MPL रातोरात यूजर्स को बना रहा है करोङपति, जाने कैसे

MPL रातोरात यूजर्स को बना रहा है करोङपति, जाने कैसे

MPL App: शायद आपने भी कहीं न कहीं MPL के विज्ञापनो देखा ही होगा। हम आपको बता दे कि एमपीएल ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने Users को 60 से अधिक पॉपुलर गेम्स खेलकर पैसा कमाने का मौका देता है।

आजकल कई सारे लोग MPL App पर गेम खेलकर हर महीने अच्छी कमाई करने का दावा कर रहे है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है कि क्या आप सच में MPL से पैसे कमा सकते है? यदि हां तो कितना और कैसे?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है MPL App

सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है। यह एक प्रकार का ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना 2018 में की गई थी जिसका Head office बैंगलोर में स्थित है।

इसमें आप अपने पसंदीदा गेम्स Fantasy Games, Sports Games, Card Game, Puzzle Game, Arcade Games, Brain Games और Casual Games आदि खेलकर पैसे कमा सकते है और अपने जीते हुए पैसे को आसानी से UPI, Amazon Pay या बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

आप Dream 11 App की तरह इसमें भी आने वाले समय में शुरू होने वाले लाइव मैच के लिए ऑनलाइन टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते है। एमपीएल में एक ही समय में पर कई सारे लोग ऑनलाइन गेम खेलते है और गेम के खत्म हो जाने के बाद उन्हे अपनी रैंक के आधार पर ईनाम मिलता है।

क्या MPL पर सच में विश्वास किया जा सकता है

हम आपको बता दे कि MPL एक भारतीय कंपनी है। यह भारत में पूरी तरह से लीगल और सुरक्षित है। इसमें लगभग 9 करोङ लोग गेम्स खेल रहे है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।

आप भी इसमें गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है और जीते हुए पैसो को UPI, Paytm और बैंक के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

यदि हम इसकी विश्वसनीयता कि बात करें तो हम आपको बता दे कि MPL के ब्रांड एम्बेस्डर दो भारतीय खिलाङी विराट कोहली और के एल राहुल है और MPL के अनुसार कई सारे यूजर्स प्रतिदिन MPL App में ऑनलाइन गेम्स खेलकर 40 करोङ रुपये जीत रहे है।

इसे भी पढ़ें: अपना ईबूक बनाकर हर कोई कमा सकता है, सिर्फ एक ईबूक से हो सकती है इतनी कमाई

MPL App को कैसे डाउनलोड कर सकते है

MPL App को Play Store और इसकी Official Website दोनो से Download किया जा सकता है। अगर आप एमपीएल को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ऑपन करें और सर्च बार में MPL लिखकर सर्च करें।
  • अब आपको MPL App दिखाई देगा, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
  • अगर आप MPL को इसकी Official Website से Download करना चाहते है तो अपने मोबाइल में Google Chrome ऑपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में MPL लिखकर सर्च करें। अब आपके सामनें MPL की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको MPL Game Download का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल में एमपीएल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद आप ऐप को मोबाइल में इंस्टोल कर सकतें है।

NOTE- अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपको बॉनस भी मिलता है जिसका इस्तेमाल गेम खेलने के लिए कर सकते है।

इसे भी पढ़िए: Village Business Ideas 2024: इस बिजनेस से होगी ताबड़तोड़ कमाई महीने के 80 हजार आराम से कमा लोगे, कोई भी कर सकता है, आराम से

यूजर्स कैसे बना सकते है MPL में अकाउंट

यदि आप MPL का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना Account बनाना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में MPL App को Download करके Install करें।
  • इसके बाद ऐप को अपने मोबाइल में ऑपन करें और अपना नंबर डालें।
  • अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप उसे “Do You Have a Code” में डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें। इसके बाद MPL में आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए: कंपनी को जेनरेटिव AI का फायदा होते हुए बन गई दुनिया के नं 1 कंपनी Microsoft, Apple को भी मार गिराया

किन – किन तरीको से MPL से पैसे कमाये जा सकते है

जैसा कि आप जानते है कि MPL एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है इसलिए इससे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका गेम खेलो और जीतो है। आप इसमें जितना ज्यादा खेलते है और जीतते है आप उतने ही अधिक पैसे कमा सकते है।

एमपीएल ऐप से पैसा कमाने के लिए आप एक ऐसे गेम का चुनाव कर सकते है जिस गेम  में आपको अधिक रुचि हो और अच्छे से खेल सकते है क्योंकि इससे आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है।

MPL काफी लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर हर समय काफी सारे लोग  गेम खेलते रहते है इसलिए इसमें आपको MPL Game में आपनी रैंक के हिसाब से पैसा मिलता है। आपकी रैंक जितनी अच्छी होगी, आपको उतने ही पैसे अधिक मिलते है।

क्या MPL App को रेफर करके पैसे कमाए जा सकते है

MPL में आपको Refer and Earn की सुविधा भी मिलती है। इसमें अगर आप MPL App को अपने किसी दुसरे व्यक्ति को शेयर करते है और वह आपकी Referral link की मदद से ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको प्रति रेफर 5 रुपयेऔर उस व्यक्ति के Deposit का 5% मिलता है।

इसे भी पढ़िए: Business Ideas : शहर में शुरू करें इस बिजनेस को हर दिन होगी ₹7000 तक की कमाई, बहुत ही कम आती है लागत

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment