रवत व्यहार करते है।

Best Student Business Ideas In Hindi 2024 – कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार आज ही शुरू करें

अब तक आर्टिकल को पढ़कर आपने जाना की छात्रों को पढ़ाई करने के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम बिजनेस करना क्यों जरुरी है? आइए अब हम समय बर्बाद किए बिना Student Small Business Ideas को पढ़ते है। 

इन Students Business Ideas को पढ़कर आप अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकते है। यहां पर 2024 में छात्रों के लिए व्यापार विस्फोटक विचारों बताए गए है जिनको स्टुडेंट कम पैसों मे या बिना पैसे लगाए भी अपना बिजनेस शुरु कर सकते है। कोई भी पढ़ाई के साथ – साथ स्टूडेंट्स शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस-

1. सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस

जिन किशोरों के लिए व्यापार विचार चाहिए उनके लिए सोशल मीडिया काफी फायदेमंद होगी।

यह बिजनेस भारत में छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन व्यापार विचार है। ऐसे छात्र जो ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफोर्म को चलाते है और इनके बारें मे अच्छी जानकारी है तो सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस पैसे कमाने का काफी बेहतर विकल्प है।

यह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है जिससे एक स्टूडेंट अपने गाँव अथवा घर से अच्छी कमाई कर सकते है।

ऐसी बहुत सी कम्पनीयां और बड़े- बड़े सेलिब्रिटी होते है जिनके इन सोशल मीडिया पर अकाउंट बने होते है। इन सोशल मीडिया के जरिये वे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। ये लोग काम मे व्यस्त रहने के कारण इन सोशल अकांउट को वे अकेले हैण्डल नही कर पाते है। इसके लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करते है।

इसके लिए वे अच्छे पैसे भी देते है। आप भी सोशल मीडिया मैनेजर का पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का पैसा इन्वेस्ट करने की जरुरत नही है।

2. ब्लोगिंग ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

जिन भाई-बहनों को घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए जानकारी चाहिए उनके लिए Blogging Ideas मददगार साबित होगी।

कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार मे से एक आइडिया ब्लोगिंग का है। यदि आप इसे थोड़ा समय रोजाना देते है और मेहनत करते है तो आप इससे लाखों –करोड़ो रुपये कमा सकते है। इस बिजनेस मे इतना पैसा है कि आप सोच भी नही सकते है।

ब्लोगिंग मे आपको  कुछ रोचक जानकारीयां देनी होती है। आप इस बिजनेस मे गुगल एड्स दिखाकर, स्पोंसरशिप तथा एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। इसे कम लागत मे या फ्री मे शुरु कर सकते है। आप इस पर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते है।

3. फ्रिलांसर पर काम करके घर बैठे कमाए

आजकल ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाए जाते है? काफी स्टूडेंट जानना चाहता है। Ghar Baithe Online Kam करना चाहते है तो Freelancing Work From Home Job करना चाहिए।

यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित है, क्योंकि इस पर कोई भी अपने हुनर और काबिलियत से काम हासिल कर ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते है। इसको आप घर पर बैठे- बैठे कर सकते है, यहां पर आप अपने बॉस खुद होते है।

फ्रिलांसर वे होते है जो अपने क्लाइंट द्वारा तय किए गए कार्य करते है। फ्रिलांसिगं पर आप जितना चाहे, उतना काम कर सकते है। आपको काम के लिए कोई प्रेशर नहीं देता है। इसमे आप अपने कार्य के लिए कोई निश्चित चार्ज लगाते है, उसी के अनुसार आपको काम दिया जाता है।

फ्रिलासिंग पर आप वेबसाइट डिजाइनिंग, आर्टिकल राइटिंग, फोटो और विडियों एडिटिंग, लोगों डिजाइनिंग, एमएस ऑफिस, ग्राफिक डिजाइन और बहुत सारे काम है जिन पर आप काम कर सकते है।

यदि आपके पास पास Must Demanding Career Skills है तो आप फ्रिलांसर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर काम करे और ढेर सारा पैसा कमाए

फ्रिलांसिगं के द्वारा आप प्रति माह आप 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये औसतन कमा सकते है। आप ज्यादा काम करके और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। आप इसे अपने घर पर शुरु कर सकते है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का पैसे नही देते होते है। इसलिए, फ्रिलासिंग बिना पैसे वाला बिजनेस है।


इससे भी पढ़े:

New Business Ideas In Hindi 2024 – न्यू बिजनेस आइडिया | 2024 का नया बिजनेस आइडिया कौन सा है?

Innovative Student Business Ideas – व्यापार विचार 2024 | नया व्यापार स्टार्टअप विचारों कम पैसे में आज ही आज शुरू करें

3 Lakh Business Ideas In Hindi – 3 लाख में बिजनेस 2024 | 3 लाख में कौन सा बिजनेस करें लाखों रुपये कमाने के लिए


4. युट्युब बिजनेस बिजनेस आइडियाज

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए YouTuber बनना होगा। यूट्यूब पर स्टूडेंट या और किसी को जीरो इन्वेस्टमेंट लगता है।

इसलिए, यदि आप बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो अपना यूट्यूब चैनल खोले।

युट्युब से तो आप सब परिचित होंगे ही इस आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है। युट्युब विद्यार्थी के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय में से एक है। यहां पर आप अपने स्किल और हुनर को विडियों बना कर दुसरों को अपना टेलेंट दिखा सकते है।

युट्युब की मदद से आप लाखों रुपये कमा सकते है। ब्लोगिंग की तरह यहां पर भी कुछ समय देकर विडियों बनाने होते है। आपके द्वारा बनाए गए विडियों को जितना ज्यादा लोग देखेगें आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।

युट्युब पर आप कोमेडी, स्टडी, बिजनेस, टेक्नोलोजी, और न्युज से सबंधित विडियों बनाकर डॉलर में कमा सकते है। इसलिए, अगर हम बेस्ट डॉलर कमाने वाला ऐप (Dollar Kamane Wala App) में से सबसे बढ़िया डॉलर अर्निंग ऐप देखे तो YouTube App बेस्ट है।

2024 के लिए Best Youtube Channel For Business Ideas In Hindi:

यदि आपको 12 Unique Business Ideas For Students के लिए चाहिए तो इससे देखे। यहाँ पर हम यूनिक यूट्यूब चैनल आइडियाज दे रहे है जिससे अभी शुरू करें,

  • How To Channel
  • Cricket Channel
  • Job Update Channel
  • Art यूट्यूब चैनल आइडियाज
  • Current Affairs Channel
  • Makeup Tutorial Channel
  • Make Money Online Channel
  • Vlogging यूट्यूब चैनल आइडियाज
  • Trading/Share Market Channel
  • Health Tips यूट्यूब बिज़नेस आइडियाज
  • Movie/Web Series Review Channel
  • Product Review यूट्यूब बिजनेस आइडियाज

12 Unique Business Ideas In Hindi – यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | 12 यूनिक बिजनेस आइडियाज इन इंडिया लिस्ट

5. कन्टेट राइटिंग का घर बैठे बिजनेस आइडियाज

कंटेंट राइटिंग पुरुष तथा लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस है। कंटेंट राइटिंग में हमें हमें कई सारे ऑनलाइन हिंदी ब्लॉग, वेबसाइट या न्यूज़ वेबसाइट के लिए करना होता है।

आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए?

यदि आपको हिन्दी या अंग्रेजी टाइपिंग आती है और आप क्रिएटिव सोच के इंसान है तो आप कंटेट राइटिंग का काम कर सकते है। इसमे आपको केवल टाइपिंग करनी होती है। जिसके लिए आपको पैसे भी दिए जाते है।

बहुत सारें ब्लोगर और कंपनी होती है जिनके पास दो से अधिक वेबसाइट होती है। वे ब्लोग पर आर्टिकल लिखने के लोगों को कन्टेट राइटर के रूप में हायर करते है। इसके लिए उनको अच्छा पैसे भी दिए जाता है। यह छात्रों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज है जिसे छात्र घर बैठे कर सकते है।

छात्रों के लिए निवेश के बिना भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेट राइटिंग का काम आप अपने फ्रि टाइम के हिसाब से कर सकते है। आप इस काम को फुल या पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते है। आप जितना ज्यादा कंटेट लिखते है आपको उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

6. वेब डिजाइनिंग बिजनेस

वेब डिजाइनिंग Business Ideas For Students At Home से शुरू कर सकते है, जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे घर कर सकते है। इसे आप बिना किसी निवेश के शुरु कर सकते है।

यदि आपको वेब डिजाइनिगं का काम आता है तो आप इसे अपने लेपटोप या कम्प्युटर पर क्लांइट के कहे अनुसार वेब साइट को डिजाइन करना होता है। यह काम आप ऑनलाइन कर सकते है  तथा इस काम के लिए आपको अच्छे पैसे भी दिए जाते है।

वेब डिजाइनिंग का काम आप ऑनलाइन कोर्स लेकर सीख सकते है। वेब डिजाइनिंग का काम छात्रों के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया मे से एक है। इसे छात्र पार्टटाइम और फुल टाइम जॉब के रूप में कर सकते है।

7. लेपटोप, मोबाइल की रिपेयरिंग का पार्ट टाइम बिजनेस 

मोबाइल और लेपटोप जैसे इलेक्ट्रोनिक सामानों का उपयोग करने वाले लोगों की सख्यां हर साल बढ़ रही है। क्या आप जानते है 2023 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत मे साल के अतं तक स्मार्ट फोन के युजर की संख्या एक अरब को पार कर जाएगी। 

भारत मे केवल स्मार्टफोन का बाजार 2023 मे 10% से बढ़कर 175 मिलियन यूनिट तक पहुँच गया है। इससे आप अनुमान लगा सकते है कि इलेक्ट्रिक सामानों के मैनटेनेंस और रिपेयरिंग की डिमांड कितनी ज्यादा होगी।

यदि आपको मोबाइल या लेपटोप रिपेयरिंग का काम आता है तो आप इसे शुरु कर सकते है। इसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते है। मोबाइल या कोई इलेक्ट्रोनिक सामान रिपेयरिंग का काम एक अच्छा स्टूडेंट बिज़नेस आइडियाज है, इसे आप भारत मे कहीं पर भी शुरु कर सकते है।

8. Udemy पर अपना कोर्स बेचकर कमाए

Udemy एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म है जहां पर लोग अपना खुद का विडियों कंटेंट बनाकर डालकर उसे अच्छे कीमतों पर बैंचा जाता है। इसे कोई भी छात्र पढ़ाई के साथ शुरु कर सकते है।

यह एक छात्रों के लिए अच्छे विचार है। यहां पर आप किसी भी टोपिक पर विडियों बनाकर बैंच सकते है। इस पर आप ब्लोगिंग, वेबडिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश , स्टडी जैसे टोपिक विडियों बना सकते है।

9. प्रोफेशनल फोटोग्राफी का बिजनेस 

आजकल होने वालें सभी प्रोग्राम जासे शादी, पार्टी, जन्मदिन, सेलिब्रेशन पर फोटोग्राफी की मांग रहती है। इसमे आपको केवल लाभ होता है। 

यदि आपको फोटो खिंचने का शौक है और आप अच्छे से फोटो खिंचते है तो प्रोफेशनल फोटोग्राफी का काम कर सकते है। इसके लिए आपको अच्छा पैसा मिल जाएगा। इसके लिए आपके पास एक अच्छे गुणवता का कैमरा और लाइट लैम्प होना चाहिए। 

यदि आप एक स्टुडेंट है और आप पार्ट टाइम जब करना चाहते है तो फोटोग्राफी का बिजनेस एक अच्छा स्टूडेंट बिज़नेस आइडियाज है। इससे आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

ट्रेंडिंग बिजनेस आइडियाज:

25+ American Business Ideas In Hindi – नया बिजनेस कौन सा करें? | बैस्ट अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी लिस्ट

₹1000 Business Ideas In Hindi 2024 – ₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें रोज कमाने के लिए

Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – चैट जीपीटी क्या है और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

10. करियर कंसल्टेंसी बिजनेस 

करियर कंसल्टेसी का बिजनेस एक अच्छा और बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस  को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। इस हमेशा चलने वाला बिजनेस मे आप दोहरी कमाई कर सकते है। इसमें आप करियर सर्विस टेकर और प्रोवाइडर दोनों से कमिशन ले सकते है।

इस 365 दिन चलने वाला बिजनेस के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है। यहां पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।

11. ब्युटी पार्लर का बिजनेस

यदि Small Business Ideas For Girl Students के चाहिए तो उससे Beauty Parlour Open करना चाहिए।

ब्युटी पार्लर का बिजनेस तो जोर शोर से चल रहा है। महिलाए और लड़कियां तो प्रत्येक महिने मे एक बार तो ब्युटी पार्लर जाते ही है। इसके अलावा शादियों और पार्टियों के समय तो इनकी डिमांड बढ जाती है। यह 2024 में छात्रों के लिए Business Ideas है जिससे छात्राऐ आत्मनिर्भर बन सकती है।

यदि आप गर्ल्स स्टुडेंट है और अन्य बिजनेस नही कर सकती है तो यह बिजनेस आपके लिए है। यदि आपको ब्युटी पार्लर का काम आता है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरु कर सकते है। 

सरकार द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई और ब्युटिपार्लर जैसे कौशल का फ्री प्रशिक्षण दे रही है। आप ब्युटीपार्लर का कोर्स कर इस बिजनेस को शुरु कर सकते है। इसमे आप अपनी मर्जी से पार्ट टाइम काम भी कर सकती है।

12. कॉलेज के छात्रों के लिए प्रोजेक्‍ट डेवलपमेंट बिज़नेस आइडियाज

यह एक Unique Business Ideas For School Project Ideas है, जिसके द्वारा आप अपना जैब खर्च आसानी से निकाल सकते है। कोलेजों और विश्वविद्यालय मे फाइनल और सेमि फाइनल के स्टुडेंट्स को प्रोजेक्ट दिए जाते है। 

लेकिन बहुत से ऐसे स्टुडेंट होते है, जिनको Student Business Project Ideas पता नहीं होती है तथा प्रोजेक्ट बनाने मे दिक्त आती है। आप उनकों प्रोजेक्ट बनाने के लिए मार्गदर्शन और हैल्प करके पैसे कमा सकते है। यदि आप प्रत्येक स्टुडेंट से 100 रुपये का चार्ज करते है और दिन मे कम से कम 5 स्टुडेंट को गाइड करते है तो आप महीने में 14 से 15 हजार रुपये कमा सकते है।

13. इवेंट प्लानिंग बिजनेस आइडियाज फॉर कॉलेज स्टूडेंट

इवेंट प्लानिंग का बिजनेस स्टुडेंट के लिए एक बैस्ट बिजनेस प्लान है। जिसमे आपको विभिन्न तरह के प्रोग्राम को मैनेज और ऑर्गेनाइज करना होता है। इसमे सम्पुर्ण प्रोग्राम को मैनेज करने की जिम्मेदारी आपकी होती है।

इसके लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए, जो आपकी बिजनेस मे सहायता कर सके। आप इस कम निवेश व्यापार विचार को अपने दोस्तो के साथ मिलकर शुरु कर सकते है। इस बिजनेस के द्वारा आप कम दिनों मे ज्यादा पैसा कमा सकते है।

बहुत से लोग होते है जो अपने प्रोग्राम को मैनेज करने की जिम्मेदारी के लिए इंवेट प्लानर को हायर करते है। जो प्रोग्राम को शुरु होने से खत्म होने तक सभी काम करता है।

14. कोचिंग क्लासेज का बिजनेस 

आज के समय मे सबसे अच्छा बिजनेस कोचिंग का है। इस बिजनेस के द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आपको पढ़ाने का शौक है और आप अपने सब्जेक्ट मे होंशियार है तो आप अपने से जुनियर क्लास के बच्चों को घर पर कोचिंग दे सकते है। 

इस बिजनेस को शुरु करने मे आपको ज्यादा पैसा लगाना नही पड़ेगा। आप इसे अपने दोस्तो के साथ मिलकर शुरु कर सकते है। तथा बाद आप इसे बड़े लेवल तक पहुँचा सकते है। यह छात्रों के लिए कम निवेश व्यापार विचार है, जिसे आप स्टार्टअप के रुप मे घर से शुरु कर सकते है। 

15. टी- शर्ट प्रिटिंग का बिजनेस (T-Shirt Printing)

यह Business Product Ideas For Students है, जिसमे आपको केवल एक छोटी सी मशीन लेनी होगी। स्टुडेंट इसे आसानी से कम पैसों मे शुरु कर सकते है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि डिजाइन वाले और प्रिंटेड टी- शर्ट को सब पसंद करते है।

इस तरह के टी- शर्ट की डिमांड ज्यादा रहती है। इसमे आप कस्टमर के अनुसार कोई भी फोटो टी- शर्ट पर प्रिंट कर सकते है। आप टी- शर्ट पर किसी व्यक्ति का फोटो भी प्रिंट करवा सकते है।

यदि आप ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? सोच रहे तो इससे शुरू करना चाहिए।

इस महिलाओं तथा पुरुषों के लिए व्यापार विचार 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है। तथा इससे स्टुडेंट दिन मे 200 से 1000 रुपयें कमा सकते है। इसमे आप मार्केट मे सबसे ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट की रिसेलिंग करें

16. प्रोडक्ट रिसेलिंग का बिजनेस

डीलरशिप व्यापार विचारों के लिए यह सबसे अच्छा माना जा रहा है।

प्रोडक्ट रिसेलिंग के बिजनेस को छात्र आसानी से शुरु कर सकते है। इस बिजनेस मे आप डिमांडेड सामान को आप होलसेल या मैन्युफेक्चर से कम पैसों मे खरीदते हें और फिर इसे जरुरतमंदों को बैंचा जाता है। इसमे आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है।

इस सबसे अच्छा व्यवसाय को बहुत ही आसानी से कम पैसों मे शुरु कर सकते है।

17. डिलिवरी का बिजनेस (Swiggy Delivery)

स्टूडेंट डेली पैसे कैसे कमाए?, यह सवाल लगभग सभी स्टूडेंट के मन में आ रहा होगा।

रोज पैसा कमाने के लिए हमें रोज चलने वाला बिजनेस तथा ऐसा काम करना होगा जो रोज चले। होम डिलीवरी जॉब देखा जाए तो हर दिन इसका काम चलता है। हम डिलीवरी बॉय जॉब्स नियर में सर्च करके आसानी से डिलीवरी बॉय की नौकरी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा हम डिलीवरी बॉय जॉब कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके आसानी से डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन ही कर सकते है।

यह छात्रों के लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब है। यदि आपके पास गाड़ी हो और आपको गाड़ी चलाना आता है तो आप इस बिजनेस को आप कम पैसों मे शुरु कर सकते है।

आप एक स्विगी डिलीवरी बॉय बन सकते है। जिसमे आप ग्राहक को उनकी डिलिवरी टाइम पर देना होती है।

18. Gym/Yoga Trainer (Students Business Ideas)

यदि आप एक स्टुडेंट है और आपको योगा और जिम के बारें मे ज्ञान है तो आप इसे अपने घर पर शुरु कर सकते है। जिम और योगा हमारें शरिरको स्वस्ठ बनाते है।

यदि आपको जिम या योगा के बारें मे अच्छी जानकारी है तो आप लोगों को जिम और योगा करने की ट्रेनिंग दे सकते है। इसके लिए आप चार्ज कर सकते है। अधिकांश जिम या योगा ट्रेनर यंग लड़के और बॉयज ही होते है।

19. Water Supply Part Time Business

शहर में कौन सा बिजनेस करें जानना चाहते थे तो इस बिजनेस पर ध्यान दे।

आजकल बड़े शहरों मे पानी का प्रदुषण इतना हो गया है कि स्वच्छ पानी की कमी हो गई है। हालांकि धरती पर 70 प्रतिशत भु- भाग पर पानी है परंतु हम इसका केवल 3 प्रतिशत पानी ही पीने के लिए उपयोग कर पाते है। शहरों मे घरों तक पानी के पाइपलाइन से आने वाला पानी पीने के लिए शुध्द नही होता है।

इसलिए अधिकांश लोगों को शुद्ध पानी वाटर सप्लायर्स के द्वारा पहुँचाया जाता है। ऐसे मे वाटर सप्लायर्स की डिमांड ज्यादा रहती है। स्टुडेट इसे पार्ट टाइम जोब के रुप मे वाटर सप्लायर्स का काम कर सकते है।

वाटर सप्लायर्स एक “Best Student Food Business Ideas” है। जिसे वे आसानी से कर सकते है।

20. News Paper Part Time Job

आज के समय मे हर कोई जागरुक हो गया है और अपने आस- पास तथा देश मे होने वाली घटनाओं के बारें मे जानकारी लेने के लिए वे अखबार पढ़ते है। इसलिए अखबार को वितरित करने वाले लोगों की जरुरत पड़ती है। भारत मे लगभग 70 से 80% लोग अखबार पढ़ते है।

न्युज पेपर का बिजनेस एक अच्छा Student Related Business Ideas हो सकता है। इसमे आपको केवल रोजाना सुबह के समय दो से तीन घंटे का काम करना पड़ता है। इसके लिए आपको अच्छे पैसे मिल जाते है, जिससे आप अपना जैब खर्च निकाल सकते है। इसके अलावा आप रेल्वे स्टेशन जैसे जगहों पर अखबार बैंच भी सकते है।

भारत मे छात्रों के लिए व्यापार विचारों मे और भी बहुत से Student Job Ideas है जिससे कोई भी स्टुडेंट अपना पार्ट-टाइम बिजनेस शुरु कर सकते है। उपरोक्त के अलावा छात्रों के लिए बिजनेस आइडियाज निम्न प्रकार है-

  • Affiliate Marketing
  • साइबर कैफे (Cyber Cafe)
  • Market Research Services
  • 3D प्रिंटिंग बिजनेस 
  • Delivery Boy Services
  • इंटरनेट Cafe And Gaming Zone Business Ideas
  • छात्रावास/लॉज में लॉन्ड्री सर्विसेस बिज़नेस आइडिया
  • पेड म्यूजिकल बैंड स्टूडेंट बिजनेस आइडिया
  • ऐप डेवलपमेंट बिजनेस आइडिया
  • विडिओ Animation बनाने का बिजनेस 
  • Manufacturer का बिजनेस
  • किताबो तथा कापियों की सेलिंग

FAQs: Business Startup Ideas For Students

आइए अब हम स्टुडेंट बिजनेस आइडिया से सबंधित पुछे जाने वाले सवालों के बारें मे पढ़ते है-

प्रश्न1. छात्रों के लिए कौन सा साइड बिजनेस सबसे अच्छा है?

उतर: आज के इस डिजिटल युग में स्टुडेंट के लिए सबसे अच्छा साइड बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस है जैसे-फ्रीलांस, ब्लॉगिंग, यूट्यूब और डिजिटल मार्केटिंग आदि।

प्रश्न2. स्टुडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमा सकता है?

उतर: स्टुडेंट घर से ऑनलाइन होने वाले बिजनेस जैसे-  एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ड्रॉपशीपिंग और ब्लॉगिं, फ्रीलांस, ब्लॉगिंग, यूट्यूब आदि के द्वारा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक लैपटोप और अच्छी इंटरनेट कनेक्टीविटी होनी चाहिए।

प्रश्न3. एक स्टूडेंट के रूप में किस तरह के व्यवसाय शुरू कर सकते हैं?

उतर: एक स्टुडेंट को ऐसा बिजनेस शुरु करना जिससे उसकी पढ़ाई डिस्ट्रब ना हो और पढ़ाई के साथ काम भी कर सके। किसी स्टुडेंट के लिए ऑनलाइन बिजनेस एक अच्छा आइडिया है। इसमे आपको कोई लागत की जरुरत नहीं पड़ती है।

प्रश्न4. स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा वाला व्यवसाय कौन सा हैं?

उतर: सटुडेंट के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस इस बात पर निर्भर करता है कि स्टुडेंट मे कौनसी काबिलियत है। स्टुडेंट को जिस बिजनेस रुचि लगती है उसी काम को करने से स्टुडेंट को अधिक मुनाफे की संभावना रहती है।

प्रश्न5.  स्टूडेंट बिजनेस आइडिया से कितना कमा सकते हैं?

उतर: स्टुडेंट इन बिजनेस को शुरु करके बहुत सारे पैसे कमा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह अपने काम कितनी सिध्दत से करता है। स्टुडेंट अपने इनोवेटीव और क्रिएटिव दिमाग का इस्तेमाल कर लाखों रुपये कमा सकता है।

Conclusion: Student Life Business Ideas – छात्रों के लिए व्यापार विचारों

दोस्तो हमने इस आर्टिकल मे छात्रों के लिए व्यापार विचारों को बारें चर्चा की है।

इन बिजनेस के द्वारा बहुत से स्टुडेंट अपना जैब खर्च निकालने के साथ अपने माता – पिता की आर्थिक रुप से मदद भी कर रहे है। इन छात्रों के लिए व्यापार विस्फोटक विचारों पर स्टुडेंट के अलावा कोई इन बिजनेस को शुरु कर साइड इंकम शुरु कर सकता है।

आशा है कि आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपको ये Students Business Ideas पसंद आये है और स्टुडेंट के लिए मदद है तो आप इसे अपने दोस्तो और सहपाठीयों के साथ शेयर करें।

बेस्ट बिजनेस प्लान आइडियाज:

Zero Investment Business Ideas For Students – कम पूंजी वाला बिजनेस आइडियाज | कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Sabji Ka Business In Hindi 2024 – मॉर्निंग बिज़नेस आइडियाज | सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें कम निवेश में

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment