Timebucks App प्लेटफॉर्म आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत ही फेमस प्लेटफॉर्म बन चुका है और बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि Timebucks Se Paise Kaise Kamaye आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है क्योंकि सभी लोगों के पास मोबाइल फोन है।
मोबाइल फोन के द्वारा पैसा कमाना बहुत ही आसान हो चुका है। क्योंकि बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट आ चुकी है। जिनकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। Timebucks Online Job से पैसे कमाने के लिए पॉपुलर वेबसाइट है लेकिन आपको तरीकों के बारे में पता होना चाहिए कि आप कौन-कौन से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Timebucks वेबसाइट से आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको थोड़ा बहुत मेहनत करनी होगी। आपको इस आर्टिकल को पूरा स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा तभी आपको समझ में आएगा कि आप Timebucks Se Paise कमा सकते हैं।
अगर आपको Timebucks से पैसे कमाना है तो आपको Timebucks Kya Hai और डाउनलोड कैसे करे की पुरी जानकारी हों चाहिए, इसके बाद आप इस पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसलिए आपको सबसे पहले Timebucks App Download करना है।
इस लेख में हम आपको Timebucks Kya Hai In Hindi में जानने के साथ-साथ Timebucks Se Paise Withdrawa Kaise Kare? से जुडी सभी जानकारी विस्तार से बताये है।
Timebucks क्या है? – Timebucks Kya Hai
Timebucks App एक ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है इस वेबसाइट पर तरह-तरह की सर्वे किए जाते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाना चाहते हैं तो Timebucks Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Timebucks Website एक इंटरनेशनल वेबसाइट है आपको यहां पर इंडियन यूजर के साथ-साथ इंटरनेशनल यूज़र भी मिल सकते हैं। Timebucks वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे करने के बदले पैसे देती है और यह एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट है।
Timebucks से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
Timebucks वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास आवश्यक चीजें होनी चाहिए जैसे
- मोबाइल फोन
- इंटरनेट
- इंटरनेट की जानकारी
अगर आपके पास इन सभी चीजों का अभाव है तो आपके लिए Timebucks Website से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है।
Timebucks App Ko Download Kaise Kare
Timebucks एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है अगर आप Timebucks Website Se Paise Kaise Kamaye सोचते है तो सबसे पहले Timebucks Download करना है, जो की आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- आपको अपनी मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर को खोलना है।
- गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको सर्च के बॉक्स पर जाकर Timebucks App टाइप करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
- Timebucks Apk को सर्च करने के बाद आपके सामने ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर Timebucks App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
यहाँ से डाउनलोड करे: Timebucks App
Timebucks पर अकाउंट कैसे बनाएं
Timebucks एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको How To Create Timebucks Account जानना होगा और इसके बाद ही आप पैसे कमा सकते हैं।
- आपको सबसे पहले कामयाब करना होगा अपने मोबाइल फोन पर Timebucks App को ओपन कर लेना है।
- Timebucks एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने तो ऑप्शन आएंगे पहला साइन अप और दूसरा लॉगइन।
- आपको साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी सिलेक्ट करनी है।
- ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के बाद Timebucks एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- Timebucks एप्लीकेशन पर लॉगिन होने के बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाना है यहां पर आपको अपना नाम , डेट ऑफ बर्थ और अपने बारे में सारी जानकारी भरनी है और इसके बाद आपको क्रिएट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Timebucks एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Timebucks Se Paise Kaise Kamaye
Timebucks एप्लीकेशन पर एक नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Timebucks App से पैसे कमाने के लिए आपको सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए और अगर आपको विस्तार से जानकारी होगी तभी आपके यहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#1. ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से
- Timebucks एप्लीकेशन पर आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं और यह इस एप्लीकेशन का सबसे अच्छा और पॉपुलर फीचर है।
- Timebucks एप्लीकेशन पर लाखों लोग ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर Timebucks एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- Timebucks एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्वे वाले ऑप्शन पर जाना है।
- सर्वे के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सर्वे पर क्लिक करना है और इसके बाद आपकी मोबाइल फोन पर ऑनलाइन सर्वे शुरू हो जाएगा यहां पर आपको सवालों के जवाब देने होंगे आप से तरह-तरह के सवाल पूछे जाएंगे और आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे और उन चार ऑप्शन में से आप अपना सही जवाब चुन सकते हैं।
- आप जितने अधिक सर्वे का सही जवाब देंगे आपको उतना ही अधिक लाभ होगा और आप यहां पर प्रतिदिन
- ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं।
#2. Timebucks एप्लीकेशन को रेफर करके
- Timebucks एप्लीकेशन को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Timebucks एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- Timebucks एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Timebucks App के होम पेज पर रेफर का ऑप्शन मिल जाएगा।
- आप को रेफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप फेसबुक और लिंक कॉपी करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
- आपको लिंक को कॉपी करके अपने व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि जगह शेयर कर सकते हैं।
- Timebucks एप्लीकेशन को शेयर करने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति Timebucks एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट बनाता है और इसके बाद यहां पर ऑनलाइन सर्वे करता है तो उसका 10% आपको हमेशा मिलता रहेगा।
#3. Timebucks एप्लीकेशन पर वीडियो देखकर पैसे कमाए
- Timebucks एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारी वीडियो देखने के लिए मिल जाएंगी और जब आप इन सभी वीडियो को पूरा देखेंगे तो इसके बदले आपको पैसे मिल सकते हैं।
- Timebucks एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको
- वीडियो का ऑप्शन मिल जाएगा और आपको इस वीडियो पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल पर वीडियो स्टार्ट हो जाएगी। अगर 5 मिनट की वीडियो है तो आपको पूरी वीडियो देखनी है।
- आप यहां पर जितनी अधिक वीडियो देखेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अधिक वीडियो देखने पर आपको अधिक Timebucks Earning मिल सकता है।
#5. Timebucks एप्लीकेशन पर अधिक से अधिक विज्ञापन देखकर पैसे कमाए
- विज्ञापन अधिकतर हमें यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट पर देखने के लिए मिलते हैं लेकिन हमें इन विज्ञापन से कोई भी फायदा नहीं होता है।
- लेकिन अगर आप Timebucks App पर विज्ञापन देखेंगे तो आपको इसके बदले पैसे मिल सकते हैं। Timebucks App को ओपन करने के बाद आपको ADS वाले ऑप्शन पर जाना है।
- ADS वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको तरह तरह के विज्ञापन दिखाई देंगे और आप 1 मिनट तक इन विज्ञापन को देख सकते हैं अगर आप यहां पर रोजाना विज्ञापन देखेंगे तो आपको बहुत सारे पैसे कमाने का मौका मिलता है।
#6. Timebucks एप्लीकेशन पर टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमाए
- Timebucks एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारी टास्क करने के लिए मिल जाएंगे अगर आप इंसाफ को कंप्लीट करते हैं तो Timebucks की तरफ से पैसे दिए जाएंगे।
- Timebucks एप्लीकेशन पर आपको दूसरे एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए या किसी वेबसाइट पर से विजिट करने के लिए कहा जाएगा और अगर आप टास्क में दिए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिल जाएंगे अगर आपने वह एप्लीकेशन पहले से डाउनलोड किया है तो आपको वापस डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
- टास्क के अंदर आपको दूसरी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए कहा जा सकता है और आप इन वेबसाइट पर 5 मिनट तक विजिट कर सकते हैं।
#7. लिंक जनरेट करके
- Time Bucks एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका लिंक जनरेट करन है अगर आप यहां से किसी यूट्यूब वीडियो कॉलिंग जनरेट करके लोगों को शेयर करते हैं तो इसके बदले भी आपको पैसे मिलेंगे।
- आपको यूट्यूब से किसी भी वीडियो लिंक को कॉपी करना है और उसके साथ Time Bucks एप्लीकेशन पर आकर उसे जनरेट करना है इसके बाद आप दूसरे लिंक को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
#8. Offerwalls के माध्यम से पैसे कमाए
- Offerwalls के माध्यम से भी आप Offerwalls एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं
- क्योंकि इस एप्लीकेशन पर गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर बहुत सारे ऑफर किए जाते हैं।
- Offerwalls के माध्यम से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Offerwalls हर हफ्ते नए-नए ऑफर निकालता है।
#9. Sweepstakes के माध्यम से पैसे कमाए
- Sweepstakes के अंदर आपको रोजाना Time Bucks वेबसाइट को ओपन करना होता है और अगर आप रोजाना इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको कई सारे पॉइंट दिए जाते हैं और इन पॉइंट को आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Timebucks एप्लीकेशन से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Timebucks एप्लीकेशन से आप बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर अपने बैंक अकाउंट और यूपीआई अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Timebucks एप्लीकेशन 1 दिन के अंतर्गत आपके पैसे को आपके बैंक में भी ट्रांसफर कर देता है और अगर 1 दिन के अंदर आपका पैसा नहीं आता है तो आपको
Timebucks एप्लीकेशन के कांटेक्ट के पेज में जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं।
Timebucks एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर बहुत ही आसान है आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो कस्टमर सपोर्ट आपको पूरा सपोर्ट करता है।
Timebucks एप्लीकेशन से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Timebucks एप्लीकेशन पर आप जितना समय काम करेंगे उसी हिसाब से आप क्या-क्या काम आ सकते हैं अगर आप यहां पर रोजाना 1 हफ्ते तक काम करते हैं तो आप लगभग ₹500 1 हफ्ते के अंदर काम आ सकते हैं।
Timebucks एप्लीकेशन पर बहुत सारे लोगों ने एक 1 महीने काम किया है और उन्होंने 3000 तक रुपए कमाए हैं यहां पर अगर आप ज्यादा काम करेंगे तो अब ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
FAQs:
Q. Timebucks एप्लीकेशन किस देश का एप्लीकेशन है?
उत्तर: Timebucks एप्लीकेशन एक इंडियन एप्लीकेशन है माना जाता है कि वह इंडिया के एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है।
Q. Timebucks वेबसाइट ओपन क्यों नहीं हो रही है?
उत्तर: Timebucks वेबसाइट ओपन होने के बहुत सारे का कारण है इस वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण बहुत सारे लोगों के मोबाइल फोन पर ओपन नहीं हो पा रही है।
Timebucks वेबसाइट पर कुछ दिनों से रीलोड का ऑप्शन आ रहा है। आपके नेटवर्क प्रॉब्लम से भी यह समस्या आ सकती है। Timebucks वेबसाइट के स्थान पर आप Timebucks एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. Timebucks एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं?
उत्तर: Timebucks एप्लीकेशन एकदम सुरक्षित एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एप्लीकेशन लीगल एप्लीकेशन भी माना जाता है।
Q. क्या सच में Timebucks एप्लीकेशन से पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: Timebucks एप्लीकेशन के माध्यम से आप सच में पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे लोगों ने यहां से रियल पैसा कमाया है।
Q. Timebucks Review In Hindi
उत्तर: Timebucks पैसे कमाने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को भारत के युवा ने डिवेलप किया है और गूगल प्ले स्टोर से भी आप इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
– Timebucks एप्लीकेशन का लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं आप इस एप्लीकेशन की वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– Timebucks एप्लीकेशन पर पैसे कमाने के बहुत ही सरल तरीके हैं और इन तरीकों का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।
– Timebucks एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है आप इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
– Timebucks एप्लीकेशन को पैसे कमाने के लिए ही बनाया है। यह एप्लीकेशन वेबसाइट और ऐप के माध्यम से पैसा कमाता है और उन पैसों का कुछ हिस्सा काम करने वाले लोगों को देता है।
Q. Timebucks एप्लीकेशन के मालिक कौन है?
उत्तर: Timebucks एप्लीकेशन के मालिक का नाम आकाश सिंह है।
Q. Timebucks Real Or Fake In Hindi
Timebucks Is Real ऐप है, दोस्तों यह एप एक रियल पैसे देने वाला एप है, जिसका इस्तेमाल आज कल हजारो लोग इस्तेमाल कर रहे है।
Conclusion:
अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि Timebucks Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। अब आप हमारे द्वारा बताई के सभी तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Timebucks पैसे कमाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है आप फ्री टाइम पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जब भी आप फ्री हो इस एप्लीकेशन पर आप वीडियो देख कर भी पैसे कमा सकते हैं।
Timebucks का इस्तेमाल आप किसी भी स्थान पर बैठकर कर सकते हैं अगर आप बस में सफर कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन सर्वे करके और एप्लीकेशन को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।