कपड़े की दुकान पर जॉब चाहिए | कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए तो इससे पढ़े (Clothes Shop Job Vacancy Near Me)

कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2024: अगर आपको कपड़े की दुकान पर जॉब चाहिए तो आज का लेख को जरुर पढ़े। आज के लेख के अंदर मैं आपको Kapde Ki Dukan Me Job, Kapde Ki Shop Par Job Salary और Dukan Me Kam Chahiye Kaise Milega सभी जानकारी दूँगा।

क्या आपको कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए, अगर हां तो यह आर्टिकल प्राइवेट नौकरी लेने में आपकी मदद कर सकता है। वैसे आप यह तो जानते ही होंगे कि भारत में कपड़ो का व्यापार बहुत बड़ा है। आज के समय में हर मार्केट कपड़ों से भरा हुआ मिल जाएगा। ऐसे में मेरे पास शोरूम की नौकरियां ढूंढना ज्यादा मुश्किल नही होता है, लेकिन कई बार हमें कुछ कारणों से जॉब नही मिल पाती है।

कपड़े की दुकान में जॉब | कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2023 में तो पढ़े (Kapde Ki Dukan Me Job) - NBideas

इस आर्टिकल में दुकान पर काम करने के लिए कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप Clothes Shop Job Vacancy ले सकते है। और साथ ही मैं आपको ऑनलाइन कपड़े की दुकान में नौकरी ढूंढने का भी एक बेस्ट तरीका बताऊंगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे मैं आपको बता दूं कि आप कपड़े की दुकान में जॉब लेकर 10 हजार रूपयें से 25,000 रूपयें प्रतिमाह कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपके क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप कपड़े की दुकान में नौकरी कैसे ले सकते है।

Table of Contents

कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2024 – Kapde Ki Dukan Me Job

अगर आप किसी बड़े शहर में रहते है तो आप किसी कपड़े की दुकान में नौकरी कर सकते है। लेकिन अगर आप किसी छोटे शहर रहते है, तब भी आपको काम मिल जाएगा। बसर्ते आपके पास काम करने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

मेरे आस-पास की नौकरियां कपड़े के शॉरूम में मुख्यत: पांच प्रकार की जॉब होती हैं, सेलर, फ्रेश सेलर, पैकर, अकाउंटेंट और सिक्योरिटी आदि।

आप इनमे से किसी भी प्रकार के कपड़े दुकान में जॉब प्राप्त कर सकते है। अगर मैं कपड़े की दुकान में जॉब सैलरी की बात करूं तो इनमें से किसी भी पोस्ट पर काम करने से आपको 10,000 से 25,000 रूपयें तक की सैलरी मिल जाएगी।

इसके अलावा आपको फैक्ट्री में नौकरी चाहिए तो कपड़ों की फैक्ट्री में भी काम कर सकते है, जहां पर सबसे ज्यादा हेल्पर की जरूरत होती है। हेल्पर की जॉब में कपड़ो को सेट करना, रंगाई करना, पैक करना जैसे बहुत सारे काम करने पड़ते है।

Kapde Ki Dukan Me Naukri Kaise Paye – कपड़े की दुकान पर जॉब चाहिए कैसे मिलेगी

तो चलिए अब मैं आपको कपड़े की दुकान में मिलने वाली सभी जॉब के बारे में बताता हूं।

1. सेलर जॉब – Kapde Ki Dukan Me Job

Kapde Ki Dukan Me Job चाहिए तो इसे पढ़े। कपड़े की दुकान में आप एक सेलर की जॉब कर सकते है जो कपड़े बेचने का काम करता है। एक कपड़े की दुकान में आए हुए ग्राहकों को कपड़े दिखाता है।

अगर आप एक बड़े कपड़े के शॉरूम में काम कर रहे है तो सेलर का काम थोड़ा अलग हो जाता है। क्योंकि शॉरूम में अनेक वैराईटी के कपड़े मिलते है, और जब ग्राहक शॉरूम में आता है तो वह कंफ्यूज हो जाता है। ऐसे में सेलर उन्हे Guide करता है कि उनकी पसंद के कपड़े कहां पर मिल सकते है। 

आप चाहे तो इससे Kapde Ki Shop Job कर सकते है, जिसमें आपको 10 से 18 हजार रूपयें तक की सैलरी मिल सकती है। वैसे इस काम के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल काफी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप ग्राहकों को कपड़े बेच सके। इसके अलावा भी एक अच्छे सेलर की कई विशेषताएं होती हैं।

Seller Job की विशेषताएं

  1. आपका अपने ग्राहकों के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए।
  2. आपको ग्राहकों के साथ डील अच्छे करनी आनी चाहिए।
  3. आपको अपने काम के प्रति ईमानदार रहना चाहिए।
  4. आपको कपड़ों को मैनेजमेंट करना आना चाहिए।
  5. अगर आप शॉरूम में सेलर का काम कर रहे है, तो आपकी पर्सनलाटी थोड़ी अच्छी होनी चाहिए।
  6. आपके बोलने का तरीका अच्छा और सरल होना चाहिए, ताकि सभी को आपकी भाषा समझ आ सके।
  7. सेलर की जॉब में आपको समय पर पहुंचना बहुत जरूरी होता है।

2. फ्रेश सेलर जॉब – कपड़े की दुकान में नौकरी

अगर आपको कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए तो यह काम कर सकते है। एक फ्रेश सेलर का काम भी कपड़े बेचने का ही होता है, लेकिन यह काम सेलर से थोड़ा अलग है। इस काम में फ्रेश सेलर को ग्राहकों को उनकी पसंद के सभी कपड़े दिखाने पड़ते है। और ग्राहकों को कपड़े खरीदने के लिए मनाना पड़ता है। 

इस Kapde Ki Shop Job में आपको ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कपड़े दिखाने पड़ते है, ताकि ग्राहक खुश होकर वह कपड़े खरीद ले। इसके लिए आपकी बोली अच्छी होनी चाहिए, और साथ ही आपको कपड़े की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

ताकि आप ग्राहको को सुझाव दे सके कि उन्हे क्या खरीदना चाहिए। फ्रेश सेलर की जॉब में आपको हर वक्त एक्टिव रहना भी जरूरी है। 

Fresh Seller Job की विशेषताएं

  1. फ्रेश सेलर को कपड़ों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  2. ग्राहकों के साथ अच्छे से बातचीत करने की हुबी होनी चाहिए।
  3. सेलर को ग्राहकों की इच्छाओं को पढ़ना आना चाहिए, ताकि वह ग्राहकों को सही चीज़ एक ही बार में दिखा सके।
  4. सेलर को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए।
  5. सेलर ज्यादा एक्टिव होना चाहिए, जो फटाफट कपड़े दिखा सके।

3. घर बैठे पैकिंग जॉब – Kapde Ki Dukan Par Job

Kapde Ki Dukan Par Job चाहिए तो आप यह काम कर सकते है। बड़े-बड़े शॉरूम में कपड़ो की पैकिंग के लिए भी अलग से वर्कर को रखा जाता है जो कपड़ो को अच्छे से पैक करके देता है। इसके अलावा शॉरूम में कपड़े दिखाने के लिए बहुत सारे कपड़ो को खोला जाता है, तो इन कपड़ो को वापिस सेट करने का काम पेकर का ही होता है।

अगर आप पैकिंग का काम करना चाहते है, तो आपको पैकिंग करने के कई तरीके आने चाहिए। इसके अलावा आपके पैकिंग करने की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। हालांकि कपड़े पैकिंग वर्कर की ज्यादा जरूरत कपड़े की हॉलसेल दुकानों पर होती है। क्योंकि हॉलसेल दुकानों से कपड़े पैकिंग करके छोटी-छोटी दुकानों को भेजे जाते है। 

Packer Job की विशेषताएं

  1. आपको कपड़े पैक करने के कई तरीके पता होने चाहिए।
  2. कपड़े पैक करने की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
  3. कपडे पैकिंग करने वाला व्यक्ति ज्यादा एक्टिव होना चाहिए।

4. अकाउंटेंट जॉब – Kapde Ki Shop Par Job

इस भाग में मैं आपको Kapde Ki Shop Par Job के बारे में बताऊँगा। आजकल हर कपड़े की दुकान पर एक अकाउंटेंट की जरूरत अवश्य पड़ती है जो कपड़ों का भाव तोल करके बेचता है।

कपड़े की दुकान पर अकाउंटेंट की जॉब में आप 10 से 20 हजार रूपये कमा सकते हैं। यह जॉब काफी अच्छी है हालांकि इस जॉब के लिए आपकी गणित अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि बिना अच्छी गणित के आप अकाउंटेंट नही बन सकते है।

कपड़े की दुकान पर एक अकाउंटेंट का काम केवल कपड़ों के पैसे लेना ही नही होता है, बल्कि कपड़ों की लेन देन का पूरा रिकॉर्ड रखना होता है। इस काम में आपको लाभ हानि का भी पूरा हिसाब रखना पड़ता है। अकाउंटेंट के काम में किसी भी प्रकार से गलती की कोई गुंजाइश नही होती है।

Accountant Job की विशेषताएं

  1. पढ़ा लिखा होना चाहिए जिसे गणित का अच्छा ज्ञान हो।
  2. अकाउंटेंट को कंप्यूटर का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए। 
  3. अकाउंटेंट का गणित में दिमाग तेज होना चाहिए।
  4. हिसाब में कोई भी गड़बड़ी नही होनी चहिए।
  5. अकाउंटेंट को सारा हिसाब किताब पूरा करने की आदत होनी चाहिए।

5. मैनेजर की जॉब – कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2024

कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े। अगर कपड़ो का कोई बड़ा शॉरूम है तो वहां पर एक मैनेजर की जरूरत अवश्य पड़ती है। अगर आपके पास मैनेजर बनने के गुण है तो आप किसी भी शॉरूम में मैनेजर का काम कर सकते है।

वैसे मैनेजर की जॉब डायरेक्ट नही मिलती है। मतलब मैनेजर की जॉब ज्यादातर उन्ही व्यक्तियों को मिलती है जो उस जगह पर पहले से कोई काम कर रहे हो।

एक मैनेजर बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए आपको दुकान के मालिक का विश्वास जीतना पड़ता है, और दुकाने के सभी कामों को अच्छे से मैनेज भी करना पड़ता है।

मैनेजर की नौकरी देखने में काफी आसान दिखती है, लेकिन असल में यह जॉब आसान नही होती है। एक मैनेजर बनने के लिए आपके पास सभी Skills होनी चाहिए जैसे:- Communication Skill, Accountant Skill, Selling Skill आदि।

एक मैनेजर की जॉब के लिए आप 20 से 30 हजार रूपयें हर महीने कमा सकते है। हालांकि अगर आप किसी बहुत बड़े कपड़े के शॉरूम में काम करते है, तो आपकी सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है।

Manager Job Clothes Shop विशेषताएं

  1. अपने कर्माचरियों को प्रेरित करने वाला होना चाहिए।
  2. लोगों को अच्छा महसूस करवाएं।
  3. मैनेजर को अच्छे कर्मचारी की प्रशंसा करनी आनी चाहिए।
  4. मैनेजर के काम करने का लक्ष्य हमेशा निर्धारित होता है।
  5. एक अच्छा मैनेजर वादों का पक्का होता है।
  6. खुद को हमेशा बेहतर बनाए।
  7. एक मैनेजर का स्वभाव लीडर जैसा होना चाहिए।
  8. मैनेजर के बोलने और सुनने की स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  9. मैनेजर को हमेशा सकारात्मक होना चाहिए।
  10. आपके पास कुछ वर्षों का एक्सप्रीयंस होना बेहद जरूरी है।

अगर आपके पास उपरोक्त गुण है, तो आप मैनेजर की जॉब ले सकते है।

6. सिक्योरिटी जॉब – कपड़े की दुकान में नौकरी

आजकल सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत सभी जगहो पर पड़ती है, क्योंकि चोरियां बढ़ती ही जा रही है। कपड़े की दुकान पर भी सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत होती है, अत: कपड़े की दुकान पर गार्ड की जॉब कर सकते है।

लेकिन Kapda Dukan Me Job करना चाहते है तो गार्ड की जॉब के लिए आपका शरीर बिल्कुल फीट होना चाहिए। इसके अलावा आपको गार्ड की ट्रेनिंग भी लेनी होगी ताकि आपको गार्ड का सर्टिफिकेट मिल सके। 

वैसे गार्ड बनने की ट्रेनिंग आसान नही होती है, इसके लिए आपको अपना पूरा शरीर फीट बनाना पड़ता है। गार्ड की ट्रेनिंग लेने के बाद आप अपने सर्टिफिकेट से गार्ड की जॉब ले सकते है। एक गार्ड की सैलरी हर महीने 12,000 से 18,000 रूपयें तक की होती है।

Security Job की विशेषताएं

  1. सैक्योरिटी गार्ड की जॉब के लिए ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  2. गार्ड बनने के लिए आपको हर समय एक्टिवेट रहना चाहिए।
  3. आपकी शारीरिक स्थिति बिल्कुल अच्छी होनी चाहिए।
  4. आपका दिमाग भी फिल्मों में पुलिस की तरह तेज होना चाहिए।
  5. आपकी नजर तेज होनी चाहिए ताकि कोई व्यक्ति चोरी न कर सके।
  6. आपके पास शारीरिक बल भी अच्छा खासा होना चाहिए।
  7. सिक्योरिटी गार्ड का चौकना होना बेहद जरूरी है।

कपड़े की दुकान में नौकरी कैसे लें? (Kapde Ki Dukan Me Naukri Kaise Milega)

अब तक मैने आपको कपड़े की दुकान में काम करने के लिए अनेक तरह की जॉब्स के बारे में बताया हैं। अगर आप उपरोक्त में से किसी भी तरह की जॉब के लिए योग्यता रखते है तो आप कपड़े की दुकान में जॉब ले सकते है। वैसे कपड़े की दुकान में ज्यातार सेलर की मांग होती है, जो आसानी से कपड़े बेच सकता है।

अत: आप कपड़े की दुकान में सेलर की जॉब कर सकते है। लेकिन अब बात आती है कि कपड़े की दुकान में नौकरी कैसे लें?कपड़े की दुकान में सेलर की जॉब के लिए आपके पास सेलर बनने की विशेषताएं होनी चाहिए। इसके बाद आप कपड़े की दुकान में अपने लिए जॉब ढूंढ सकते है।

जॉब ढूंढने का पहला तरीका है, कि आप अपने लोकल एरिया के मार्केट में जाकर जॉब की तलाश करें। इसके अलावा दूसरा तरीका ऑनलाइन है। आप गूगल की मदद से भी नौकरी की तलाश कर सकते है, और फिर काम भी शुरू कर सकते है।

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्राउडर खोलना है, और उसमें “Google.com” लिखकर सर्च करना है।
  2. इसके बाद आपको गूगल सर्च बार में “Garment Sales Jobs Near Me” लिखकर सर्च करना है।
  3. अब आपको गूगल पर एड्रेस सहित बहुत सारे जॉब के विकल्प मिल जाएंगे।
  4. आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, हालांकि अप्लाई करने से पहले कंपनी के बारे जानकारी जरूर निकाले।

IndiaMart Website पर जॉब सर्च करें?

IndiaMart एक काफी बड़ी वेबसाइट है जहां पर आप Cloth Salesman Jobs को ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट पर आप अपने ही एरिया में कपड़े की दुकान में जॉब ढूंढ सकते है।

यहां पर आपको जॉब के लिए दुकान का एड्रेस और साथ ही उनका कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा। आप उन्हे कांटेक्ट करके उनकी दुकान पर जाकर मिल सकते है। और फिर अपना इंटरव्यू देकर जॉब भी ले सकते है।

इसके अलावा भी बहुत सारी वेबसाइट्स है जहां पर Cloth Salesman Jobs या Garment Sales Jobs को ढूंढ सकते हैं। ये Best Job Searching Website निम्नलिखित हैं:-

  1. Naukri.com
  2. Indeed.com
  3. LinkedIn.com
  4. Monsterindia.com
  5. Shine.com इत्यादि।

लेडीस के लिए नौकरी चाहिए (Ladies Ke liye Jobs)

अगर आप एक लेडिज है तो आप कपड़े की दुकान में काफी अच्छी नौकरी कर सकती है। क्योंकि लेडिज के पास कलर कॉम्बीनेशन का काफी अच्छा ज्ञान होता है। इसके अलावा लेडिज Ladies Customer को आसानी से हैंडल कर सकती है।

लेडिज के पास Communication Skills भी काफी ज्यादा अच्छी होती है, अत: आप Cloth Salesman की Job कर सकती है। इस जॉब में लेडिज को सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है क्योंकि लेडीज चीज़े आसानी से Sale कर सकती है।

इसलिए अगर आप एक लेडिज है और आपको नौकरी चाहिए तो आप कपड़ो की दुकान में नौकरी कर सकती है। और जॉब ढूंढने की बात करें तो आपको अपने लॉकल मार्केट में ही आसानी से जॉब मिल जाएगी।

FAQs:- कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए (Kapde Ki Dukan Me Job)

चलिए कुछ FAQs की बात करते हैं:-

एक garment Salesman कौन होता है?

एक garment Salesman कपड़ों को बेचने वाला व्यक्ति होता है जो ग्राहकों को उनकी पसंद के कपड़े दिखाकर उन्हे बेचता है।

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए, कैसे मिलेगी?

अगर किसी अनपढ़ को नौकरी चाहिए तो वह Cloth Salesman की Job कर सकता है। जिसके लिए Communication Skill की जरूरत होती है, न की किसी डिग्री की।

मुझे जॉब की जरूरत है 2024, कैसे मिलेगी?

अगर आपको जॉब चाहिए तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते है, मतलब आप गूगल पर अपने लिए जॉब ढूंढ सकते है। आप गूगल की मदद से अपने लोकल एरिया में भी अपनी पसंद की जॉब ढूंढ सकते है, जैसे कपड़े के सैल्समैन की जॉब।

Conclusion:– Kapde Ki Dukan Par Job – मुझे जॉब की जरूरत है कपड़े की दुकान में जॉब चाहिए

इस आर्टिकल में, मैने आपको कपड़े की दुकान में नौकरी करने के लिए बहुत सारे जॉब के प्रकार बताएं है। अगर आप कपड़े की दुकान में नौकरी करना चाहते है, तो Salesman की विशेषताएं होना जरूरी है।

क्योंकि आजकल कपड़ों की दुकानों पर सबसे Salesman की मांग रहती है। इसके अलावा आप कपड़े की दुकान पर सिक्योरिटी गार्ड, मैनेजर या अकाउंटेंट की जॉब कर सकते है।

इसके अलावा जॉब ढूंढने के लिए आप गूगल का सपोर्ट ले सकते है, अन्यथा आप अपने लॉकल एरिया में भी जॉब ढूंढ सकते है। उम्मीद है, कि यह आर्टिकल Garment Sales Jobs के लिए आपकी पूरी सहायता करेगा।

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

5 thoughts on “कपड़े की दुकान पर जॉब चाहिए | कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए तो इससे पढ़े (Clothes Shop Job Vacancy Near Me)”

Leave a Comment