Telegram Se Paise Kaise Kamaye: स्वागत है आपको हमरा इस लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में, में आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए से जुडी सभी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ। जिससे आप घर बैठे लाखों पैसे आसानी से कमा सकते है।
टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर मैसेंजर ऐप है, जिसकी मदद से आप Text, Image, Video, और Links इत्यादि चीज़े अपने दोस्तों और रिलेटिव्स के साथ शेयर कर सकते है। आप इसमें हजारों – लाखों लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं, और पैसे कमा सकते है।
दुनिया भर में टेलीग्राम ऐप को 1.06 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? टेलीग्राम पर रोज़ाना 196 मिलियन Active Users आते हैं, और रोज़ाना 1.5 मिलियन लोग Telegram को Join करते है।
टेलीग्राम को यूज़ करने वालों में भारत सबसे पहला देश है, जहां टेलीग्राम को यूज़ करने वाले सबसे ज्यादा यानी 96.60 Million Monthly Users हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि टेलीग्राम पर कितनी अधिक ऑडियंस मौजूद है।
मैं आपको इस आर्टिकल टेलीग्राम से पैसे कमाने के 15 तरीके बताऊंगा। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye?
टेलीग्राम क्या है (What is Telegram in hindi)
Telegram ऐप Whatsapp की तरह एक Social Media Messenger App है, जिसकी मदद से आप Image, Video, Audio, Files आदि शेयर कर सकते हैं।
Telegram को 2013 में लाँच किया गया था, जिसके वर्तमान में 30 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव मेम्बर्स है। यह सभी प्रकार के Operating System जैसे Windows, Mac OS, Android, ISO, Linux के लिए उपलब्ध है। जिसमे आप Telegram Download Apk Latest Version करके घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।
टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं (Telegram Account Kaise Banaye)
Telegram Se Paise Kaise Kamaye, के बारें में जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि Telegram Account कैसे बनाए? यदि आपको Telegram Download Karna Hai तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है, जिसे इस्तेमाल करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपने Telegram Account Create कर लिया है, तो अच्छी बात है, नही तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके Telegram Account बना सकते है।
- सबसे पहले ऐप को Download करके ऐप को Open करे।
- इसके बाद आप Starting Massaging पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप परमिशन पढ़कर Read और Allow पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपना Country Code चुनकर अपना मोबाइल नं लिखकर Next पर क्लिक करे।
- एक बार फिर से आपको फिर से परमिशन देकर Read और Allow पर क्लिक करे।
- अब Telegram Account को वेरीफाई करने के लिए एक Call आयेगा लेकिन आपको उसे उठाना नही है।
- यदि आपका अकाउंट Call से Verify नही हो रहा है तो आप मैसेजिंग का ऑप्शन चुन सकते है। इससे आपके मोबाइल पर छ: अंको का ऑटीपी आएगा। जो अपने आप लग जाएगा और आपका Account वेरीफाई हो जाएगा।
टेलीग्राम चैनल कैसे बनायें (Telegram Channel Kaise Banaye)
- सबसे पहले अपना Account ऑपन करे।
- इसके बाद बांयी तरफ तीन लाइन पर क्लिक करे।
- अब आप अपने अनुसार New group या New Channel पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप चैनल नाम, डिस्क्रीप्शन और प्रोफाइल फोटो अपलोड करके ऊपर की दायें तरफ सही के चिन्ह पर क्लिक करे।
टेलीग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट 15+तरीके
आज आप इस लेख में टेलीग्राम से पैसा कमाने के 15+ तरीको के बारें में जानने वाले है। चलिए अब हम सीधा जानते है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye?
1. टेलीग्राम चैनल पर Ads लगाकर टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो यह “Telegram Se Paise Kaise Kamaye” लेख का पैसा कमाने का पहला तरीका है। यह विशेष उन लोगो के लिए है, जिनका स्वंय का Telegram Channel बना हुआ है और उस पर कई सारे मेंबर्स भी जुङे हुए हो।
जैसा कि आप जानते है कि आज सभी बङी-बङी कंपनिया या ब्रांड अपनी Advertising करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर आदि) की मदद से करता है। जिसके लिए ब्रांड चैनल के ओनर को अच्छा खासा पैसा भी देते है।
इसलिए यदि आपके पास स्वंय का Telegram Channel है तो आप किसी क्लाइंट, कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते है और उनसे अच्छे पैसे कमा सकते है।
हालांकि प्रमोशन करने के लिए आपके ग्राहक के बीच में पहले से एग्रीमेंट करना पङता है। जिसमें प्रमोशन के लिए फीस और समय आदि चीजे तय कर ली जाती है।
यदि आपके यह सोच रहे है कि इसके लिए ग्राहक कैसे लाए? तो नीचे कुछ ट्रिक्स दी गई है। जिसकी मदद से आप अपने क्लाइंट को ढूंढ सकते है।
- Telegram Channel पर इससे संबधित पोस्ट डाले।
- सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर ग्राहको से संपर्क करे।
- डिजिटल मार्केटिंग ग्रुप में ग्राहक ढूंढे।
- ब्रांड या कंपनियो से संपर्क करे।
2. Donation Button लगाकर टेलीग्राम से पैसा कमाने का तरीका
दोस्तो यदि आप एक Premium Content तैयार करते है लेकिन आप उस Content को अपने टेलीग्राम चैनल पर फ्री में अपने Users को देते है तो आप उनसे Donation करने के लिए कह सकते है। जिससे आप अपने Users को और अधिक प्रीमियम कंटेट को Share कर पाएंगे।
Donation के लिए आप अपने कंटेंट के बीच में Donation Button लगा सकते है। यदि किसी को आपका Content अच्छा लगता है तो वह आपको 5- 10 $ या उससे अधिक डॉनेशन कर सकते है।
हालांकि इस बात का ध्यान रखे कि आपके Content में दम होना चाहिए और आपको किसी भी व्यक्ति को डॉनेशन करने के लिए मजबूर नही करना है। इस तरह से आप डोनेशन बटन लगाकर टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।
3. Affiliate Marketing करके टेलीग्राम से पैसे कमाए
दोस्तो अगर आप Telegram से पैसा कमाने का आसान तरीका खोज रहे है तो यह तरीका टेलीग्राम से पैसा कमाने का आसान तरीको में से एक है।
आज पैसे कमाने वाला ऐप कई सारे लोग टेलीग्राम पर एफ्लिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा रहे है। इनकी तरह आप भी Telegram पर Affiliate marketing करके आसानी से प्रोडक्ट का 10% से 200% तक कमा सकते है।
दरअसल अन्य एफिलिएट मार्केटिंग कंपनिया आपको 10% से 20% तक देती है लेकिन Clickbank अपने प्रोडक्ट पर कम से कम 50% से 60% तक और अधिकतम 200% तक कमीशन देते है।
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate marketing करके टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छा Affiliate Program को Join करना होगा।
- उसके बाद आप जिस Product को Promotion करना चाहते है, उसकी लिंक को अपने Telegram Channel पर शेयर करे।
- यदि किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपका प्रोडक्ट खरीद लेगा।
- जैसा ही कोई आपका प्रोडक्ट खरीदेगा। आपको उसका कमीशन मिल जाएगा।
4. Subscription Fees लेकर टेलीग्राम से पैसे कमाए
यदि आप किसी प्रकार का प्रिमियम कंटेंट तैयार करते है तो अपने Telegram पर प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है।
यदि आप यह सोच रहे है कि Subscription fees लेकर टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो मैं आपको बता दूं कि,
- इस तरीके में सबसे पहले आपको एक Private Telegram Channel बनाना है।
- उसके बाद आपको अपना कंटेंट चैनल पर अपलोड करना है।
- उसके बाद जो लोग आपके चैनल से जुङना चाहते है। आप उनसे Subscription Fee Charge कर सकते है।
- आप यह फिस प्रति माह के हिसाब से वार्षिक भी ले सकते है लेकिन आप फीस लेने के बाद ही Member को ग्रुप में जॉइन करे।
ध्यान दे – यदि आप Subscription fees लेकर टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको Private telegram channel बनाना जरुरी है, क्योंकि प्राइवेट चैनल को हर कोई व्यक्ति नही देख पाता है।
5. Third Party Product Sell करके Telegram से पैसा कमाने का तरीका
यह तरीका Telegram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में ऊपर बताए गए तरीके Affiliate marketing जैसा ही है।
Affiliate Marketing के अंदर आप किसी कंपनी के Affiliate Program को join करते है और उसके बाद आप उसके प्रोडक्ट को सेल करवाते है, जिसके लिए आपको कुछ कमीशन देते है।
लेकिन इस फॉर्मुले में आप सीधे किसी कंपनी या किसी थर्ड पार्टी से संपर्क करते है और उनसे अपना कमीशन तय करने के बाद उनके प्रोडक्ट को बेंचते है।
6. Cross Promotion करके टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
Telegram Se Paise Kaise Kamaye, का यह तरीका विशेष उन Users के लिए जिनके पास Telegram Channel के साथ साथ Blog, Website, YouTube, Instragram, Facebook या कोई अन्य Social Media platform हो।
यदि आपके पास टेलीग्राम चैनल के साथ कोई अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है तो आप Cross Promotion करके Telegram से पैसे कमा सकते है।
दरअसल Cross Promotion के अंदर आपको अपने Telegram Channel पर अपने सोशल मिडिया जैसे यूट्यूब चैनल का लिंक डाल सकते है।
जिससे आपके Telegram Channel के Users आपके यूट्यूब चैनल पर आएंगे। जिससे आपके Subscribe बढेंगे और इससे आप पैसे कमा सकते है।
लेकिन यदि आपके पास खुद कोई सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म नही है तो आप दुसरे लोगो के टेलीग्राम चैनल या यूट्यूब चैनल आदि को प्रमोट कर सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है।
7. SEO करके Telegram से पैसे कमाए
आज काफी सारे लोग पैसा कमाने के लिए blogging करना चाहते है किंतु उन्हे SEO (Search Engine Optimization) की पूरी जानकारी नही होने के कारण वे Blogging शुरू कर नही पाते है।
इसलिए ऐसे लोग SEO करने वाले लोगो को हायर करते है, जो उनके लिए SEO करता है। जिसके लिए वे उन्हे अच्छे पैसे देते है।
इसलिए यदि आपको SEO की अच्छी जानकारी है और दुसरी वेबसाइट का SEO कर सकते है तो आप SEO करके पैसे कमा सकते है।
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए लेख के इस फॉर्मुले से पैसे कमाने के लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल के मेंबर्स को अपनी SEO सर्विस के बारें में बता सकते है।
यदि कोई व्यक्ति आपसे SEO कराना चाहता है तो वह आपसे संपर्क करेगा। जिसके लिए आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।
8. Paid Promotion Karke Telegram Se Paise Kaise Kamaye
यदि आपके पास कोई Telegram Channel है। जिस पर कई सारे members जुङे है तो यह टेलीग्राम से पैसा कमाने का तरीका सिर्फ आपके लिए ही है।
दरअसल आज की सभी बङी बङी कंपनिया अपने Business को ऑनलाइन ला रही है। इसके लिए वह Social Media Influencer से अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करवाती है। जिसके लिए वे उन्हे अच्छे खासे पैसे देते है।
इसलिए आप भी अपने टेलीग्राम चैनल पर Paid Promotion करके Telegram से पैसे कमा सकते है।
इस तरीके में आपको इन कंपनियो या ब्रांड से संपर्क करना होगा और उसके बाद आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर कंपनी के प्रोडक्ट संबधित पोस्ट डालकर उसका प्रमोशन करना है।
प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप कंपनी से अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे फॉलोवर्स भी होने चाहिए।
9. Freelancing करके Telegram से पैसा कमाने का तरीका
दोस्तो क्या आपके पास Content Writing, SEO, data entry, Photo editing, video editing आदि जैसी Skills है?
यदि आपका जवाब हां है तो आप Telegram की मदद से Freelancing का काम शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
दरअसल ऐसे कई सारे लोग है, जो Content Writing, SEO, data entry, Photo editing, video editing आदि कामो के लिए लोगो को हायर करते है और उन्हे अच्छे खासे पैसे देते है।
ऐसे लोग निम्न कामो को करने वाले लोगो को हायर करने के लिए Social Media Platform की मदद लेते है।
इसलिए आप अपनी Skill से संबधित telegram channel बना सकते है और अपनी Channel की Bio में अपनी सर्विस के बारें में बता सकते है।
यदि किसी ग्राहक को आपसे काम करवाना होगा तो वह आपसे संपर्क कर सकते है और आप उनका काम करके उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है।
10. Product sell करके Telegram से पैसे कमाए
How To Make Money On Telegram In Hindi, का पैसा कमाने का अगला तरीका विशेष उन लोगो के लिए है, जिनका कोई बिजनेस या व्यापार है।
यदि आपका कोई बिजनेस या व्यापार है तो आप Telegram की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का Promotion कर सकते है। जिससे आपकी बिक्री काफी बढ़ जाएगी और आप टेलीग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
यदि आपका कोई बिजनेस या व्यापार नही है तो आप कोई Digital Content बनाकर उसका प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।
हालांकि इस बात का ध्यान रखे कि आप अपने प्रोडक्ट का बार बार Promotion न करके उचित समय पर ही प्रमोशन करे। वरना आपके Members पर Negative प्रभाव पङ सकता है।
11. लिंक शॉर्टनर वेबसाइट की मदद से पैसा कमायें
दोस्तो अगर आप Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike की तलाश कर रहे है तो यह तरीका आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।
Link Shortener Website ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप किसी भी Website की link को छोटा कर सकते है।
यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करता है तो उसे सबसे पहले एड दिखाई देती है उसके बाद वह मुख्य वेबसाइट पर पहुंचता है जिसके लिए आपको पैसे भी मिलते है।
इसी तरह आप भी लिंक शॉर्टनर की मदद से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने कंटेंट से संबधित लिंक को लिंक शॉर्टनर की मदद से छोटा करके उसे Telegram Channel पर शेयर करना है।
जिसके बाद जो भी आपकी लिंक पर क्लिक करके उसे सबसे पहले Ads दिखेगी। जिससे आप पैसे कमा सकते है।
12. Refer and Earn करके पैसे कमाए
दोस्तो आजकल Online ऐसे कई सारे एप्लिकेशन है, जो Refer and earn Program चलाते है। यदि आप इन्हे अपने दोस्तो को रेफर करते है तो इसके लिए आपको पैसे मिलते है।
इसलिए यदि आपने खुद का Telegram channel बनाया हुआ है तो आप Refer And Earn Program को join करके उसकी लिंक को अपने Telegram Channel पर शेयर कर सकते है।
यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से एप में अकाउंट बनाता है तो आपको उसके लिए पैसे मिलते है। हालांकि इसके लिए आपके Telegram Channel पर अच्छे खासे मेंबर्स भी होने चाहिए।
13. Telegram Channel Sell करके पैसे कमाए
Telegram Channel Sell करके पैसा कमाना टेलीग्राम से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीको में से एक है। जिससे आप एक साथ लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है।
आज ऐसे कई सारे लोग मौजुद है जो टेलीग्राम से पैसा कमाना चाहते है लेकिन उनके पास कोई टेलीग्राम चैनल नही है या फिर वे अपने चैनल को ग्रो नही कर पाते है तो वे पुराने Telegram Channel को खरीदते है।
दोस्तो अगर आपके पास कोई अच्छा टेलीग्राम चैनल है, जिस पर कई सारे members जुङे है लेकिन अब आपके पास चैनल को मैनेज करने का समय नही है तो आप उसे बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आप अपना Telegram Channel sell करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके आप किसी Social Media Platform या telegram channel से आसानी से ग्राहक ढूंढ सकते है।
14. Online Course बेंचकर टेलीग्राम से पैसा कमायें
यदि आपके पास कोई Online Course या फिर Digital Assets जैसे ब्लोग, यूट्यूब चैनल आदि है तो आप उन्हे Telegram Channel पर promote करके या उन्हे बेंचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इस बात का ध्यान रखे कि यदि आप कोई यूट्यूब चैनल या ब्लोग बेंचना चाहते है तो इससे पहले आपके पास Google AdSense Approval होना चाहिए।
15. Telegram Channel Manage करके टेलीग्राम से पैसा कमाने का तरीका
आजकल ऐसे कई सारे लोग मौजुद है। जिनके पास टेलीग्राम चैनल को मैनेज करने का समय नही है लेकिन वे Telegram से पैसे कमाना चाहते है।
इसलिए वे ऐसे लोगो को हायर करते है जो उनके Telegram channel को अच्छे से manage करके उसे ग्रो करे।
यदि आपको Telegram के बारें में अच्छी खासी जानकारी है और आप किसी टेलीग्राम चैनल को मेनेज करके ग्रो कर सकते है तो आप भी Telegram Channel को मैनेज करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।
FAQs: Telegram Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न. टेलीग्राम से कितने पैसे कमाये जा सकते है?
उ. ऐसे कई सारे तरीके मौजुद है। जिनसे आप 1000 रुपये से लाखो रुपये तक कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको उतनी ही मेहनत भी करनी पङेगी।
प्रश्न. टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाते है?
उ. आज टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीको की कोई कमी नही है। आज लोग कई तरीको से टेलीग्राम से पैसे कमा रहे है। जैसे – एफ्लिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, पैड प्रमोशन करके, एड लगाकर आदि।
प्रश्न. टेलीग्राम से पैसा कमाने का आसान तरीका कौन कौनसा है?
उ. वैसे आज हमने टेलीग्राम से पैसा कमाने के सबसे आसान तरीको के बारें में जाना है लेकिन मेरे अनुसार टेलीग्राम से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका एफ्लिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न और लिंक शॉर्टनर है।
प्रश्न. टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम ग्रुप में क्या फर्क है?
उ. टेलीग्राम चैनल का मतलब हम प्राइवेट ग्रुप से समझ सकते है। जिसमें सब्सक्राइबर होते है और इसमें केवल एडमिल ही मैसेज कर सकता है जबकि टेलीग्राम ग्रुप में सभी मेम्बर्स पोस्ट कर सकते है।
Conclusion: Telegram Se Paise Kaise Kamaye
आज Telegram Se Paise Kaise Kamaye लेख लिखने का मुख्य उद्देश्य आपको टेलीग्राम से पैसा कमाने के 15 आसान तरीको के बारें में बताना है। हमें उम्मीद है कि अब आपको टेलीग्राम से पैसे कमाना कठीन कार्य नही लगेगा।
अगर आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों और फॅमिली फ्रेंड के साथ इस ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप को जरुर शेयर करे।
यदि आपको अभी भी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये, से संबधित कोई असंमझ है तो आप हमें कमेंट बोक्स में लिखकर बता सकते है।