नया व्यापार स्टार्टअप विचारों जिन्हे कम पैसे मे आसानी से शुरु करे

अमेरिका और चाइना के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम देश है। India Start up दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप प्रोग्राम मे से एक है। आधिकांश भारतीय लोग और युवा नया व्यापार विचार पर काम करना चाहते है। इसलिए यहाँ पर हम नया व्यापार स्टार्टअप विचारों (New Startup Business Ideas In Hindi) बताने जा रहे है।

यदि आप अपना नया व्यापार क्या करे? या व्यापार कैसे शुरू करते है जानना चाहते है तो यह जानकारी फायदेमंद होगी।

मेरे प्यारें भारतीय लोगों के लिए मैने “Start Up Business Ideas In Hindi” में बताया है। जिन्हे कोई भी बहुत कम लागत मे स्टार्टअप बिजनेस को शुरु कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

व्यापार विचार 2023 | नया व्यापार स्टार्टअप विचारों कम पैसे में आज ही आज शुरू करें (Startup Business Ideas In Hindi)
2024 के लिए बेस्ट व्यापार विचार

भारत मे अधिकांश लोग अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है। परंतु किसी बड़े बिजनेस को शुरु करने के लिए बहुत सारे पैसों की जरुरत होती है।

इसलिए मै आपके लिए बहुत ही कम लागत से शुरु होने वाले 100 व्यापार विचारों है जिससे आज से ही शुरू कर सकते है। इस आर्टिकल मे आप बहुत सारे नए स्टार्टअप बिजनेस आइडिया के अलावा मे आपको बताउंगा की Vyapar Kise Kahate Hain और स्टार्टअप शुरु करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

इसलिए, कम निवेश व्यापार विचार को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े। आप भी इनमे से किसी एक स्टार्टअप बिजनेस को शुरु कर सकते है।

Table of Contents

नया व्यापार स्टार्टअप विचारों क्या है?

भारत मे आज के युवा लोग अपने खुद के नए – नए विचारों पर बिजनेस शुरु करना चाहते है और सभी लोग पैसे कमाने चाहते है। युवा लोगों के पास ज्यादा पैसे ना होने के कारण वे नया तकनीकी व्यापार विचारों को खोजकर अपना स्टार्टअप शुरु करना चाहते है।

नया स्टार्टअप बिजनेस को शुरु करने के लिए हम आपके लिए Best New Small Business Ideas लाए है। इन नया बिजनेस आइडिया को आप कम लागत से शुरु कर सकते है। मै आपको जो स्टार्टअप न्यू बिजनेस आइडिया बताने जा रहा हुँ वे कम पूँजी में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस आइडियाज है।

स्टार्टअप क्या होता है?

क्या आप जानते है स्टार्टअप क्या होता है? स्टार्टअप का मतलब है कि अपने नए विचारों के साथ किसी कार्य की शुरुआत करना है। किसी बिजनेस को नए विचारों और तरीके से शुरु करना, स्टार्टअप बिजनेस कहते है। स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत मुलभुत आवश्यकताओं से होती है जो Startup Ideas Problems To Solve करने के लिए शुरू किया जाता है।

स्टार्टअप बिजनेस के जरुरी नही है कि आपके पास बहुत सारा पैसा हो, इसका अर्थ है कि आप स्टार्टअप बिजनेस को कम लागत मे ही शुरु कर सकते है। स्टार्टअप आइडियाज मे आप अपने नए व्यापार की लिस्ट और अपनी क्रिएटीवीटी का इस्तेमाल कर बिजनेस किया जाता है और लोगों को नए व्यापार विचार और अपकी क्रिएटीविटी को दिखाकर आकर्षित किया जाता है।

जैसे यदि आपको अच्छी डिजाइन बनाने और चित्र बनाने का शौक है तो आप टैटु का काम सीखकर बहुत ही कम पैसे मे अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरु कर सकते है। और आप अपने हुनर का इस्तेमाल को लोगों को आकर्षित करते है। इस प्रकार आप अपना स्टार्टअप शुरु कर बाद मे पैसे आने पर अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकते है।

यदि आपके पास कोई हुनर है या फिर नीचे बताए गए कम पूँजी में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस आइडियाज मे से अपना स्टार्टअप शुरु कर सकते है।

स्टार्टअप शुरु करते समय ध्यान रखने योग्य बातें-

अपना खुद का नया स्टार्टअप शुरु करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें-

  1. सबसे पहले आप जो स्टार्टअप शुरु करना चाहते है, मार्केट मे उसकी डिमांड और कंपीटिशन को देखे। यदि आपके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट मे बहुत ज्यादा है और कम्पीटिशन कम है तो आप अपना स्टार्टअप शुरु कर सकते है।
  2. इसके बाद स्टार्टअप के लिए एक बैस्ट जगह ढुँढे, जहाँ बहुत सारे लोग आते जाते हो और जो आपके स्टार्टअप को शुरु करने के लिए अनुकुल हो। आप स्टार्टअप के लिए भीड़-भाड़ वाली जगह ले सकते है। जैसे-रैल्वे स्टेशन, मार्केट आदि।
  3. इसके बाद आप अपने स्टार्टअप के लिए एक अच्छा सा नाम सोच ले , साथ ही इसका पंजीकरण भी करवा ले।
  4. स्टार्टअप को शुरु करने से पहले इसकि प्लानिंग करले कि स्टार्टअप की लागत, खर्च, लाभ कितना होगा। फिर उसी के अनुसार स्टार्टअप शुरु करें।
  5. स्टार्टअप के प्रारम्भ मे कम लाभ या हानि को देखकर निराश नही होना है। धैर्य रखते हुए काम करते जाना है।
  6. इसके बाद आप मार्केटिगं करने के तरिको का चयन करलें।
  7. बिजनेस को चलाने के लिए आप आवश्यकतानुसार लोगों को रख सकते है।
  8. आपको जिस काम मे रुचि हो, उसी काम को आप स्टार्ट करें।

कम निवेश व्यापार विचार ज्यादा प्रॉफिट होगा (Startup Business Ideas In Hindi)

आइए अब हम जानते है न्यू बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में जो भारत मे सबसे सफल बिजनेस आइडिया तथा उद्यमियों के लिए लाभदायक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है। जिनको आप कम लागत मे शुरु कर सकते है-

1. किराना शॉप (Grocery Store)

यदि आप एक बढ़िया सा घर व्यापार विचार की तलाश है तो अपना किराना शॉप खोलें।

आपके घर के आसपास कोई किराने की दुकान नहीं है और वहां के लोगो को सामान लेने हेतु दुर जगह जाना पड़ता है तो आप किराने की दुकान खोल सकते है। किराने की दुकान पर आप दैनिक जीवन में काम आने वाले जरुरी सामान और राशन को उपलब्ध करवा सकते है।

किराने की दुकान पर दुध और फल तथा हरी सब्जी भी बैंच सकते है। यदि आप कम से कम 25000 में कौन सा बिजनेस करें? सोच रहे है तो आप इस बिजनेस को स्टार्टअप के रुप में 25 से 50 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

इस 50,000 व्यापार विचारों में आप अपने दुकान पर दैनिक उपयोगी सामान बैंच सकते है।

2. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile Repairing Business)

अभी के दौर में आप Start Up A New Business Ideas पर काम करना चाहते है तो कम निवेश के साथ मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलें।

सायद आपको मोबाइल रिपेयरिंग दुकान कैसे खोलें पता ना हो और मोबाइल हार्डवेयर रिपेयरिंग के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं हो।

इसलिए, Mobile Repairing Shop खोलने से पहले मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है। हमारे शहर में बहुत सारे मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ पर मोबाइल रिपेयरिंग कैसे करें?, परीक्षण के साथ सिखाया जाता है।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स नियर में सर्च करने पर हमारे एरिया में उपलब्ध ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट आ जाएगी जिस में से बढ़िया सेन्टर को ज्वाइन करें।

उसके बाद अपना खुदका मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर तथा शॉप खोलें क्योंकि आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल है। इनमे खराबी आती रहती है। यदि आप ऐसी जगह रहते है, जहां पर कोई मोबाइल रिपेयरिंग शॉप नही है और आपको मोबाइल रिपेरिंग आता है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का स्टार्टअप शुरु कर सकते है।

10000 में कौन सा बिजनेस करें? जानना चाहते है तो मोबाइल रिपेयरिंग स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज को आप बहुत कम लागत मे मात्र 10 से 15 हजार मे शुरु कर सकते है। आप मोबाइल रिपेयरिंग के मोबाइल रिचार्ज की सुविधा दे सकते है।

3. कैक बनाने का नया व्यापार विचार

हम अपनी गाँव की बात करते है, कुछ साल पहले हमारे गाँव में Birthday, Marriage, Anniversary या इस तरह के कुछ अन्य सेलिब्रेशन नहीं मनाते थे! लेकिन, आज की बात करे तो हर गाँव एवं शहर में इस तरह के सेलिब्रेशन मनाने है।

इन सभी फंक्शन में बढ़िया से बढ़िया केक की जरुरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप Cake Startup Ideas For 2024 के लिए शुरू करते है तो कुछ दिन के बाद से है प्रॉफिट मिलना शुरू हो जायेगा।

केक खाना किसको पसंद नहीं होगा। केक का इस्तेमाल शादि, पार्टी, सेलिब्रेशन मे इसका इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपको बैकरी का काम आता है तो आप कैक बनाने का स्टार्टअप शुरु कर सकते है। आप कैक के साथ ब्रैड तथा पैस्ट्री जैसे बैकरी के अन्य उत्पाद भी बना सकते है।

कैक तथा ब्रैड बनाने का “Startup Ideas” पर काम शुरु कर सकते है। यदि आपके आस पास कोई बैकरी की दुकान नही है और यहां पर इसकी डिमांड है तो यह स्टार्टअप शुरु कर सकते है। कैक बनाने का स्टार्टअप उद्यमियों के लिए लाभदायक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है।

कम से कम 10000 में शुरू होने वाले बिजनेस चाहिए तो आप इस स्टार्टअप आइडिया को 10 से 20 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

4. कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम

हमने अभी तक newbusinessideasinhindi.com पर कई सारे महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज पर बात कर चुके है।

हमने पिछली आर्टिकल में जिन Startup Ideas For Housewife के बताये है उस में से कुछ आइडियाज पर हमारे माता-बहेन काम शुरू करके कुछ प्रॉफिट भी कमा रही है।

सिलाई का काम घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम है जिससे कोई भी शुरू कर सकती है।

यदि आप महिला है और आपको बाहर जाकर काम करना पंसद नही है। यदि आपको कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम आता है तो आप इस स्टार्टअप को शुरु कर सकते है। कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज में से एक है।

इसलिए, कोई महिला स्वयं का बिजनेस शुरु करना चाहती है तो इसके लिए केवल एक सिलाई मशीन की और कुछ कढ़ाई के सामान की आवश्यकता होती है। अत: सस्ता बिजनेस कौन सा है इसके लिए आप इस स्टार्टअप बिजनेस को 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

5. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल कर

कंप्यूटर ने हमारे लाइफ को एकदम से बदल दिया है। कंप्यूटर सिखने के बाद हम अपने कई सारे कार्य को कुछ सेकंड में पूरा कर सकते है।

इतना ही नहीं, कई सारे लोग कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए सोच रहे है लेकिन उससे कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। ऐसे में आप उन लोगों को कंप्यूटर सीखना शुरू करें।

इसके अलावा, जो लोग सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है उससे आजकल हर सरकारी एक्जाम के कंप्युटर ज्ञान का होना अनिवार्य है। यदि आपको कंप्युटर चलाने का अच्छा ज्ञान है, तो आप इस स्टार्टअप को शुरु कर सकते है। जहां पर आप लोगों को कंप्युटर ट्रेनिंग दे सकते है। कंप्युटर ट्रेनिगं के साथ अन्य कंप्युटर डिग्री का कोर्स भी करवा सकते है।

यह Computer Related Business Ideas In Hindi List में सबसे बढ़िया प्रोफिटेबल बिजनेस आईडिया है। आप इस स्टार्टअप बिजनेस को लगभग एक या डेढ लाख रुपये मे शुरु कर सकते है। आज के समय इस Business ideas की काफी डिमांड है।

6. व्यापार विचारों कपड़े की दुकान (Clothing Stores)

आजकल हर किसी को सबसे अच्छा व्यापार विचार चाहिए। ऐसे में किसी को रोज चलने वाला बिजनेस शुरू करना है वह कपड़े की दुकान खोलें।

हर दिन कपड़ो की नई डिजाइन बाजार मे आती है। और नए–नए फैशन के कपड़े आते रहते है। इसलिए यदि आपके आस पास कोई अच्छी कपड़े की दुकान नहीं है तो आप इस स्टार्टअप को शुरु कर सकते है।

कपड़े की दुकान उद्यमियों के लिए लाभदायक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया में से एक है। इस बिजनेस को आप 30 हजार से 60 हजार मे शुरु कर सकते है।

7. जानवरों के खाने की सामग्री बनाने खाद्य व्यापार विचार

यह Food Business Ideas अंतर्गत आता है। यदि आप खाद्य पदार्थ व्यापार विचारों पर काम करना चाहते है तो जानवरों के खाने की सामग्री बनाने का काम करें।

आजकल लोगों को पालतु जानवर रखना बहुत पंसद है। इन जानवरो को पौष्टिक खाद्य सामग्री बनाकर खिलाई जाती है। यदि आप ऐसी जगह रहते है, जहां पर बहुत से पालतु जानवरों को पाला जाता है तो आप जानवरों के लिए खाने की सामग्री बनाने का स्टार्टअप शुरु कर सकते है।

आप इसके अलावा इन पालतु जानरों के लिए आवश्यक सामान और अन्य खाद्य सामग्री को रख सकते है। आप इस स्टार्टअप को 20 से 30 हजार रुपयें मे शुरु कर सकते है।

8. कोचिंग सेंटर का व्यापार

आज कल अधिकांश बच्चे स्कुल जाने के साथ  कोचिंग जाना पसंद करते है। यदि आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप अकेले या फिर अन्य विषय के अध्यापकों की टीम बनाकर इसे स्टार्टअप को शुरु कर सकते है।

आप इस बिजनेस को 15 से 20 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है। आप किसी एक विषय की स्पेशल कोचिंग क्लास ले सकते है।

9. मोमबत्ती का व्यवसाय (Candles Business)

मोमबत्ती का इस्तेमाल दिपावली और खास दिन घरों मे सजावट के रुप मे इसका इस्तेमाल किया जाता है। मोमबत्ती का स्टार्टअप बिजनेस भारत मे सबसे सफल बिजनेस आइडिया मे से एक है।

यदि आपके आस पास मोमबत्ती की दुकान नही है तो आप इसकी डिमांड वाली जगह पर इसका स्टार्टअप शुरु कर सकते है। आप इस बिजनेस को 15 से 20 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

10. सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने का काम

आए दिन सरकारी नौकरी के तरह तरह के फोर्म भरें जाते है। बहुत से लोग है जिनके पास लेपटोप आ कम्पययुटर नही है, जो सरकारी नौकरी का फॉर्म घर पर नही भर पाते है। यदि आपको इ- मित्र का काम आता है तो आप सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने का स्टार्टअप शुरु कर सकते है।

सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के अलावा आप ई- मित्र का काम भी कर सकते है। तथा आप सरकारी योजनाओं और लाइट व पानी के बिल भी भर सकते है। आप इस बिजनेस को कम पैसों में शुरु कर सकते है।

11. यूनिफॉर्म बनाने का व्यापार

अब प्रत्येक स्कुल के लिए अलग से युनिफॉर्म होती है। इसके अलावा युनुफॉर्म का इस्तेमाल होस्पीटल, पोलिस स्टेशन, प्राइवेट कंपनी मे किया जाता है। यदि आपको युनिफॉर्म बनाने का काम आता है तो आप इस स्टार्टअप को शुरु कर सकते है।

युनिफॉर्म बनाने का स्टार्टअप के लिए आपको एक सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है। इस स्टार्टअप को आप 15 से20 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

12. फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान

यदि आपके आस पास फल सब्जी की दुकान नहीं है तो आप इस स्टार्टअप को शुरु कर सकते है। आप फल तथा सब्जी के साथ अन्य राशन का सामान भी रख सकते है।

इस थोक व्यापार विचारों को शुरू करने के लिए थोड़ी बहुत जगह की जरुरत पड़ती है। इस थोक व्यापार विचारों को आप 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

13. लिफाफे का व्यवसाय (Envelope Business

लिफाफे का इस्तेमाल सरकारी तथा प्राइवेट संस्थाओं मे डॉक्युमेंट, फोटोज, और कागज को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। लिफाफे बनाने का स्टार्टअप बिजनेस को आप बहुत कम लागत मे शुरु कर सकते है। इस स्टार्टअप बिजनेस को घर पर भी मात्र 10 से 20 हजार मे शुरु कर सकते है।

लिफाफे को बनाने के कागज, कार्डबोर्ड तथा गोंद का इस्तेमाल किया जाता है। इस बिजनेस का स्टार्टअप करने के लिए कोई बड़ा निवेश करने आवश्यकता नहीं है। आप लिफाफे बनाने के पेपरआर्ट सीखकर घर की सजावटी डिजाइन बना सकते है।

यदि आप इस बिजनेस से मोटा पैसा कमाना चाहते है तो आप लिफाफे बनाने की मशीन ले सकते है। इसके लिए आपको कम से कम 2 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

14. अचार एवं पापड़ का काम (Startup Ideas In India)

गाँव में अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके लिए हम करेंगे आचार एवं पापड़ बनाने का बिजनेस करें।

गर्मियों के समय आचार और पापड़ का उपयोग ज्यादातर किया जाता है। यदि आपको आचार और पापड़ बनाने का काम आता है तो आप इस बिजनेस का स्टार्टअप शुरु कर सकते है।

आप विभिन्न स्वाद के आचार बना सकते है। आप आचार – पापड़ का बिजनेस 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

15. पोल्ट्री फार्म Business ideas

यदि आप पोल्ट्री फार्म का बिजनेस खोलना चाहते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है। सरकार इस तरह के स्टार्टअप बिजनेस को शुरु करने तथा प्रोत्साहित करने के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन तथा निशुल्क प्रशिक्षण शिविर की सुविधा दे रही है। आप इस स्टार्टअप को शुरु करने के सरकार वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकतेह है।

सरकार द्वारा इसके लिए बहुत सी योजनाए भी चला रही है, जो ऐसे स्टार्टअप बिजनेस को शुरु करने के लिए सहायता प्रदान करती है। आप इस बिजनेस को 50 हजार से 80 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है। आप प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षण लेकर बड़े स्तर पर पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस खोल सकते है।

16. चॉक बनाने का स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज

चॉक का इस्तेमाल स्कुलों, कोलेजों, और शिक्षण सस्थांनों मे पढ़ाने तथा डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है। आप चॉक बनाने का स्टार्टअप कम लागत मे शुरु कर सकते है। इस बिजनेस मे ज्यादा महंगी सामग्री की आवश्यकता नही होती है।

चॉक को बनाने मे प्लास्टर ऑफ पेरिस एक प्रकार के चुने का इस्तेमाल किया जाता है। आप सफेद चॉक बनाने के रंगीन चोक भी बना सकते है, जिसका इस्तेमाल पढ़ाने तथा चित्रकारी और डिजाइन बनाने मे किया जाता है।

यह New Startup Business Ideas मे से एक है जिसको आपको कम लागत मे आसानी से शुरु कर सकते है। आप इस स्टार्टअप को 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

17. परफ्यूम बनाने का व्यापार

हर कोई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के परफ्युम का इस्तेमाल करता है। परफ्युम व्यक्ति मे एक पर्शनेलिटी का विकास करता है, और व्यक्ति की खुबसुरती मे चार चाँद लगा देता है।

परफ्युम बनाने का स्टार्टअप आप अपने घर पर कर सकते है। आप गुलाब जैसे खुशबुदार फुलों का इस्तेमाल कर परफ्युम बना सकते है। इस बिजनेस को कम लागत मे शुरु कर सकते है। इससे आप कम लागत से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।

परफ्युम बनाने का व्यापार उद्यमियों के लिए लाभदायक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है। आप इसका स्टार्टअप 20 से 30 हजार रुपयें मे शुरु कर सकते है।

18. हाथ से बने सामान बनाने का व्यापार

आज के लोगो द्वारा पुन: हाथ के बने सामान जैसे – कपङो पर पेंटिंग, आम  पापङ या मसाला पापङ, आचार, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि खरीदना पसंद किया जा रहा है। इसी कारण आज बाजार में हाथ से बने सामान काफी लोकप्रिय हो रहे है तथा उनकी बाजार में मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है।

हालांकि यह महिलाओ के लिए अच्छा व्यापार विचार है, क्योंकि हाथ से बने अधिकतर सामान महिलाओ द्वारा ही तैयार किया है। इसके अलावा यह कम लागत में घर में शुरू किया जाने वाले बिजनेस आइडिया है. चुंकि इस व्यापार को आप घर में शुरू कर सकते है।

19. मग प्रिंटिंग का डीलरशिप व्यापार विचारों

जैसा कि हम जानते है कि आज के समय में बर्थडे, शादी या एनिवर्सरी आदि समारोह में गिफ्ट देने का प्रचलन चल रहा है। लेकिन इसी बीच कई सारे लोग उस विशेष व्यक्ति की फोटो को किसी सामान पर प्रिंट कराकर देना अधिक पसंद करते है. जैसे- प्रिंटेड मग, टी-शर्ट आदि।

इसलिए अगर आप अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो मग प्रिंटिंग का डीलरशिप व्यापार विचारों भी आपके लिए फायदेमंद बिजनेस आइडिया हो सकता है। यदि आप मग प्रिटिंग का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको औसत 20 से 30 हजार रुपये के प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता पङेगी।

OTHER- इसके अंदर आप प्रिंट गिफ्ट के अलावा गिफ्ट पैकेजिंग का व्यापार भी शामिल कर सकते है।

20. अगरबत्ती बनाने का व्यापार

व्यापार की लिस्ट में सबसे बढ़िया और 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है तो अगरबत्ती बनाने का व्यापार आपके लिए अच्छा विकल्प है। चुंकि हम सभी जानते है कि भारत एक धार्मिक देश है। जहां पूरे साल किसी न किसी देवता की पूजा होती रहती है। इस कारण अगरबत्ती की मांग पूरे साल बङे पैमान पर बनी रहती है।

इसलिए अगर आप भारत में अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरु करते है तो आप हर साल काफी अच्छा रिटर्न कमा सकते है। अगर आप इस कमाई वाला व्यापार को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार रुपये की आवश्यकता पङेगी।

21. कॉफी शॉप का व्यापार

यदि आप आज के सबसे ट्रेडिंग बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे है तो आप कॉफी शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते है। चुंकि आज के शहरी क्षैत्रो में लगभग सभी लोगो को कॉफी पीना पसंद है।

इस कारण आज बाजार में कॉफी शॉप की मांग भी काफी ज्यादा है और इस व्यापार में पैसे कमाना भी काफी आसान है. इसलिए कॉफी का व्यापार शुरू करना एक अच्छा व्यवसायिक विचार हो सकता है।

अगर आप कॉफी शॉप का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 20 से 30 हजार रुपये की आवश्यकता पङेगी।

22. कुकीज बिस्किट बनाने का व्यापार

आज के समय में लगभग सभी लोग नाश्ते के रुप में या चाय के साथ बिस्किट खाना काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप अलग – अलग प्रकार के और स्वादिष्ट बिस्किट बनाने जानते है तो कुकीज बिस्किट बनाने का व्यापार आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। जिसे आप शुरूआत में घर से शुरू कर सकते है।

अगर आप इस क्षैत्र में नए है तो शुरुआत में आप इस बिजनेस को मात्र को 10 से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते है। अलग अलग प्रकार के कुकीज बिस्कीट बनाना सीखने के लिए आप ऑनलाइन की मदद भी ले सकते है।

23. परदों की सिलाई का व्यापार

अगर आप सिलाई की कला में माहिर है और घर जाकर पर्दो की सिलाई करने में समर्थ है तो आप परदो की सिलाई का व्यापार शुरू कर सकते है। हालांकि यह महिलाओ के लिए व्यापार विचार है। चुंकि इन कामो को महिलाएं काफी आसानी से कर सकती है।

24. घर पर बनाई चॉकलेट का व्यापार

यदि आप नया व्यापार स्टार्टअप विचारों की तलाश कर रहे तो घर पर बनी चॉकलेट का व्यापार करना एक अच्छा विचार हो सकता है। चुंकि हम सभी यह जानते है कि छोटे बच्चो से लेकर बङे बुजुर्गो तक लगभग सभी को चॉकलेट खाना पसंद होता है।

ऐसे में अगर आप अलग – अलग प्रकार की चॉकलेट बनाना जानते है तो आप इस बिजनेस को मात्र 10 से 15 हजार रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सीखकर भी इस स्टार्टअप को शुरू कर सकते है।

25. डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

डिजिटल मार्केटिंग नए उद्यमियों के लिए लाभदायक स्टार्टअप बिजनेस। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग काफी तेजी में आ रहा है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोट करते है। जिसके लिए आपको कमीशन प्राप्त होता है।

डिजिटल मार्केटिंग को शुरु करने के लिए आपके पास मोबाइल या लेपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पङती है। इसके अलावा आप इस बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते है।

26. पेपर बैग बनाने का व्यापार

यह भारत मे सबसे सफल बिजनेस आइडिया है। चुंकि हम सभी जानते है देश में बढ़ रहे प्रदुषण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग व थैलियो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पेपर बैग पर प्रतिबंध लगने के कारण बाजार में सामान पैक करने के लिए पेपर बैग की मांग काफी तेजी से बढ रही है और यह मांग कभी भी कम नही होगी।

इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है  तो आप कम पैसो में बहुत अच्छा रिटर्न ले सकते है।

27. फोटोग्राफी का व्यापार

जब कोई शादी, जन्मदिन या एनिवर्सरी की पार्टी हो या अन्य कोई समारोह होती है तो उसमें फोटोग्राफर की डिमांड रहती है। अगर आप अच्छे फोटो खीचंना जानते है तो प्रोफेशनली फोटोग्राफी का व्यापार शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप इस काम को सीखकर भी फोटोग्राफर बन सकते है।

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना जरुरी है। फोटोग्राफी का व्यापार में फोटोग्राफी के साथ विडियो शूटिंग भी शामिल कर सकते है।

फोटोग्राफी का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास औसत 10 से 15 हजार रुपये होने चाहिए। जो कि कैमरा खरीदने में खर्च होंगे।

28. घर की सजावट का काम

छात्रों के लिए व्यापार विचारों चाहिए तो वह अपने फ्री टाइम में सजावट का कार्य कर सकते है। शादि, पार्टी और त्यौंहारों मे आप घरों को सजाने का कोन्ट्रेक्ट ले सकते है। इस बिजनेस मे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकतै है।

29. फूड डिलीवरी सर्विस

आज के इस आधुनिक समय में कई सारे ऐसे लोग है, जो स्वंय खाना बनाने या बाहर से लाने के बजाय ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना ज्यादा पसंद करते है। इसलिए अगर आप फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी शुरू करते है तो यह आपके लिए बेहतरीन निर्णय हो सकता है।

आप फूड डिलीवरी सर्विस का नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो आप इसे मात्र 15000 रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

30. कॉटन बड्स बनाने का व्यापार

कॉटन बड्स एक माचिस की त्तिली जैसी सरंचना होती है। जिसके दोनो सिरो पर कॉटन लगी होती है। कॉटन बड्स का इस्तेमाल कान की सफाई या मेकअप करने के लिए किया जाता है।

बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रही है। इसलिए आप भी इस बिजनेस स्टार्टअप को मात्र 10 से 15 हजार रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

31. फलों के रस बनाने का व्यापार

हम सभी लोग यह जानते है कि भारत में पूरे साल में कई अलग अलग प्रकार के फल और सब्जिया आती है। जिनका लोग जूस पीना काफी ज्यादा पसंद करते है। जैसे कि आम, मिल्क सैक, मौसमी, संतरा आदि का जूस।

यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और इसे बहुत ही कम लागत में शुरू करके पूरे साल पैसे कमाए जा सकते है। इसलिए  आप फलों के रस बनाने का व्यापार भी शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप मात्र 5 से 10 हजार रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

32. आइसक्रीम पार्लर का व्यापार

आइसक्रिम खाना तो सभी लोगो को पसंद है। आइसक्रीम को शादि, जन्मदिन, पार्टी, तथा खास अवसरों पर विशेष तौर पर खाई जाती है। आइसक्रीम की डिमांड तो पुरे साल बनीं रहती है। गर्मियों मे तो इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

आप आइसक्रीम पार्लर का स्टार्टअप बहुत ही कम लागत मे 10 हजार रुपये से शुरु कर सकते है। इसके अलावा आप आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस खोलकर शादि और बड़े फक्शंन का ऑर्डर ले सकते है। इसके लिए आपको 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा।

33. इंश्योरेंस एजेंसी

आप एक इंश्योरेंस एजेंट का काम कर सकते है। बहुत सी इंश्योरेस कम्पनियां मे  ऐसे एजेंट की आवश्यकता रहती है। और आप इससे अच्छा खासा कमीशन ले सकते है।

34. स्ट्रीट साइड बुक स्टॉल

बहुत से लोग होते है जिनको किताबें पढ़ना होता है। इसलिए वे अक्सर स्ट्रीट साइड बुक स्टॉल पर सामान्यत: जाते रहते है। बहुत से लोग चुटकुलें या किसी लेखक की नोबेल  आदि को पढ़ना पसंद करते है। इसलिए इसकी डिमांड सामान्यत: बनी रहती है।

आप किताबों को थोक के भाव मे खरीदकर अच्छे पैसे मे बैंच सकते है। इसे आप कम लागत मे शुरु कर सकते है।

35. सोशल मीडिया मैनेजर ऑनलाइन व्यवसाय

हमारे पास घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके कई सारे है।

यह शुरुआती के लिए ऑनलाइन व्यापार विचारों में से एक है। आपने बहुत से कंपनी और फैमश लोगों के Facebook, Instagram, Twitter, Youtube आदि सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर अकाउंट बना होता है। परंतु इनके पास सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तथा उसे मैनेज करने का समय नही होता है।

इसके लिए वे सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करते है, ताकि वे सोशल मीडिया पर एक्टीव रह सके। यदि आपको सोशल मीडिया को मैनेज करना आता है तो आप इस ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज को शुरू करें और सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाए।

36. वाहन धोने की सर्विस का व्यवसाय

वाहन से जुड़े कई सारे रसद व्यापार विचार है जिसपर कम लागत में काम शुरू किया जा सकता है।

आजकल बढ़ रहे प्रदुषण और धुल मिट्टी के कारण वाहन मे मिट्टी जम जाती है। ऐसे मे वाहन धोने की सर्विस की डिमांड बढ़ जाती है। बहुत से लोग आपने वाहनों के लिए समय नही निकाल पाते है, इसलिए वे वाहन धुलाई की सर्विस को ढ़ुँढते है।आप इस स्टार्टअप को आसानी से 10 से 15 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है।

इस प्रकार आप कम लागत वाहन धोने की सर्विस स्टार्टअप शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

37. सैलून घर व्यापार विचार

सैलून का बिजनेस कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है। प्रत्येक व्यक्ति को 2 या 3 महिनों मे सैलुन की जरुरत तो पड़ती है। आप सैलुन को स्टार्टअप के रुप मे खोलना चाहते है तो आप इसे बहुत ही कम पैसो मे शुरु कर सकते है।

सैलुन का बिजनेस को आप कम निवेश से लाखों तक का निवेश कर शुरु कर सकेत है। आप बड़ा सैलुन खोलकर इंटीरियर डिजाइनिंग जैसी अन्य सर्विस दे कर पैसे कमा सकते है।

38. फैशन डिजाइनिंग

आजकल हर कोई फैशन डिजाइनिंग के फैन है। यदि आपको फैशन डिजाइनिंग का काम आता है तो आप लोगों को आकर्षित करने वाली कपड़ो की डिजाइन बना सकते है। धीरे- धीरे लोग आपकी फैशन डिजाइनिंग के फैन हो जाएंगें । तो फिर आप अपनी फैशनडिजाइनिंग की कंपनी खोल कर पैसा कमा सकते है।

कपड़ों की फैशन हर साल बदलती रहती है, इसलिए इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है।

39. चाय स्टॉल सबसे अच्छा व्यापार विचार

भारत मे 90 से 95 प्रतिशत लोग चाय पीना पसंद करते है। बहुत से लोग दिन मे तीन से चार बार चाय पीते है। अधिकांशत लोगो को बाहर ढाबों पर चाय पीना पसंद है। सर्दियों मे तो इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ जाती है। इसलिए आप चाय स्टॉल का स्टार्टअप विद्यालय, ऑफिस, कॉलेज, हॉस्टल, होस्पीटल के आस पास शुरु कर सकते है।

चाय का स्टॉल आप बहुत ही कम लागत मे 5 से 10 हजार रुपये मे शुरु कर सकते है

अन्य बैस्ट New Startup Business Ideas 

इसके अलावा भी बहुत से 100 व्यापार विचारों तथा 5000 व्यापार विचारों लिस्ट मिल जायेगा जिस में से कुछ स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है जो नीचे दिए गए है-

  • प्रॉपर्टी डीलर
  • मछली पालन व्यापार
  • डिजाइनर बटन बनाने का व्यापार
  • इवेंट ऑर्गेनाइजर
  • गेम स्टोर
  • यूट्यूब चैनल
  • केटरिंग
  • महिलाओं के लिए जिम (महिला व्यापार विचार)
  • ऑनलाइन ब्लॉगिंग खुद की वेबसाइट
  • रियल एस्टेट कंसलटेंसी
  • हैंड मेड गहने बनाने का व्यापार
  • कार ड्राइविंग स्कूल
  • डांस सेंटर
  • ब्यूटी पार्लर स्पा सेंटर
  • टिफिन सर्विस का व्यापार
  • डोमेन नेम रिसेलिंग का बिजनेस
  • मास्क बनाने का व्यवसाय
  • डाटा एंट्री का काम
  • एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
  • नर्सरी का व्यवसाय
  • गिफ्ट बास्केट का व्यापार
  • वेडिंग कंसलटेंट
  • होम कैंटीन (Home Canteen)
  • पेशेवर व्यापार विचारों
  • जूते व्यापार विचारों
  • व्यापार विचारों Dropshipping

FAQs: (New Startup Business Ideas)

प्रश्न.1 लघु उद्योग शुरू करने के लिए कौन कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होगी?

उतर. सामान्य रुप से लघु उद्योग को शुरू करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नही पङती है लेकिन फिर भी इसके लिए स्थानीय स्तर पर जांच जरुर करे।

प्रश्न2. कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यापार विचार कौन सा है?

उतर. ब्लोगिंग, एफ्लिएट मार्केटिंग, कोचिंग सेंटर, फोटोग्राफी, फोटो एंड विडियो एडिटिंग आदि कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाले व्यापार विचार है।

प्रश्न3. नया व्यापार स्टार्टअप विचारों से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

उतर. इस सवाल का जवाब आपकी स्किल, सर्विस की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। अगर आपका बिजनेस सफल हो जाता है तो आप इस बिजनेस लाखो रुपये तक कमा सकते है।

प्रश्न4. घर बैठे कौनसा नया व्यापार स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है?

उतर. किराने की दुकान, ट्यूशन, ब्लोगिंग, एफ्लिएट मार्केटिंग, ब्यूटी पार्लर होम केंटरिंग आदि व्यापार स्टार्टअप को अपने घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

प्रश्न5. सफल फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज कौनसा है?

उतर. ऐसे सभी नये व्यापार विचार 2024 में जिनकी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। वे सभी सफल फ्यूचर बिजनेस आइडियाज को माना जा सकता है। जैसे पेपर कप, प्लेट और पेपर बैग आदि।

प्रश्न6. निवेश के बिना ऑनलाइन व्यापार विचार क्या है?

उतर.यदि आपको फ्री बिजनेस आइडियाज चाहिए तो हम कहेंगे अपना वेबसाइट यानि ब्लॉग शुरू करें। Blogger.com एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसपर फ्री ब्लॉग बनाकर बिजनेस शुरू करें।

प्रश्न7. ऑनलाइन व्यापार क्या है?

उतर. ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते है तो डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब बिजनेस, सोशल मीडिया मेनेजर आदि शुरू करें।

CONCLUSION: Start Up Business Ideas In Hindi – नया व्यापार स्टार्टअप विचारों

आज हमने “नया व्यापार स्टार्टअप विचारों” के अंदर 30 से अधिक New Startup Business Ideas के बारें में जाना है।

1000 व्यापार विचारों सर्च कर रहे है तो उतना व्यापार की लिस्ट की जरुरत नहीं पढेगी। यहाँ पर हम जितने तकनीकी व्यापार विचारों पर चर्चा की है वह आपके सही होगा।

मै आशा करता हूं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा।

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment