घर बैठे बिजनेस आइडिया | घर से चलने वाला बिजनेस शुरू करके महीने के ₹50000 रुपये कमाए

अगर आप 2024 में घर से चलने वाला बिजनेस करना चाहते है या घर बैठे बिजनेस कौन सा करें? जिससे पैसे आए तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल में घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें? बारीकी से बताने वाले है।

आजकल हर कोई Ghar Se Chalne Wala Business या Own Statup शुरू करना चाहता है क्योंकि बिज़नेस करके हम करोड़ो रूपये कमा सकते है।

इसलिए बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
घर से चलने वाला बिजनेस (Ghar Se Chalne Wala Business)

आज बहुत सारे लोग अपने घरेलू बिजनेस शुरू करना चाहते है क्योंकि घर पर बिजनेस शुरू करने से रिस्क काफी कम होता है।

घर पर चलने वाला बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है की कमा लागत या निवेश में शुरू कर सकते है अगर आप घर बैठे बिज़नेस शुरू करना चाहते है और New Business Ideas In Hindi की तलाश कर रहे है तो हमारी टीम हर दिन न्यू बिजनेस आईडिया के बारे में अच्छी तरह जानकारी दे रही है।

बिजनेस करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है। यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े।

Table of Contents

घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

यदि आप घर बैठे बिजनेस करने का तरीका ढुँढ रहे है, तो आज मैं आपको बहुत सारे घर बैठे बिजनेस आईडिया और इनसे सबंधित कुछ जानकारी बताऊँगा।

आप निम्नलिखित बिज़नेस को कम लागत के निवेश से एक Gharelu Business की शुरुआत कर सकते है और आप इनमें से किसी भी नया बिजनेस आइडिया से अच्छी कमाई कर सकते है।

आप हमारी नीचे दी गई छोटा बिजनेस प्लान से अपना व्यापार शुरु कर के लाखों रुपयें कमा सकते है। सायद आपको पता होगा, घर पर चलने वाला बिजनेस शुरु करने के लिए भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आपको लॉन भी उपलब्ध करवाती है, जिसका फायदा आप अवश्य ले सकते है।

आइये हम घर बैठे बिजनेस करने का तरीका क्या है? अच्छी तरह जानते है।


इससे भी पढ़े:

New Business Ideas In Hindi 2024 – न्यू बिजनेस आइडिया | 2024 का नया बिजनेस आइडिया कौन सा है?

Innovative Student Business Ideas – व्यापार विचार 2024 | नया व्यापार स्टार्टअप विचारों कम पैसे में आज ही आज शुरू करें

3 Lakh Business Ideas In Hindi – 3 लाख में बिजनेस 2024 | 3 लाख में कौन सा बिजनेस करें लाखों रुपये कमाने के लिए


घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें? (Ghar Baithe Business Kaise Kare)

आजकल Ghar Baithe Business Idea पर काम करना ज्यादा मुश्किल नही है लेकिन घर बैठे बिजनेस करने का उपाय जानना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। जैसे-

  1. बिज़नेस का टारगेट: कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने बिज़नेस का टारगेट या लक्ष्य निर्धारित करना होगा।
  2. डिमांड और सॉल्यूशन: किसी भी बिज़नेस को डिमांड और सॉल्यूशन के आधार पर शुरू किया जाना चाहिए। आपको अपना बिज़नेस ग्राहको की समस्या को हल करते हुए शुरू करना चाहिए।
  3. बिज़नेस के लागत: बिज़नेस शुरू करने के लिए बजट पहले से ही तय होना चाहिए।
  4. व्यापार की रणनीति: बिज़नेस को अच्छा चलाने के लिए आपके पास रणनीति होनी जरूरी है।
  5. रिसर्च करे: किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले अपने लोकल एरिया में रिसर्च जरूर करें और देखे कि कस्टमर को किस चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत है जो आपके लोकल एरिया में उपलब्ध नही है।

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (Ghar Baithe Business Kaise Start Kare)

यदि आप चाहते है “Ghar Baithe Business Kaise Kare” तो इसके के लिए बहुत सारे Ghar Baithe Business Ideas In Hindi में है जो मैं आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करूंगा।

1. साबुन बनाने के घरेलु व्यापार

अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपने घर से ही साबुन बनाने के बिज़नस शुरू कर सकते है। क्यों की गर्मी हो या सर्दी इन्सान साबुन का उपयोग करता ही रहता है।

साबुन बनाने का व्यापार बहुत ही प्रचलित बिजनेस है और मार्केट मे इसकी काफी डिमांड भी है। साबुन बनाने का बाजार काफी बड़ा बाजार है साथ ही इसका उपयोग भी अधिक मात्रा मे हो रहा है।

साबुन बनाने का बिजनेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। कोरोना के कारण लोग  साबुन का इस्तेमाल करने लगे है। हम सभी साबुन का इस्तेमाल खाना खाने, हाथो को धोने, बर्तन धोने, स्नान करने, सफाई  करने आदि बहुत से कामों मे इसका उपयोग किया जाता है।

अतः साबुन बनाने का बिजनेस काफी फायदेमंद व Ghar Baithe Business Karne Ka Idea है।

आवश्यक सामग्री- साबुन बनाने की कच्ची सामग्री, साँचे, आदि।

निवेश- 15 से 20000 रुपये का निवेश करके आप इस Ghar Baithe Business Plan की शुरुआत कर सकते है।

मुनाफा – आप इस बिजनेस से शुरुआती दौर मे साबुन निर्माण के लागत का 15 से 20% लाभ कमा सकते है।

2. अगरबत्ती बनाने घर बैठे बिजनेस आइडिया

यदि आप चाहते है इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? और कम लगत में में शुरू होने वाला अच्छा बिजनेस कौन सा है जानकारी चाहिए तो हम आपको बताना चाहेंगे की अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतर होगा।

क्युकी अगरबत्ती बनाने का व्यापर हमेशा चलता रहता है, इसमें हम जानते है कि हमारा प्यारा भारत धार्मिक और आस्थावादी है। यहां पर रहने वाले लोग अपने भगवान मे गहरी आस्था रखते है और उनकी प्रतिदिन पुजा करते है, जिसमे मुख्यतया वे अगरबत्ती का इस्तेमाल करते है।

अगरबत्ती का इस्तेमाल सभी धार्मिक कार्यक्रमों, त्यौहारों और अवसरों मे इसका इस्तेमाल किया जाता है। अतः इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है।

निवेश- आप इस बिजनेस को 15000 से 20000 रुपये मे घर बैठे छोटा बिजनेस प्लान शुरु कर सकते है।

आवश्यक सामग्री- बांस की पतले लम्बे तिनके, पानी, चारकोल का पाउडर, चंदन चु्र्ण, प्रीमिक्स पाउडर, सफेद चिप्स पाउडर, जिगत पाउडर, परफ्युम, कुप्पम दस्त, रैपिंग पाउडर, प्लास्टिक की थैली, पैकिंग का सामान आदि।

महीने मे कमाई– यदि आप प्रतिदिन 100 किलो अगरबत्ती का उत्पादन कर इस पर आप 1000 का लाभ कमा सकते है इस प्रकार आप 1 किलो अगरबत्ती पर 10 रुपये का लाभ कमा कर महिने मे 90,000 और इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

3. महिलाए मोमबत्ती बनाने घर पर चलने वाला बिजनेस शुरू करे

यदि आप लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे है तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस काफी आसान है इस बिजनेस को आप गांव का बिजनेस या सहर में भी कर सकते है और इससे काफी पैसा कमाया जा सकता है।

इस Ghar Baithe Small Business Ideas मे आपको भारी- भरकम महंगी मशीने खरीदने की आवश्यकता नहीं है साथ ही यह कम लागत का घर पर बिजनेस करने का तरीका है।

मोमबत्ती का इस्तेमाल घरों की सजावट मे, किसी यादगार फंक्शन मे, जन्मदिन पर और दीपावली पर इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है।

मोमबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री– मोम, सुती धागा, कलर तथा ईथर का तेल, मोमबत्ती बनाने के साँचे आदि।

निवेश– मोमबत्ती बनाने का बिजनेस 12 महीने चलने वाला तथा कम लागत का बिजनेस है। आप इस बिजनेस की शुरुआत 15000 से कर सकते है।

महीने की कमाई– यदि आप उच्च गुणवता की मोमबती पर 10- 12 रुपये कमाते है तो आप महीने मे लगभग 25 से 30,000 कमा सकते है।

4. बेकरी का बिजनेस करे

यदि आप Ghar Baithe Business Kaise Shuru Kare सोच रहे है तो आपको बेकरी बिजनेस शुरू करना चाहिए। बेकरी बिजनेस में ब्रेड, बिस्किट, Toast, Pastry, Cupcake, Muffin आदि से बनाए जाते है। जिसे अपने घर में भी लाकर शुरू कर सकते है।

यह ऐसी खाध्य सामग्री है जिनका इस्तेमाल बच्चे, युवा, बुर्जुग लोग भी करते है और इसे चांव से खाते है।

बिस्किट, टॉस्ट, केक के बिना एक दिन भी रहना मुश्किल है। बैकरी का बिजनेस शहर में चलने वाला बिजनेस है, इसकी शहरों ज्यादा मांग रहती है।

बैकरी बिजनेस कम लागत का बिजनेस है।  इसे आप घर बैठे शुरु कर सकते है। यह महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस भी है, जिनको बैकरी का काम आता है।

आवश्यक सामग्री– आटा, मैदा, पानी, शक्कर, तेल, पकाने की भट्टी, बर्तन आदि।

निवेश- आप घर बैठे बैकरी बिजनेस की शुरुआत 15 हजार से 20 हजार तक का निवेश कर सकते है।

मुनाफा- बैकरी घर बैठे बिजनेस आइडिया से आप ₹30 से 40 हजार प्रति महीने कमा सकते है।

5. घर बैठे पैकिंग का बिजनेस करें

यदि आप जानना चाहते है की पुरुष तथा महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस करें तो में कहूँगा घर बैठे पैकिंग का काम करें। क्योंकि, यह कम लागत में सबसे सस्ता पैकिंग का बिजनेस आपके लिए है।

जिसमें सामान या उत्पाद को पैक करने का काम किया जाता है। सामान या उत्पाद की पैकिंग उसकी मार्केटिंग और बिक्री मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। अतः सामान का पैकिंग बिजनेस की बाजार मे काफी मांग है।

आवश्यक सामग्री- पैकिंग के लिए कागज, गत्ते, प्लास्टिक, टेप, डिब्बे, आदि।

निवेश– इस बिजनेस की शुरुआत आप 10 से 15000 रुपये लगाकर कर सकते है।

लाभ – पैकिंग के काम से आप घर बैठे 25 से 30 हजार रुपये प्रति महीने कमा सकते है।

6. घर बैठे सिलाई का बिजनेस

यदि आप घर में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानकारी चाहते है और कम लागत का बिजनेस या छोटा बिजनेस प्लान ढुँढ रहे है, तो आप सिलाई का काम कर सकते है।

हमारे गाँव तथा शहर में महिलओं सिलाई स्किल सीखकर अपने घर में ही सिलाई का बिजनेस कर सकती है। सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा।

आज कल लोग रेडिमेंट कपडो के बजाय अपने मन पसंद डिजाइन के कपडे पहनना पसंद करते है। अतः सिलाई के काम की बहुत ज्यादा डिमांड है। यदि आपको सिलाई का काम आता है तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।

आवश्यक सामग्री- सिलाई मशीन, धागा, कपडा, इंच पैमाना, चौक आदि।

निवेश- आप सिलाई के काम की शुरुआत 10 से 12 हजार रुपये से कर सकते है।

मुनाफा- सिलाई के काम से आप घर बैठे 20 से 25000 रुपये प्रति माह कमा सकते है।

7. टिफिन सर्विस घर बैठे बिजनेस करें

इस बिजनेस के अन्दर अपने घरो से दुर रहकर काम या पढाई करते है या जिनहे खाना बनाना नहीं आता है उनके लिए टिफिन तैयार करना है। यह लेडीज के लिए सब से लाभ दायक Side Business Ideas हो सकता है।

आज कल लोग अपने शहर, गाँव को छोडकर अन्य बडे शहरो मे नौकरी के लिए जाते है। ज्यादातर लोग घर जैसा खाना खाना ही पसंद करते है। अतः शहरो मे टिफिन सर्विस की आवश्यकता है।

यह घर से चलने वाला बिजनेस ideas महिलाओ के एक अच्छा विकल्प है।

आवश्यक सामग्री– इसके बारे मे सभी लोग तो जानते ही है कि खाना बनाने मे क्या चाहिए।

निवेश-यह बिजनेस कम लागत का बिजनेस है, जिसे आप 10 से 120000 रुपये से शुरु कर सकते है।

लाभ-इस बिजनेस से काफी मुनाफा हो जाता है ।

8. कोचिंग संस्थान का बिजनेस

अगर “आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम” कोचिंग खोलना फायदेमंद साबित हो सकता है।

अपने छोटे से जगह में कोचिंग का क्लास चलाना है, आज का समय शिक्षा का समय है जिसे हर कोई पाना चाहते है।

कोचिंग का बिजनेस शिक्षा के क्षेत्र मे एक बहुत बड़ी उपलब्धता है, जिससे लोग लाखो -करोडो कमा रहे है। यदि आप ग्रेजुएट है और पढाने मे सक्षम है तो आप अपना स्वयं का कोचिंग सस्थान खोल सकते है।

यह बारह महीने चलने वाला बिजनेस तथा कम लागत का बिजनेस है। कोचिंग सस्थांन के बिजनेस मे आप 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कर रहे बच्चो को कोचिंग दे सकते है। आप बच्चो को स्पेशल एक विषय की कोचिंग करवा सकते है ओर किसी क्लास के सभी विषय भी पढा सकते है।

आवश्यक सामग्री- ब्लेक बॉर्ड, चॉक, दरियां, पंखे, पानी की व्यवस्था।

निवेश-इस बिजनेस को यदि आप अकेले चलाते है तो इसे आप कम लगत मे शुरु कर सकते है, जिसमे आपको 10 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।

लाभ-यदि आप प्रति स्टुडेंड की फीस 5000 रखते है तो आप कोचिंग सस्थांन से आप 20 से 50 हजार तक कमा सकते है।

9. डांस क्लास अपने घर से शुरू करें

यदि Online Business Kaise Kare Ghar Baithe की जानकारी लेना है तो आपको बताना चाहते है की आपको डांस आता है और इसमे माहिर है तो अपना डांस क्लासेज खोलकर दुसरो को ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे और ऑफलाइन डांस सिखाकर पैसे कमा सकते है। डांस क्लासेज कम लागत का और घर से चलने वाला बिजनेस है।

आज के समय मे लोग डांस सिखना चाहते है क्योकिं डांस सभी कार्यक्रमो और शादी, जन्मदिन पर करना पडता है। अतः ऐसे मे लोग डांस सिखने के लिए डांस क्लासेज जॉईन करते है।

आवश्यक सामग्री- उच्च गुणवता के डि-जे साउण्ड, लाईट, दरी, बडे साइज के कांच आदि।

निवेश– इसमे आपको 10000 का निवेश करना पड सकता है।

लाभ– यदि आप डांस क्लासेज की फीस 3000 रुपये रखते है तो इससे आप प्रति माह 30 से 40 हजार कमा सकते है।

10. घर में योगा क्लास देना शुरू करे

यदि आपको योगा करना आता है तो Ghar Baithe Online Business Kaise Kare के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है। आज कल सभी लोग फीट रहना चाहते है परंतु योगा के बारे में सही जानकारी नही होने के कारण वे योगा क्लास को ढुँढते है।

आप योगा क्लास खोलकर लाखो कमा सकते है। आज के समय मे फैल रही हार्ट अटैक, टीबी जैसी बीमारीयों से बचने के लिए योगा बहुत ही जरुरी है।

योगा क्लास का काम हर दिन चलने वाला बिजनेस और कम लागत का बिजनेस है इसमे आपको बहुत कम निवेश करना पडता है। आप लडकी है तो आप महिलाओ को योगा क्लासेज दे सकती है। यदि आपको योगा क्लासेज के बारे मे कम जानकारी है तो आप युट्युब की सहायता ले सकते है।

आवश्यक सामग्री– एक खुला ग्राउण्ड, दरियां, पानी के कैंपर, आदि।

निवेश-दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” यानि योगा क्लासेज एक बहुत ही कम लागत का बिजनेस है और शहर में चलने वाला बिजनेस है, जिसे आप 2000 रुपये से शुरु कर सकते है।

लाभ- आप इस बिजनेस से 15 से 30 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है।

11. अचार और पापड़ का व्यापार

इस Ghar Par Baithe Business Kaise Kare मे महिलाए घर बैठे आचार और पापड का व्यापार कर लाखों कमा सकती है। आचार और पापड़ का बिजनेस कम लागत और लेडिज के लिए घर बैठे करने का बिजनेस है। आप अलग-अलग स्वाद के आचार बनाकर बैच सकते है। आचार बनाने का बिजनेस गर्मी में चलने वाला बिजनेस, छोटा बिजनेस प्लान है।

आप विभिन्न सवाद के पापड बनाकर बनाकर बेच सकते है। पापड का इस्तेमाल लोग सब्जी के रुप मे, सलाद के रुप मे, टाइम पास के लिए करते है। आचार के साथ पापड खाने मजा ही कुछ और होता है। आप आचार और पापड का ब्राण्ड बनाकर बेंच सकते है और लाखों रुपये कमा सकते है।

आवश्क सामग्री– आचार और पापड की कच्ची सामग्री, पापड बनाने की मशीन, पैकिंग सामग्री आदि।

निवेश- आचार व पापड का बिजनेस गर्मी में चलने वाला बिजनेस है जिसे आप 10से 20 हजार रुपये से शुरु कर सकते है।

लाभ- यदि आप 1किलो आचार और पापड पर 100 रुपये कमाते है तो प्रति माह आप 15 से 30 हजार रुपये कमा सकते है।

12. किराने का व्यापार (Grocery)

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? इसके लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री लेना आवश्यक नही है। इस व्यापार मे आप लोगो को उनकी जरुरत की सामग्री उपलब्ध करवा कर पेसे कमा सकते है। आप किराने की दुकान पर घरेलु सामग्री, कोस्मेटिक प्रोडक्ट, फल- सब्जी, स्टेशनरी सामान आदि बेंच सकते है।

किराने का व्यापार रोज चलने वाला बिजनेस है जिसमे आप सामान को हॉलसेल रैट पर भी बेंच सकते है। किराने की दुकान पर आप आइसक्रिम भी बेंच सकते है, जिससे आप काफी मुनाफा भी कमा सकते है।

निवेश– इसमे आप 20 से 50 हजार का निवेश कर अपना व्यापार शुरु कर सकते है, और इसमे थोडा- थोडा निवेश कर आपने बिजनेस को बढा सकते है।

लाभ-इस व्यापार से आप 10 से 30 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है। जैसे- जैसे आपका यह बिजनेस आगे बढेगा आपका मुनाफा भी बढेगा।

13. ब्यूटी पार्लर बिजनेस खोले

यदि आप Ghar Baithe Apna Business Kaise Kare जानना चाहते है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आप के लिए बहुत लाभ दायक हो सकता है।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कम लागत का बिजनेस व शहर में चलने वाला बिजनेस आज के समय मे शादी, जन्मदिन और किसी अन्य कार्यक्रम मे लोग सुन्दर दिखने के लिए वे  ब्युटिपार्लर जाते है। यदि आपको ब्युटीपार्लर का काम आता है तो आप इस घर बैठे बिजनेस करें।

लोग सुन्दर दिखने के लिए हजारों रुपये खर्च करते है। इसलिए ब्युटिपार्लर की त्यौहार, शादी के दिनो इसकी काफी ज्यादा मांग रहती है। ब्युटीपार्लर मे फैशवॉश, आई ब्रो सेट करने के 500 रुपये तक का चार्ज लेते है और इससे लोग लाखो रुपये कमाते है।

घर बैठे बिजनेस कैसे कर सकते हैं?

आवश्यक सामग्री- कुर्सियां, कांच, मेकअप बॉक्स आदि।

निवेश-ब्युटी पार्लर का बिजनेस आप 10 से 30 हजार रुपये लगाकर शुरु कर सकते है।

लाभ-इस बिजनेस मे यदि आप प्रति एक कस्टमर को  आप 25से 30000 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है।

14. पेपर बैग बनाने का बिजनेस

Ghar Baithe Koi Business Kaise Kare तो इसके आपको बता दू की भारत के विभिन्न राज्यो मे प्लास्टिक की थैलियो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तथा भारत मे सामान को ले जाने के लिए कागज के थैले के इस्तेमाल को बढावा दिया जा रहा है, क्योंकि यह जैव अपघटनीय होने के कारण पर्यावरण के लिए लाभदायक है।

आप भी कागज के रद्दी पेपर से पेपर बैग बनाकर अपना व्यापार शुरु कर किसी बडे शॉपिंग मॉल और कम्पनी को सप्लाई करके पैसे कमा सकते है।

घर बैठे बिजनेस कैसे कर सकते हैं?

आवश्यक सामग्री-रद्दी कागज, गोंद, कैंची, मशीन आदि।

निवेश– इस व्यापार को आप 10 से 30 हजार का निवेश कर शुरु कर सकते है ।

लाभ– इससे आप प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है।

15. टेंपर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस

टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस कभी ना रुकने वाला बिजनेस है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति जब नया फोन खरीदता है तो वह सबसे पहले फोन को सुरक्षित रखने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाता है, जो कि फोन के ग्लास को सुरक्षा देता है।

आप टेंपर्ड ग्लास बनाने के साथ अन्य मोबाइल एसेरी जैसे- मोबाइल कवर, OTG Cable, Pen Drive, Memory Card, Mobile Charger, Mobile Battery, Power Bank आदि, इसके साथ मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल सर्विस भी उपलब्ध करवा सकते है। यह बिजनेस इकोफ्रेंडली, कम लागत का बिजनेस है।

निवेश– इस बिजनेस को आप 10 से 25 हजार का निवेश शुरु कर सकते है।

लाभ-इस बिजनेस मे एक टेंपर्ड ग्लास लगाने का चार्ज 100से 500 तक होता है, जिससे आप   प्रति माह आप 10 से 20 हजार रुपये कमा सकते है।

16. स्कूल और ऑफिस बैग बनाने का व्यापार

आप घर पर स्कूल और ऑफिस बैग बनाने का व्यापार शुरु कर सकते है। स्कुल बैग की उपयोगिता होने के कारण इनका आज भी प्रचलन है, जिसे  स्कुल से लेकर कोलेज मे सभी छात्र और अध्यापक भी करते है। इसके अलावा इसका इसका इस्तेमाल सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वाला प्रत्येक आदमी करता है।

यह बैग कपडे और चमडे के बनाए जाते है तथा  ये बहुत सारे डिजाइन के बनाए जाते है। भारत मे 70-80% लोग या तो वे पढाई कर रहे है या फिर ऑफिस काम। इन सब को अपने किताबे और फाइले रखने के लिए बैग की जरुरत पडती है।

आवश्यक सामग्री– सिलाई मशीन, कपडा, धागा आदि।

निवेश– इस बिजनेस को आप 15 से 20 हजार तक का निवेश कर शुरु कर सकते है।

लाभ– स्कुल या ऑफिस बैग की कीमत 300 से 1500 तक होती है, जिससे आप इस बिजनेस से 15से 30 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है।

17. टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस

टीशर्ट को प्रिंट करने का बिजनेस काफी लोकप्रिय है और कम लागत का बिजनेस है। ज्यादातर सभी लोग गर्मियो मे टी शर्ट पहनना पसंद करते है। इसलिए अधिकांश लोग टीशर्ट पर अपनी मन पसंद की डिजाइन बनाकर पहनना पसंद करते है।

टीशर्ट प्रिटिंग बिजनेस मे आप टीशर्ट पर किसी व्यक्ति का नाम, फोटो और किसी तरह की डिजाइन प्रिंट कर सकते है। टीशर्ट प्रिंट के साथ आप प्रिंटेड टीशर्ट भी बेंच सकते है जिससे आपको काफी फायदा होगा, क्योंकि प्रिंटेड टीशर्ट की कीमत साधारण टीशर्ट से ज्यादा होती है। आप कम लागत मे टीशर्ट प्रिटिंग का बिजनेस शुरु कर लाखो कमा सकते है।

आवश्यक सामग्री – प्रिंट मशीन, कलर आदि।

निवेश– टीशर्ट प्रिटिंग बिजनेस को आप 15 से 30 हजार तक का निवेश कर शुरु कर सकते है।

लाभ– इस बिजनेस मे एक टीशर्ट प्रिंट करने की किमत 100 से 500 तक होती है तथा प्रिंटेड टीशर्ट की कीमत 300 से 500 रुपये होती है। इससे आप प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है।

बेस्ट बिजनेस प्लान आइडियाज:

Zero Investment Business Ideas For Students – कम पूंजी वाला बिजनेस आइडियाज | कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Sabji Ka Business In Hindi 2024 – मॉर्निंग बिज़नेस आइडियाज | सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें कम निवेश में

18. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस

सभी लोग ज्वेलरी पहनना पसंद करते है। चूँकि सोने व चाँदी के गहने अधिक महँगे होते है। इसलिए आजकल आर्टिफिशियल गहने पहनने का प्रचलन बढ गया है, क्योंकि आर्टिफिशियल गहने एकदम असली जैसे लगते है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, आप भी इस बिजनेस को शुरु कर अच्छे पैसे कमा सकते है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत सारे डिजाइन की होती है, जिनकी अच्छी कीमत मिलती है। चूँकि यह ज्वेलरी सस्ती होने के कारण महिलाए इनका उपयोग हमेशा करती है। इसलिए त्यौंहार, शादी, विशेष अवसरो पर इनकी मांग बढ जाती है। इनकी बहुत सारी डिजाइन होने के कारण इनकी खरीददारी कभी रुकती नही है।

निवेश– आप इस बिजनेस को 10 से 30000 रुपये का निवेश कर शुरु कर सकते है।

लाभ– आर्टिफिशियल ज्वेलरी की किमत 500 से लेकर 5000 तक होती है। जिससे आप इस बिजनेस से प्रति माह 10 से 30हजार रुपये कमा सकते है।

19. गाँव में मसालों का बिजनेस

यदि आपको गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया चाहिए तो मसालो के बिजनेस मे हल्दी, मिर्च, धनिया आदि को पीसकर पैकिंग कर व्यापार कर सकते है। इसमे विभिन्न तरह के मसालो को साफ कर हाथो से या मशीनो से पीसकर पैकिंग कर बेंचा जाता है। इसमे आप अपना खुद का मसालो का ब्राण्ड बनाकर बिजनेस शुरु कर सकते है।

आजकल मार्केट में अनेक तरह के मसाले आ चुके हैं तो आप अपनी दुकान पर नए तरह के मासाले बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को घर पर आसानी से शुरू कर सकते है और साथ ही यह १२ महीने चलने वाला बिजनेस है।

आवश्यक सामग्री– मसाला पीसने की मशीन, मसाला साफ करने की जाली, मसाला पैकिंग करने की मशीन।

निवेश– आप इस बिजनेस को 20से 30 हजार रुपये का निवेश कर शुरु कर सकते है।

लाभ– मसालो के बिजनेस से आप प्रति माह 20से 40हजार कमा सकते है।

20. यूट्यूब वीडियो पर घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करे

जिन भाई-बहनों की ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी लिस्ट चाहिए उनके लिए यूट्यूब पर अपना इंटरेस्ट के हिसाब से हिंदी या इंग्लिश में वीडियो बना सकते है।

अगर आप मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें के बारे में जानना चाहते है तो यूट्यूब वीडियो बिना पैसे का बिजनेस मोबाइल से शुरू कर सकते है।

यदि आप विडियो बनाना पसंद करते है तो आप अपना खुद का युट्युब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। आज कल बहुत से लोग ऑनलाईन काम कर पैसे कमा कर रहे है। युट्यूब के लिए विडिओ आप अपने फोन से बना सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए किसी भी टॉपिक पर AdSense लेकर तथा स्पोंसरशिप  से आप लाखों पैसे कमा सकते है।

युट्युब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। युट्युब पर आप विज्ञापन के माध्यम से, अपने चैनल की सदस्यता देकर, विजिटर्स द्वारा की गई शॉपिंग से, सुपरचैट और सुपरस्टीकर्स के द्वारा, सुपर थैंक्स के द्वारा, युट्युब प्रीमियम से रेवेन्यु के माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

आवश्यक सामग्रीएक स्मार्ट फोन, माईक, लाईट, विडियो शुट करने का स्टेण्ड, विडियो एडिटर, डेटा नेटवर्क, युट्युब अकाउंट।

निवेश– यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन है तो इसके लिए आपको ज्यादा निवेश नही करना पडेगा तथा यह कम लागत में सहयोग कर सकता है। इसे आप 12 से 20 हजार का निवेश कर युट्युब शुरु कर सकते है।

लाभ– इसमे आपकी इनकम आपके चैनल पर आने वाले विजिटर पर निर्भर करते है। युट्युब पर लोग लाखो रुपये कमा रहे है, लेकिन इसमे जरुरत है तो वह सहनशीलता, धैर्य और लगातार मेहनत।

21. अपना खुद का ब्लॉग शुरू करें

Online Business Ideas In Hindi List: 2024 में कई सारे ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे देखने को मिल जायेगा लेकिन ब्लॉगिंग जैसा कोई बिजनेस नहीं होगा।

आज का वक्त डिजिटल का युग है, इस डिजिटल के दौर मे ब्लोगिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपको किसी टॉपिक के बारे मे अच्छा नोलेज है तो आप एक सफल ब्लोगर बन कर लाखो कमा सकते है।

ब्लॉगिंग की दुनिया मे हर दिन लाखो करोडो लोग ब्लॉगिंग मे प्रवेश कर रहे है और सफल बनकर लाखो करोडो कमा रहे है।

यह सबसे कम लागत का बिजनेस है और घर से चलने वाला बिजनेस है। ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप आजाद है आप जब चाहे जितना चाहे काम कर सकते है आपको मना नही है। यहाँ पर आपको Passive Income भी मिलती है।

आवश्यक सामग्री– लेपटॉप या कम्प्युटर, वेबसाइट, की-बॉर्ड, माउस।

निवेश– यदि आपके पास लेपटॉप है तो आपको ज्यादा खर्च करने की जरुरत नही है। आपको अपना खुद का ब्लॉग 5 हजार रुपये से शुरु कर सकते है।

लाभ– ब्लॉगिंग से आप 1लाख से भी ज्यादा कमा सकते है।

22. बेबी सिटिंग बिजनेस

Ghar Baithe Business For Ladies: newbusinessideasinhindi.com पर कई सारे महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम बताए है जिस में से बैबी सिटिंग का व्यापार काफी बढ़िया।

आज के समय मे माता और पिता दोनों ही नैकरी करते है, जिससे अपने बच्चो पर ध्यान नही दे पाते है। यह घर बैठे बिजनेस महिलाओं के लिए अच्छी कमाई करने वाली है।

यह घर बैठे बिजनेस करना तो आप उनके बच्चो को घर जैसा माहौल , सुरक्षा प्रदान करना है। यह घर बैठे किया जाने वाला बिजनेस है।

आवश्यक सामग्री- बच्चो के लिए खिलोने, खाना, सोने के लिए बिस्तर, झुले आदि

निवेश-इस बिजनेस को 15हजार से शुरु कर सकते है।

लाभ-इस बिजनेस से आप 30 से 40 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है।

23. घर सजावट का बिजनेस

यदि आप क्रिएटिव दिमाग के व्यक्ति है तो यह अच्छा बिजनेस आइडिया आपके लिए है। यह कम लागत का बिजनेस है जिसमे आपको अपने दिमाग का प्रयोग करके ग्राहक के मन पसंद सजावट करनी है।

यह काम कोई 10वीं या 12 वी पास भी कर सकता है। घर सजावट का काम आप युट्युब देखकर भी सीख सकते है। डेकोरेन का काम घर, ऑफिस, स्कूल, शादी समारोह मे किया जाता है।

निवेश: सजावट के बिज़नेस में आपको सजावट के सामान के लिए निवेश करना होगा।

लाभ: इस बिज़नेस को आप घर पर शूरू करके 20 से 50 हजार रूपये मजे से कमा सकते है।

24. कपड़ो का व्यापार

कपडे मनुष्य की मुलभुत आवश्यकताओ मे से एक है। कपडे का बिजनेस आज के समय मे बहुत ही तेजी से चल रहा है, क्योकि व्यक्ति बदलते फैशन के अनुसार नए नए कपडे खरीदते है। कपडे खरीदने के मामलो मे महिलाए महीने मे तीन बार कपडे खरीदती है।

आप भी डिजाइनदार और फैशन के कपडो की दुकान खोल सकते है। होली ,दिपावली, त्यौहार, शादी के समय इसकी डिमांड बढ जाती है। आप इस बिजनेस से लाखो रुपये कमा सकते हे।

निवेश: कपड़े के व्यापार में आप अपनी मर्जी से डिमांड के अनुसार निवेश कर सकते है।

लाभ: कपड़े के बिज़नेस को शुरू करके आप घर बैठे हर महीने 15 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।

25. ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस

Village Business Ideas In Hindi List: ऑर्गेनिक फार्मिंग मे फल, सब्जी, अनाज, डेयरी उत्पाद आदि बहुत से खाद्य पदार्थ बिना केमिकल के बनाए जाते है। ऑर्गेनिक फार्मिंग मे प्राकृतिक खाद व बीजो का उपयोग कर फसल व उत्पाद तैयार किए जाते है, जिसकी भारत मे बहुत ही ज्यादा डिमांड है।

ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस करने वाले लाखो कमा रहे है। ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ हमारे शरीर व वातावरण के लिए लाभदायक है।

आवश्क सामग्री– ऑर्गेनिक बीज, ऑर्गेनिक खाद, पानी

निवेश- 15से 20 हजार रुपये

लाभ– 40 से 60 हजार रुपये

26. एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

Led बल्ब बहुत सस्ते और कम बिजली के इस्तेमाल के कारण इसकी काफी मांग है। उद्यम मंत्रालय के कई प्रतिष्ठित सस्ंथान से Led बल्ब बनाने की ट्रेनिंग लेकर इस Electrical Business Ideas की शुरुआत कर सकते है।

LED बल्ब बिजली की कम खपत के कारण इसका काफी प्रचलन है। आप इस बिजनेस को कम लागत से शुरु कर लाखो कमा सकते है।

Led बल्ब बहुत सस्ते और कम बिजली के इस्तेमाल के कारण इसकी काफी मांग है। उद्यम मंत्रालय के कई प्रतिष्ठित सस्ंथान से Led बल्ब बनाने की ट्रेनिंग लेकर बिजंनेस की शुरुआत कर सकते है। Led बल्ब बिजली की कम खपत के कारण इसका काफी प्रचलन है। आप इस घर पर चलने वाला बिजनेस को कम लागत से शुरु कर लाखो कमा सकते है।

निवेश- 10 से 15 हजार रुपये

लाभ– 30 से 40 हजार रुपये

27. रिसेलिंग बिजनेस करके लाखो रुपये कमाए

अगर आप लाखो रुपये कैसे कमाए सोच रहे है तो ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस शुरू करना चाहिए।

इसका अर्थ है किसी भी प्रोडक्ट को दुबारा बेंचना यानि किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रॉडक्ट को अपनी प्रोफिट मार्जिम को जोडकर बेंचना। जैसे कि मीसो एप्प जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते है।

उदाहरण– मीसो पर कोई घडी 300 रुपये मे मिल रही है उसे आप 500 रुपये मे रिसेल कर सकते है। इसी को रिसेलिंग बिजनेस कहा जाता है जिससे आप महिने मे हजारों लाखो रुपये कमा सकते है। यह कम का लागत बिजनेस है इसमे आपको किसी चीज को खरीदने की आवश्यकता नही है।

आवश्यकता – रीसेलिंग एप्प कुछ इस प्रकार है- Meesho, Shopsy, Glowroad Etc. App

लाभ– 40से 60 हजार रुपये आप प्रति माह कमा सकते है।

28. एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस आइडिया

एफिलिएट मार्केटिंग एक कम लागत का बिजनेस है, जिसमे आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने डिजिटल मीडिया और स्रोत से अपनी बेहतर मार्केटिंग तरीका अपना कर उन्हे बेचना पडता है।

इसमे जब कोई विजिटर आपके Digital Asset पर पहुँचता है और दिए गए प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट को खरिदता है  तो वह कम्पनी प्रोडक्ट का Fix Profit आपको देती है। इसके माध्यम  से आप लाखो रुपये कमा सकते है।

आवश्यक सामग्री– एफिलिएट मार्केटिंग एप्प जैसे- Amazon, Flipkart, V Commission, Myntra Etc.

निवेश– यह सबसे कम लागत का बिजनेस है, जिसमे आपको निवेश की कोई आवश्यकता नही है।

लाभ- एफिलिएट मार्केटिंग से आप 1लाख से अधिक रुपये कमा सकते है।

FAQs: Ghar Baithe Kaun Sa Business Kare

कुछ FAQs के बारे में भी जाने-

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन कौनसे हैं?

उत्तर: 12 महीने चलने वाले बहुत सारे बिज़नेस आइडिया हैं, जैसे-
1. किराने की दुकान
2. जिम या फिटनेस सेंटर
3. डेयरी बिज़नेस
4. कपड़ा बेचने का व्यापार
5. रेडिमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
6. मोबाइल शॉप बिज़नेस आदि।

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौनसे हैं?

उत्तर: लेडीज के लिए घर बैठे शुरू किए जाने वाले काफी सारे बिज़नेस हैं, जैसे-
1. ट्यूशन
2. म्यूजिक टीचर
3. टिफीन सर्विस
4. योगा क्लासेस
5. कुकिंग क्लासेस
6. अचार पापड़ का बिज़नेस
7. मैरेज ब्यूरो आदि।

सबसे अच्छा कम लागत का बिजनेस कौनसा है?

उत्तर: अगर कम लागत वाले बिज़नेस की बात करें तो इसके लिए भी बहुत सारे आइडियाज हैं, जैसे-
1. ब्रेकफास्ट स्टॉल
2. जूस शॉप
3. सिलाई का काम
4. ब्लॉगिंग
5. यूट्यूब
6. एफिलिएट मार्केटिंग
7. डे-केयर सर्विस
8. योगा ट्रेनर
9. आइसक्रिम पार्लर आदि।

Conclusion: Ghar Baithe Busines Ideas In Hindi – घर बैठे बिजनेस इन हिंदी लिस्ट

इस आर्टिकल में, मैने काफी सारे घर से चलने वाला बिजनेस के बारे में बताया है। आप मार्केट डिमांड को देखकर कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है।

मैरे द्वारा घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें, घर से बिजनेस कैसे शुरू करें और Most Successful Small Business Ideas Hindi में जानकारी दिया है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताए गए Ghar Se Chalne Wala Business में आपकी काफी मदद करेंगे। अगर आप जानना चाहते है कि घर से कौनसा बिज़नेस शुरू करें? और कितना कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े।

लेटेस्ट बिजनेस आईडिया इन हिंदी लिस्ट:

Student Life Business Ideas – छात्रों के लिए व्यापार विचारों | कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार प्रतिमाह ₹35000 रुपये कमाए

Sabji Ka Business Kaise Kare – हरी सब्जी का बिजनेस 2024 | सब्जी का ठेला कैसे बनाएं? पूरी जानकारी

Home Page
Telegram channel
Facebook
Twitter

Leave a Comment