15+ बेहतरीन टिप्स अपनाकर यूट्यूबर कैसे बने जाने (Youtuber Kaise Bane 2024)

दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब से लाखों पैसे कमाना चाहते है तो आपको यूट्यूबर बनना चाहिए, आज कल बहुत सारे लोगो ने यूट्यूब पर पैसा और नाम दोनों कमा रहा हैं, इसलिए आज हम आपको यूट्यूबर कैसे बने (Youtuber Kaise Bane) के पुरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं।

सस्ता इंटरनेट और सस्ते स्मार्टफोन की उपलब्धता ने यूट्यूब को बहुत पॉपुलर बना दिया है अब हमारे देश में यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस वजह से ज्यादातर युवा यूट्यूब की ओर आकर्षित हो रहे हैं।


Youtuber Kaise Bane: 15+ बेस्ट तरीकों यूट्यूबर कैसे बने जाने पुरी जानकारी - NBideas

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे 3 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बूढ़े तक सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, यूट्यूब पर आपको आसानी से उस तरीके वीडियो मिल जाती हैं जो आपकी जानकारी को Improve करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस डिजिटल जमाने में लोग अपनी अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी की वीडियो चुन लेते हैं और फिर उस पर एक चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते रहते हैं और घर बैठे ऑनलाइन काम करके महीने के लाखों रुपए कमाते है।

इस लिए आज हम आपको Best Youtuber Kaise Bane और Youtuber Kaise Bane In Hindi में जानकारी शेयर करने वाला हैं। जिस में आपको बहुत सारे पैसे कमाने के मौका मिल सकता हैं।

अगर आप भी बहुत सारे लोगों की तरह Ek Successful Youtuber Kaise Bane और How To Become A Youtuber के बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे।

इसके अलवा इस लेख में यूट्यूब क्या है और Youtuber Kya Hai के सारे बातें बताने वाले है, तो चलिए शुरू करते है, की “Youtube Kya Hai

Table of Contents

Youtube Kya Hai – यूट्यूब क्या है?

Youtube एक फ्री वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप सभी तरह की वीडियो देख भी सकते हैं और अपना खुद का चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड भी कर सकते हो।

यूट्यूब को वर्तमान समय में दुनिया की 30% से भी ज्यादा आबादी इस्तेमाल करती है आप यहां पर पसंद आने वाली वीडियो को लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते हैं साथ ही साथ वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यूट्यूब को 2008 में जावेद करीम के द्वारा बनाया गया था अभी के समय में यूट्यूब के सारे अधिकार गूगल के पास है।

Youtuber Kya Hai – यूट्यूबर क्या होता हैं?

ऐसे Creator जो यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर नियमित रूप से वीडियो कंटेंट अपलोड करते हैं उन्हें Youtuber कहा जाता है।

हर एक यूट्यूबर अपनी एक विशेष Niche को चुनकर उससे जुड़ी हुई वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करता है और पैसे कमाता है।

जैसे कुछ Youtuber Make Money Online पर वीडियो बनाते हैं तो वहीं कुछ Youtuber SEO, Tech, Gaming आदि पर वीडियो बनाते हैं।

अगर आप आज के जमाने में ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ-साथ थोड़ा बहुत Fame भी प्राप्त करना चाहते हैं तो Youtuber बनना आपके लिए बहुत ज्यादा बेहतर हो सकता है।

एक Youtuber के रूप में आप अपनी खुद की एक Community बना लेते हैं जिसे आप अपने हिसाब से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Youtuber Kaise Bane – यूट्यूबर कैसे बने?

Youtube पर सिंपल रूप से चैनल बनाकर और उस पर नियमित रूप से वीडियो कंटेंट अपलोड करना ही Youtuber बनना नहीं होता है।

Ek Successful Youtuber Kaise Bane इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए Niche चुनने से लेकर उसका SEO तक करना होता है।

यदि आप “यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें?” सोच रहे है तो आपको किन किन चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है वह सब हमने नीचे आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

1. Youtuber क्यों बनना है

सबसे पहले आपको इस प्रश्न का जवाब जानना है कि आपको आखिर Youtuber ही क्यों बनना है, क्योंकि हर एक काम को करने के पीछे कोई ठोस वजह जरुर होती है जिस वजह से आप वह काम करते हैं।

ठीक उसी तरह Youtuber बनने के पीछे भी आपका कोई उद्देश्य जरूर होगा कि आप क्यों आखिर यही फील्ड चाहते हैं।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो किसी अन्य लोगों से बातें सुनकर या उनकी कमाई आदि के बारे में देखकर Youtuber बनने के लिए आकर्षित हो जाते हैं लेकिन यह आकर्षण मात्र 2 से 4 दिनों के अंदर समाप्त हो जाता है।

लेकिन अगर आप इस क्षेत्र में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बात का जवाब ढूंढना ही होगा कि अगर आपके अंदर ऐसा क्या है जिसकी वजह से आप Youtuber बनना चाहते हैं।

2. Youtube ही क्यूं

वैसे तो Youtube के अलावा बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म में जहां पर आप वीडियो बनाकर पैसा भी कमा सकते हैं और फेमस भी हो सकते हैं, आपको यह पता करना है कि आप Youtube पर ही क्यों आना चाहते हैं।

लगभग हर एक उम्र वर्ग का व्यक्ति यूट्यूब को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपनी पसंद की वीडियो देख सकता है।

यूट्यूब पर हर एक तरह की जानकारी उपलब्ध रहती है इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी की जरूरत होती है तो यूट्यूब पर आसानी से मिल जाती है।

अगर आपके अंदर कोई Special Talent है और आप उसकी मदद से Youtube पर लोगों की हेल्प कर सकते हैं तब आपका Youtube पर आना लाजिमी है।

3. सही Niche चुने

एक Famous Youtuber Kaise Bane इसके लिए यह सबसे जरूरी चीज है आपको समय के हिसाब से यह पता होना चाहिए कि इस समय क्या चीज Trend में है और आप किस Type की Video बनाकर फेमस हो सकते हैं।

अगर आप किसी Skill के हिसाब से वीडियो बनाते हैं तो वह एक अलग चीज है लेकिन अगर आप कोई टॉपिक चुनकर उस पर वीडियो बनाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले उस पर गहन रिसर्च करने की आवश्यकता है।

वीडियो बनाने से पहले आपको इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देना है कि आपकी वीडियो को आखिर कौन देखेगा Ek Successful Youtuber Kaise Bane तो आपको इसके लिए Niche Selection बहुत जरूरी है।

4. Audience के बारे में जाने

अगर आप चाहते हैं कि आप यूट्यूब के क्षेत्र में तरक्की करें तो आप को अपनी ऑडियंस को जानने में समय लगाना पड़ेगा यहां पर आप सुनिश्चित करेंगे कि किस उम्र भर के लोग आपकी वीडियो देखेंगे।

अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको जानना जरूरी है, कि आप को किस उम्र वर्ग और किस क्षेत्र के लोगों को Target करना है।

अगर आप इन सब चीजों के बारे में अच्छी तरह से पता कर लेते हैं तो आपके लिए यूट्यूब में सफल होना आसान हो जाता है और आप आसानी से Audience को Target कर सकते हैं।

अगर आप कोई ऐसी वैसी वीडियो बनाकर उसे अपने चैनल पर अपलोड कर देंगे तो उसे यूट्यूब का कोई भी यूजर नहीं दिखेगा।

लेकिन अगर आपको Audience की पसंद का पता होगा तो फिर आपके लिए एक सफल यूट्यूबर कैसे बने और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

5. Competition का अध्ययन करें

आप जिस भी Niche या Category से संबंधित वीडियो बना रहे हैं उसके बारे में आपको Competition का अंदाजा होना चाहिए।

उस Niche या कैटेगरी में अभी कितने Youtuber काम कर रहे हैं, उनके फेमस होने का क्या कारण है और लोग उनकी वीडियो क्यों पसंद करते हैं आदि के बारे में आपको पता करके सही Competition का अंदाजा करना है।

जब आप सही Competition का पता लगा लेते हैं और बाकी Youtubers से बेहतर Content Audience को देते हैं तो Youtube के Field में जल्दी सफल हो सकते हैं।

6. Youtube Channel शुरू करें

ऊपर बताई गई सभी चीजों पर ध्यान देने के बाद अब आप एक अच्छा सा Professional Youtube Channel बनाएं अगर आप कोई वेबसाइट चलाते हैं तो उसका लिंक भी अपने चैनल में जरूर Add करें।

चैनल बनाते समय अपने यूट्यूब चैनल के Description, About Section और चैनल की Art पर विशेष रूप से ध्यान दें।

आपको चाहिए कि आप अपने चैनल का एक Unique और अच्छा सा नाम रखें ताकि Audience आपके चैनल पर जल्दी आकर्षित हो सके साथ में आपको एक अच्छा सा हाई क्वालिटी वाला Logo भी तैयार करना है।

7. Quality पर फोकस करें

जब आप अपने चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं तो आपको उस समय अपने वीडियो की क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान देना है क्योंकि यूट्यूब में वह वीडियो है ज्यादा चलती है जिसकी क्वालिटी अच्छी होती है।

वीडियो शूट करते समय आप Background Music, Voice Over और वीडियो की क्वालिटी पर सही से ध्यान दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करें।

अपने यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो ऐसी देखी होंगी जिनमें Thumbnail Image कुछ और होती है Background Music कुछ और होता है।

वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की आवाज भी साफ नहीं आती है ध्यान रहे, कि अगर आप यूट्यूब के क्षेत्र में जल्दी से जल्दी सफल होना चाहते हैं तो आपको यह सब चीजें नहीं करनी है।

8. Creative Content बनाए

जब आप वीडियो बनाना शुरू करें तो आपकी वीडियो में कुछ ऐसा होना चाहिए जो लोगों को Creative Type का लगे।

इसका मतलब यह है कि आपकी वीडियो का जो कंटेंट है वह थोड़ा Creative Type का होना चाहिए ताकि वह अन्य लोगों की वीडियो से अलग और यूनिक लगे।

इस तरह का कंटेंट बनाने के लिए आप अपनी वीडियो में Live Proof,  Live Tutorial जैसा कंटेंट बना सकते हैं ऐसा कंटेंट ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आता है।

9. शुरु में Short Video बनाए

जब आप अपने यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत के समय में छोटी-छोटी वीडियो बनानी चाहिए क्योंकि अभी के समय में लोग छोटी वीडियो देखना ज्यादा पसंद करता है।

जब शुरुआत में लंबी वीडियो बनाते हैं तो आपको कोई नहीं जानता है तो ऐसी स्थिति में लोग आपकी वीडियो को बीच में छोड़ कर चले जाते हैं।

इस स्थिति से बचने के लिए आपको शुरू में छोटी-छोटी वीडियो बनानी है और उन वीडियो में आप उस तरह की जानकारी दे सकते हैं जो लोगों को अच्छी लगी और साथ में उस जानकारी से लोगों की मदद हो सके।

धीरे-धीरे Audience का आपके ऊपर Trust बन जाएगा फिर आप लंबी-लंबी वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

10. अच्छी उपकरणों का Use करें

यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए कुछ उपकरण जैसे Camera, Mic, Tripod आदि की जरूरत होती है।

आपको चाहिए कि आप अपनी वीडियो शूट करते समय बहुत ही अच्छी क्वालिटी के उपकरण इस्तेमाल करें ताकि आपकी वीडियो में एक अलग लेवल की Quality आए।

इसके लिए आप एक मध्यम बजट वाला DSLR कैमरा किसी, अच्छी कंपनी का माइक और एक पोर्टेबल ट्राइपॉड ले सकते हैं।

11. Attractive Thumbnail बनाए

आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसका Thumbnail बहुत ही ज्यादा Attractive होना चाहिए क्योंकि शुरुआत में लोग आपके Thumbnail की वजह से ही आपकी वीडियो पर आते हैं।

इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी Thumbnail बनाते हैं वह आपकी वीडियो से जुड़ा होना चाहिए।

12. अपनी वीडियो को शेयर करें

जब आप एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो आपके पास आपकी खुद की कोई Audience नहीं होती है जो आपकी वीडियो को देखेगी।

ऐसी स्थिति में जब आप शुरुआत में वीडियो बनाएं तो उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और वह आपकी वीडियो को देखें।

अभी के समय में अपने Youtube Channel को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा साधन मौजूद है, जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने Youtube Channel को लोगों के सामने Present कर सकते हैं।

अपनी वीडियो को शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि पर अकाउंट बनाकर लिंक शेयर कर सकते हैं।

13. धैर्य रखें और नियमित बने

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप रातों-रात फेमस नहीं हो, सकते यहां पर आपको फेमस होने के लिए और पैसा कमाने के लिए कुछ समय लगता है।

ऐसी स्थिति में आप अपने चैनल पर नियमित रूप से काम करते रहे आप अपनी वीडियो को अपलोड करने का एक Fix Time Table बनाएं।

14. Youtube SEO को जाने

अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाने के लिए और उसे सही ऑडियंस के एक बड़े वर्ग तक पहुंचाने के लिए आपको Youtube Seo Course करना चाहिए, जिसे आप अपने वीडियो को अच्छे से Search इंजन ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, आपको उसके SEO पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर सही तरीके से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हैं तो सर्च करने पर बहुत आसानी से आपकी कंटेंट को खोजा जा सकता है।

SEO के लिए आप Keywords का सही तरीके से प्रयोग करें, Video Title और Tag को Optimize करे, Description का सही से इस्तेमाल करे और Thumbnail सही से लगाए।

15. Comments का Reply करे

अपने यूट्यूब चैनल को जल्द पॉपुलर करने के लिए और एक सफल Youtuber बनने के लिए आपको अपनी Audience से बातचीत करनी होगी।

क्योंकि आप उन लोगों के लिए ही यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं तो आप अपनी वीडियो को आने वाले Comments का जरूर जवाब दें साथ में आप उन्हे अपने यूट्यूब चैनल को Subscribe और वीडियो लाइक करने के लिए भी कह सकते हैं।

आप अपनी Audience से Suggestion मांग सकते हैं कि आपको अगली वीडियो किस तरह के टॉपिक पर बनानी चाहिए आपका अपनी Audience के साथ Interaction आपके काम का ही एक हिस्सा है।

16. Videos को Monitor करे

आपको अपनी वीडियो को Monitor करते रहना भी जरूरी है इससे पता चलता है, कि आपकी वीडियो को किस तरह का Response मिल रहा है और आप भविष्य में किस तरह से अपनी वीडियो में सुधार कर सकता हैं।

इससे आपको बार-बार बेहतर काम करने के लिए एक Feed Back मिलता रहेगा और आप बहुत आसानी से और तेजी के साथ Grow कर पाएंगे। अपनी वीडियो को Monitor करने के लिए आप Analytics यूज कर सकते हैं।

यूट्यूबर कैसे बने – शानदार टिप पढ़ें

Youtube Channel बनाना और Youtuber बनना सुनने में जितना आसान और सरल लगता है यह उससे कई गुना ज्यादा मेहनत और Dedication का मेल होता हैं।

आप Youtuber बनना आसानी से हो जाने वाला काम ना समझे जब आप पूरे समर्पण और Interest के साथ Targeted Audience को कुछ Unique Content दे सके तभी आप यूट्यूब चैनल शुरू करें।

इस पोस्ट में बताए गए सभी बिंदुओं को Step By Step लेकर चले तब आप आपका Youtube Channel आपके Efforts और Strategy के दम पर बहुत जल्द फेमस हो जाएगा।

धीरे-धीरे जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तब आपका पैशन आपके लिए एक कमाई का Source भी बन जाएगा इसके साथ आपको बहुत सारा Name और Fame दोनों मिलेगा।

यह आपको आगे और बेहतर वीडियो बनाने के लिए प्रेरित करेगा हो, सकता है कि आप इसी तरह काम करते करते Top Youtubers में गिने जाने लगे।

Youtuber बनने के फायदे

  1. यूट्यूब पर आप लोगों को सिखाते हैं अतः आप यहां पर एक टीचर के रूप में फेमस हो जाते हैं।
  • यूट्यूब पर काम करके आप पैसे के साथ साथ Fame भी कमाते हैं।
  • आपकी खुद की एक Community स्थापित हो जाती है।
  • आप जिस भी Niche में काम करते हैं उससे जुड़े हुए कम्युनिटी के लोगों के बीच आप बहुत पॉपुलर हो जाते हैं।
  • यूट्यूब पर कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

संबंधित प्रश्न(FAQs):

1. यूट्यूबर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?

उत्तर: एक कंप्यूटर, माइक्रोफोन, अच्छी क्वालिटी का कैमरा और साउंड रिकॉर्डर के साथ आप Youtuber बन सकते हैं लेकिन इन सब चीजों से कहीं ज्यादा आपका धैर्य Important करता है।

2. यूट्यूब पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर अगर आप के वीडियो पर 1000 व्यूज आते हैं तो आपको इसके बदले में $1 मिल जाता है आप यहां पर एक मिलियन Views पर $50 से $500 तक प्राप्त कर सकते हैं।

3. यूट्यूबर कैसे बनें और पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: आप इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करके एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं और अपनी वीडियो को गूगल ऐडसेंस के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।

4. एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर आपको लाइक का पैसा नहीं मिलता है यहां पर आपको Views पर पैसे मिलते हैं।

5. यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या-क्या करें?

उत्तर: क्वालिटी कंटेंट बनाएं, अपनी वीडियो का SEO करें, सही Niche चुने और अपने वीडियो की क्वालिटी पर विशेष रुप से ध्यान दें।

6. यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका कौन सा है?

उत्तर: वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन आप यहां पर Google Adsense और Affiliate Marketing करके किसी भी अन्य तरीके के मुकाबले ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

सारांश: यूट्यूबर कैसे बने

इस पोस्ट के द्वारा आज आपने जाना है, कि एक Successful Youtuber बनने के लिए किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी होता है।

यदि आपको भी Youtuber Kaise Bane के जानकारी पढ़े है तो आपको इसे एक बार इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, हमारा यह यूट्यूबर कैसे बने पोस्ट आपको Youtuber बनाने में काफी मदत कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने Ek Successful Youtuber Kaise Bane के जितने भी जरूरी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है उन सभी के बारे में विस्तार से बताया है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा और आपको इस पोस्ट से Complete Information जानकारी मिली होगी।

अगर आपको इस Youtuber Kaise Bane In Hindi में जानकारी पसंद आया है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें। धन्यवाद!

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment