Ghar Baithe Silai Ka Kam: 2024 में घर बैठे सिलाई का काम करके ₹24,000 से भी ज्यादा कमाए

अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप पहले दिन से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते है, बशर्ते आपको Ghar Baithe Silai Ka Kam करना आना चाहिए।

Ghar Baithe Silai Ka Kam करके ₹24,000 से ज्यादा कमाए

अगर आपको सिलाई का काम अच्छे से आता है, तो आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है। इसलिए हम आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में और ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें के बारे सभी जानकारी दिया है। जिसे शुरू करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

सिलाई का काम घर बैठे पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है। क्योंकि सिलाई के काम को शुरू करना काफी आसान होता है, और इसके अलावा यह काफी कम बजट में ही शुरू हो जाता है। घर बैठे सिलाई की जॉब से आप हर महीने 15 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप Silai Job Contact Number या सिलाई का काम कहां मिलेगा, के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आइहे हैं। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा?

Table of Contents

घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

आजकल सिलाई के काम की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। तो ऐसे में घर बैठे सिलाई का काम ढूंढना ज्यादा मुश्किल नही है। आप अनेक तरह के सिलाई के काम अपने घर बैठे कर सकती है, जैसे- रेडिमेड सिलाई, पेटीकोट सिलाई, रजाई कवर की सिलाई, तकिया कवर की सिलाई इत्यादि।

इसके अलावा आप चाहे तो आप सिलाई कंपनी में नौकरी करके भी पैसे कमा सकती है, जिसमें आप डिजाइनर सूट, लाड़ी, बेग, थैली इत्यादि बनाने का काम कर सकती है। लेकिन सवाल यह है कि सिलाई का काम कहां और कैसे मिलेगा? तो मैं आपको बता दूं कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से Silai Job Work At Home ढूंढ सकते है।

घर बैठे सिलाई जॉब के लिए कुछ ज़रूरी बातें

अगर आप सिलाई का काम कैसे ढूंढे रहे है तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

  1. घर पर सिलाई का काम देने वाली कंपनी या वेबसाइट को अपनी प्राइवेट जानकारी न दे।
  2. किसी भी वेबसाइट पर Sewing Work From Home Jobs के लिए अप्लाई करने से पहले यूट्यूब पर उस वेबसाइट / ऐप का रिव्यू ज़रूर देखे।
  3. ऑनलाइन Silai Job Contact Number ढूंढते समय फ्रोड लोगों से सावधान रहें।
  4. किसी भी सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर पर जल्दी विश्वास न करें, और उन्हे फोन कॉल पर ज्यादा जानकारी न दे।
  5. Home Silai Job या Silai Company Job के लिए किसी भी तरह के चार्ज (Registration Free) के लिए पैसे न दे।

घर बैठे सिलाई का कौन सा काम करें (List Of Home Silai Jobs)

आप अपने घर बैठे अनेक तरह के सिलाई के काम कर सकती है। Stitching Work from Home निम्नलिखित है।

1. रेडिमेड सिलाई की जॉब

अगर आप Silai Job At Home की तलाश कर रही है तो आपके लिए रेडिमेड सिलाई की जॉब काफी अच्छी है। आजकल काफी सारे दुकानदार और कंपनीयां रेडिमेट कपड़ो का काम देती है। अत: आप अपने घर पर रेडिमेड कपड़े बनाने का काम कर सकती है।

इसके लिए आपको किसी दुकानदार या कंपनी के पास जाना होगा, जो रेडिमेट कपड़े बनाने का काम देती हो। इसके बाद आप उनसे ऑर्डर लेकर घर पर काम शुरू कर सकते है। ध्यान रहे कि इस काम को शुरू करने से पहले कुछ एडवांस पैसे जरूर ले।

वैसे अधिकतर कंपनीयां रेडिमेट कपड़ो की सिलाई के लिए मजदुरों को अपने गोदाम में रखती है, जहां सिलाई का काम काफी बड़े पैमाने पर होता है। अत: आप चाहे तो आप कंपनी में रहकर भी सिलाई का काम कर सकती है। रेडीमेड सिलाई जॉब आप ऑनलाइन वेबसाइड से ढुंढ सकती हैं, जैसे- Quikr.com, Naukri.com, Justdial.com आदि।

2. ब्लाउज सेविंग वर्क फ्रॉम होम

अगर आप Cloth Stitching Work From Home करना चाहती है, तो ब्लाउज सिलाई का काम काफी अच्छा है। ब्लाउज महिलाओं का कपड़ा होता है, जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप ब्लाउज बनाने का काम करती है तो आप बहुत जल्दी अच्छी कमाई कर सकती है।

ब्राउज बनाने का काम आप आसानी से अपने घर पर शुरू कर सकती है। इसके अलावा आप चाहे तो आप महिलाओं के और भी अन्य कपड़ों की सिलाई का काम कर सकती है। अगर आपको सिलाई का काम नही आता है तो आप गूगल या यूट्यूब से सिख सकती है।

3. पेटीकोट बनाने का काम

पेटीकोट भी महिलाओं का ही वस्त्र है जिसे आप अपने घर पर बनाकर अच्छी कमाई कर सकती है। आपके लिए घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम काफी बढ़िया है। क्योंकि महिलाओं के लिए पेटिकोट सिलाई का काम काफी आसान होता है। घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number चाहिए तो बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आप अपने आस-पास की महिलाओं से सीधा पेटीकोट बनाने का काम प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन Petticoat Stitching Work From Home Near Me सर्च करके भी ढूंढ सकती हो। पेटिकोट सिलाई का काम आपको लोकल मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा।

4. तकिया कवर बनाने की जॉब

आप अपने घर पर तकिया कवर बनाने का काम कर सकती है। यह Stitching Job For Housewife के लिए काफी बढ़िया है। आजकल मार्केट में डिजाइनर तकिया कवर की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। आप अलग-अलग तरह की डिजाइन के तकिया कवर बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकती है।

तकिया कवर बनाना काफी आसान है, आप इसे कुछ ही मिनटों में बना सकती है। आप अपने डिजाइनर तकिया कवर को लोकल मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी बेच सकती है।

आप अपने तकिया कवर को Amazon, Meesho और Indiamart जैसी बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकती है। आप एक सामान्य तकिया कवर के लिए 20 से 30 रूपये ले सकती है, और डिजाइनर तकिया कवर के लिए 30 से 50 रूपये या इससे भी ज्यादा ले सकती है।

5. रजाई कवर बनाने की जॉब

आप रजाई के कवर बनाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकती है। यह एक बहुत अच्छा घर बैठे सिलाई का काम है, क्योंकि रजाई कवर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। आप आराम से अपने घर में रजाई के कवर बना सकती है और फिर उन्हे मार्केट में बेच सकती है।

इसके अलावा आप चाहे तो आप किसी दुकानदार या कंपनी के लिए भी रजाई के कवर बनाने का काम कर सकती है। इसके लिए दुकानदार या कंपनी आपको कपड़ा देगी, जिसकी आप अपने घर पर सिलाई कर सकती है। अपने शुरुआती समय में मैने भी रजाई कवर बनाने का काम किया था।

आप चाहे तो आप मार्केट से अच्छा कपड़ा लाकर रजाई कवर बना सकती है, और फिर Indiamart या Amazon जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचकर और भी ज्यादा पैसे कमा सकती है। Silai Machine Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए यह काफी अच्छा तरीका है।

सिलाई का काम कहां मिलेगा (Silai Job Contact Number)

अगर आपको Ghar Baithe Silai Ka Kam Karna Hai तो आपके पास ऑनलाइन व ऑफलाइन दो तरीके है। आप अपने लोकल मार्केट में जाकर सिलाई का काम ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन Silai Job Contact Number की मदद से भी सिलाई का काम ढूंढ सकते है।

चलिए मैं आपको ऑनलाइन सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर प्राप्त करने का तरीका बताता हूँ।

1. Google Map पर Silai Job Contact Number ढूंढे

सिलाई की जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर आप Google Map से प्राप्त कर सकती है। आपको गूगल मैप में “Trailor Shop Near Me” या “Silai Center Near Me” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद गूगल मैप आपको कुछ आस-पास के रिजल्ट दिखाएगा, जिसमें आपको कांटेक्ट नंबर भी मिलेंगे।

आप फिजिकली उनकी दुकान पर जाकर उनसे मिल सकती है या फिर आप उन्हे संपंर्क भी कर सकती है। आपको गूगल मैप में सिलाई नौकरी जॉब का कांटेक्ट नंबर और एड्रेस दोनों ही आसानी से मिल जाएंगे।

2. Google से सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर प्राप्त करें

आप गूगल की मदद से भी सिलाई जॉब ढूंढ सकती है। इसके लिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में “Tailor Job” या “Stitching Job Work Near Me” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको कुछ रिजल्ट मिलेंगे, जिसमें आपको कांटेक्ट नंबर और एड्रेस मिलेगा।

इसके बाद आप उनसे बात करके सिलाई का काम प्राप्त कर सकती है। गूगल आपको कुछ वेबसाइट भी देगा, जहां पर आपको बहुत सारी सिलाई का काम देनी वाली कंपनीयां भी मिल जाएगी। आप उन वेबसाइट पर जाकर Silai Ka Kam Chahiye Ghar Baithe के लिए अप्लाई कर सकती है।

3. Indiamart से Silai Job Contact Number प्राप्त करें

IndiaMart भारत की एक बहुत बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है जहां पर आप शॉपिंग करने के अलावा जॉब भी ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट पर बड़े-बड़े बिज़नेसमैन, होलसेलर, सप्लायर जुड़े हैं, जो घर बैठे जॉब भी ऑफर करते है। आप Indiamart के जॉब पोर्टल पर जाकर Silai job ढूंढ सकते है।

आपको इस वेबसाइट पर कांटेक्ट नंबर और एड्रेस दोनों ही मिल जाएंगे। अब आप उन्हे संपर्क कर सकते है और मिल भी सकते है।

ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें 2024 में

आप घर बैठे ऑनलाइन सिलाई का काम भी कर सकती है। मतलब आप अपने घर पर रेडिमेड कपड़े, रजाई कवर, तकिया कवर इत्यादि बनाकर ऑनलाइन बेच सकती है, और बहुत सारे पैसे कमा सकती है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताता हूँ जहां पर आप अपने डिजाइनर कपड़ो को ऑनलाइन कपड़े बेच सकती है।

1. Etsy

Etsy एक काफी पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है जहां पर Handmade, Vintage, Custom and Unique gifts इत्यादि जैसी अनेक चीज़े मिलती है। अत: आप भी इस वेबसाइट पर अपने बनाए हुए डिजाइनर कपड़े, कवर, थैले आदि को बेच सकती है। आप Etsy के बारे में यूट्यूब से ज्यादा अच्छे से जान सकते है।

2. Amazon

Amazon को आप बखुबी जानते होंगे, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है। आप अमेज़न पर भी अपने डिजाइनर कपड़े, थैले, कवर इत्यादि बेच सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले अमेज़न पर एक सेलर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अमेज़न पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके ऑनलाइन बेच सकती है, और बहुत सारे पैसे कमा सकती है।

3. Meesho

आप Meesho के बारे में भी बहुत अच्छे से जानती होगी कि यह भारत की काफी पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है। मीशो पर अन्य शॉपिंग वेबसाइट की तुलना में कम कीमत होती है, इसलिए बहुत सारे लोग मीशो से सामान खरीदना पसंद करते है।

अत: आप अपने डिजाइनर कपड़े या कवर मीशो पर ऑनलाइन बेच सकती है। हालांकि आपको यहां पर एक सेलर अकाउंट बनाना होगा, और पूरी प्रक्रिया समझनी होगी।

सिलाई कंपनी में नौकरी कैसे ढुंढे 2024

अगर आप एक सिलाई कंपनी में नौकरी करना चाहती है, या फिर ऐसी कंपनी की तलाश कर रही है, जो आपको घर बैठे सिलाई का काम दे, तो निम्नलिखित वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है।

1. Quikr.com

Quikr.com एक काफी अच्छी और पॉपुलर जॉब सर्चिंग वेबसाइट है, जहां पर आप Tailor Job या Stitching Job के लिए अप्लाई कर सकती है। इसमें आपको और भी अनेक तरह के जॉब विकल्प मिलेंगे, जिसके लिए आप सीधा अप्लाई कर सकती है। आप इसमें फिल्टर का इस्तेमाल करके एक बहुत अच्छी जॉब पोस्ट ढुंढ सकती है।

2. In.indeed.com

In.indeed.com भी एक काफी पॉपुलर जॉब सर्चिंग वेबसाइट है, जहां पर अनेक तरह की जॉब को सर्च कर सकती है। आप इसमें Home Silai Job के बारे में सर्च कर सकती है, और सीधा जॉब के लिए अप्लाई कर सकती है। आप इसमें अपने शहर, राज्य या पिनकोड लिखकर भी सर्च कर सकती है, और एक काफी अच्छी सिलाई जॉब के लिए अप्लाई कर सकती है।

3. Naukri.com

ऑनलाइन किसी भी प्रकार की जॉब ढुंढने के लिए Naukri.com काफी पॉपुलर वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट पर बहुत आसानी से Tailor Job सर्च कर सकती है, और उनके लिए अप्लाई भी कर सकती है। आप इस में फिल्टर का इस्तेमाल करके सही जॉब विकल्प प्राप्त कर सकती है।

4. Justdial

अगर आप Silai Job Work At Home की तलाश कर रही है तो Justdial एक काफी अच्छी वेबसाइट है। आप यहां पर सिलाई जॉब के अलावा भी अनेक तरह की जॉब ढुंढ सकती है और बहुत आसानी से अप्लाई भी कर सकती है। आपको इसमें Verified और Trust वाली जॉब पोस्ट भी मिल जाएगी, जिन पर आप विश्वास कर सकती है।

5. Workex.jobs

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए, तो Workex.jobs वेबसाइट आपकी काफी ज्यादा मदद करेंगी। आप इस वेबसाइट पर आसानी से सिलाई के लिए जॉब पोस्ट ढुंढ सकती है, और साथ ही कांटेक्ट नंबर भी प्राप्त कर सकती है। इसमें आपको Apply का भी विकल्प मिलेगा, जिससे आप सीधा Ghar Baithe Job के लिए अप्लाई कर सकती है।

FAQs:

Q1. घर बैठे सिलाई के काम के लिए क्या-क्या ज़रूरी हैं?

उत्तर: अगर आप अपने घर पर सिलाई का काम शुरू करती है, तो आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी, और कुछ अन्य सामान की भी जरूरत पड़ेगी, जैसे- गट्टी, सुई, कैंची, मोटर इत्यादि। इसके अलावा एक अच्छा लाइट कनेक्शन भी होना चाहिए।

Q2. सिलाई का काम करके कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: एक सामान्य टेलर हर महीने 15 से 40 हजार रूपये कमा सकते है। और एक प्रोफेशनल टेलर एक महीने में 40 हजार से भी ज्यादा लाखों रूपये कमा सकता है।

Q3. सिलाई जॉब के लिए कौन-कौनसी कंपनीयां अच्छी है?

उत्तर: अगर आप सिलाई करने में एक्सपर्ट है तो आप बड़ी-बड़ी कंपनीयों में अप्लाई कर सकते है, जैसे- Ajio, Raymond, Levi’s, Wrangler इत्यादि।

Q4. सिलाई का काम कैसे सीखें?

उत्तर: आप सिलाई का काम घर बैठे यूट्यूब से सीख सकती है। और आप चाहे तो आप किसी सिलाई सेंटर पर जाकर भी सिलाई का काम सीख सकती है। इसके अलावा आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंप में भी सिलाई का काम सीख सकती है।

Q5. सिलाई में अपना करियर कैसे बनाएं?

उत्तर: अगर आप सिलाई में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको फैशन डिजाइनर का कोर्स करना होगा, ताकि आप सिलाई में प्रोफेशनल एक्सपर्ट बन सके। इसके बाद आप एक Expert Tailor के रूप में अपना करियर बना सकते है।

Conclusion – घर बैठे सिलाई का काम

अजकल हर कोई घर बैठे सिलाई का काम करना चाहता है, क्योंकि इस से कमाई काफी अच्छी होती है। इसके अलावा कुछ लोगों को सिलाई करना काफी अच्छा लगता है। अगर आपको भी सिलाई का काम अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

हमने इस आर्टिकल में Sewing Work From Home Jobs के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी है। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ सांझा करें, जो Ghar Baithe Silai Ka Kam करना चाहते है।

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment