फ्री में डॉलर कैसे कमाए – 16 तरीके

ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए (Online Dollar Kaise Kamaye)

हो सकता है कि, आप अभी तक इंडियन करेंसी में पैसा कमा रहे हो, परंतु ऐसा हो कि आप ऑनलाइन डॉलर में भी कमाई कर सके। जी हां! डॉलर में कमाई करना पॉसिबल है, पर इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है, जहां पर ऑनलाइन काम करने पर आपको डॉलर में पेमेंट मिल सकती है।

आप खुद डॉलर कमाने का आसान तरीका ढूंढेंगे, तो आपको काफी ज्यादा समय लग जाएगा। इसलिए हमने आपके इस काम को आसान करते हुए बेस्ट डॉलर कमाने वाला गेम ऐप्स की जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया हुआ है और हम उम्मीद करते हैं कि, इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी से आप डॉलर में पैसे कमाना आज से ही शुरू कर देंगे।

Table of Contents

फ्री में डॉलर कैसे कमाए?

इससे पहले की आगे आर्टिकल में हम ऑनलाइन डॉलर में पैसे कमाने की बात पर चर्चा करें। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि, यदि आप इंडिया में डॉलर कैसे कमाए जानना चाहते हैं, तो आपको डॉलर की पेमेंट लेने के लिए बैंक अकाउंट के अलावा अन्य ऑनलाइन पेमेंट मेथड की भी आवश्यकता पड़ेगी।

जैसे कि हमने देखा हुआ है कि, अधिकतर डॉलर पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Dollar Kamane Wali Website) के द्वारा डॉलर में पेमेंट देने के लिए पेपाल अकाउंट मांगा जाता है। ऐसे में आप यदि इंडियन यूजर है, तो ऑनलाइन फ्री में पेपाल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। इससे संबंधित कई वीडियो और ट्यूटोरियल आपको इंटरनेट और यूट्यूब पर मिल जाएंगे।

फ्री में डॉलर कमाने के तरीकों के नामहोने वाली कमाई/ मंथली
1: Swagbucks से फ्री में डॉलर कैसे कमाए10-40$
2: यूट्यूब से100- Unlimited
3: Ysense से10- 40$
4: ब्लॉगिंग सेUnlimited
5: फ्रीलांसिंग करकेUnlimited
6: एफिलिएट मार्केटिंग से100-1300$
7: Neobux से10-40$
8: Quora से10-400$
9: Binomo सेUnlimited
10: URL Short करके5-60$
11: Foap से100-300$
12: इनफ्लुएंसर बनकरUnlimited
13: फेसबुक पेज सेUnlimited
14: Rumble से50-80$
15: BigCashWeb से30-70$
16: Dreamstime सेDepend on Sales

ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए – इन 16 तरीका अपनाए

1. Swagbucks से रोज डॉलर कमाए

Swagbucks एक बेहतरीन सर्वे वेबसाइट है, जिसे अमेरिकन कंपनी के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। यह डॉलर अर्निंग वेबसाइट (Dollar Earning Website) पिछले 11 से भी अधिक सालों से मार्केट में काम कर रही है। इसलिए इसे भरोसेमंद डॉलर कमाने वाली वेबसाइट माना जा सकता है। इस वेबसाइट के द्वारा आप अपने मोबाइल और इंटरनेट की सहायता से बिना ₹1 लगाए हुए फ्री में डॉलर की कमाई कर सकते हैं, क्योंकि यह वेबसाइट डॉलर में ही पेमेंट करती है।

इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करें। इसके बाद यदि आप दिन में सिर्फ 1 घंटा का टाइम देकर 7 से 8 सर्वे कंप्लीट करते हैं और 1 सर्वे कंप्लीट करने के बदले में आपको 30 पॉइंट मिलते हैं, तो 8 सर्वे के बदले में आपको ₹240 पॉइंट मिल जाते हैं। इस प्रकार से 240 को अगर 10 से गुना किया जाए तो 10 दिन में आपके 2400 पॉइंट हो जाते हैं, जिसे आप पेपाल में रिडीम कर सकते हैं। 2500 पॉइंट का मतलब 25 डॉलर होता है, जो इंडियन करेंसी में तकरीबन ₹2000 के आसपास में होता है।

इस प्रकार से यदि आप रोज इस ऑनलाइन डॉलर अर्निंग वेबसाइट पर काम करते हैं और सर्वे पूरा करते हैं, तो महीने में अच्छी खासी अर्निंग आपकी हो सकती है। इस वेबसाइट पर आप अलग-अलग टाइप की डॉलर वाला गेम (Dollar Wala Game) खेल कर भी कमाई कर सकते हैं और अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह फीचर भी इस वेबसाइट में अवेलेबल है। यही नहीं वेबसाइट रेफरल प्रोग्राम भी चलाती है, जिसके द्वारा एप्लीकेशन को रेफर करके या वेबसाइट पर यूजर को लाकर आप कमाई के आंकड़े में इजाफा कर सकते हैं।

2. यूट्यूब से फ्री में डॉलर कमाए

YouTube भी डॉलर में ही पेमेंट देता है, तो इसे हम डॉलर पैसा कमाने वाला ऐप कहेंगे। फ्री में डॉलर कमाने के लिए यूट्यूब पर जीमेल आईडी के द्वारा अपना फ्री चैनल क्रिएट करें और चैनल को कस्टमाइज करें। अब खुद के ओरिजिनल वीडियो को क्रिएट करके अच्छे से उसकी एडिटिंग करके यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दें। रेगुलर कम से कम दो से तीन वीडियो अवश्य ही अपलोड करें। इससे धीरे-धीरे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए तैयार हो जाता है।

क्योंकि यूट्यूब का यह कहना है कि, ऐसे ही चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन पर पिछले 1 साल में कम से कम 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो चुके हो और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो चुका हो या फिर जिन चैनल के शॉर्ट वीडियो पर पिछले 3 महीने में कम से कम 10 मिलीयन व्यूज आया हो और कम से कम 500 सब्सक्राइबर भी हो चुके हो।

एक बार जब यूट्यूब चैनल मोनेटाइज (YouTube channel monetization) हो जाता है तब आपके यूट्यूब चैनल के किसी भी वीडियो को जब यूजर ओपन करते हैं, तो उन्हें वीडियो ऐड दिखाई देता है और तभी से आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। आप अपनी कमाई यूट्यूब चैनल से कनेक्ट गूगल ऐडसेंस अकाउंट में देख सकते हैं। ऐडसेंस $100 या इससे ज्यादा की पेमेंट होने के बाद ऐडसेंस अकाउंट से आपने जो बैंक अकाउंट लिंक किया है, उसी में हर महीने की 21 से लेकर 30 तारीख के बीच में पैसा ट्रांसफर करता है।

3. Ysense से फ्री में डॉलर कमाए

ySense एक ग्लोबल ऑनलाइन कम्युनिटी है, जिसमें पैसा कमाने के कई ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। पैसे कमाने के लिए मुख्य तौर पर यहां चार से पांच पैसे कमाने की ट्रिक मिलते हैं। जैसे कि अगर आप सर्वे पूरा करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप सर्वे कंप्लीट कर सकते हैं या फिर अगर आप कैश ऑफर पूरा करना चाहते हैं, तो कैश ऑफर कंप्लीट करके भी पैसा कमा सकते हैं।

कैश ऑफर के अंतर्गत आपको नई सर्विस या फिर प्रोडक्ट को ट्राई करना होता है या फिर किसी डॉलर अर्निंग ऐप (Online Dollar Earning App) को डाउनलोड करना होता है या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना होता है या फिर वीडियो देखना होता है। इन सभी के अलावा यह वेबसाइट रेफरल प्रोग्राम चलाती है।

यदि आपने किसी यूज़र को सक्सेसफुल रेफर किया है तो उसकी कमाई का तकरीबन 30% हिस्सा यह डॉलर पैसे कमाने वाली वेबसाइटट आपको प्रोवाइड करती है, जो लाइफटाइम मिलता रहता है। यानी कि कुछ लोगों को रेफर करके अगर आप इस वेबसाइट से पैसा कमाना बंद कर दे, तो भी उन लोगों के द्वारा जो कमाई की जाएगी, उसमें से आपको हिस्सा मिलता रहेगा। Ysense की आधिकारिक वेबसाइट Ysense.Com है।

4. ब्लॉगिंग से $100 डॉलर कमाए

Blogger.Com पर फ्री ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉगिंग करने की शुरुआत कर सकते हैं। ब्लॉग क्रिएट करने के बाद ब्लॉग पर रेगुलर एक से दो पोस्ट डालना चालू करें और ब्लॉग पर 25 से 30 हाई क्वालिटी कंटेंट हो जाने के बाद गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दें। गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ब्लॉग पर मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर ऑटो ऐड ओपन कर दे। इससे गूगल ऐडसेंस ऑटोमेटिक आपके ब्लॉग पर निश्चित जगह पर ऐड दिखाता है।

अब होता यह है कि, ब्लॉग पर जो भी विजिटर आते हैं, वह पोस्ट पढ़ते हैं और पोस्ट पढ़ने के दौरान उन्हें ऐडसेंस की एडवर्टाइजमेंट भी दिखाई देती है। अगर वह जाने अनजाने में एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक कर देते हैं, तो आपकी इनकम शुरू हो जाती है। ज्यादा कमाई करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक ऑडियंस आपके ब्लॉग पोस्ट पर आ सके और ज्यादा से ज्यादा ऐडसेंस एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक हो सके।

ब्लॉग से होने वाली इनकम आप अपने ब्लॉग से कनेक्ट गूगल एक्सेस अकाउंट में देख सकते हैं।‌ ऐडसेंस आपको तब पेमेंट कर देगा, जब मिनिमम $100 या इससे ज्यादा का बैलेंस ऐडसेंस अकाउंट में इकट्ठा हो जाएगा। पेमेंट आपको ऐडसेंस अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में मिल जाती है। पेमेंट आने की तारीख हर महीने की 21 से लेकर 30 तारीख के बीच में होती है। पेमेंट आपको डॉलर में ही मिलती है।

5. फ्रीलांसिंग करके $1000 कमाए

Freelancing का मतलब होता है अपनी स्किल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाना। जैसे अगर आप लोगो डिजाइनिंग का काम जानते हैं, तो यह आपकी फ्रीलांसिंग स्किल हो गई। इसके माध्यम से आप ऐसे लोगों को लोगो डिजाइनिंग की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं, जिन्हें अपने लिए लोगो डिजाइन करवाना है और सर्विस देने के बदले में उनसे आप पैसा ले सकते हैं।

इसी प्रकार से यदि आप कंटेंट राइटिंग कर लेते हैं, तो यह भी आपकी फ्रीलांसिंग स्किल हो गई। वही किसी एक भाषा को किसी दूसरी भाषा में आप ट्रांसलेट कर लेते हैं या फ्री में पैसा कमाने वाला गेम का डेवलपमेंट करते हैं, तो यह भी आपकी स्किल हो गई। ऐसे में अपनी फ्रीलांसिंग स्किल से पैसा कमाने के लिए आप (Freelancer, Truelancer, Upwork, Guru, Fiverr) जैसी Earning Dollars Website पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

यह सभी वेबसाइट फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां से आपको फ्रीलांसिंग का काम मिल सकता है। इन वेबसाइट पर पूरी दुनिया से काम देने वाले लोग रजिस्टर्ड होते हैं और काम पाने के लिए आप यहां पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

वेबसाइट से कोई भी प्रोजेक्ट जब आपको हासिल होता है और जब आप उसे पूरा करके वापस क्लाइंट को देते हैं, तो क्लाइंट आपको डॉलर में पेमेंट करता है। हालांकि Online Dollar Earning Website से पैसा पाने के लिए आपके पास Paypal अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि वेबसाइट इसी अकाउंट में पेमेंट करती है।

6. एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों कमाए

Affiliate Marketing में आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स करवानी होती है, जिसके बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन हासिल होता है। यदि आपके पास सोशल मीडिया पर ठीक-ठाक ट्रैफिक है या फिर नहीं भी है, तो भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके डॉलर में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इन फ्री में पैसा कमाने का तरीका से इनकम करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म जैसे कि (Godaddy, Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Vcommission, Cj affiliate) इत्यादि पर जाकर आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है।

इसके बाद इन प्लेटफार्म पर जो प्रोडक्ट है, उन्हें शेयर करने के लिए आपको एफिलिएट लिंक जनरेट करना है और लिंक जनरेट होने के बाद इसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना है और लोगों से लिंक से ही क्लिक करके खरीदारी करने के लिए कहना है।

अब जितने ज्यादा लोग आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेंगे और संबंधित प्लेटफार्म से खरीदारी करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन आपका बनेगा। कमीशन इस बात पर डिपेंड करेगा कि, आपके लिंक से कितने महंगे प्रोडक्ट की खरीदारी हो रही है। जैसे कि अगर ₹10000 के प्रोडक्ट की खरीदारी हो रही है, तो आपका एफिलिएट कमिशन 1000 से लेकर 1500 रुपए के आसपास में बन जाएगा। वहीं 20000 के प्रोडक्ट की खरीदारी हो रही है, तो आपका एफिलिएट कमिशन ₹3000 से लेकर ₹4000 के आसपास में बनेगा।

7. Neobux पर फ्री में डॉलर कमाए

इंडिया में डॉलर कमाने का बेहतरीन मौका Neobux वेबसाइट देती है। यदि आपको अमेरिकन करेंसी अर्थात डोलर में इनकम करना है, तो Neobux को जरूर ट्राई करें। यह एक सर्वे वेबसाइट है, जिसमें आपको छोटे-छोटे सर्वे (Dollar For Task) मिलते हैं, जिसे आपको पूरा करना होता है और इसके बदले में ही आपको पेमेंट मिलती है।

इसके अलावा यदि आप छोटे टास्क पूरा करते हैं, तो भी आपको पैसे मिलते हैं। जैसे की यहां पर डॉलर गेम खेलते हैं तो आपको पेमेंट मिलती है, किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर के अकाउंट क्रिएट करते हैं तो भी आपको पैसा मिलता है। जो प्रोडक्ट यहां पर लिस्टेड है, यदि उन पर रिव्यू देते हैं, तो भी आपको पेमेंट मिलती है।

इसके अलावा इस वेबसाइट से किसी थर्ड पार्टी पैसे देने वाला ऐप को आप डाउनलोड करेंगे, तो भी आपको पैसा मिलता है। वेबसाइट को रेफर करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। यह वेबसाइट एडवर्टाइजमेंट देखने के बदले में भी आपको पैसा प्रोवाइड करती है। Neobux की आधिकारिक वेबसाइट Neobux.Com है।

8. Quora App से डॉलर कमाने का तरीका

Quora दुनिया की बेस्ट सवाल और जवाब वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर पहले Quora Partner Program नाम से एक कार्यक्रम चलता था, जिसके अंतर्गत यदि आप शामिल होते थे, तो आप जो सवाल पूछते थे, उसके बदले में वेबसाइट के द्वारा आपको डॉलर में पेमेंट दी जाती थी।

कई लोगों ने इस पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से हर महीने 4 लाख से भी अधिक रुपए कमाए हुए हैं। हालांकि अब इंडिया में पार्टनर प्रोग्राम को बंद कर दिया है, परंतु आप अभी भी कोरा स्पेस से कमाई कर सकते हैं। यह बिल्कुल ब्लॉग की तरह ही होता है। आप कोरा पर अकाउंट बनाकर के अपने कोरा स्पेस में आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते हैं।

यदि आपके आर्टिकल इंटरेस्टिंग होंगे, तो लोग आपके आर्टिकल को पढ़ना चालू करेंगे। ऐसे में आप चाहे तो अपने आर्टिकल में सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप का फीचर जोड़ सकते हैं। इससे होगा यह की जिस यूजर को आपका आर्टिकल पढ़ना होगा, वह आपके कोरा स्पेस का सब्सक्रिप्शन लेगा या फिर मेंबरशिप लेगा। इसके बदले में उसे कुछ पैसे चुकाने पड़ेंगे और यह पैसा आपको पेपाल अकाउंट मे मिलेगा, जिसे बाद मे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

9. Binomo से फ्री में डॉलर कैसे कमाए

Binomo से पैसा कमाने के लिए आपको इस पर ट्रेडिंग करनी होगी, क्योंकि यह एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जो लंबे समय से मार्केट में मौजूद है और अभी तक रियल पैसा दे रही है। साल 2014 में यह पैसा डबल करने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हुई थी और इसका डाउनलोड फिलहाल 50 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं।

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका चाहिए तो बीनोमो से कमाई करने के लिए आपको अपनी फोन नंबर की सहायता से अकाउंट बना लेना होता है। अकाउंट बन जाने के बाद आपको स्क्रीन पर एक ग्राफ दिखाई पड़ता है, साथ ही अलग-अलग प्रकार की करेंसी दिखाई पड़ती है। आप अपनी फेवरेट Currency में यहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

ट्रेडिंग करने के लिए आपको डॉलर में पैसा इन्वेस्ट करना होता है। कम से कम आप $1 अर्थात भारतीय करेंसी में ₹70 इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग कर सकते हैं। आपको यहां पर बस अंदाजा लगाना होता है कि, ग्राफ निश्चित समय के दौरान ऊपर रहेगा या फिर नीचे जाएगा।

इसके लिए आपको Up और Down बटन मिलती है। आपने जो अंदाजा लगाया, यदि वह सही साबित होता है, तो आपका पैसा डबल हो जाता है और अगर अंदाजा गलत साबित होता है, तो आप अपने पैसे गवा बैठते हैं। इसलिए सोच समझकर बीनोमो से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके डॉलर कमाने का प्रयास करे।

10. URL Short करके डेली कमाए

यह मोबाइल से पैसे कमाने का आसान तरीका है। आप किसी भी पॉपुलर वीडियो या वेबसाइट या कंटेंट के लिंक को URL Shortner के माध्यम से शार्ट करके शेयर कर सकते हैं। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर अगर क्लिक किया जाता है, तो मुख्य कंटेंट आने से पहले यूजर को 5 से लेकर 10 सेकंड की Ad दिखाई पड़ती है और इसी से आपको पेमेंट भी मिलती है।

अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर 1000 लोग क्लिक करते हैं, तो आपकी कमाई $5 से लेकर 10 डॉलर के आसपास में आसानी से हो जाती है, जिसे आप Paypal या फिर Payoneer, Skrill अकाउंट में हासिल कर सकते हैं और वहां से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूआरएल शार्ट करके पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट वेबसाइट इस प्रकार है।

  • Adfly
  • Our.io
  • Shorte.st
  • Za.gl
  • Shrink.me

11. Foap पर फोटो सेलिंग करके कमाए

Foap एक अच्छी फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जिस पर आप फोटो बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं। यह वेबसाइट खास तौर पर फोटोग्राफर या फिर एडिटर के द्वारा इस्तेमाल की जाती है। वेबसाइट के द्वारा फोटो की सेलिंग होने पर डॉलर में पेमेंट दी जाती है। पैसा कमाने के लिए आपको HD क्रिएटिव फोटो को कैप्चर करना होता है और फोटो उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर अकाउंट क्रिएट करके अपलोड कर देना होता है।

इस वेबसाइट पर जब कोई भी कस्टमर आपकी फोटो को देखेगा और उसे फोटो पसंद आएगी, तो वह फोटो खरीद लेगा और वेबसाइट को पेमेंट कर देगा। इसके बाद वेबसाइट अपना कमीशन काटकर बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

यदि आपके फोटो की क्वालिटी अच्छी है, तो आपको इस वेबसाइट पर एक ही फोटो के बदले में 10 Dollar से लेकर 80 Dollar तक भी मिल सकते हैं। इस वेबसाइट की Us डॉलर अर्निंग ऐप (Us Dollar Earning App) भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

12. इनफ्लुएंसर बनकर अच्छी कमाई करें

ऐसे इंटरनेट यूजर जिनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर है या फिर सब्सक्राइबर है और लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं, उनकी बातों से प्रभावित होकर फैसला लेते हैं ऐसे प्रभावकारी व्यक्ति को Influencer कहा जाता है।

एक इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट क्रिएट करके रेगुलर कंटेंट अपलोड करना होता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करते हैं या फिर आपके चैनल को, आपकी आईडी को फॉलो करते हैं।

जब आप 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर या फिर फॉलोअर हासिल करने में सफल हो जाते हैं तब आपको अलग-अलग पैसे कमाने का आसान तरीका से डॉलर में कमाई करने का मौका मिलता है। जैसे कोई कंपनी अपना अथवा अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपको डील देती है और डॉलर में पेमेंट करती है। वही कोई विदेशी कंपनी आपको सेमिनार में इनवाइट करती है और इसके बदले में भी आपको अच्छी खासी पेमेंट Dollar में ही देती है।

13. फेसबुक पेज से $1000 डॉलर कमाएं

Facebook भी पेमेंट डॉलर में ही करता है। इसके लिए फेसबुक पर पेज क्रिएट करना होगा। फेसबुक पेज फ्री में बना सकते हैं। पेज बनाने के बाद फेसबुक पर अपने ओरिजिनल वीडियो कंटेंट को या अपने आर्टिकल को शेयर करना होगा। इससे धीरे-धीरे आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज होने की सभी कंडीशन को पूरा कर लेता है, जिसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवा सकते हैं।

फेसबुक पेज से मुख्य तौर पर Star, Subscription, Instream Ad, Live Stream Ad, Ad On Reels, Bonus जैसे पैसा कमाने का आसान तरीका से कमाई की जा सकती है। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं और ब्रैंड प्रमोशन तथा स्पॉन्सर पोस्ट भी कर सकते हैं। इन सभी तरीकों पर अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो हर महीने फेसबुक पेज से आप 10 लाख से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

क्योंकि कई लोग इतनी कमाई कर भी रहे हैं और जाते-जाते यदि आप फेसबुक पेज पर काम नहीं करना चाहते हैं, तो भी आप फेसबुक पेज को ऑनलाइन विदेशी लोगों के हाथों बेचकर एक ही डील से 1000 से लेकर 8000 या फिर $12000 की कमाई कर सकते हैं।

14. Rumble पर फ्री में कमाए

इंडिया में डॉलर कैसे कमाए सोच रहे है तो Rumble एक विदेशी वेबसाइट है, परंतु यह हमारे देश में भी काम करती है। इस वेबसाइट पर मुख्य तौर पर आप वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं और वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं। हमे इस वेबसाइट की जानकारी एक यूट्यूब वीडियो से मिली थी और हमने खुद भी इस वेबसाइट पर पैसा कमाया हुआ है।

कमाई करने के लिए आप वेबसाइट पर जीमेल आईडी के माध्यम से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद आपको बहुत सारे वीडियो वेबसाइट पर दिखाई पड़ते हैं। आप किसी भी वीडियो को जब ओपन करते हैं, तो एक निश्चित समय के लिए वीडियो देखना होता है।

जैसे की 10 सेकंड के लिए या फिर 20 सेकंड के लिए और इसके बाद 1 से 2 घंटे के अंदर ही आपने जो वीडियो देखा है, उसके देखने का पैसा वेबसाइट के वॉलेट में ऐड हो जाता है। वेबसाइट से डॉलर में ही इनकम होती है। इस वेबसाइट का अधिकारिक लिंक Rumble.Com है।

15. BigCashWeb पर गेम खेलकर कमाए

BigCashWeb एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप डॉलर कमाने वाला गेम (Dollar Kamane Wala Game) खेल कर, सर्वे पूरा करके और अलग-अलग एक्टिविटी को करके पैसा कमा सकते हैं। यह वेबसाइट एक सिंपल और आसान इंटरफेस के साथ आती है और यहां पर जो टास्क मिलते हैं, उसे आप सिर्फ 5 से लेकर 10 मिनट में आसानी से पूरा कर सकते हैं। वेबसाइट पर किसी भी टास्क को पूरा करने के बाद आपको सिक्का मिलता है।

वेबसाइट पर ₹250 सिक्के का मतलब $1 होता है अर्थात अगर आप 500 सिक्के कमाते हैं, तो इसका मतलब आपकी कमाई 2 डॉलर हो चुकी है। सिक्का कमाने के बाद आप अपने सिक्के को रियल मनी के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसका इस्तेमाल गिफ्ट कार्ड के लिए भी कर सकते हैं। वेबसाइट से पैसा पाने के लिए आपके पास पेपाल अकाउंट होना चाहिए। इस वेबसाइट का लिंक https://bigcashweb.com है।

16. Dreamstime से Dollar में कमाए

Dreamstime ऑनलाइन स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है, जो अपने यूजर को अपने प्लेटफार्म पर फोटो की सेलिंग करके पैसे कमाने का मौका देती है। फोटोग्राफर इस वेबसाइट पर अपनी फोटो को बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं। जब कोई भी कस्टमर वेबसाइट से आपकी फोटो को खरीदता है, तो आपको कमीशन इस वेबसाइट के द्वारा दिया जाता है।

मिलने वाला कमीशन फोटो की साइज के साथ ही साथ इस बात पर भी डिपेंड करता है कि, फोटो को कितनी बार ड्रीम टाइम वेबसाइट से खरीदा जा रहा है। फोटोग्राफर चाहे तो इस वेबसाइट के ड्रीम टाइम एक्सक्लूसिव फोटोग्राफर प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर आपको एक्सक्लूसिव डिस्काउंट के साथ ही साथ पैसे कमाने का एक्स्ट्रा मौका भी मिल जाता है। इस वेबसाइट पर फोटो सेलिंग करके आप 1 महीने में 10000 से लेकर ₹25000 तक कमा सकते हैं।

$1 कैसे कमाए?

रोज $1 या $20 या 80 से ज्यादा डॉलर की कमाई करने के लिए आपको ब्लॉगिंग करना चाहिए, जिसे फ्री में शुरू कर सकते हैं। फ्री में ब्लॉगिंग के लिए blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है। इसलिए आपको शुरू में डोमेन और होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं होती है।

बाद में आप चाहे तो डोमेन जोड़ सकते हैं। ब्लॉगिंग को आप करियर के तौर पर भी ले सकते हैं। अपने ब्लॉग पर 25-30 हाई क्वालिटी कंटेंट डालने के बाद ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं, जिससे ब्लॉग पर ऐड दिखाई देना चालू होते हैं और ऐड पर जब क्लिक होते हैं, तो इनकम भी होना शुरू हो जाती है।

ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए?

ऑनलाइन डॉलर कमाने के लिए यूट्यूब वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और इसके लिए यूट्यूब पर फ्री चैनल जीमेल आईडी के द्वारा बना सकते हैं। वीडियो क्रिएट करते-करते जब यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के लिए रेडी हो जाता है और आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाने में सफल हो जाते हैं, तो इसके बाद आपकी कमाई स्टार्ट होती है, क्योंकि यूट्यूब पर आपके वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आना शुरू होती है और जब एडवर्टाइजमेंट दिखना चालू होती है, तो इनकम भी होने लगती है।

इंडिया में डॉलर कैसे कमाए?

इंडिया में डॉलर कमाने के कई तरीके हैं। आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके और चैनल मोनेटाइज करवा कर पैसा कमा सकते हैं। वही ब्लॉगिंग भी डॉलर कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसके अलावा बहुत सारी सर्वे वेबसाइट है, जिन पर आप अकाउंट बना करके और मिलने वाले सर्वे को पूरा करके डॉलर में कमाई कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी ट्रेडिंग एप्लीकेशन भी है, जो तुरंत ही पैसा इन्वेस्ट करके और तुरंत ही डॉलर में कमाई करने का मौका देती है।

मोबाइल से डॉलर कैसे कमाए?

मोबाइल से डॉलर कमाने के लिए निम्न काम आप कर सकते हैं।

  • ब्लॉगिंग करें
  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें
  • फेसबुक पर वीडियो अपलोड करें
  • फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल से
  • ऑनलाइन ई बुक सेलिंग करके
  • ऑनलाइन सर्वे पूरा करके
  • ऑनलाइन गेम खेल कर

FAQs:

Q: फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: Gpay, Sikkapro, Phonpe, BigCash आदि पर अकाउंट बनाकर फ्री में कमाए।

Q: विदेशी डॉलर कैसे कमाए?

उत्तर: Swagbuck, Neobux से पर रोज फ्री में डॉलर कमाने का मौका मिलता है।

Q: एक दिन में $100 कैसे बनाते हैं?

उत्तर: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से $100 पूरा होने पर हमें इंडियन अकाउंट में पेमेंट मिलती है।

Q: डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: Ysense एक बहुत अच्छी डॉलर कमाने की ऐप है जिसपर ऑनलाइन काम करने पर सबसे ज्यादा अर्निंग होगी।

Q: डॉलर कमाने वाला गेम कौन सा है?                                                                        

उत्तर: BigCashWeb पर कई सारे डॉलर कमाने वाली गेम उपलब्ध है जिसे खेलकर रोज डॉलर में कमाई होगी।

Conclusion:

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद फ्री में डॉलर कैसे कमाए (Free Me Dollar Kaise Kamaye) सभी बेहतरीन तरीकों को जानने के बाद आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में बताएं! साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना बिलकुल न भूलें!

Leave a Comment