Lakho Rupaye Kaise Kamaye – लाखो रुपये कैसे कमाए – 17 तरीके (हर महीने 1 लाख से अधिक कमाए)

Online Lakho Kaise Kamaye: देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा इंटरनेट पर समय व्यतीत किया जा रहा है। ऐसे में इंटरनेट की सहायता से कमाई करने के कई तरीके मौजूद हो चुके हैं।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अथवा लाखो रुपये कैसे कमाए सोच रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है क्योंकि, यह पर आपको लाखो रुपये कमाने के बेस्ट तरीका बताने वाले है।

Lakho Rupaye Kaise Kamaye - लाखो रुपये कैसे कमाए - 17 तरीके (हर महीने 1 लाख से अधिक)

अगर आप भी अपनी वर्तमान की नौकरी के साथ चाहे तो पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम घर बैठे ही वर्क करके इंटरनेट के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अच्छी बात तो यह है कि, कई ऐसे अर्निंग वेबसाइट है, जो आपको डॉलर में काम की पेमेंट करते हैं, जिसकी वैल्यू इंडियन करेंसी में कन्वर्ट होने के बाद और भी अधिक हो जाती है।

हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे पैसे कमाने के तरीके की जानकारी देने वाले है, जिसके द्वारा आप लंबे समय के लिए घर बैठे ही लाखों रुपए की ऑनलाइन इनकम कर सकेंगे।

तो चलिए, जानते है की 1 Lakh Kaise Kamaye सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से!

इसे भी पढ़िए: Daily Paise Kaise Kamaye – 28+ रियल तरीके डेली पैसा कैसे कमाए

Table of Contents

Online Lakho Rupaye Kaise Kamaye – लाखो रुपये कैसे कमाए जाते है

आज के समय में ऑनलाइन लाखों रुपए कमाना या महीने में लाखों रुपए कमाना या एक दिन में लाखों रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है।

यह सिर्फ ऐसे ही लोगों के लिए बड़ी बात होती है, जिन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका पता ही नहीं होता है। तभी तो ऐसे लोग सिर्फ ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए या फिर चैटिंग करने के लिए अपना समय खराब करते हैं, परंतु जिन्हें वास्तव में कमाई करनी है।

वह ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका रोज सर्च करते रहते हैं और तरीका मिलने पर उस पर काम भी शुरू कर देते हैं।

ऑनलाइन लाखों कमाने का तरीकाकमाई/ मंथली?
फ्रीलांसिंग से1 लाख से ज्यादा
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से1 लाख+
ब्लॉगिंग से5 लाख से अधिक
यूट्यूब सेहर महीने 10 लाख से अधिक
फेसबुक से2 लाख+
फेंटेसी टीम बनाकर50 लाख से अधिक
Winzo पर गेम खेल कर5 लाख से ज्यादा
रियल स्टेट ब्रोकिंग से4 लाख से ज्यादा
Real11 पर ओपिनियन ट्रेडिंग करके5 लाख+
ऑनलाइन सप्लायर बनकर3 लाख से अधिक
शेयर मार्केट से2 लाख से ज्यादा
डोमेन ट्रेडिंग से1 लाख+
ईबुक सेलिंग से1 लाख से ज्यादा
वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट से1 लाख+
एफिलिएट मार्केटिंग से1 लाख से अधिक
किसी प्लेटफार्म में कमी निकाल कर1-3 लाख से ज्यादा
डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर1 लाख+

1. फ्रीलांसिंग से लाखों कैसे कमाए

Online Lakho Kaise Kamaye तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है Freelancing का काम करना। सरल भाषा में समझा जाए, तो कोई भी ऐसा काम जैसे फोटो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग इत्यादि जब आप करना जानते हैं और इसी काम को जब आप किसी व्यक्ति या कम्पनी के लिए तय समय में पूरा करते हैं तो इस प्रक्रिया को फ्रीलांसिंग कहा जाता है।

ऐसे कई प्लेटफार्म और वेबसाइट हैं, जहां पर आपको फ्रीलांसिंग वाले काम मिल जाते हैं। जैसे कि (Fiverr, Upwork, Freelancer, Truelancer, Contentmart) इत्यादि। इन पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर आपको सिर्फ अकाउंट क्रिएट करना होता है और अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करना होता है।

जिसके बाद क्लाइंट आपसे सेंपल वर्क लेते हैं और वर्क पसंद आने पर आपको प्रोजेक्ट देते हैं। प्रोजेक्ट आपको निश्चित समय सीमा के दौरान कंप्लीट करना होता है।

इसके बाद क्लाइंट के द्वारा आप जिस प्लेटफार्म से फ्रीलांसिंग का काम कर रहे हैं, उस प्लेटफार्म को पेमेंट दी जाती है और फिर प्लेटफॉर्म आपके अकाउंट में पेमेंट को ऐड कर देती है।

इसे पढ़ें: Best Typing Karke Paise Kamane Wala App – टाइपिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके ₹500 रोज कमाए

2. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से लाखों कैसे कमाए

ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस में आपको किसी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर करने की या फिर उसे इन्वेंटरी स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से लाखों कैसे कमाए

आपको इस काम में किसी ऐसे आइटम को ज्यादा कीमत पर ऑनलाइन लिस्ट करना होता है, जिसे आप दूसरे किसी प्लेटफार्म से कम कीमत में खरीद सके या फिर डिलीवर कर सके।

इस प्रकार आप सिर्फ बीच में मौजूद थर्ड पार्टी के तहत वर्क करते हैं और एक्स्ट्रा प्रॉफिट आपके अकाउंट में जमा हो जाता है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को करने के लिए आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन, इंस्टाग्राम, किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस के माध्यम से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इससे अधिक से अधिक कस्टमर को आप हासिल कर सकते हैं, जिससे सेल ज्यादा होने की संभावना होती है।

3. ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए

यदि आप लिखने में रुचि रखते हैं और आपको यह लगता है कि, आप बिना दूसरों की नकल किये (कॉपी किये) लोगों के द्वारा इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं, तो आप बिना पैसा इन्वेस्टमेंट में ब्लॉगिंग कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जिन पर ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉग बना सकते हैं।

हमारी सलाह के अनुसार आपको फ्री में शुरुआत करने के लिए blogger.com पर फ्री ब्लॉग क्रिएट करना चाहिए। यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। ब्लॉग बनाने के बाद रेगुलर ब्लॉग पर एक दो पोस्ट करें।

जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है और बड़ी संख्या में ऑडियंस ब्लॉग पर आने लगती है तो आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवा सकते हैं।

ब्लॉग मोनेटाइज होने के बाद आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस के द्वारा ऐड दिखाया जाता है। इसी पर ब्लॉग पर आने वाली ऑडियंस जब जाने अनजाने में क्लिक करती है, तो आपकी इनकम भी शुरू हो जाती है। ब्लागिंग में इतनी पावर है कि, आप इसके माध्यम से सफल होकर के हर महीने 20 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट टॉपिक इस प्रकार है।

  • हेल्थ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ़स्टाइल
  • न्यूज
  • मोबाइल स्पेसिफिकेशन ब्लॉग
  • कूपन कोड ब्लॉग
  • ज्योतिष ब्लॉग
  • एपीके डाउनलोड ब्लॉग

4. यूट्यूब से लाखों कैसे कमाए

अगर आप 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए? सोच रहे है तो यूट्यूब जैसे वीडियो शेयरिंग और वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म पर कमाई करने के कई तरीके हैं। देश में हर साल 50 से भी अधिक की संख्या में लोग यूट्यूब के माध्यम से करोड़पति बन जाते हैं।

फ्री में यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर फ्री चैनल क्रिएट करना होता है और रेगुलर वीडियो कंटेंट अपलोड करना होता है। इससे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने की सभी कंडीशन को पूरा कर लेता है।

दरअसल यूट्यूब ऐसे ही चैनल को मोनेटाइज करने की परमिशन देता है, जिस चैनल पर 1 साल में कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो चुका हो या फिर कम से कम 500 सब्सक्राइबर और Shorts पर 3 महीने में 10 मिलियन व्यूज पूरा हो चुका हो।

यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज होने के बाद गूगल ऐडसेंस के द्वारा यूट्यूब वीडियो पर ऐड दिखाया जाता है और आपकी कमाई भी इसी से होती है हालांकि यूट्यूब से आप अन्य कोई लोकप्रिय तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब से हर महीने 10 हजार से लेकर 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपए कमाए जा सकते हैं।

यूट्यूब से इनकम करने के अन्य बेहतरीन तरीके निम्नानुसार है।

  • यूट्यूब सुपर चैट के द्वारा
  • सुपर स्टीकर के द्वारा
  • चैनल मेंबरशिप के द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • कोर्स सेलिंग करके
  • एप रेफर करके
  • यूट्यूब चैनल बेचकर
  • यूट्यूब में कमी निकाल कर
  • यूट्यूब में नौकरी करके

इसे भी पढ़ें: YouTube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से बम्पर कमाई हो सकती है सिर्फ 10+ तरीक़े फॉलो करें

5. फेसबुक से लाखों कैसे कमाए

1 दिन में लाखों रुपए कैसे कमाए? जानने चाहते है तो आपके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से भी विभिन्न तरीके से घर बैठे लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। उन सभी तरीकों में से सबसे लोकप्रिय तरीका है फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना। वीडियो आपका खुद का क्रिएट किया हुआ होना चाहिए।

यदि आप Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के तो इसके लिए वीडियो आप फेसबुक पर पेज बनाकर के अपलोड कर सकते हैं। फेसबुक पेज पर वीडियो के अलावा रिल भी अपलोड की जा सकती है।

फेसबुक पेज फ्री में बनाया जा सकता है। फेसबुक पेज पर वीडियो और रिल अपलोड करके कमाई करने के लिए आपको रेगुलर ओरिजिनल वीडियो अपलोड करना होता है। इससे धीरे-धीरे आपका फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन की सभी कंडीशन को पूरा कर लेता है।

एक बार जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तब आप फेसबुक पेज से Stars, MemberShip, Instream Ad, Live Stream Ad, Subscription जैसे तरीकों से कमाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपके फेसबुक पेज के कंटेंट या वीडियो को देखते हैं उतना ही ज्यादा Earn Money Online Free कर सकते हैं। फेसबुक से कई कंटेंट क्रिएटर हर महिने 15 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा रहे हैं।

Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se तो आपको कुछ बेस्ट अन्य बेहतरीन तरीके इस प्रकार से कमाई कर सकते है।

  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • कोर्स सेलिंग करके
  • एप रेफर करके
  • फेसबुक पेज बेचकर
  • फेसबुक में कमी निकाल कर
  • फेसबुक में नौकरी करके
  • फेसबुक मार्केटप्लेस से
  • फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल से

इसे पढ़ें: 10+ Real तरीका Facebook से Paise कैसे कमाए – हर महीने ₹80,000

6. फेंटेसी टीम बनाकर लाखों कमाए

अगर आप Online Paise Kaise Kamaye Game Khel Ke सोच रहे है तो आपके लिए सबसे बेस्ट गेम हो सकता है Dream11 जिस पर आप फेंटेसी टीम बनाकर लाखों की कमाए कमाई कर सकता है।

Dream11 का नाम आपने सुना ही होगा, जो की एक पॉप्युलर फेंटेसी गेम ऐप है, जिसके द्वारा हर साल देश में 100 से भी अधिक लोग करोड़पति बन जाते हैं। इस प्रकार की फैंटसी एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग खेल की कैटिगरी मिल जाती है जैसे कि इत्यादि।

इनमें से किसी भी खेल के लिए आपको अपनी फेंटेसी बनानी होती है। टीम क्रिएट करने के बाद आपको अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता दिखाई पड़ती है। आपको जिस किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होना है, उसमें एंट्री फीस भरकर शामिल होना होता है। आप ₹49,55, 80, 100 की एंट्री फीस भरकर 50 करोड़ वाली प्रतियोगिता में भी शामिल हो सकते हैं।

प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद आपको सिर्फ मैच खत्म होने का इंतजार करना होता है। मैच खत्म हो जाने के बाद फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन सभी टीम की रैंक जारी करती है। ऐसे में यदि आपकी टीम पहली पोजीशन पर आती है, तो आप 1 करोड रुपए या फिर 2 करोड रुपए जीतने में सफल हो जाते हैं।

जो सिर्फ तीन दिन के अंदर ही आपको अपने बैंक अकाउंट में मिल जाते हैं। Dream11 के अलावा फेंटेसी गेम से लाखों रुपए कमाने के लिए आप (Mpl, Vision11, Real11, Mymaster11, Winbuzz) जैसी फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Make Money Tips : Dream11 App में इस तरीके से कमा सकते हैं आप भी अच्छा खासा पैसा

7. Winzo पर गेम खेल कर लाखों कैसे कमाए

विंजो पर Ludo, Cricket, Bootle Shoot, 7 up, Snack & Ladders, Fruit Clash जैसी पॉपुलर गेम के अलावा 50 से भी ज्यादा गेम्स मौजूद है, जिन्हें खेलने पर आपको लाखों रुपए का रियल कैश रोज मिल सकता है।

विंजो ऐप पर गेम के कई फॉर्मेट अवेलेबल है, जिससे आप एक ही गेम को खेलकर यदि बोरियत महसूस करते हैं, तो आप तुरंत ही दूसरे गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं।

यहां पर आप सिर्फ ₹2 की एंट्री फीस भरकर ₹10 तक कमा सकते हैं और ₹50 की एंट्री फीस भरकर 10 लाख रुपए तक की कमाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा पैसा कमाने वाला ऐप को यदि आप रेफर करते हैं, तो हर सक्सेसफुल रेफरल पर आपको ₹55 भी हासिल हो जाते हैं।

विंजो वर्ल्ड वॉर में शामिल होकर आप अपनी टीम के लिए ज्यादा पॉइंट बना सकते हैं। इससे गेम खत्म होने के बाद जो इनाम का पैसा होगा, वह सभी प्लेयर के बीच में बराबर हिसाब से बाटा जाएगा। Winzo की ऑफिशियल वेबसाइट Winzogames.com है।

इसे पढ़ें: इन 10 पैसे डालने वाला ऐप के जरिये अपना पैसा डबल करें, लाखों की कमाई होगी

8. रियल स्टेट ब्रोकिंग से लाखों कैसे कमाए

अगर आप Online Paise Kaise Kamaye Without Investment जानना चाहते है तो इसके लिए एक अच्छा प्लातेफ़ोर्म रियल स्टेट ब्रोकिंग कार्य हो सकता है।

रियल एस्टेट ब्रोकिंग का काम जो करता है उसे रियल एस्टेट ब्रोकर कहा जाता है, जिनका मुख्य काम होता है प्रॉपर्टी खरीदने वाले और प्रॉपर्टी बेचने वाले लोगों को आपस में मिलाना और उनके बीच सौदा तय करवाना।

हमारे देश में हर साल कई लोग अपनी प्रॉपर्टी बेचते हैं और कई लोग प्रॉपर्टी खरीदते हैं।

ऐसे में यदि आपका प्रॉपर्टी बेचने वाले और प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों से अच्छा संपर्क है, तो आप रियल एस्टेट ब्रोकर बनकर उनके बीच सौदा तय करवा सकते हैं और सौदा हो जाने पर कमीशन हासिल कर सकते हैं।

जैसे कि किसी व्यक्ति को यदि अपनी प्रॉपर्टी बेचनी है और किसी व्यक्ति को प्रॉपर्टी खरीदनी है तो आप उन दोनों की मीटिंग करवा सकते हैं। यदि दोनों के बीच बात जम जाती है और सौदा हो जाता है तो आपको प्रॉपर्टी खरीदने वाले पार्टी के द्वारा और प्रॉपर्टी बेचने वाली पार्टी के द्वारा दोनों की तरफ से कमीशन मिल जाता है अर्थात आपके दोनों हाथों में लड्डू होता है।

यदि आप 30 लाख की प्रॉपर्टी का सौदा करवाते हैं तो आपको आसानी से उसमें ₹100000 की कमीशन मिल जाती है। यदि 10 करोड़ की प्रॉपर्टी का सौदा करवाते हैं तो आपका कमीशन 5 से लेकर 12 लाख के आसपास में हो सकता है। महीने में अगर आपको एक भी बड़ी डील मिल जाती है तो समझ लीजिए आपकी महीने कमाई लाखों के पार चली जाएगी।

NOTE. रियल एस्टेट ब्रोकिंग का काम अधिकतर मोबाइल के माध्यम से ही होता है, तो यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका ही है।

9. Real11 पर ओपिनियन ट्रेडिंग करके लाखों कमाए

यदि आप How To Earn Money Online अथवा Online Earning करना चाहते है तो आप Real11 फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है।

Real11 बेहतरीन फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, जिस पर फेंटेसी टीम बनाकर रैंकिंग के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में ओपिनियन ट्रेडिंग का फीचर आपको मिल जाता है। ओपनिंग ट्रेडिंग का मतलब होता है रियल इवेंट के बारे में ओपिनियन देना।

जैसे की भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा है, तो आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App में यह सवाल दिखाई देगा कि, क्या भारत 10 ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन बना लेगा और नीचे आपको यस या नो के ऑप्शन मिलेंगे।

ऐसे में आप पैसा इन्वेस्ट करके यस या नो में से किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा जिस ऑप्शन का चुनाव किया गया है, वैसा ही होता है, तो आपने जो पैसा इन्वेस्ट किया है, उसका डबल अमाउंट आपको मिल सकता है। जैसे कि आपने ₹2000 इन्वेस्ट करके यस में जवाब दिया और आपका जवाब सही साबित हुआ, तो आपको कम से कम ₹3000 एक्सट्रा मिल सकते हैं।

इस प्रकार से रोज ओपिनियन ट्रेडिंग करके आप महीने में अपनी कमाई 1 लाख के पार लेकर आसानी से जा सकते हैं। यही नहीं आप 1 ही दिन में चाहे तो 20000 का इन्वेस्ट करके 5और सही प्रेडिक्शन करके 70000 से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं। ओपिनियन ट्रेडिंग करने के लिए (Probo, Trago, Mpl Opinio) जैसी एप्लीकेशन को भी ट्राई किया जा सकता है।

10. ऑनलाइन सप्लायर बनकर लाखों कैसे कमाए

Flipkart, Amazon, Snapdeal, Meesho जैसी वेबसाइट पर आप शॉपिंग तो करते ही होंगे। आप इन्हीं वेबसाइट पर अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर घर बैठे ही ऑनलाइन लाखों रुपए कमा सकते हैं। वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए सप्लायर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है।

सप्लायर अकाउंट क्रिएट करने के लिए फोन नंबर, ईमेल आईडी के साथ ही साथ जीएसटी नंबर और पैन कार्ड जैसी जानकारी की आवश्यकता होती है और पैसा लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

सप्लायर अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर में शामिल कर सकते हैं, जिससे आपका प्रोडक्ट वेबसाइट पर लाइव हो जाता है और कस्टमर आपके स्टोर पर आ सकते हैं और प्रोडक्ट को देख सकते हैं। पसंद आने पर कस्टमर वेबसाइट के माध्यम से आपके प्रोडक्ट की बुकिंग करते हैं, जिसका नोटिफिकेशन आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में मिल जाता है।

इसके बाद आपको प्रोडक्ट पैक करके डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से कस्टमर के एड्रेस पर प्रोडक्ट सेंड करवाना होता है। जब कस्टमर के एड्रेस पर प्रोडक्ट सक्सेसफुल डिलीवर हो जाता है तो उसका जो भी पैसा होता है वह आपके ऑनलाइन स्टोर के वॉलेट में आ जाता है जो हर महीना आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर पहले से ही करोड़ों कस्टमर मिलते हैं। यही कारण है कि आपको हर महीने लाखो रुपए कमाने से कोई भी नहीं रोक पाता है।

11. शेयर मार्केट से लाखों कैसे कमाए

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए तो इसके लिए शेयर मार्केट का इस्तेमाल कर सकते है, शेयर मार्केट में जहां एक तरफ जोखिम होता है, तो वहीं दूसरी तरफ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का मौका भी होता है।

यदि आप थोड़ा बहुत जोखिम उठाने के तैयार है, तो शेयर मार्केट से लाखों रुपए कमाए जा सकता है। इसके अंतर्गत आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

जैसे कि आप किसी कंपनी के आईपीओ में अपना पैसा लगा सकते हैं और जब कंपनी अच्छी परफॉर्मेंस करेगी, तो आपका पैसा भी बढ़ेगा। वहीं सुरक्षित तौर पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आप शेयर मार्केट एक्सपर्ट के माध्यम से म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करवा सकते हैं।

इससे आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट हासिल हो सकता है। वही आप किसी कंपनी के शेयर की खरीददारी करके कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं। शेयर मार्केट में आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इससे आप अपने छोटे अमाउंट को कुछ सालों में ही एक बड़े अमाउंट में तब्दील कर सकते हैं। घर बैठे शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए (Groww, Upstox, 5paisa, Sharkhan, Angelone) जैसी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन को ट्राई किया जा सकता है।

12. डोमेन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाए

यदि आप Online 1 Lakh Kaise Kamaye तो इसके लिए डोमेन ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है, डोमेन ट्रेडिंग बिजनेस को डोमेन खरीदने और बेचने का बिजनेस कहा जाता है, जिससे रोज 1 लाख और महीने में 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

इंटरनेट पर लगभग सभी वेबसाइट को क्रिएट करने के लिए डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी भी वेबसाइट का एक आधिकारिक एड्रेस होता है, जिसके द्वारा उस वेबसाइट तक आप पहुंच सकते हैं।

ऐसे में यदि आपको यह लगता है कि, किसी डोमेन की आगे चलकर अच्छी कीमत मिल सकती है, तो आप उसे डोमेन बेचने वाली वेबसाइट (Godaddy, Hostinger, Hostgator, Sedo, Flipa, Bigrock, Namecheap) पर जाकर खरीद सकते हैं और ऑनलाइन उसे ऑकशन में डाल सकते हैं।

इससे किसी भी कस्टमर को यदि डोमेन लेना होगा तो वह वेबसाइट के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और आपसे सौदा कर लेगा और पेमेंट Domain Selling Website को कर देगा।

इसके बाद डोमेन सेलिंग वेबसाइट अपना कमीशन काटते हुए बाकी का सारा पैसा आपको प्रदान कर देगी। आप विश्वास नहीं करेंगे कि Rediff.Com का डोमेन 50 करोड़ से भी अधिक रुपए में खरीदा गया था। वही fb.com को फेसबुक के द्वारा 40 करोड़ से अधिक की कीमत में लिया गया था।

13. ईबुक सेलिंग से ऑनलाइन लाखों कमाए

अगर आप एक दिन में एक लाख कैसे कमाए? (Ek Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye) सोचते है तो आपको ईबुक सेलिंग का ऑनलाइन कार्य शुरू करना चाहिए। ईबुक एक डिजिटल बुक होती है, जिसे ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं और ऑनलाइन ही इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

ई बुक बेचने के लिए इंटरनेट पर आपको कई सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे, परंतु हमारी नजर में आपको अमेजॉन किंडल पर अपनी ई बुक बेचनी चाहिए, क्योंकि अमेजॉन के पास करोड़ों कस्टमर है।

ऐसे में आपकी ईबुक के बिकने की संभावना ज्यादा होती है। यदि आपने अच्छी ईबुक तैयार की हुई है, तो आपकी एक ही ईबूक की कीमत 4000 से ₹5000 हो सकती है या फिर कीमत आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते हैं।

अमेजॉन के करोड़ों कस्टमर में से यदि हर महीने 20 लोग भी आपकी ईबुक की खरीदारी करते हैं, तो 1 महीने की कमाई 1 लाख के पार आसानी से चली जाएगी।

ध्यान दें कि ईबुक ऐसे टॉपिक पर लिखना है, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिले या फिर जिस टॉपिक में लोग रुचि रखते हो।

इसे पढ़ें: बेस्ट 25+ पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन जिससे रोज ₹ 500 रुपये कमाए

14. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट बनकर लाखों कैसे कमाए

घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के तौर पर वर्क करके लाखों रुपए की कमाई करने के लिए LiveOps.com वेबसाइट पर आपको चले जाना है। वेबसाइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं।

आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही एजेंट बनने के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाता है। इस वेबसाइट से वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट बनकर पैसा कमाने के लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए।

इसके अलावा आपको अंग्रेजी भाषा भी आनी चाहिए, ताकि आप कस्टमर को डायरेक्ट कॉल पर सर्विस को बेच सकें। यदि आपको अच्छी अंग्रेजी नहीं आती है, तो भी आप वेबसाइट के साथ जुड़ सकते हैं, क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी के द्वारा बताया जाता है कि आपको क्या बोलना है।

आप इस वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट बनकर 1 घंटे में 7 से लेकर 15 डॉलर की कमाई कर सकते हैं, जो की इंडियन करेंसी में तकरीबन ₹1200 के आसपास में होती है। इस प्रकार से रोज 4 से 5 घंटे काम करके आप महीने में कमाई के आंकड़े को 1 लाख से ज्यादा लेकर के जा सकते हैं।

15. एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन लाखों कमाए

Online Laakho Kaise Kamaye तो इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहिए, जिसमे जब आप किसी कंपनी के सर्विस/प्रोडक्ट को बेचते हैं, तो उसके बदले में कंपनी आपको कमीशन प्रोवाइड करती है।

इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। विभिन्न कंपनी जैसे कि (Amazon, Flipkart, Myntra, Godaddy, Vcommission, Cj Affiliate) इत्यादि के द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम चलाया जाता है।

इनमें से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके आप पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके में कंपनी, कस्टमर और एफिलिएट मार्केटर तीनो को ही फायदा होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करने के लिए एफिलिएट वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करें और एफिलिएट लिंक कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर करें और लोगों से इसी लिंक से क्लिक करके खरीदारी करने के लिए कहे। जितने ज्यादा लोग आपके एफिलिएट लिंक से खरीदारी करेंगे, उतना ही ज्यादा आपका एफिलिएट कमिशन बनेगा।

16. किसी प्लेटफार्म में कमी निकाल कर लाखों कमाए

Online Paise Kaise Kamaye 2024 में इंटरनेट पर मौजूद लगभग सभी बड़े प्लेटफार्म यह दावा करते हैं कि, उनका प्लेटफार्म यूजर के लिए सुरक्षित है, परंतु गलती किसी से भी हो सकती है।

ऐसे में प्लेटफार्म के द्वारा Bug Bounty Program चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत यदि कोई भी यूजर प्लेटफार्म में कोई भी कमी निकालता है और वह कमी वास्तव में पाई जाती है, तो कमी ढूंढने वाले यूजर को प्लेटफार्म के द्वारा रियल कैश इनाम के तौर पर दिया जाता है।

इस Online Lakho Kaise Kamaye के जरिये से बस आपको बड़े प्लेटफार्म में कमी ढूंढना है और मिल जाने पर उसकी सूचना उनकी टीम को देना है, जिसके बाद टीम खोजी गई कमी की जांच करेगी। यदि वास्तव में प्लेटफार्म में कमी पाई जाती है तो आपको रियल कैश दिया जाएगा।

आप Online Paise Kaise Kamaye Bina Investment Ke के लिए (Google, Fb, Yahoo, Twitter, Instagram) इत्यादि किसी भी प्लेटफार्म में कमी ढूंढने का प्रयास आज से ही चालू कर दें। यहां तक की गेमिंग एप्लीकेशन Winzo में भी यदि आप कमी ढूंढते हैं तो आपको 1 लाख से लेकर ₹200000 तक मिल सकते हैं।

वहीं गूगल में कमी ढूंढने पर आपको 10 लाख रुपए तक का रियल कैश हासिल हो सकता है। इसी प्रकार से अलग-अलग प्लेटफार्म अलग-अलग अमाउंट में आपको पैसा दे सकते हैं।

17. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर ऑनलाइन लाखों कमाए

अगर अप एक स्टूडेंट है और Online Paise Kaise Kamaye Student सोच रहे है तो आप डिजिटल प्रोडक्टबेचकर आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप अपने द्वारा क्रिएट किए गए डिजिटल प्रोडक्ट की सेलिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

यह डिजिटल प्रोडक्ट कोई रेसिपी हो सकती है या किसी क्राफ्ट का इंस्ट्रक्शन हो सकता है या फिर कोई ऑडियो या वीडियो कोर्स हो सकता है, ई बुक हो सकती है या फिर डिजाइन टेंप्लेट हो सकता है या फिर कोई प्लगइन हो सकता है अथवा पीडीएफ या फिर प्रिंटेबल या फिर UX किट हो सकता है।

आप इस प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट को Amazon, Udemy, SkillShare और Coursera जैसे प्लेटफार्म पर सेलिंग के लिए लिस्ट कर सकते हैं। इस तरीके में आपको सिर्फ एक ही बार अपने प्रोडक्ट का निर्माण करना होता है और इसके बाद जितनी बार आपके प्रोडक्ट की सेलिंग होती है, उतनी ही बार आपको पेमेंट मिलती है।

इसे पढ़ें: पैसे कमाने वाला लूडो गेम | ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके रोज कमाए (20+ Paisa Wala Ludo Games)

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

गूगल से कमाई करने के तरीके निम्नानुसार है।

  • गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड ब्लॉग बेचकर
  • गूगल से ब्लागिंग करके
  • गूगल के यूट्यूब से
  • गूगल में नौकरी करके
  • गूगल में कमी निकाल कर
  • गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से
  • गूगल एडमॉब से

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके इस प्रकार हैं।

  • ऑनलाइन सर्वे करके
  • ऑनलाइन गेम खेल कर
  • ऑनलाइन फेंटेसी टीम बनाकर
  • ऑनलाइन एप रेफर करके
  • ऑनलाइन लिंक शार्ट करके
  • ऑनलाइन कैप्चा सॉल्व करके
  • ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके
  • ऑनलाइन फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके
  • ऑनलाइन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके • ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग करके •ऑनलाइन ओपिनियन ट्रेडिंग करके
  • ऑनलाइन आर्टिकल लिखकर
  • ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसा लगाकर

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

₹ 1000 रोज कैसे कमाए? तो इसके लिए आप प्रोबो जैसी एप्लीकेशन पर ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हैं या फिर अगर आपको आर्टिकल लिखना आता है, तो अलग-अलग ब्लॉग के लिए आप कंटेंट राइटिंग का काम घर बैठे शुरू करके रोज ₹1000 की कमाई कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी रोज की 1000 की कमाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है।

हालांकि इसमें थोड़ा बहुत जोखिम भी होता है। इसके अलावा फास्ट फूड स्टोल चालू करके भी आसानी से रोज ₹1000 तो आप कमा ही सकते हैं। Winzo, Zupee जैसे प्लेटफार्म पर गेम खेल कर भी रोज 1000 की कमाई हो सकती है।

तुरंत पैसा कैसे कमाए?

तुरंत पैसे कमाने के लिए निम्न तरीको को ट्राई कर सकते हैं।

  • एप्लीकेशन रेफर करें
  • बाइनरी ट्रेडिंग करें
  • •‌ इंट्राडे ट्रेडिंग करें
  • ओपिनियन ट्रेडिंग करें
  • गेम खेलें
  • फेंटेसी टीम बनाएं
  • क्विज खेलें
  • एफिलिएट मार्केटिंग करें
  • पुरानी चीजों को बेचे
  • फ्रीलांसिंग करें
  • कंटेंट राइटिंग करें

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

बिना पैसे के पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके नीचे हमने आपके सामने उपलब्ध करवाए हुए हैं।

  • यूट्यूब पर वीडियो बनाकर
  • फ्रीलांसिंग करके
  • •‌ रिसेलिंग करके
  • एप्लीकेशन रेफर करके
  • लिंक शार्ट करके
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • कंटेंट राइटिंग करके
  • किसी जगह नौकरी करके
  • वीडियो एडिटिंग करके
  • डाटा एंट्री करके
  • फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके
  • फ्री में ब्लॉगिंग करके

गांव में पैसे कैसे कमाए?

गांव में पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए जन सेवा केंद्र की शुरुआत की जा सकती है। इसके अलावा अगर आप सिर्फ ₹5000 में गांव में कोई बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो घर के ही किसी छोटे कमरे से आप किराना स्टोर की दुकान चालू कर सकते हैं। इससे रेगुलर आपकी कमाई होगी।

गांव में कई लोग बैंक की मिनी ब्रांच को लेते हैं और बैंक की सर्विस को अपने ब्रांच के माध्यम से देकर के भी कस्टमर से पैसा कमाते हैं।

इसके अलावा कपड़े की दुकान को भी गांव में शुरू किया जा सकता है, जो की 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या फिर आप चाय की दुकान चालू कर सकते हैं या किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में पान के दुकान की भी शुरुआत आप कर सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है। ब्लागिंग में आपको बिल्कुल यूनिक पोस्ट लिखकर पब्लिश करनी होती है और 15 से 20 पोस्ट होने के बाद अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज करवा लेना होता है।

एक बार जब गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आपको ब्लॉग पर मिल जाता है, तो ब्लॉग पर आप गूगल ऐडसेंस के माध्यम से ऐड दिखा सकते हैं। इस एड पर जब क्लिक होंगे तो आपकी इनकम भी होना शुरू हो जाती है।

इसके अलावा ब्लॉगिंग के द्वारा आप अन्य कई तरीके से भी पैसा कमा सकेंगे, जिनकी जानकारी इसी आर्टिकल में हमने ब्लॉगिंग से पैसा कमाने वाली हेडिंग में दी हुई है।

इसे पढ़ें: मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 – ज्यादा पैसे कमाए

FAQs: Online Lakho Kaise Kamaye

Q. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: Phonpe, Gpay जैसी ऐप को रेफर करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं।

Q. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: Dream11, Mpl, Vision11, Real11 इत्यादि भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला ऐप है।

Q. 2023 में गूगल से इनकम कैसे करे?

उत्तर: गूगल ऐडसेंस, ब्लॉगर, YouTube, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड, गूगल में नौकरी करके गूगल से 2023 में इनकम कर सकते हैं।

Q. ₹ 200 कैसे कमाए?

उत्तर: कंटेंट राइटिंग करके, लिंक शार्ट करके, एप रेफर करके, वीडियो एडिटिंग करके, प्रोडक्ट रीसेल करके रोज ₹200 कमा सकते हैं।

Q. दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?

उत्तर: डुप्लीकेट चीज बेचकर, सट्टा लगाकर, नकली शराब बेचकर, चोरी की चीजों को बेचकर, हैकिंग करके, भ्रष्टाचार करके दो नंबर से पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion:

इस पेज पर हमने आपको लाखो रुपये कैसे कमाए (Lakho Rupaye Kaise Kamaye) इस बात की जानकारी प्रोवाइड करवाई और हम यह उम्मीद भी करते हैं कि, आपको ऑनलाइन लाखों कमाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

जैसे कि ऑनलाइन लाख रूपये फ्री में कैसे कमायें, घर बैठे ऑनलाइन लाखों कैसे कमायें, ऑनलाइन लाखों कमाने का तरीका इत्यादि।

यदि आपके मन में अन्य कोई सवाल है इस Lakho Paise Kaise Kamaye आर्टिकल से रिलेटेड है, तो कमेंट बॉक्स में पूछ ले। समय मिलने पर आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा।

इस आर्टिकल को Facebook और Whatsapp पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले, ताकि अन्य लोगों के भी यह जानकारी काम आ सके।

इसे पढ़ें: 10+ गेम खेलकर ₹1 भी निकालने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment