कचरें से कमाओं लाखों रुपये (Scrap Business Ideas In Hindi 2024)

दोस्तों स्वागत है आपको हमरा एक और लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में, आज आपको Scrap Business Ideas In Hindi में पुरी जानकारी आज इस आर्टिकल मे हम विस्तार से जानेंगे। स्क्रेप बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है, इस बिजनेस के बहुत सारे लाभ है, जिनके बारें मे इस आर्टिकल मे पढेंगे।

स्क्रेप बिजनेस ऐसा बिजनेस है, जिससे हम खराब बेकर पड़े भंगार से भी पैसे कमा सकते है। जी हाँ! क्या आप जानते है कि आपके आस पास पड़े बेकार और अनुपयोगी सामान जैसे- खराब फ्रीज, गाड़ी, धातु, प्लास्टिक, इलेक्ट्रोनिक्स सामान, कागज आदि से आप लाखो का बिजनेस कर सकते है।

Scrap Business Ideas In Hindi: कचरें से कमाओं लाखों रुपये कैसे जाने

इन अनुपयोगी सामान को हम अक्सर यूँ ही दिपावली मे घर की सफाई के दौरान इन्हे बाहर फेंक देते है या कब्बाड़ी वालें को बेच देते है। इन अनुपयोगी सामान से कब्बाड़ी वाले लाखों का बिजनेस करते है। इस बिजनेस को कोई भी शुरु कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी इन अनुपयोगी सामान से लाखों का बिजनेस करना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे़। यहाँ पर हम आपको कौन सा स्क्रैप व्यवसाय सबसे अधिक लाभदायक है? जिस बिजनेस को शुरू करके लाखों कमा सकते है।

इस लेख में हम आपको स्क्रेप बिजनेस के कितने प्रकार होते है और भारत मे स्क्रेप बिजनेस कैसे शुरु करे से जुडी सभी जानकारी विस्तार बताएँगे। तो चलिए अब हम इस लेख को शुरू करते है और जानते भारत मे स्क्रेप बिजनेस कैसे शुरु करे?

Table of Contents

Scrap Business Ideas In Hindi क्या है?

प्लास्टिक स्क्रैप बिजनेस मे केवल घर का कबाड़ ही नहीं आता है। ब्लकि इसमे वे सभी चीजे आती है, जिन्हे सामान्यत: रिसाइकल या पुर्नचक्रण प्रक्रिया द्वारा पुन: प्राप्त या उनसे नए सामान बनाए जा सकते है।

स्क्रेप बिजनेस मे घर, ऑफिस, कार्यालयों, कंपनी आदि के अनुपयोगी बेकार वस्तुए, धातुए आदि कबाड़ को बहुत ही कम कीमत पर खरीदा जाता है। इसमे खराब गाड़िया, लोहे, तांबा, एल्युमिनियम जैसी धातु या वस्तुएं, प्लास्टिक, कागज आदि आते है।

इन अनुपयोगी कबाड़ को कम कीमत पर खरीद कर कबाड़ वाले रिसाइक्लिंग कंपनीयो को बेचते है और अच्छा मुनाफा कमाते है। तथा रिसाइक्लिंग कंपनियां इस कबाड़ को रिसाइक्लिंग प्रक्रियां द्वारा नई वस्तुएं बनाकर अच्छा मुनाफा कमाती है। इसे ही Scrap Business Ideas In Hindi कहते है।

अगर आप भी भारत में कौन सा रीसाइक्लिंग व्यवसाय सबसे अधिक लाभदायक है? सोच रहे है तो इस लेख में हमने पुरी जानकारी दिया है, जिसे शुरू करके लाखों-करोडो पैसे आसानी से कमा सकते है

Scrap Business करने के लाभ क्या है

स्क्रेप बिजनेस को आप आसानी से शुरु कर सकते है। इस बिजनेस मे आपको कई सारे लाभ देखने को मिलते है, जो निम्न प्रकार है-

  • स्क्रेप बिजनेस मे कम कीमत मे खरीदा जाने वाला कबाड़ को रिसाइकल करके नवीन वस्तुए बनाई जा सकती है, इसलिए इन कबाड़ को रिसाइकल कंपनियों को अच्छे दामों मे बेचा जाता है। 
  • यह बिजनेस पर्यावरण के लिए लाभदायक है, क्योंकि यह बिजनेस कचरे और अनुपयोगी सामान को कम करके उनका पुन: उपयोग किया जा सकता है। यह बिजनेस रिसाइक्लिंग प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।
  • स्क्रेप बिजनेस को छोटे स्तर से कम लागत मे शुरु कर सकते है और फिर उसे धीरे- धीरे आगे बढ़ा सकते है।
  • इस बिजनेस मे प्रतिस्पर्धा कम देखने को मिलती है, जिससे आप मार्केट मे आसानी से अपनी जगह बना पाएंगे।
  • स्क्रेप या कबाड़ के सामानों की कीमतें समय के साथ बढ़ती रहती है, जिससे इस बिजनेस मे काफी मुनाफा देखने को मिलता है।
  • यह बिजनेस पर्यावरण हितेशी होने के कारण यह खनिज संसाधनो के दोहन और पर्यावरण प्रदुषण को रोकने मे मदद करता है।

स्क्रेप बिजनेस के कितने प्रकार होते है

स्क्रेप बिजनेस के कईं सारे प्रकार है। इस बिजनेस को विभिन्न प्रकार के स्क्रेप सामग्री के आधार पर बाँटा गया है। सक्रेप बिजनेस मे वे सभी अनुपयोगी सामग्री शामिल जिन्हे रिसाइकल किया जा सकता है और उनसे वापस नवीन वस्तुऐ बनाई जा सकती है।

स्क्रेप बिजनेस के कईं सारे प्रकार हो सकते है, जिन्हे आगें बताया गया है।

1. स्क्रेप बिजनेस

स्क्रेप बिजनेस के कईं प्रकार हो सकते है। इस बिजनेस की शुरुआत हम छोटे स्तर के Small Scrap Business Ideas In Hindi में समझ कर शुरु कर सकते है, जहां पर सभी प्रकार के रिसाइकेबल कबाड़ का एक साथ व्यवसाय कर सकते है, जिसमे आस- पास के इलाकों व शहर के कबाड़ को इकट्ठा किया जाता है।

फिर इन कबाड़ को अच्छे दामों पर उन्हे बड़े स्क्रेप व्यापारियों को बेचा जाता है, जो इन्हे आगे रिसाइकल कम्पनीयो को बेचता है। इस स्क्रेप बिजनेस मे सभी अनुपयोगी सामान जैसे- प्लास्टिक, लौहा, धातु, कागज, रबर, वाहन, इलेक्ट्रोनिक कबाड़ आदि शामिल है। यह बिजनेस छोटे स्तर का होता है।

2. मेटल का स्क्रेप बिजनेस

यहां मेटल का अर्थ- धातु होता है। इस बिजनेस मे लगभग सभी प्रकार की धातुओं जैसे- लोहा, एल्युमिनियम, तांबा आदि को खरीदा और बेचा जाता है। मेटल स्क्रेप बिजनेस मे लौहे से बने चदर, छड़े, पंखे, तार और तांबे के तार, तांबे व लोहे के बर्तन, साइकल आदि को शामिल किया जाता है।

मेटल स्क्रेप के बिजनेस मे काफी मुनाफा देखने को मिलता है। इसलिए बहुत से व्यापारी लोहे जैसी धात्विक वस्तुओं का व्यापार करते है। क्योकि इन धातुओं की कीमते समय के साथ बढ़ती रहती है, जिससे व्यापारियों को दोहरा लाभ मिलता है।

3. प्लास्टिक का स्क्रेप बिजनेस

प्लास्टिक का स्क्रेप बिजनेस भी लाभदायक बिजनेस है, क्योकि सबसे ज्यादा स्क्रेप प्लास्टिक से बने सामानों का होता है। आज के समय अधिकांश छोटी- बड़ी वस्तुओं की पैकिंग प्लास्टिक से होती है और प्लास्टिक के बने सामान सस्ते होने के कारण इनका बहुतायत मात्रा मे उपयोग भी होता है।

इसके अलावा प्लास्टिक को आसानी से पिघालकर नवीन सामग्रियां भी बनाई जा सकती है। यह बिजनेस पर्यावरण को प्लास्टिक के अत्याधिक दोहन से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

4. कागज का स्क्रेप बिजनेस

क्या आप जानते है कि कागज एक विशेष प्रकार के पेड से प्राप्त दुध से बनाया जाता है, जिसके लिए हर साल लाखों- करोड़ो पेड़ काटे जाते है। कागज का स्क्रेप बिजनेस इस क्षैत्र मे पेड़ के दोहन को रोकने मे काफी मददगार है।

कागज का स्क्रेप बिजनेस मे कार्यालय, ऑफिस, कारखानों के रद्दी कागज का स्क्रेप व्यापार किया जाता है। जिसमे इन रद्दी कागज को कम कीमत मे खरीदा जाता है और उन्हे रिसाइकल कंपनी को बेचा जाता है, जो इनसे पुन: कागज तथा इससे निर्मित अन्य उत्पादों का निर्माण करते है।

5. इलेक्ट्रोनिक्स का स्क्रेप बिजनेस

आज का समय इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का युग है, और इसका इस्तेमाल सभी प्रकार के क्षैत्रों मे किया जाता है। इन इलेक्ट्रिक सामानों की ज्यादा वेल्यु नहीं होती है, यह निश्चित समय मे खराब हो जाते है. जिनको रिपेयर नहीं किया जा सकता है।

इलेक्ट्रोनिक स्क्रेप बिजनेस मे इलेक्ट्रोनिक सामानों जैसे- लेपटोप, मोबाइल, डिजिटल उपकरण आदि को खरीदा और बेचा जाता है।

6. वाहनों का स्क्रेप बिजनेस

वाहनों का स्क्रेप बिजनेस एक लाभदायक बिजनेस है। जिसमे खराब, पुरानी, एक्सीडेंट वाली वाहनो को खरीदा और बेचा जाता है। आपने देखा होगा कि एक्सिडेण्ट वाली गाड़ियो को पुन: रिपेयर नहीं किया जा सकता है, उन्हे कबाड़ के भाव बेच दिया जाता है। इस बिजनेस के द्वारा लाखों रुपये कमाए जा सकते है।

इस स्क्रेप बिजनेस मे वाहनो के उपयोगी और सहीं भागों को निकालकर रख दिया जाता है और शेष भाग को आगे बेच दिया जाता है। वाहनों के इन सहीं, उपयोगी भागों जैसे- टायर की रिंग, ईंजन, सीटें आदि को जरुरतमंद लोगों को अच्छे दामों पर बेच दिया जाता है।

7. अनुपयोगी सामान का स्क्रेप बिजनेस

ऊपर बताए गए सामानो के अलावा भी बहुत सारे ऐसे सामान और वस्तुएं होती है, जिनको रिपेयर या पुन: चक्रण द्वारा नवीन वस्तुएं प्राप्त की जाती है। जैसे- बाल, टायर, कपड़े, खराब इलेक्ट्रोनिक सामान, वाहन आदि को रिपेयर करके पुन: बाजारों बेच दिया जाता है।

भारत मे स्क्रेप बिजनेस कैसे शुरु करे

इस Small Scrap Business Ideas In Hindi को शुरु करना बहुत ही आसान है। इस बिजनेस मे घर- घर जाकर कबाड़ को खरीदा जाता है और फिर उन्हे कबाड़ के दुकान पर बेचा जाता है, जिससे उसकी अच्छी कमाई होती है। इसी तरह कबाड़ का दुकानदार इन कबाड़ को एक साथ बड़ी मात्रा मे इकट्ठा करता है और फिर उन्हे रिसाइकल कम्पनियों को अच्छे दामों पर बेचता है।

इस तरह यह बिजनेस चलता है और इसमे निम्न तथा उच्च दोनों स्तर के व्यापारियों को लाभ मिलता है। इस Scrap Business Ideas In Hindi में समझने के बाद आसानी से निम्न तथा उच्चा दोनों स्तर से शुरु किया जा सकता है। इसमे आप घर- घर जाकर कबाड़ खरिदने का बिजनेस कर सकते है या कबाड़ की दुकान खोल सकते है और इन कबाड़ को रिसाइकल कम्पनियों को बेचने का काम कर सकते है।

यदि आप भी इस बिजनेस को शुरु करना चाहते है, तो आप आगे बताएं गए स्टेप को फोलो कर सकते है-

1. स्क्रेप बिजनेस को शुरु करने की योजना बनाए

हम जानते है कि किसी काम को शुरु करने से पहले उसकी योजना बनाना बहुत जरुरी होता है। यदि आप स्क्रेप बिजनेस शुरु करना चाहते है, तो पहले आप इस बिजनेस की योजना बनाए। और Scrap Business Profit Margin की जानकारी जाने और इस योजना मे आप स्क्रेप बिजनेस के सभी पहलुओं को शामिल करें।

इस योजना मे आप भारत मे स्क्रेप बिजनेस कैसे शुरु करे और इस बिजनेस मे आने वाली समस्याओं का सामाधान कैसे करेंगे। आप योजना बनाने के लिए आप किसी अनुभव वाले व्यक्ति से सलाह ले सकते है।

योजना मे आप बिजनेस को शुरु करने के सभी बिंदुओं पर विचार करे कि आप स्क्रैप का लाइसेंस कैसे बनता है और बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे है या नहीं। इसके अलावा कानुनी दस्तावेज तथा कबाड़ को खरीदने और बेचने की योजना बनानी चाहिए।

2. स्क्रेप बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाए

किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए कानूनी मान्यता लेनी अनिवार्य होता है। इसके लिए प्रत्येक बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाया जाता है। जिससे आप कोई भी बिजनेस को सुचारु रुप से चला सकते है।

यदि आप Small scrap business ideas in hindi में जान कर शुरु करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कोई विशेष लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। परतुं यदि आप बड़े स्तर का स्क्रेप बिजनेस को शुरु करना चाहते है तो इसके लिए आपको सभी जरुरी दस्तावेज व रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है। जो निम्न प्रकार है-

  • बड़े स्तर के स्क्रेप बिजनेस के लिए आपके पास जीएसटी नबंर होने चाहिए, जिसके लिए आपको इससे संबधित स्थान पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिससे आपको एक जीएसटी नंबर प्राप्त होता है। इसी के आधार पर आपका जीएसटी टैक्स लगता है।
  • स्क्रेप बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको नगर निगम या पंचायत से ट्रेड लाइसेंस लेना होता है तथा इसके अलावा आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके लिए बिजनेस के अनुसार चार्ज लगता है। इसके साथ ही आपको वेट मशीन का भी लाइसेंस लेना पड़ता है।

3. स्क्रेप बिजनेस के लिए उचित जगह की खोज

किसी भी Scrap Business Ideas को सफल बनाने के लिए बिजनेस को शुरु करने का स्थान महत्वपुर्ण भुमिका निभाता है। कबाड़ का बिजनेस शुरु करने के लिए एक उपर्युक्त स्थान का चयन करना अतिमहत्वपूर्ण होता है।

स्क्रेप बिजनेस के लिए उचित स्थान, बिजनेस के लेन- देन और ट्रांसपोर्टेशन करने मे मदद करता है। इससे आप आसानी से कबाड़ का ट्रांसपोर्टेशन कर पाएंगे और बिजनेस को आगे बढाने मे मदद करता है।

4. रिसाइक्लिंग कंपनीयों से संपर्क

स्क्रेप बिजनेस मे कबाड़ को खरीदने के बाद सबसे महत्वपुर्ण कार्य कबाड़ को उचित जगह पर पहुँचाना। इस बिजनेस मे कबाड़ खरीदने वाली रिसाइकल कम्पनी से संपर्क करना होगा। जिससे आप कबाड़ को बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

यह रिसाइकल कम्पनी इन कबाड़ को उनके मुल रुप मे बदल देती है और उनसे नवीन वस्तुएं बनाती है। इन कबाड़ को समय पर रिसाइकल कम्पनी को बेचा जाना चाहिए, नहीं तो सामान पर जंग और चोरी होने का खतरा बना रहता है।

5. आवश्यक उपकरण एवं ससांधन (ट्रांसपोर्टेशन..)

स्क्रेप जैसे बिजनेस के लिए उपकरणो और सामान का एक जगह से ट्रांसफर करने के लिए आपके पास ट्रांसपोर्टेशन वाहन होना चाहिए। स्क्रेप बिजनेस मे एकत्र किया हुआ सामान को वाहनो द्वारा एक जगह से दुसरी जगह पर ट्रांस्पोट किया जाता है। ट्रांसपोर्टिंग स्क्रेप बिजनेस का महत्वपुर्ण भाग होता है

इसके अलावा भी बहुत से संसाधन और उपकरणो की आवश्यकता होती है, जो स्क्रेप बिजनेस मे जरुरी होते है। स्क्रेप बिजनेस मे केवल कबाड़ को इकट्ठा करना ही नहीं होता है, बल्कि इसमे कबाड़ का पृथक्करण अर्थात् छटनी करना एवं कबाड़ से प्लास्टिक, लोहा, रबर आदि को अलग करना होता है।

इसके अलावा कबाड़ को रिसाइकल कंपनीयों मे देने के लिए उन्हे संपीडित अर्थात् कबाड़ के आकार व आयतन को कम किया जाता है, ताकि कम जगह मे अधिक सामान को ट्रांसफर किया जा सके।

स्क्रेप बिजनेस मे ध्यान रखने योग्य बातें

यदि आप स्क्रेप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में शुरु करना चाहते है, तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • स्क्रेप बिजनेस को शुरु करने से पहले इसकी योजना बनाएं।
  • स्क्रेप बिजनेस बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें।
  • आप उसी स्क्रेप बिजनेस का चयन करे जिसमे आपको रुचि हो और अधिक मुनाफा हो।
  • यदि आपके पास बिजनेस शुरु करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप निम्न स्तर का स्क्रेप बिजनेस शुरु कर सकते है, जिसमे आप घरों से कबाड़ को खरीद कर स्क्रेप की दुकान पर बेच सकते है।
  • वाहन स्क्रेप बिजनेस मे नष्ट किऐ जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड तीन महिने तक रखना होता है।
  • स्क्रेप सेंटर का लाइसेंस का 10 वर्ष बाद रिन्यू करवाना होता है।

Scrap Business Ideas In Hindi- FAQs

आइऐ अब तक आपने Scrap Business Ideas In Hindi मे लगभग सभी जानकारी हासिल कर ली है। अब हम स्क्रेप बिजनेस से संबधित पुछे जाने वाले महत्वपुरण सवालों के बारें मे पढते है, जहां पर आपके शेष सवालों का जवाब मिल जाऐगा।

प्रश्न 1. What Is Scrap Business Ideas In Hindi

उतर: स्क्रेप बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है, जिसमे घर, कार्यालयों, ऑफिस आदि के अनुपयोगी सामान जिसे हम सामान्य भाषा मे भंगार या कबाड़ कहते है, को खरीदा और बेचा जाता है। स्क्रेप बिजनेस को कबाड़ का बिजनेस भी कहते है, जहां लोहा, प्लास्टिक, तांबा, टुटे व खराब वाहन आदि को कम कीमत से लोगों से खरीदा जाता है।

जिसके बाद उन्हे रिसाइकल कंपनियों को बेचा जाता है, जो इन कबाड़ को रिसाइकल प्रक्रिया द्वारा नये सामान बनाए जाते है। जैसे लोहे को पिघालकर कुर्सी या टेबल आदि बनाना।

प्रश्न 2. स्क्रेप बिजनेस का काम कैसे करे?

उतर: स्क्रेप बिजनेस को शुरु करना बहुत आसान है। इसमे घरों तथा शहर से कबाड़ को कम कीमत मे खरीदना होता है और फिर उसे आगे रिसाइकल कंपनियों को अच्छे दामों मे बेचा जाता है। जिन्हे रिसाइकल कम्पनियां पुर्नचक्रण प्रक्रिया द्वारा नवीन सामान बनाए जाते है।
यदि आप स्क्रेप बिजनेस को शुरु करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करे-
1. स्क्रेप बिजनेस के लिए योजना बनाए
2. रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाए
3. बिजनेस के लिए उचित जगह का चयन
4. रिसाइकल कंपनियों से संपर्क
5. आवश्यक उपकरण व संसाधन जुटाना

प्रश्न 3. स्क्रेप क्या काम आता है?

उतर: बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों तथा घरों आदि से हजारों टन वेस्ट मटेरियल जैसे धातु, प्लास्टिक, इलेक्ट्रोनिक सामान निकलता है, जिनका उपयोग नहीं किया जाता है, सक्रेप या कबाड़ कहलाता है। इसी कबाड़ को फैक्ट्रियों और घरों से इकट्ठा करके स्क्रेप बिजनेस के द्वारा कम पैसों मे खरीद कर रिसाइकल कंपनी को अच्छे दाम पर बेचा जाता है और लाखों रुपये कमाते है।

प्रश्न 4. स्क्रेप बिजनेस के लिए लाइसेंस कैसे बनता है?

उतर: यदि आप बड़े स्तर का स्क्रेप बिजनेस शुरु करना करना चाहते है तो आपको जीएसटी नंबर के लिए सबंधित स्थानों से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और नगर निगम या पंचायत समिती से ट्रांसपोर्टेशन के लिए लाइसेंस बनाना होगा।

इसके अलावा भार मापने वाली मशीन का भी लाइसेंस बनाया जाता है। इस बिजनेस के लिए लाइसेंस अथॉरिटी के द्वारा आपको अधिकतम दस वर्षो के लिए बिजनेस सेंटर का लाइसेंस जारी किया जाता है, जिसके बाद आपको इसका रिवेन्यु करवाना होता है।

प्रश्न 5. वाहन स्क्रेप बिजनेस खोलने के लिए क्या करें?

उतर: वाहन का स्क्रेप सेंटर या बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास जीएसटी नबंर और सेटंर लाइसेंस होना चाहिए, जिसकी अधिकतम आयु 10 वर्ष होती है। इसके पश्चात आपको लाइसेंस का रिन्यु करना पड़ता है।

वाहन सक्रेप के बिजनेस मे नष्ट किये जाने वाले वाहनो का रिकॉर्ड 3 माह तक रखना होता है।

प्रश्न 6. स्क्रेप बिजनेस कितने प्रकार का होता है?

उतर: स्क्रेप बिजनेस जिसे कबाड़ का बिजनेस भी कहा जाता है। जहां पर कबाड़ को खरीदा और बेचा जात है। यह विभिन्न प्रकार का हो सकता है, जिसके बारें मे हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से चर्चा की है। स्क्रेप बिजनेस निम्न प्रकार का हो सकता है-
1. निम्न एवं उच्च स्तर का स्क्रेप बिजनेस
2. प्लास्टिक का स्क्रेप बिजनेस
3. मेटल या धातु का स्क्रेप बिजनेस
4. टायर या रबर का स्क्रेप बिजनेस
5. बालों तथा अन्य वस्तुओं का स्क्रेप बिजनेस
6. इलेक्ट्रिकल सामानो का स्क्रेप बिजनेस
7. कागज का स्क्रेप बिजनेस आदि।

निष्कर्ष: स्क्रेप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

हेलो दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे सक्रेप या कबाड़ का बिजनेस क्या होता है? और इस बिजनेस को शुरु कैसे करे? के बारें मे हमने विस्तार से पढ़ा। Scrap Business Ideas In Hindi आर्टिकल मे आपने स्क्रेप बिजनेस को शुरु करने के सभी बिंदुओं और ध्यान रखने योग्य बातों के बारें पढ़ा।

यदि आप स्क्रेप बिजनेस शुरु करना चाहते है तो सबंधि लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होत है, जिससे आप सुचारु रुप से इस बिजनेस को चला सकते है। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment