कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? – लाखों रुपये कमाने के लिए

यदि आपके पास कम पूंजी है और कम पूंजी में अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो हम आपको कम पैसे में शुरू होने वाले लघु उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

कम पूंजी में लघु उद्योग 2023 | कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Kam Punji Me Business Ideas) - NBideas

जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश की जनसंख्या काफी अधिक हो गई है। इसलिए जनसंख्या के मुताबिक देश में नौकरी मौजूद नहीं है, जिसकी वजह से कई लोग बेरोजगारी का सामना करते हैं। हालांकि जो लोग बेरोजगार हैं वह चाहे तो लघु उद्योग शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

क्योंकि जीवन जीने के लिए कुछ ना कुछ तो आपको करना ही पड़ेगा। इस प्रकार से अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आप स्वरोजगार प्राप्ति के लिए लघु उद्योग रजिस्ट्रेशन (Laghu Udyog Registration) कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लघु उद्योग आइडियाज में पैसा कम लगता है और कमाई भी अच्छी होती है, साथ ही आप इसमें सफल बनकर अमीरों की लिस्ट में भी अपने नाम को शामिल कर सकते हैं। आइए आर्टिकल में जानते हैं की “कम पूंजी में व्यापार क्या होता है” और “कम पूंजी में कौन सा बिजनेस अच्छा होगा” तथा भारत के प्रमुख लघु उद्योग के नाम क्या है?

Table of Contents

कम पूंजी में लघु उद्योग क्या होता है? (Sabse Kam Punji Wala Business)

लघु उद्योग को अंग्रेजी भाषा में स्मॉल साइज बिजनेस कहा जाता है। यह ऐसे उद्योग होते हैं जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस प्रदान करना प्रोडक्शन इत्यादि छोटे पैमाने पर होता है। हालांकि इसके बावजूद लघु उद्योग बिजनेस को सफल बना करके अच्छा फायदा कमाए जा सकता है।

लघु उद्योगों की सूची देखें तो टिशु पेपर बनाना, चॉकलेट का निर्माण करना, पापड़ बनाना, आचार बनाना, पानी की बोतल बनाना, छोटे खिलौने बनाना, कागज- कलम बनाना इत्यादि बिजनेस लघु उद्योग बिजनेस की कैटेगरी में आने वाले बिजनेस है।

पुरुष तथा महिला गृह उद्योग लिस्ट बहुत सारे ऐसे बिज़नस है जो बहुत कम पैसे में चालू किया जा सकता है। इसके अलावा देश में ऐसी कई योजनाएं है जिसके माध्यम से लघु उद्योग शुरू करने के लिए पैसे प्राप्त किए जा सकते हैं। कम इन्वेस्टमेंट में चालू होने वाले लघु उद्योगों को कम पूंजी में शुरू होने वाला लघु उद्योग कहा जाता है।

Kam Punji Me Business Ideas In Hindi List – कम पूंजी में अच्छा बिजनेस आइडियाज लाखों रुपये कमाए

1: कढ़ाई और सिलाई का लघु उद्योग

Laghu Udyog List करे तो हमारे माता-बहेन के लिए कई सारे Profitable Business In India With Low Investment हैं।

जिन लोगों को महिला लघु उद्योग लिस्ट चाहिए उनके लिए घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) काफी उपयुक होगी।

कढ़ाई और सिलाई का लघु उद्योग महिलाओं के लिए और लड़कियों के लिए सबसे अच्छा छोटे लेवल का बिजनेस माना जाता है।

इस प्रकार के कम लागत का बिजनेस की डिमांड शहरों में अधिक होती है। इसलिए, कोई महिलाए City में पैसे कमाने के तरीके सोच रहे है वे अभी घर पर सिलाई का काम शुरू करें।

अगर आप सिलाई कढ़ाई करना जानते हैं तो आप अपना खुद का बिजनेस चालू कर सकते हैं या फिर आप सिलाई कढ़ाई सिलाई सेंटर भी ओपन कर सकते हैं।

2: साबुन बनाने का लघु उद्योग

हमारे पास घर बैठे पैसा कमाने का तरीका बहुत सारे उपलब्ध है जिसके बारे में हमें पता होना चाहिए। साबुन का इस्तेमाल नहाने के लिए किया जाता है और आजकल तो अलग-अलग खुशबू वाले साबुन भी मार्केट में आ रहे हैं। साबुन दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीज है।

इसलिए कोई भी व्यक्ति अगर साबुन बनाने का लघु उद्योग चालू करता है तो उसके आइटम की बिक्री होना तय ही है। साबुन एक ऐसा आइटम होता है जो तैयार होने के बाद लंबे समय तक खराब भी नहीं होता है।

इसलिए, आपको सस्ता और टिकाऊ बिजनेस चाहिए तो Sabun Manufacturing काफी लाभदायक होगी क्योंकि आपको इसके खराब होने के बारे में भी ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

3: ब्यूटी एंड हेयर स्पा सैलून

फिर से महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया पर बात करते है।

अगर आप ब्यूटी आर्ट और मेकअप इत्यादि में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप सैलून का बिजनेस चालू कर सकते हैं, क्योंकि इस बात से आप भली भांति परिचित हैं कि लड़कियां और महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर के बहुत ही सीरियस होती है और वह हमेशा अपने आप को खूबसूरत दिखाना पसंद करती हैं।

ऐसे में वह ब्यूटी और हेयर स्पा सलून की सहायता लेती है, जहां पर उनकी सजावट का काम किया जाता है। इसके बदले में ब्यूटी एंड हेयर स्पा सलून लघु उद्योग चलाने वाले व्यक्ति को तगड़ी कमाई प्राप्त होती है।

एक छोटे से व्यवसाय शुरू करने के लिए कदम महिलाओं स्वयं का बिजनेस करने की सोचे या शुरुवात में ब्यूटी पार्लर में काम करके सीखें।

हालाँकि, हमारे शहर में ब्यूटी पार्लर कोर्स भी उपलब्ध है जिससे ज्वाइन करके कुछ महीने में सीखें। यह अनपढ़ महिलाओं के लिए काम बढ़िया है, कुछ महीने में इससे सीखकर स्वयं का बिजनेस शरू करें

4: फोटोग्राफी का लघु उद्योग

यदि आप New Business Ideas In India With Low Investment In Hindi में जानकारी चाहिए तो में कहूँगा फोटोग्राफी का बिजनेस स्टार करने पर जोर दे।

फोटोग्राफी के लघु उद्योग को चालू करने के लिए आपको एक अच्छे लेंस वाले कैमरा की आवश्यकता होगी। आप चाहे तो डीएसएलआर कैमरा ले सकते हैं। डीएसएलआर फोटो खींचने वाला कैमरा काफी महंगा आता है।

इसके द्वारा हाई क्वालिटी की फोटो को क्लिक किया जा सकता है। इसके अलावा आपको एक छोटे से ऑफिस की आवश्यकता होगी साथ ही आपको कुछ विजिटिंग कार्ड बनवाने होंगे।

इसके बाद जब आपको काम मिलना चालू हो जाए तब आप अच्छा काम करके लोगों को दें। एक फोटोग्राफर के तौर पर आपको शादी, सगाई, रैली इत्यादि किसी भी कार्यक्रम में फोटो क्लिक करने के बदले में अच्छे पैसे हासिल होते हैं।

फोटोग्राफी लघु उद्योग के द्वारा पैसा कमाने के लिए आप फोटो क्लिक करके उसे शटरस्टॉक अथवा आई स्टॉक जैसी पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर भी फोटो सेल कर सकते हैं।

5: जूस आउटलेट का लघु उद्योग

Food Business Ideas In Hindi List: भारतीय अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए हैं। इसलिए वह लोग ताजा जूस पीना अधिक पसंद कर रहे हैं।

इस प्रकार से आप लघु उद्योग तथा फ़ूड बिज़नेस आइडियाज के तौर पर जूस आउटलेट ओपन कर सकते हैं, जो कि बहुत ही कम पूंजी में स्टार्ट हो जाएगा। आपको जूस आउटलेट के लिए ताजा फ्रूट नजदीकी मंडी से सस्ते दाम में प्राप्त करेंगे।

वहां से आपको फ्रूट्स ला करके मशीन की सहायता से बेचने के लिए रखना है। एक अच्छा खासा जूस आउटलेट आप आसानी से 12,000 से लेकर के 20,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं। अगर आप जूस आउटलेट ठेले पर चालू करते हैं, तो यह इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹10000 के आसपास में ही रहेगा।

6: योगा ट्रेनिंग स्टूडियो का लघु उद्योग

इन दिनों स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाने के लिए लोग योगा करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप योगा करना जानते हैं तो आप लोगों को योगा सिखाने के लिए योगा ट्रेनिंग स्टूडियो अपने घर पर ही या फिर किसी दुकान पर ओपन कर सकते हैं। यह भी एक बहुत ही शानदार लघु उद्योग है, जिसमें आपका इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम होता है और मासिक कमाई बहुत ही अच्छी होती है।

अगर शुरुआत में आपको 4 से 8 लोग भी योगा सिखाने के लिए मिल जाते हैं तो आसानी से आपकी इनकम 12000 से लेकर ₹13000 तक हो सकती है। अगर आप अच्छा योगा सिखाएंगे तो आगे चलकर के आपको अन्य कस्टमर भी हासिल होंगे, जिससे आपका योगा लघु उद्योग सफलता के रास्ते पर चल निकलेगा।

7: डे केयर सेंटर का लघु उद्योग

घर से बाहर काम करने जाने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से डे केयर सर्विस की संभावना भी बढ़ गई है। हमारे देश में डे केयर सर्विस की बढ़ती हुई डिमांड डे केयर सेंटर जैसे बिजनेस के विस्तार की ओर इशारा कर रही है।

इस प्रकार अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं और कम इन्वेस्टमेंट में लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो डे केयर सेंटर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें पैसा बहुत ही कम लगता है साथ ही आप चाहे तो इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

8: कोचिंग सेंटर का लघु उद्योग

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ने में तेज हो। इसीलिए स्कूल के अलावा वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर में भेजते हैं। इस प्रकार से कोचिंग सेंटर का लघु उद्योग चालू करना फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है।

इस Laghu Udyog Ideas की खास बात यह है कि इसमें आप अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। कोचिंग सेंटर का लघु उद्योग घर के ही एक छोटे कमरे से चालू कर सकते हैं अथवा किसी दुकान को या फिर कमरे को भाड़े पर ले कर के भी वहां पर कोचिंग सेंटर चालू किया जा सकता है। आप चाहे तो यूट्यूब पर भी कोचिंग सेंटर चला सकते हैं और यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

9: वेडिंग प्लानर का लघु उद्योग

कम पैसा में आप वेडिंग प्लानर का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं, क्योंकि अक्सर हमारे देश में शादियां होती रहती हैं या फिर अन्य कोई फंक्शन होते रहते हैं, जिसमें बिजी होने की वजह से लोगों के पास फंक्शन की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है।

ऐसे में वह किसी वेडिंग प्लानर की सहायता लेते हैं, जो फंक्शन के साथ सजावट की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता हैं। इसके बदले में वेडिंग प्लानर को अच्छी खासी रकम हासिल होती है। वेडिंग प्लानेट का काम 12 महीने चलता है। इस काम में शुरुआती इन्वेस्टमेंट 20000 से लेकर ₹30000 के आसपास में हो सकता है।

10 : भोजनालय का लघु उद्योग

अगर किसी अच्छी लोकेशन पर भोजनालय का लघु उद्योग चालू किया जाता है, तो इस बिजनेस के माध्यम से आप रोजाना पैसे कमाएंगे और 12 महीना पैसा कमाएंगे। अगर आपके भोजनालय में रेस्टोरेंट पर मिलने वाला टेस्ट आता है तो निश्चित है कि ग्राहक फिर से आपके भोजनालय पर आएंगे।

हालांकि यह बिजनेस तभी सफल होगा जब आपके भोजनालय में मिलने वाले खाने में टेस्ट होगा साथ ही भोजनालय में साफ-सफाई होगी। इस प्रकार से कम पैसा में धंधा चालू करने के लिए आप भोजनालय बिजनेस पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

11: माचिस बनाने का लघु उद्योग

भले ही आज घर में लाइटर का इस्तेमाल किया जाता है परंतु हर जगह लाइटर का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। जैसे की धार्मिक जगह पर अगरबत्ती अथवा धूपबत्ती जलाने के लिए लाइटर का नहीं बल्कि माचिस का ही इस्तेमाल होता है।

इस प्रकार से माचिस का लघु उद्योग शुरू करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी डिमांड किराना स्टोर पर भी होती है और विभिन्न धर्मों के धर्म के स्थानों पर भी होती है। माचिस बनाने के लघु उद्योग में मुख्य कच्चा माल माचिस की तीली और बारूद होता है।

12: बैनर बनाने का लघु उद्योग

चुनाव, रैली में अक्सर प्रचार प्रसार करने के लिए लोगों के द्वारा बैनर बनाया जाता है। इसलिए आप चाहे तो बैनर बनाने के बिजनेस को ग्रामीण या फिर शहरी इलाके में चालू कर सकते हैं, क्योंकि दोनों ही जगह पर आपको बराबर कस्टमर हासिल होते रहेंगे।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट 40000 से 55000 का हो सकता है। इतने में आपको बैनर बनाने वाली ऑटोमेटिक मशीन मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य सामग्री भी प्राप्त हो जाएगी।

13: रियल स्टेट एजेंट का लघु उद्योग

देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपनी प्रॉपर्टी को बेचने में समस्याएं होती है, क्योंकि उन्हें प्रॉपर्टी की सही कीमत देने वाला खरीदार नहीं मिल पाता है, वही ऐसे भी कई लोग हैं जो प्रॉपर्टी तो खरीदना चाहते हैं परंतु कौन सी प्रॉपर्टी कहां बेची जा रही है उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

इस प्रकार से प्रॉपर्टी बेचने वाले और प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों को आपस में रियल एस्टेट एजेंट के द्वारा मिलाया जाता है और उनका सौदा पक्का करवाया जाता है और पेमेंट हो जाने के पश्चात कमीशन प्राप्त किया जाता है, तो आप बहुत ही कम लागत में लघु उद्योग के तौर पर चाहे तो रियल एस्टेट एजेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक मोबाइल फोन और एक छोटे से ऑफिस की आवश्यकता होगी।

14: लॉन्ड्री का लघु उद्योग

लॉन्ड्री लघु उद्योग घर से ही शुरू किया जा सकता है या फिर आप किसी दुकान को भाड़े पर ले करके इस बिजनेस की स्टार्टिंग कर सकते हैं। लॉन्ड्री लघु उद्योग की शुरुआत ₹10000 में की जा सकती है।

इस Laghu Udyog Business Ideas में आपको लोगों के कपड़े को धूलना होता है और उन्हें प्रेस करके वापस दे देना होता है। इसके बदले में आपको काफी अच्छा फायदा हासिल हो जाता है। शहरों में लॉन्ड्री का काफी चलन है। गांव में यही काम धोबी समुदाय के लोग करते हैं।

15: अमोनिया बनाने का लघु उद्योग

अमोनिया एक प्रकार का केमिकल होता है। इसकी दुर्गंध बहुत ही ज्यादा होती है। खेतों में पडने वाली खाद में और चेहरे पर लगाने वाले ब्लीच में अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है।

अमोनिया बनाने का लघु उद्योग चालू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक लाइसेंस को लेने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा सुरक्षा के भी उचित इंतजाम अपने लघु उद्योग की जगह पर करना होता है।

16: पेंट ब्रश बनाने का लघु उद्योग

किसी भी इमारत को पेंट करने के लिए पेंट ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा फर्नीचर को भी पेंट करने के लिए पेंट ब्रश को इस्तेमाल में लेते हैं। इस प्रकार से पेंटब्रश के डिमांड की पूर्ति करने के लिए आप पेंट ब्रश बनाने का कारखाना अथवा लघु उद्योग चालू कर सकते हैं।

पेंट ब्रश बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए स्टार्टिंग इन्वेस्टमेंट 60 से ₹70000 का हो सकता है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप मुद्रा लोन योजना से लोन की प्राप्ति करके योजना के तहत इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

17: सीमेंट ब्लॉक बनाने का लघु उद्योग

ईट के आकार का आपको जो सफेद रंग का पत्थर जैसा स्ट्रक्चर दिखाई देता है, उसे ही सीमेंट ब्लॉक कहा जाता है। इसका निर्माण करने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। सीमेंट ब्लॉक पारंपरिक ईट की तुलना में बहुत ही हल्के होते हैं, परंतु इसके बावजूद यह काफी मजबूत होते हैं।

इसीलिए शहरों में आजकल ईट की जगह पर सीमेंट ब्लॉक का इस्तेमाल इमारतों का निर्माण करने के लिए किया जा रहा है और इसके फायदे को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में भी इसकी डिमांड हो रही है। ऐसे में आप सीमेंट ब्लॉक बनाने का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं। सीमेंट ब्लॉक का लघु उद्योग शुरू करने के लिए तकरीबन ₹100000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

18: फर्नीचर बनाने का लघु उद्योग

हमारे घरों में जो लकड़ी के फर्नीचर इस्तेमाल में लिए जाते हैं, उन्हें जहां पर बनाया जाता है उसे फर्नीचर की दुकान कहा जाता है। फर्नीचर की दुकान भी लघु उद्योग के कार्य की कैटेगरी में ही आती है। फर्नीचर की दुकान की शुरुआत करने के लिए आप घर से ही इस काम को कर सकते हैं अथवा किसी जगह को भाड़े पर ले कर के फर्नीचर का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं।

इसमें आपको फर्नीचर की कटाई करने के लिए और उसकी ढलाई करने के लिए जरूरी साधनों की आवश्यकता पड़ेगी। इस प्रकार से कुल मिलाकर देखा जाए तो फर्नीचर मेकिंग बिजनेस में इन्वेस्टमेंट ₹200000 से लेकर ₹300000 का हो सकता है। आप चाहें तो इतने पैसे की व्यवस्था करने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

19: नट बोल्ट बनाने का लघु उद्योग

लघु उद्योग के तहत आप लाइट इंजीनियरिंग अर्थात नट, बोल्ट, कील बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक लाख से लेकर के ₹200000 की आवश्यकता पड़ सकती है।

बिजनेस के इन्वेस्टमेंट के लिए आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ₹221000 का टर्म लोन और ₹230000 वर्किंग कैपिटल के तौर पर हासिल कर सकते हैं। इस प्रकार से आप 1 महीने में तकरीबन 2500 किलो नट बोल्ट का निर्माण कर सकेंगे, जिसकी वजह से साल भर में सभी खर्चे निकालने के बाद भी आपकी इनकम ₹200000 के आसपास होगी या फिर इससे भी ज्यादा हो सकती है।

20: करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस

हमारे देश में करी और राइस पाउडर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी इस लघु उद्योग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में तकरीबन ₹170000 की आवश्यकता पड़ सकती है।

अगर आप इस कम पूंजी का बिजनेस में लगाने लायक पैसे की व्यवस्था करना चाहते हैं तो आपको बैंक से ₹332000 का टर्म लोन मिल जाएगा और ₹168000 का वर्किंग कैपिटल लोन हासिल हो जाएगा। करी एंड राइस पाउडर बिजनेस में आपके ग्राहक होटल वाले, रेस्टोरेंट वाले, ढाबे वाले और किराना स्टोर वाले होंगे।

21: कंप्यूटर असेंबलिंग का लघु उद्योग

अगर आपको कंप्यूटर से संबंधित बिजनेस करने में इंटरेस्ट है तो आप कंप्यूटर असेंबलिंग का धंधा चालू कर सकते हैं। कंप्यूटर असेंबलिंग का धंधा चालू करने के लिए स्टार्टिंग में ₹270000 की आवश्यकता आपको पड़ सकती है।

इस धंधे को करने के लिए बैंक से आसानी से आपको ₹629000 का लोन प्राप्त हो जाएगा।‌अगर आप 1 साल में तकरीबन 630 यूनिट का निर्माण कर लेते हैं तो उनकी बिक्री करके आप तकरीबन ₹300000 तक का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

22: ब्रेड बनाने का लघु उद्योग

बहुत सारे भारतीय घरों में सुबह उठने के बाद लोग चाय के साथ ब्रेड खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा लोग बटर के साथ भी ब्रेड खाते हैं, साथ ही ब्रेड पकोड़ा नाम की खाने वाली चीज का निर्माण भी ब्रेड के द्वारा किया जाता है।

इसलिए हमारे देश में अलग-अलग राज्यों में ब्रेड की काफी ज्यादा खपत हो रही है। इस प्रकार से यह इतना बेहतरीन लघु उद्योग है, की इसमें आपका आइटम बहुत ही कम समय में तैयार होता है और जल्दी से उसकी बिक्री हो जाती है, साथ ही यह धंधा बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू हो जाता है। आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं।

23: मोमबत्ती बनाने का लघु उद्योग

आजकल लोग काफी आधुनिक हो चुके हैं। वह अपने बर्थडे पार्टी, रिसेप्शन या फिर मैरिज में चार चांद लगाने के लिए अच्छे डेकोरेशन पसंद करते हैं। डेकोरेशन करने के लिए वह अलग-अलग प्रकार की चीजों के साथ ही साथ मोमबत्ती का भी इस्तेमाल करते हैं।

अब तो मोमबत्ती अलग-अलग रंगों में और अलग-अलग आकारों में भी आने लगी है। यही वजह है कि आप भी बड़ी ही आसानी से मोमबत्ती के लघु उद्योग को चालू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना होता है।

24: पतंग बनाने का लघु उद्योग

देश में 14 और 15 जनवरी को हर साल पतंग उड़ाई जाती है, परंतु दुनिया के कई देशों में इसके पहले भी और इसके बाद भी पतंग उड़ाई जाती है। ऐसे में आप चाहे तो पतंग की डिमांड की पूर्ति करने के लिए पतंग बनाने का बिजनेस चालू कर सकते हैं, जो कि लघु उद्योग की श्रेणी में ही आता है।

पतंग बिजनेस में हमारे भारत देश में आपको शुरुआत में तो थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा परंतु जैसे ही आप 1 साल व्यतीत कर लेंगे वैसे ही आपके पूरे साल की मेहनत आपको सिर्फ 1 महीने में ही प्राप्त हो जाएगी, क्योंकि 14 और 15 जनवरी से पहले ही पतंग की धुआंधार बिक्री होने लगती है।

25: अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग

अगरबत्ती बनाने के लघु उद्योग की शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे भारत देश में अगरबत्ती की खपत काफी ज्यादा होती है। इस नजरिए से अगरबत्ती का बिजनेस आपके लिए मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।

अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है, इसकी प्रक्रिया आसानी से आपको इंटरनेट पर प्राप्त हो जाएगी, साथ ही अगरबत्ती के बिजनेस में आपको कौन सी मशीनों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी भी इंटरनेट से मिल जाएगी।

26: नर्सरी का लघु उद्योग

कई लोग हैं जिन्हें प्रकृति से काफी प्रेम होता है। इसलिए ऐसे लोग अपने घर में प्राकृतिक वातावरण पैदा करने के लिए पौधे लगाते हैं। लोग सुंदर और अच्छे दिखने वाले पौधे को प्राप्त करने के लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं।

इस प्रकार से आप नर्सरी का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक उपजाऊ जमीन या फिर उपजाऊ मिट्टी और कुछ पौधे की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके बाद आपका बिजनेस चल जाएगा। बिजनेस की शुरुआत आप 30000 से लेकर 45000 में कर सकते हैं। शहरी इलाके में यह बिजनेस ज्यादा चलता है।

27: इत्र बनाने का लघु उद्योग

लोग अपनी बॉडी की दुर्गंध को छुपाने के लिए अथवा अपने आपको महकाने के लिए इत्र लगाना पसंद करते हैं। इस प्रकार से मार्केट में इत्र की डिमांड की पूर्ति करने के लिए आप इत्र बनाने का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आप कौन से खुशबू का इत्र बनाएंगे। इत्र बनाने की विधि आपको आसानी से इंटरनेट से मिल जाएगी।

28: डिस्पोजेबल थाली गिलास कटोरी बनाने का बिजनेस

शादी, पार्टी, जैसी जगह पर आजकल डिस्पोजल कप, प्लेट और कटोरी का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है और मार्केट में भी इसकी अच्छी खासी डिमांड है तो इस प्रकार से आप घरेलू उद्योग के अंतर्गत डिस्पोजेबल थाली गिलास कटोरी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यह बिजनेस ग्रामीण इलाके में भी चालू करना फायदेमंद है और शहरी इलाके में भी चालू करना प्रॉफिटेबल है। स्टार्टिंग में आप सिर्फ ₹300000 लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि इतने रुपए में आपको ऑटोमेटिक थाली कप गिलास बनाने वाली मशीन मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य सेटअप भी इतने रुपए में हो जाएगा। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो मुद्रा लोन योजना के तहत लोन हासिल कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

29: आरा मशीन का लघु उद्योग

आरा मशीन के द्वारा लकड़ियों की अलग-अलग आकार में कटाई की जाती है। इस बिजनेस में आपके ग्राहक फर्नीचर वाले होते हैं, क्योंकि उनके पास लकड़ी की कटाई करने वाली मशीन नहीं होती है। ऐसे में वह फर्नीचर का निर्माण करने के लिए लकड़ी कटाने के लिए आप की आरा मशीन पर भेजते हैं।

इसके बाद आपको जिस प्रकार से लकड़ी काटने के लिए कहा गया है, उस प्रकार से ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा लकड़ियों की कटाई करनी होती है। आरा मशीन का धंधा चालू करने के लिए आपको वन विभाग से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है, साथ ही लोकल पुलिस थाने से परमिशन लेना होता है। आरा मशीन का लघु उद्योग चालू करने के लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट तीन से चार लाख का हो सकता है।

30: आइसक्रीम बनाने का लघु उद्योग

गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम खाना सभी लोगों को पसंद होता है। वर्तमान के समय में तो अनेक प्रकार के टेस्ट की और अलग-अलग वैरायटी की आइसक्रीम मार्केट में उपलब्ध है। आप भी लघु उद्योग के तौर पर आइसक्रीम बनाने का बिजनेस चालू कर सकते हैं। अगर आप अपने आइसक्रीम में बढ़िया टेस्ट देते हैं तो आपका बिजनेस काफी तेजी से सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा। आइसक्रीम मेकिंग के नए आइडिया को पाने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं।

31: मसाला बनाने का लघु उद्योग

मार्केट में अधिकतर जो बड़े-बड़े ब्रांड के मसाले आते हैं, उनमें कुछ ना कुछ मिलावट अवश्य होती है। इसलिए लोग शुद्ध मसाले की तलाश में रहते हैं। इस प्रकार से अगर आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मसाला बनाने का लघु उद्योग चालू करते हैं तो देखते ही देखते आपका लघु उद्योग सफल हो जाएगा।

मसाला बनाने का लघु उद्योग में आपको बहुत ही कम पैसा लगाना होता है और बहुत ही कम मशीनों की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो लोगों के द्वारा भी मसाला पीसने का काम करवा सकते हैं और उन्हें छोटे छोटे पैकेट में 500 ग्राम या फिर 1 किलो अथवा ढाई किलो की क्वांटिटी में लोकल दुकानदारों को बेच सकते हैं।

32: तेल निकालने का लघु उद्योग

आप 100000 से लेकर ₹200000 का इन्वेस्ट करके तेल निकालने का लघु उद्योग चालू कर सकते हैं। इतने रुपए में आपको तेल निकालने वाली मशीन आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद बस आपको किसी जगह पर मशीन का सेटअप कर देना है और उसके बाद आपको तेल निकालने का धंधा चालू कर देना है।

आप तैयार तेल चाहे तो किसी कंपनी को भी बेच सकते हैं या फिर लोकल दुकानदारों को भी बेच सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक डायरेक्ट आपकी दुकान पर आकर के भी तेल की खरीदारी करता है, क्योंकि ग्राहक को यह भरोसा होता है कि आप की दुकान पर उसे शुद्ध तेल प्राप्त हो जाएगा।

अन्य कम पूंजी में बिजनेस आइडिया (Business Ideas In Hindi With Low Investment)

  • डाक टिकट के लिए टिन के बक्से बनाने का कारखाना
  • टिन मेस बनाने का उद्योग              
  • स्विचेस टॉगल उद्योग      
  • शौचालय रोल बनाने का कारखाना  
  • डाक उपयोग के लिए ट्रे बनाने का बिनजेस    
  • ट्राली बनाने का उद्योग
  • ट्रॉली – पीने का पानी बनाने का उद्योग         
  • ट्यूबलर डंडे बनाने का उद्योग         
  • टायर और ट्यूब (चक्र) बनाने का कारखाना   
  • छाते बनाने का उद्योग      
  • वाल्व धातु बनाने का उद्योग           
  • वार्निश ब्लैक जापान उद्योग           
  • सभी प्रकार के वाशर बनाने का उद्योग          
  • वाटर प्रूफ कवर उद्योग     
  • वाटर प्रूफ पेपर उद्योग      
  • मोम की सील बनाने का उद्योग      
  • मोम लगा हुआ कागज़ बनाने का उद्योग      
  • व्हील बैरो बनाने का उद्योग            
  • सीटी बनाने का कारखाना  
  • रुई का फाहा माकिंग उद्योग           
  • वायर ब्रश और फाइबर ब्रश मेकिंग उद्योग   
  • लकड़ी की कुर्सियाँ बनाने का उद्योग             
  • लकड़ी के फ्लश डोर शटर्स बनाने का उद्योग
  • ऊनी होजरी मेकिंग उद्योग              
  • जिंक सल्फेट मेकिंग उद्योग           
  • जिप फास्टनरों मेकिंग उद्योग        

कम पैसे में अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Kam Punji Mein Achcha Business)

जिस लघु उद्योग में व्यक्ति को फायदा होता है वही लघु उद्योग उस व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा लघु उद्योग होता है। आप चाहे तो खिलौने की दुकान चालू कर सकते हैं। अगर यह दुकान सफल हो जाती है तो यही आपके लिए सबसे अच्छा लघु उद्योग होता है। इसके अलावा जो लोग सबसे अच्छा लघु उद्योग चालू करना चाहते हैं वह चाहे तो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी चालू कर सकते हैं। यह बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू हो जाएगा।

इसके अलावा गिफ्ट की दुकान को भी चालू करना एक अच्छा लघु उद्योग आईडिया हो सकता है। आप चाहे तो खाने पीने की आइटम की दुकान की भी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप खेल की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स की दुकान को चालू कर सकते हैं अथवा आप एक जनरल स्टोर भी अपने आसपास के एरिया में शुरू कर सकते हैं। इसी प्रकार के अन्य कई लघु उद्योग हैं जो बेहतरीन लघु उद्योग की श्रेणी में आते हैं।

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

हमारे देश में ऐसे कई धंधे है जिसमें काफी अच्छा प्रॉफिट आपको हासिल हो सकता है। आप चाहे तो एक चाय की दुकान को भी सफल करके एक अच्छा धंधा बना सकते हैं और तगड़ा पैसा कमा सकते हैं। एमबीए चायवाला इसका प्रमुख उदाहरण है। इसके अलावा ग्रेजुएट चाय वाली ने भी चाय के धंधे के द्वारा ही अच्छी इनकम प्राप्त कर ली है।

इसके अलावा भारत में लोगों के खाने-पीने में इंटरेस्ट को देखते हुए आप रेस्टोरेंट्स के बिजनेस में आ सकते हैं या फिर स्ट्रीट फूड के बिजनेस में भी आ सकते हैं। यह भी आपको सबसे ज्यादा कमाई कराने में सहायक साबित होने वाले धंधे हो सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो स्पोर्ट और एंटरटेनमेंट से संबंधित धंधे को भी चालू कर सकते हैं। जैसे कि सिनेमा होल को चालू करना अथवा गेम पार्लर चालू करना। ग्रामीण इलाकों में जन सेवा केंद्र का धंधा, ब्यूटी पार्लर का धंधा, टेंट का धंधा, आरओ प्लांट का धंधा और केटरिंग का धंधा अच्छा माना जाता है।

₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? (Under 1000 Business Ideas list In Hindi)

ऐसे कई बिजनेस आइडिया है, जिसकी शुरुआत आप सिर्फ ₹1000 से ही कर सकते हैं। ₹1000 के द्वारा आप छोटी चाय की दुकान चालू कर सकते हैं अथवा गुब्बारा बिक्री का धंधा चालू कर सकते हैं अथवा आप पानी के पाउच की बिक्री का धंधा अथवा पानी के बोतल की बिक्री का धंधा चालू कर सकते हैं।

यही नहीं ₹1000 में आप बाल काटने के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं अथवा कपड़े इस्त्री करने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो सब्जी बेचने का बिजनेस, स्ट्रीट फूड का बिजनेस और फल बिक्री का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। गिफ्ट की छोटी मोटी दुकान भी घर पर ही ₹1000 में शुरू की जा सकती है।

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

आपके पास अगर बिजनेस करने लायक अधिक पैसा नहीं है तो आप कम पूंजी में ही कुछ धंधा चालू कर सकते हैं। नीचे कम पैसों में चालू होने वाले धंधे की लिस्ट आपको दी गई है।

  • मोबाइल रिचार्ज शॉप
  • फोटो कापी शॉप
  • मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
  • किराना दुकान
  • कबाड़ का बिजनेस
  • टेंपर्ड ग्लास बिक्री का धंधा
  • फुल बिक्री का धंधा
  • फल बिक्री का धंधा
  • फास्ट फूड का धंधा
  • अगरबत्ती का धंधा
  • शॉपिंग आइटम डिलीवरी का धंधा

12 महीने चलने वाला बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business In India)

12 महीने चलने वाला बिजनेस के नाम निम्नानुसार है।

  • योगा सेंटर का बिजनेस
  • जिम सेंटर का बिजनेस
  • किराने की दुकान
  • सब्जी बिक्री का बिजनेस
  • हेयर सैलून का बिजनेस
  • चाय की दुकान का बिजनेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • कपड़े की दुकान का बिजनेस
  • मोबाइल की दुकान का बिजनेस
  • कंप्यूटर की दुकान का बिजनेस
  • ब्लॉगिंग का बिजनेस
  • एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
  • जन सेवा केंद्र का बिजनेस
  • फोटोग्राफी का बिजनेस

कम पूंजी में कौन सा बिजनेस अच्छा होगा (New Business Ideas In India With Low Investment In Hindi)

कम पूंजी में किए जाने वाले कुछ शानदार बिजनेस के नाम नीचे आपको बताए गए हैं।

  • जानवरों के खाने की सामग्री बनाने का काम
  • मोमबत्ती का व्यापार
  • अचार एवं पापड़ का काम
  • कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम
  • ब्रेड बनाने का व्यापार
  • अगरबत्ती बनाने का व्यापार
  • घर की सजावट का काम
  • कोचिंग सेंटर का व्यापार

लघु उद्योग मशीन लिस्ट (Laghu Udyog Machine List In India)

देखिए लघु उद्योग के कई प्रकार है और लघु उद्योग के प्रकार के अनुसार ही उसमें कौनसी मशीनों की आवश्यकता आपको पड़ेगी, इसके बारे में बताया जा सकता है। इसलिए आप जिस प्रकार का लघु उद्योग चालू कर रहे हैं उस लघु उद्योग से संबंधित जो भी धंधे वाली मशीन है उसके बारे में आप इंटरनेट से आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ इंटरनेट से यह भी जान सकते हैं कि आपको अपने लघु उद्योग के लिए कहां से अच्छी क्वालिटी की मशीनें सस्ते दाम पर हासिल हो सकेंगी।

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस (Jyada Paise Kamane Wala Business)

कम पैसे में अधिक कमाई वाले बिजनेस के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • कैटरिंग का व्यवसाय
  • रेस्टोरेंट का व्यापार
  • रेडीमेड खाद्य पदार्थों का व्यवसाय
  • रियल एस्टेट डीलिंग का व्यवसाय
  • कोचिंग इंस्टीट्यूट
  • क्रीडा वस्तु का व्यापार
  • ट्रैवल एजेंसी
  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • वेडिंग प्लानिंग
  • मेडिकल शॉप
  • वाटर पार्क
  • इलेक्ट्रॉनिक शॉप
  • पेट्रोल पंप
  • यूट्यूब
  • फोटोग्राफी
  • कपड़ो का व्यवसाय
  • एसेसरीज का बिज़नेस

कम पूंजी में लघु उद्योग के लिए लोन (Business Ke Liye Loan Kaise Le)

अगर आप लघु उद्योग चालू करने के लिए पैसे का प्रबंध करना चाहते हैं तो निम्न में योजनाओं से आप लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

  • एमएसएमई बिजनेस लोन इन 59 मिनट्स
  • मुद्रा लोन स्टैंड
  • अप इंडिया लोन
  • नेशनल स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन सब्सिडी क्रेडिट लिंक्ड
  •  कैपिटल सब्सिडी स्कीम फॉर टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन
  • उद्योगिनी

FAQs:

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

मोबाइल रिचार्ज शॉप, फोटो कापी शॉप, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान, किराना दुकान, कबाड़ का बिजनेस, टेंपर्ड ग्लास बिक्री का धंधा, फुल बिक्री का धंधा , फल बिक्री का धंधा, फास्ट फूड का धंधा, अगरबत्ती का धंधा, फसल कटाई की मशीन का धंधा गांव में सबसे अच्छा बिजनेस है।

कौन सा काम में ज्यादा पैसा है?

रेस्टोरेंट्स के काम में, फास्ट फूड के काम में, ट्रैवल एजेंसी के काम में, ब्लॉगिंग के काम में, यूट्यूब चैनल के काम में, एफिलिएट मार्केटिंग के काम में, ठेकेदारी के काम में ज्यादा पैसा है।

3 लाख में बिजनेस कौन सा करें?

₹300000 में गेम पार्लर का बिजनेस, होलसेल सब्जी का बिजनेस, बड़े किराने की दुकान का बिजनेस, जन सेवा केंद्र का बिजनेस, अनाज खरीदी का बिजनेस, स्पोर्ट्स की दुकान का बिजनेस कर सकते हैं।

व्यापार की लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

आप इंटरनेट की सहायता से व्यापार की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

लघु उद्योग का मतलब क्या होता है?

लघु उद्योग का मतलब स्मॉल साइज बिजनेस होता है, जो छोटे पैमाने पर शुरू होते हैं।

अंतिम शब्द:

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कम पूंजी में लघु उद्योग कौन से हैं, अब आप भली भांति जान चुके होंगे।

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? इस लेख में जानने के पश्चात लेख के संबंध में कोई प्रश्न है तो आप बेझिझक अपने सवालों को नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सांझा कर सकते है। साथ ही जानकारी अच्छी लगी है तो शेयर भी कर दें

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment